Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नागौर में जाट समाज समन्वय समिति के नए अध्यक्ष का धमाकेदार स्वागत

DIDamodar Inaniya
Sept 23, 2025 08:00:34
Nagaur, Rajasthan
नागौर नागौर में जाट समाज समन्वय समिति की साधारण सभा की बैठक का हुआ आयोजन। इस दौरान सर्व सहमति से डॉ शंकरलाल जाखड़ को समिति का अध्यक्ष किया गया नियुक्त। इस मौके पर जाट समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Sept 23, 2025 10:23:13
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के सैकड़ों महिला - पुरुष कोटवारों ने आज जन सुनवाई में पहुंचकर उन्हें शासन के तरफ से दी जाने वाली गुणवत्ताहीन वर्दी ओर अन्य सामग्री प्रदाय किये जाने का विरोध किया । कोटवारों का कहना है कि शासन द्वारा पहले उनके खातों में वर्दियां व अन्य सामग्रियों का पैसा दिया जाता था परंतु अब शासन द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से वर्दी ओर सामग्री प्रदान की जा रही है जो घटिया व गुणवत्ताहीन तो है ही साथ ही कोटवारों की कद काठी के अनुरूप फिट भी नही है ऐसी वर्दी ओर सामग्री प्रदान की जा रही है जिसका वे विरोध करते है और मांग करते है कि पूर्व की तरह उन्हें वर्दी ओर सामग्री के लिए पैसे दिए जाएं जिससे वे गुणवत्तापूर्ण वर्दी ओर अच्छी सामग्री खरीद सकें । कोटवारों का कहना है कि वर्दी उनका सम्मान है । परंतु जब इन्हें इनकी सम्मानित वर्दी ही गुणवत्ताहीन मिले तो ये उनके मान सम्मान को ठेस है । बाइट - शंकर दास पड़वार - उपाध्यक्ष जिला कोटवार संघ व प्रदेश प्रवक्ता ।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 23, 2025 10:22:37
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2309JALG_PACHORA_HOUSE_DAMAGE Assigned by - Date- 23-09-25 File _VDO 2 Photo Byte -1, Wkt जळगाव,पाचोरा जळगावच्या पाचोरा शहरातील कृष्णापुरी परिसरात वेगवेगळ्या भागांमध्ये मोठ्या प्रमाणावर घरांची पडझड झाली असून मोठे नुकसान झाले संसारपयोगी साहित्य पूर्णपणे वाहून गेल्याने, घरची पडझड झाल्याने नुकसानग्रस्त नागरिकांना आपली रात्र बाहेर काढावी लागली.. पाचोरा शहरात नाल्याला पूर आल्याने पुराचे पाणी घरात शिरले असून 48 तास उलटूनही घरात पुराचे पाणी जैसे थे असल्याचे पाहायला मिळत आहे घरात भांडेकुंडे तसेच संसार उपयोगी साहित्य शिल्लक नसल्यामुळे तसेच पडझडीमुळे नुकसानग्रस्तांना परिसरातील एका शाळेत तसेच शेजारी पाजारी तसेच इतरांच्या घरी झोपून रात्र काढावी लागली लवकरात लवकर संसारपयोगी साहित्य द्यावे, घर बांधून द्यावें , तातडीने नुकसान भरपाई द्यावी अशी मागणी या नुकसानग्रस्त नागरिकांच्या वतीने करण्यात आली आहे या पीडित व दुखीत लोकांशी संवाद साधला आहे आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 23, 2025 10:22:31
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश स्लग। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का प्रदर्शन एंकर।जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने काले गुब्बारे ले जाकर प्रदर्शन किया और कुलपति राजेश वर्मा के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और काले गुब्बारे और काली ड्रेस पहनकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई का कहना है कि वह काला दिवस मना रहे हैं जिस तरह से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कुलपति लगातार भ्रष्टाचार के काम में लिप्त हैं साथ ही उन्होंने अपनी आयोग्यता का भी परिचय दिया है उसको लेकर एन एस यू आई लगातार प्रदर्शन कर रही है यदि इस मामले में जल्द ही प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो एनएसयूआई आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी करेगी बाइट सचिन रजक जिला अध्यक्ष एन एस यू आई जबलपुर
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 23, 2025 10:22:02
Patna, Bihar:पटना में यूथ कांग्रेस बिहार ने अडाणी को भागलपुर में थर्मल पावर के लिए दिए 1050 एकड़ जमीन एक रूपये में दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले पर पटना पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को राजापुर पूल के पास रोक लिया . जिसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया . और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच तेज बारिश के बीच यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास वोट चोर गद्दी छोड़ और अडाणी के खिलाफ नारे लगाने लगे .पुलिस ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में ले लिया . यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को पुलिस टांगकर अपनी गाड़ी तक ले गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को डिटेन कर गाड़ी में बैठाया तो बाकी साथी पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए. wt प्रशांत झा byte उदय भान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष byte कृष्ण मुरारी प्रसाद dysp
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 23, 2025 10:21:37
Katni, Madhya Pradesh:कटनी रेलवे जंक्शन के आस सतना साइड से आ रही थी..कटनी स्टेशन से थोड़ी ही दूर मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी.. एंकर - कटनी जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर एक खाली मालगाड़ी के रैक का एक डिब्बा अचानक पटरी से बेपटरी हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रेल्वे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए और माल गाड़ी के इंजन से अलग कर पटरी हुए डिब्बे को लाइन में लाने का कार्य किया जा रहा है। Vo 01- कटनी रेलवे एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि यह माल गाड़ी का सतना से चलकर बिलासपुर डिपो की तरफ जा रही थी तभी कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन से निकलते ही मालगाड़ी के एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसकी सूचना मिलते की रेलवे का इंजीनियरिंग और मैकेनिकल स्टॉप मौके पर पहुंच गया है और डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस घटना से कई शहडोल बिलासपुर की तरफ जाने वाली कई मालगाड़ी प्रभावित हुई है। बाइट - रोहित सिंह एरिया मैनेजर कटनी रेलवे
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 23, 2025 10:21:24
Ambala, Haryana:एंकर -- अंबाला कैंट के निशात बाग में एक घर के ऊपर पड़े उपले और अन्य सामान में अचानक आग लग गई ! जैसे ही घर वालों को आग के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया ! परिजनों की माने तो बच्चों द्वारा पटाखे चलने से आग लगी ! वि ओ -- अंबाला के निशात बाग में एक घर के ऊपर पड़े समान में आग लगने की घटना सामने आई है ! परिजनों के अनुसार नीचे बच्चों द्वारा पटाखे चलाए जा रहे थे जिसकी चिंगारी घर के ऊपर पड़े उपले और लक़ड़ और अन्य घर के सामान में गिरी जिसके बाद छत पर पड़े समान में आग लग गई ! घर वालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी ! सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने फायर ब्रिगेड को फोन किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौक पर पहुंची और उसने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया ! छत पर मधुमक्खियों भी लगी थी जिसके चलते भी आग पर काबू पाने न दिक्कत आ रही थी ! फायर कर्मी की माने तो छत पर उपले और लक़ड़ पड़े थे जिनमें आग लगी थी ! कोई ज्यादा नुकसान न होने की बात भी उन्होने कही ! अगर टाइम पर आग पर काबू न पाया जाता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था ! बाइट -- 01 अंजू , पीड़ित महिला ! बाइट -- 02 पुलिस कर्मी डायल 112 ! बाइट -- 03 सुशील कुमार , फायर कर्मी !
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 23, 2025 10:20:35
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR....आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि आजम खां महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे, मगर आज खुशी की बात ये है, कि हाई कोर्ट के आदेश पर आज वो रिहा हो गए। उनके रिहा हो जाने पर मुसलमानो मे बेहद खुशी है, और खुशी होना भी चाहिए कि वो 13 महीनों से जेल में बंद थे, उन्होंने रामपुर की जनता और शहर के विकास के लिए बहुत काम किए हैं। मौलाना ने खुशी का इजहार करते हुए मुसलमानो के ग़म का भी एहसास दिलाते हुए कहा कि आजम खां उस व्यक्ति का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून और पसीने से सिंचा , मास्टर मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम सिंह बना दिया। और उनकी मेहनतों का फल उनके परिवार को इतना मिला की मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री बने। मगर अखिलेश यादव ने इस मुश्किल घड़ी में आजम खां का साथ नहीं दिया। आजम खां और उनका परिवार अकेले ही अपनी लड़ाई लडता रहा , इस लड़ाई में अखिलेश यादव ने आजम खां को तनहा छोड़ दिया, इसी को कहते है एहसान फरामोशी। मौलाना ने आजम खां को मशवरा देते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें , और एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करें, 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारे, ताकि अखिलेश यादव को आपकी हैसियत का बखूबी अंदाजा हो जाएं। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आपके साथ खड़ा नजर आएगा। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top