Back
मथुरा में शातिर चोर ने चुराए 13 मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 16, 2025 11:35:59
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा: कोतवाली पुलिस ने 13 चोरी के मोबाइल के साथ शातिर चोर दबोचा
– मथुरा की थाना कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी किए गए 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त वासिफ पुत्र स्वर्गीय आदिल (उम्र 23 वर्ष) को पाँचजन्य प्रेक्षागृह के पास एक खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया. वासिफ अलीगढ़ के मेडिकल रोड, जकरिया मार्केट, गली नंबर 1, जकरिया मस्जिद, थाना सिविल लाइन का रहने वाला है.
वासिफ एक शातिर चोर है, जो अक्सर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लोगों के मोबाइल फोन चुराता था. पुलिस को उसके बारे में मुखबिर खास से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उसे रंगे हाथ पकड़ा गया. उसके पास से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद होना, उसकी आपराधिक गतिविधियों के बड़े पैमाने को दर्शाता है.
पुलिस ने वासिफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया ।
.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 13:45:11Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। पड़ोसी जिले चित्तौड़ के साड़ास थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के चलते समझौते की बात को लेकर जमा हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में घायल दो युवकों को गंभीर हालत में एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिला चित्तौड़ के साडास थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव में एक युवक के साथ भागी भतीजी को लेने गए चाचा पर दूसरे पक्ष में जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक सावर ने बताया कि उसके जीजा सुरेश की भतीजी गत दिनों एक युवक के साथ भाग गई थी काफी तलाश के बाद उन्हें पता चला कि वह बांदनवाड़ा गांव में सत्तू जाट के परिवार में रह रही है जब उन लोगों से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने लड़की को वापस लौटने पर हामी भर दी उसके बाद लड़की पक्ष के लोग बांदनवाड़ा गांव में लड़के के परिवार के पास गए जहां बातचीत के दौरान लड़की को लेकर भागे लड़के के भाई सत्तू जाट और उसके पूरे परिवार में लड़की पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू और अन्य धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए जिसमें सुरेश और उसका साला सावर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है।
बाइट - राधेश्याम, सुरेश का भाई
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 31, 2025 13:33:18Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़
उपखण्ड के गठवाड़ी सहित आसपास के गांवों में मूसलाधार बारिश,
करीब एक घण्टे से जारी है बारिश का दौर,
झमाझम बारिश से वाहन चालको को हो रही परेशानी,
नदी-नालों में भी पानी की आवक हुई शुरू,
2
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 31, 2025 13:32:31Jaspur, Uttarakhand:
स्लग : काशीपुर में शातिर चोर गिरफ्तार, 100% रिकवरी
रिपोर्टर : सतीश कुमार
लोकेशन : काशीपुर, उधम सिंह नगर
एंकर : काशीपुर की चामुंडा विहार कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात… लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने नहीं दिया साथ। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में केस का खुलासा कर 100% सामान रिकवर कर लिया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी बलदेव सिंह और सुरजीत कुमार पहले से ही कई मामलों में शामिल रह चुके हैं। सवाल अब यह है कि बार-बार जेल जाने के बावजूद क्यों नहीं सुधरते ऐसे शातिर अपराधी? पूरी रिपोर्ट देखिए।
VO : रात का अंधेरा… सन्नाटा… और ताले पर पड़े हथौड़े की एक जोरदार चोट…।” काशीपुर की चामुंडा विहार कॉलोनी में यही सीन 22 अगस्त की रात को सामने आया। मौका पाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और 21 कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बचना इतना आसान नहीं। परिवार जब हैदराबाद गया हुआ था, तभी इन चोरों ने सोचा कि अब यह वारदात उनकी जिंदगी की सबसे सफल चोरी होगी। लेकिन जैसा कहते हैं — “जुर्म कितना भी चालाक हो, कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है।”
जैसे ही मामला थाने पहुँचा, पुलिस की टीम हरकत में आई। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। संदिग्धों की पहचान की गई और फिर वह वक्त भी आ गया जब कानून के शिकंजे ने चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार हुए बलदेव सिंह और सुरजीत कुमार का आपराधिक इतिहास भी किसी फिल्मी खलनायक से कम नहीं। दोनों पहले भी कई बार चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल — जेवरात, मूर्तियाँ, नकदी और अन्य कीमती सामान — बरामद कर 100% रिकवरी कर ली।
बाइट : अभय सिंह..... एसपी काशीपुर
फाइनल : सोचिए… चोर चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून की गिरफ्त से बच नहीं पाते। काशीपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक परिवार की उम्मीद लौटाई है बल्कि यह भी साबित किया है कि जुर्म की काली दुनिया में कदम रखने वाले हर शातिर का अंजाम सलाखों के पीछे ही होता है।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 31, 2025 13:32:25Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में कार सवार युवकों की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है। गस्त के दौरान पुलिस ने कार सवार युवकों को रोककर पूछताछ की तो वह शराब के नशे में धुत मिले और कार से उतर कर पुलिस से ही वे बदतमीजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार सवारों को थाने लेकर पहुंची। इस दौरान किसी युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
वी/ओ.1-वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार युवक पुलिस से उलझ कर बदतमीजी कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं। युवकों की गुंडागर्दी देखकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने युवकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस के साथ बदतमीजी करते रहे। इसके बाद पुलिस युवकों को थाने लेकर पहुंची और कार सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 31, 2025 13:32:15Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत
एंकर...... धमतरी ज़िले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोटियाडीह गाँव में बीती रात एक युवक की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया.... मृतक की पहचान गाँव के निवासी शीतल देवांगन के रूप में हुई है..... बताया जा रहा है कि वह अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते हुए पाया गया....वही घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है... पुलिस अधिकारियों का कहना है कि असल वजह का पता जाँच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा..... इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.... मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है....
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 31, 2025 13:32:08Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़...
पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने पुलिस कर्मी द्वारा 10,000 रुपये लेने का वीडियो वायरल,
युवक की बाइक पुलिसकर्मी से टकराने पर बसूल लिए 10,000 रुपये,
हंगामे के बाद मौके पर एकत्रित हो गई भीड़,
भीड़ में मौजूद लोगों ने ₹10 हजार लेकर गिनते हुए की वीडियो की वायरल,
सिपाही ओमवीर पैसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में घुसा
सिविल लाइन थाना इलाके के पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 के सामने का मामला।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 31, 2025 13:31:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप व डॉ. भीमराव अम्वेडकर जी की प्रतिमा के साथ ही विजय द्वार का अनावरण नगरीय प्रशाषन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व नागर सिंह चौहान प्रभारी मंत्री, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मधु गहलोत सहित भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया गया। दोनों मंत्रियों ने महाराणा प्रताप व अम्बेडकरजी की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया।
वीओ - इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे महू में भी जो बाबा साहब का स्मारक बना उसका सौभाग्य भी मुझे मिला। जिंदगी में पहली बार मुझे दोनों महान नेता महाराणा प्रताप व बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा का एक साथ उद्घाटन करने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ। कवि कुमार विश्वास की बात का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे फूफा है, क्योकि बारात में फूफा लोग जल्दी नाराज हो जाते है, तो उनको पटाना पड़ता है। ये फूफा हमारा क्या बिगाड़ लेंगे, ओर बिल्कुल सही है पहली बार हम पर ट्रैरीफ नहीं लगा है, पुराने लोग जानते है। भारत अपने अंदाज से जीता है, ये टैरिफ उसका कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सकते। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ लोगों से अपेक्षा की है मन की बात कार्यक्रम में, उन्होंने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है, बस हम सिर्फ एक ही संकल्प लेंगे, स्वदेशी अपनाएं। हम देखे खरीदते वक्त भारत की बनी हुई ही चीजे हम खरीदे। स्वदेशी एक बहुत बड़ा हथियार है दुनिया से लड़ने के लिए। में 40 साल से राजनीति कर रहा हु मेने बहुत सारे प्रधानमंत्री देखे पर देश के लिए जीना और देश के लिए मरने वाले 2 ही प्रधानमंत्री देखे। एक अटल बिहारी वाजपेयी थे और एक नरेंद्र मोदी।
वीओ- मुझे एक ही दुख होता है कि अंग्रेजो के गुलाम इतिहासकारो ने जिस प्रकार इतिहास में लिखा है की अकबर महान है, अरे आप ही बताओ कि अकबर महान है कि महाराणा प्रताप महान है, इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप महान होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। इसलिए आप सब प्रधानमंत्री जी को एक चिट्ठी लिखे की इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप को महान क्रांतिकारी ओर देश के लिए समर्पित राजा का खिताब मिलना चाहिए, इतिहास के पन्नो पर लिखा जाना चाहिए।
बाइट - कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 31, 2025 13:31:40Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के चिश्तीपुरा के समीप खेत पर कृषि कार्य के लिए गया किसान भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण खेत पर ही फंस गया था। ऐसे में किसान द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक तथा सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम चिश्तीपुरा के समीप पहुंची। जहां बारिश के कारण एक नाले में भारी बहाव आ रहा था। जिसके कारण चिश्तीपुरा निवासी किसान अहमद मंसूरी अपने खेत पर फंसा हुआ दिखा। सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की और खेत पर फंसे किसान अहमद मंसूरी को रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से खेत से बाहर निकाला।
किसान अहमद मंसूरी ने प्रशासन और रेस्क्यू टीमों का आभार जताया।
इस दौरान गंगधार तहसीलदार ने भी आमजन से अपील की है, कि बारिश के दौरान बहते हुए नदी नालों को पार नहीं करें और यदि कहीं बाढ़ में फंसे हैं, तो प्रशासन को सूचित कर मदद ले।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 13:31:32Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश
पपलाज माता क्षेत्र में नाले आए उफान पर
कुटक्या गांव के समीप नाला पार करते समय बहा युवक
हालांकि कुछ देर बार लोगों ने नाले में बहते युवक को पकड़ा
युवक का बहने का वीडियो भी आया सामने
इन दिनों पपलाज माता के चल रहा मेला
जिसके चलते लोगों की है वहां भारी भीड़
नाले उफान पर होने से लोग फंसे मंदिर व रास्तों में
हालांकि पुलिस मशक्कत कर लोगो को कर रही निकालने का प्रयास
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया वहीं क्षेत्र में लाखों लोगों की आस्था का केंद्र पपलाज माता के मंदिर में इन दोनों लख्खी मेला चल रहा है जिसके चलते बड़ी तादात में लोगों की मंदिर में आवाजाही हो रही है पपलाज माता के रास्ते में नाले उफान पर है जिसके चलते कुटक्या गांव के समीप नाला पार करते समय एक युवक नाले में बह गया हालांकि गनीमत रही कुछ दूरी पर लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जान बचा ली वही पानी का तेज बहाव चलते बड़ी तादात में लोग रास्तों में और मंदिर में फंसे हुए हैं हालांकि पुलिस कड़ी मशक्कत कर लोगों को वहां से निकालने का प्रयास कर रही है वहीं पुलिस लोगों को पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत भी दे रही है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowAug 31, 2025 13:30:46Delhi, Delhi:
*लोकेशन: भारत नगर*
*दिल्ली के वज़ीरपुर नहर से दो बच्चों के शव बरामद*
*दोनों बच्चे कल शाम से थे लापता, दोनों दोस्त एक ही स्कूल मै छठी कक्षा के छात्र,*
*कपड़े-चप्पल किनारे रखे मिले, डूबने की आशंका*
*मृतक बच्चों के परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की*
एंकर:__
दिल्ली के भरतनगर थाना क्षेत्र के वज़ीरपुर इलाके में शनिवार सुबह नहर से दो बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतकों की पहचान वैभव (११) पुत्र नरबहादुर और यश (१२) पुत्र जितेंद्र के रूप में हुई है। दोनों छठी कक्षा के छात्र थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे।, हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों बच्चे साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब ६ बजे दोनों घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। इसके बाद वैभव की मां ने भरतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह स्थानीय निवासी ने नहर में शव तैरते देखे और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले। जांच टीम को बच्चों के कपड़े और चप्पल नहर किनारे करीने से रखे मिले। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई कि बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे और करीब १५–२० फुट गहराई में डूब गए।मृतकों के परिजनों ने हादसे के पहलू को मानने से इनकार किया है। उनका आरोप है कि बच्चों के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, जिससे यह मामला संदिग्ध लगता है। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए इस कोण से जांच की मांग की है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में भरतनगर स्थित श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
*बाइट: मृतक बच्चों के परिजन*
0
Report
ACAmit Chaudhary
FollowAug 31, 2025 13:30:38Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़
पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध
बल्लबगढ़ में कैबिनेट पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका
ऐंकर: बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के बारे में की गई अभद्र टिप्पणियों का विरोध तेज हो गया है।
बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा अपने सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया और इसी मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
zee मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री और उनकी माता के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
तो वही nit विधानसभा के विधायक सतीश फागना ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी हमेशा से ही निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग करते आए हैं। कांग्रेस के मंच से इस तरह की मोदी जी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शहर की जनता उनको माफ नहीं करेगी।
Tiktak पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा साथ में nit विधायक सतीश फागना से बातचीत
बाइट प्रदर्शन में मौजूद भाजपा महिला कार्यकर्ता
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 31, 2025 13:30:29Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने की घटना के विरोध में सिमडेगा में भाजपाइयों ने जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन किया। आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन के दौरान शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया । पुतले को जूते से भाजपाइयों ने पीटा। भाजपाइयों ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 31, 2025 13:30:21Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: इसुआपुर में ट्रक से कुचलकर महिला की हुई मौत , लोगों ने किया सड़क जाम
इसुआपुर थाना क्षेत्र के एस एच 90 पर पिपरहियां गांव के पास रविवार को ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उसी गांव के योगेंद्र प्रसाद उर्फ गोविंद प्रसाद की 32 वर्षीया पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की अलका देवी पिपरहियां बाजार से दवा खरीद कर घर लौट रही थी कि इसी बीच मसरख से छपरा की ओर जा रही एक ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे कुचलकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए तथा सतरघाट-छपरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं इसुआपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी थी। प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, स्थानीय मुखिया संजय रजक, पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ राम व अन्य ने शोक संतप्त पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे थे। वहीं आक्रोशित लोगों को समझा बुझा रहे थे। घटना 11 बजे दिन की बताई जा रही है। आक्रोशित लोग ट्रक से दबी महिला के शव के साथ सड़क पर जमे हुए थे। वहीं घटनास्थल पर डीएम और एस पी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतका के पति राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन मजदूरी करने के दौरान ही हुए गिर गए। जिससे उनका हाथ टूट गया। तब से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पत्नी के असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका की 7 वर्षीय पुत्री आदीति, 5 वर्षीय पुत्र रोहन तथा 2 वर्षीय पुत्र रोहित के परवरिश को लेकर पिता को चिंता सताए जा रही है। वहीं स्वजनों ने बताया कि मृतका 8 माह की गर्भवती भी थी। प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, स्थानीय मुखिया संजय रजक, पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह व अन्य के काफी समझाने बुझाने के 3 घंटे बाद यातायात बहाल हो गया।
0
Report
PSPrince Suraj
FollowAug 31, 2025 13:21:19Noida, Uttar Pradesh:
पटना में राधा अष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन
पटना। न्यू बहादुरपुर रोड नंबर-बी स्थित श्याम मंदिर परिसर में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे वातावरण में भक्तिमय रंग छा गया।
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। राधा रानी का जलाभिषेक बड़े ही विधि-विधान से किया गया। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक कर राधारानी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। मंदिर प्रांगण में गूंजते ‘राधे-राधे’ और भजन-कीर्तन की ध्वनि से वातावरण आल्हादित हो उठा।
मंदिर कमिटी की ओर से भक्तजनों के लिए महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद पाकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। साथ ही भक्ति संगीत, झांकी और धार्मिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
बाईट 1- अमित गुप्ता, पुजारी
बाईट 2- पुजारी
4
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 31, 2025 13:21:09Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नवलगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान SI भर्ती 2021 को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती पर ठोस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि "दिल्ली से पर्ची आई नहीं। डोटासरा ने साफ कहा कि SI भर्ती में राजनीति नहीं होनी चाहिए और गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर भर्ती दोबारा हो या सही अभ्यर्थियों को ही रखा जाए, ताकि न्याय मिल सके। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठे वादों, जुमलों और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से चुनाव जीतती रही है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता इनकी हकीकत जान चुकी है और बदलाव की शुरुआत बिहार से होगी।
बाइट-1 गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी चीफ
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
3
Report