Back
बांका सांसद गिरधारी यादव की फाईल फोटो में छुपा है बड़ा राज!
BSBIRENDRA SINHA
Jul 26, 2025 02:46:28
Banka, Bihar
बांका सांसद गिरधारी यादव का फाईल फोटो
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAvaj PANCHAL
FollowJul 26, 2025 13:30:24Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
तीज महोत्सव की शाही सवारी कल,
त्रिपोलिया बाजार से निकलेगी तीज माता की सवारी।
देश-विदेश से मेहमान होंगे शामिल, दो दिन तक गुलाबी नगरी में रहेगा उत्सव का माहौल।
27 जुलाई को तीज और 28 जुलाई को बूढ़ी तीज की सवारी,
सिटी पैलेस से रवाना होकर पहुंचेगी तालकटोरा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, परकोटे में तैनात रहेगा भारी पुलिस जाब्ता, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी
ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, आयोजन रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर रहेगी पाबंदी।
एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,रामेश्वर सिंह ने दी जानकारी।
एंकर
गुलाबी नगरी जयपुर में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । रविवार को जयपुर में आन — बान और शान के साथ तीज माता की शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार से लवाजमे के साथ निकाली जाएगी । तीज की सवारी को देखने के लिए देशी और विदेशी मेहमान भी दो दिनों तक जयपुर में जुटेंगे । हर साल की तरह इस बार भी तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । तीज को लेकर शहर में कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है । एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर में 27 जुलाई को तीज और 28 को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगी । तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है । परकोटे इलाके में पुलिस का पर्याप्ता जाब्ता तैनात किया गया है । शहर में भीड़ पर निगरानी के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएगा । थाना पुलिस , ईआरटी , क्यूआरटी युनिट्स के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है । उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे । साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड सेंटर से भी निगरानी रखी जाएगी । आयोजन के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी । वहीं आयोजन के दौरान परकोटे इलाके में यातायात को लेकर विशेष इंतजाम रहेंगे । वाहनों को अन्य समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा । आयोजन के रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी । पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर निगरानी रखेंगे ।
बाइट — रामेश्वर सिंह — एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,जयपुर
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 26, 2025 13:30:17Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
*गुमला में जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन उग्रवादी ढेर, AK-47 सहित भारी हथियार जब्त*
गुमला - गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित लावा दाग जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां जेजेएमपी के कुख्यात कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन उग्रवादी मारे गए। दो अन्य उग्रवादी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र को घेरते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अब भी सुरक्षा बल जंगल की खाक छान रहे हैं।
मौके से एक AK-47, दो इंसास राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। मारे गए अन्य दो उग्रवादियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
गुप्त सूचना पर चली थी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, गुमला के एसपी हरीश बिन जमा को इनपुट मिला था कि जेजेएमपी कमांडर दिलीप लोहरा अपने दस्ते के साथ लावा दाग जंगल में सक्रिय है। सूचना मिलते ही घाघरा, बिशुनपुर और गुमला थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर जंगल में दबिश दी।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के ठिकाने की ओर कूच किया, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी ढेर कर दिए गए।
राज्य पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस को आशंका है कि जंगल में अभी भी कुछ उग्रवादी छिपे हो सकते हैं। इसलिए सर्च अभियान को और अधिक विस्तार दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को राज्य में उग्रवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
हरीश बिन जमा, एसपी गुमला ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। मुठभेड़ में जेजेएमपी का कमांडर दिलीप लोहरा मारा गया, साथ ही दो अन्य उग्रवादी भी ढेर हुए हैं। जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। हम उग्रवाद के सफाये को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 13:30:09Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक)
मालपुरा उपखंड के रिण्डलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर भारी बहाव के
बीच फंसी एक क्रेटा कार चालक व कार में मौजूद परिवार की स्थानीय ग्रामीणों ने
मशक्कत कर बचाई जान
घटना के अनुसार महाराष्ट्र क्षेत्र निवासी परिवार बीसलपुर क्षेत्र से वापस लौट रहा था
इस दौरान गुगल मैप के जरिए रिंडलिया बुजुर्ग होते हुए जा रहा था
जहां रिंडलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर
भारी बहाव के बीच कार पानी में उतार दी
इस दौरान कार के बीच राह में फंस जाने पर आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल
मशक्कत के बाद कार को भी पानी के बीच से बाहर निकाला गौरतलब है कि
रिंडलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर भारी बहाव के
चलते हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@mahendr51274774
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 26, 2025 13:18:54Patna, Bihar:
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं अब रोजमर्रा की बात हो गई हैं। सहनी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वे राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, और ब्यूरोक्रेट्स ने सरकार को अपने नियंत्रण में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। सहनी ने यह भी दावा किया कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है, तो बिहार में अपराध पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी और मुंबई की तर्ज पर अपराधियों का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। उन्होंने बिहार में सुशासन की वापसी का संकल्प भी दोहराया।
bite
मुकेश साहनी
संरक्षक विकासशील इंसान पार्टी
2
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 26, 2025 13:18:50Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में पुलिस का अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है... जिसकी वजह से घरों में काम करने वाली हाउस मेड और घर में का कूड़ा
1- गुरुग्राम में सेक्टर 52 की आरडी सिटी में रहने वाले लोग परेशान हो चुके हैं...क्योंकि इनके घरों में काम करने वाली मेड नहीं आ रही है और न ही घर का कूड़ा उठ रहा है
(( RD सोसाईटी के लोगों से बात की है))--
प्रवीण यादव, प्रेजिडेंट, RD सिटी, गुरुग्राम
जिनका कहना है की ये अभियान तो अच्छा है लेकिन ये सब हमे बिना बताए किया गया..अचानक से दिक्कत आई है...घर का कूड़ा नहीं उठ रहा था..जिसके बाद हम लोगों ने अपना स्टाफ लगाकर कूड़ा उठा रहे हैं...मेड भी नहीं आ रही है...प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ))
2- सोसाईटी में काम करने वाली मेड से बात की है...जिनका कहना उनको डर लग रहा है...उनके कागज चेक हो रहे हैं..
3- हाउस मेड प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी से बात की है...जिनका कहना है हमारे पास काम करने वाली करीब 150 हाउस मेड नहीं आ रही हैं वो डर गई हैं...
टिकटैक--संजीत राय, डायरेक्टर, नारायण होम फेसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
1
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 26, 2025 13:18:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: एनआरईसी (NREC) डिग्री कॉलेज में एबीवीपी के बैनर तले छात्रों ने किया प्रदर्शन।
आंतरिक परीक्षाएं व कक्षाओं का पूर्ण संचालन समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग।
कॉलेज में नशीले पदार्थों का सेवन निषेध करने और विद्यार्थी हेल्प डेस्क बनवाने की मांग।
एक सप्ताह में मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दो चेतावनी।
एसपी देहात समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर छात्रों को समाधान का दिया आश्वासन।
खुर्जा के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्या परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्रदर्शन।
3
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 26, 2025 13:18:10Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का थमा प्रचार ।
एंकर :--- प्रदेश में 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव का प्रचार अब थम चुका है ।
प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने जुलूस और जनसंपर्क अभियान के जरिए चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने की कोशिश की।
कुछ प्रत्याशी ने अपने प्रचार जुलूस में सोशल मीडिया पर चर्चित कॉमेडियन चेहरों को बुलाकर चुनाव रैली को सफल बनाने की कोशिश की ।
इस दौरान जनता ने भी देहाती कॉमेडियन इब्राहिम 420 और उसकी टीम के साथ हंसी मजाक का लुफ्त उठाया।
अलग-अलग तरीकों से हुए इस प्रचार की रफ्तार अब थम चुकी है।
सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए अपने पूरे दमखम चुनाव में लगा दिए ।
अब जनता 28 जुलाई को किसके हक में वोट करेगी...ये 31 जुलाई यानी मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा।
वॉकथ्रू... 1
वॉकथ्रू ....2
4
Report
RSRahul shukla
FollowJul 26, 2025 13:18:03Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले में कल 27 जुलाई को 13 परीक्षा केंद्रों पर RO- ARO की होगी परीक्षा,
जिले में आयोजित RO- ARO की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर,
RO- ARO की परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कसी कमर,
27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:300 तक होगी परीक्षा,
आयोजित परीक्षा में 5376 परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं कर लें पूरी,
परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अमेठी डिपो से 35 अतिरिक्त रोडवेज बसें भी होंगी संचालित,
अमेठी समेत कई जनपदों से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल,
बाइट वीरेंद्र कुमार परीक्षा केंद्र प्रभारी
walkthru राहुल शुक्ला
बाइट सूरज पटेल सीडीओ
3
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 13:17:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुज़फ्फरनगर में रात के अंधेरे में दिखा संदिग्ध ड्रोन,
आसमान में उड़ते ड्रोन से इलाके में फैली सनसनी,
लोगों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर किया वायरल,
ड्रोन उड़ते देख स्थानीय लोग दहशत में आए,
मुस्लिम बस्ती में संदिग्ध ड्रोन की उड़ान से हड़कंप,
बुढ़ाना व जानसठ पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी,
संदिग्ध ड्रोन की उड़ान के पीछे साजिश या शरारत?
बुढ़ाना व जानसठ के सफीपुर पट्टी व कस्बे इलाके का वायरल वीडियो।
बाइट =हिमांशु (बुढ़ाना निवासी )
2
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 26, 2025 13:17:49Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
औरैया: खबर यूपी के औरैया से है जहां साइबर पुलिस द्वारा 14,20,000 रुपए की ठगी करने वाले अंतराज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 42,200 रुपए नकद बरामद किए हैं और 90,000 अलग अलग खातों से होल्ड कराए हैं।साथ ही पुलिस ने ठगी करने के दौरान चोरी की सिम को भी बरामद किया है।आपको बताते चलें कि 15 /07/2025 को फफूंद थाना क्षेत्र स्थित शेर पुर सरैया निवासी युवक ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि पंजाब नेशन बैंक के खाते से अज्ञात व्यकि ने सिम चोरी कर लगभग 15 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई है।उपरोक्त धन पीड़ित ने खेती बेंच कर खाते में जमा किया था।पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर अपराधी की धर पकड़ शुरू कर दी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त आरोपी गैर राज्जीय है।वहीं मामले में एसपी औरैया अभिजीत आर शंकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो कि राजस्थान राज्य का निवासी है और उसकी उम्र 19 वर्ष है।पकड़े गए आरोपी से पूंछतांछ के दौरान बताया गया कि पीड़ित मेडिकल की तैयारी कर रहा था जहां पर आरोपी खाना बनाने का काम करता था उसने सिम चुरा कर यूपीआई के माध्यम से अलग अलग खातों में ट्रांजिक्शन करते हुए लगभग 9 लाख रुपए इनलाइन बेटिंग में भी लगाए।
बाइट: एसपी औरैया अभिजीत आर शंकर
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 26, 2025 13:17:33Bihar:
समस्तीपुर में मोबाइल छिनतई कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा; एफआईआर दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की तैयारी ।
मोबाइल चोरी के आरोप में तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा, वही पुलिस ने आवेदक के बयान पर थाने में चोरी की घटना दर्ज कर तीनों चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है ।पूरी घटना समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र मूसापुर पंचायत के लगमा गांव की हैं । जहां बांध पर बैठे एक सुकेश कुमार यादव नामक युवक का मोबाइल छिन तीन युवक भागने लगा ,पीड़ित युवक के द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और भाग रहे तीनों चोर को पकड़ लिया और छिनतई करने के आरोप में तीन युवक को पकड़ने की बात पर पहुंची घटहो थाना की पुलिस ने तीनो युवक को गिरफ्तार कर लिया । वही पीड़ित युवक सुकेश कुमार यादव के दिए गए बयान पर तीनों के विरोध एफआईआर दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। गिरफ्तार तीनों युवक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र मनिकपुर निवासी कार्तिक सहनी,राहुल सहनी और कमलजीत सहनी के रूप में हुई है ।हालांकि गिरफ्तार तीनों युवक पर पूर्व से कोई मामला दर्ज नहीं है ।
इस संबंध में दलसिंहसराय एडीपीओ विवेक शर्मा का बताना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर घटहो थाना की पुलिस गई थी ,जहां स्थानीय लोगों ने तीन युवक को मोबाइल छीनकर भागने के आरोप में पकड़ा था ,पुलिस के पूछताछ में घटना सत्य पाया गया और आवेदक के दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है ।हालांकि पूर्व में हुई चोरी और छिनतई की घटनाओं को भी खंगाला जा रहा की गिरफ्तार तीनों युवक पर कोई मामला दर्ज है या नहीं ।
4
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 26, 2025 13:17:25Patna, Bihar:
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश साहनी ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की यदि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी से कोई अति पिछड़ा की सूबे का उपमुख्यमंत्री होगा। मुकेश साहनी ने कहा कि सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी कुछ हद तक कंप्रोमाइज कर सकती लेकिन सरकार बनने की स्थिति में उपमुख्यमंत्री विकासशील इंसान पार्टी से होगा इसमें कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ बीते कल पटना के बापू सभागार में मुकेश साहनी की पार्टी के कार्यक्रम की सफलता के बाद मुकेश साहनी बेहद शाहिद दिखे मुकेश साहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह का कार्यक्रम करना चाहती थी लेकिन नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने और उनके समर्थकों ने केवल महिलाओं को एकत्रित करने में जो अपनी ताकत दिखाई है वह यह बताता है कि मल्लाह समाज पूरी तरह vip के साथ है।
मुकेश साहनी से बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने
1
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 26, 2025 13:17:13Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में यमुना नदी किनारे नहाने गया युवक डूबा,
नहाने के दौरान गहराई में जाने से यमुना में डूबा युवक,
युवक की यमुना में डूबने से परिजनों में मचा कोहराम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे युवक की तलाश की शुरू,
बारिश के मौसम में यमुना नदी की तेज गति से बह रही जलधारा,
कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी के बाईघाट का मामला।
4
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 26, 2025 13:17:07Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 26/7/2025
टॉपलाइन . यूपी के संभल जिले में चोरों की दहशत और अफवाहों के चलते ग्रामीणों की भीड़ के द्वारा बीमार मां की दवाई लेने जा रहे 2 नाबालिग लड़कों को चोर होने के शक में खंभे से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस पीड़ित नाबालिगो के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है ।
Vo मामला संभल के नखासा थाना इलाके के नाहरठेर गांव का 22 जुलाई की रात का बताया जा रहा है . पीड़ित नाबालिगों की मां सुनीता का आरोप है कि 22 जुलाई की रात उन्होंने लगभग 8 बजे अपने बेटे सुंदर को बड़े बेटे के साले शनि के साथ दवाई लेने भेजा था , इसी दौरान 50 60 लोगों की भीड़ ने दोनों सुन्दर और शनि को चोर समझकर पकड़ लिया और दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा , इसी बीच गांव के एक ग्रामीण ने घटना की सूचना दी , बच्चों को पीटे जाने की सूचना मिलने पर बह बच्चों को छुड़ाने मौके पर पहुंची तो भीड़ ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की .इसी दौरान किसी ग्रामीण की सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने दोनों लड़कों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया ..मारपीट से दोनों लड़कों की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ... बेकसूर नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
पीड़ित नाबालिगों की मां सुनीता का आरोप है कि दोनों लड़कों को पीटे जाने की घटना के बाद रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ,जिसकी वजह से वह आरोपियों से किसी तरह बचकर 3 दिन बाद थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंच सकी है . फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है ।
भीड़ के द्वारा दोनों नाबालिगों को चोर समझकर बेरहमी से पीटे जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है , वीडियो दोनों नाबालिग भीड़ की पिटाई से रोते बिलखते रहम की भीख मांगते दिखाई दे रहे है ।
दरअसल संभल जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों ड्रोन वाले चोरों के अफवाह से दहशत फैली हुई है , ग्रामीण इकठ्ठा होकर लाठी डंडे लेकर रात भर पहरा दे रहे है , चोरों की दहशत की इसी अफ़वाह के चलते दोनों नाबालिग भीड़ का शिकार हो गए .जबकि दो दिन पहले ही जिले के एस पी ने ड्रोन और चोरों की अफवाह फैलाने वालों पर NSA लगाने की वार्निंग दी थी ।
फीड डिटेल
पिटाई का लाइव वीडियो
फाइल बाइट ,कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 13:16:58Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - गजसिंहपुर में स्थानीय बालिका विद्यालय में बना शौचालय अब खतरे का कारण बनता जा रहा है, लगातार हुई बारिश और गंदे पानी की निकासी न होने के कारण शौचालय की ज़मीन काफी कमजोर हो चुकी है, जिससे शौचालय के नीचे एक बड़ा गड्ढा बन गया है,जिससे के चलते शौचालय की नींव खोखली हो गई है और कभी भी यहा बड़ा हादसा हो सकता है,विद्यालय स्टाफ और छात्राएं लगातार खतरे के साये में हैं, बता दे की शौचालय के निर्माण के दौरान अलग से दीवारें नहीं बनाई गईं, बल्कि इसे एक दुकान की दीवार से सटाकर बना दिया गया, अब दीवार व बाथरूम दोनों में पानी भरने से दीवार धंसने लगी है और इस शौचालय की संरचना बेहद कमजोर हो चुकी है,इतना ही नहीं, स्कूल का बरामदा भी बारिश में जगह-जगह से केई वर्षो से टपक रहा है, जिससे छात्राए खतरे में रहने को मजबूर है,समूचा विद्यालय इन दिनों खतरनाक मुहाने पर खड़ा है, जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रशासन, नगर पालिका सहित संपर्क पोर्टल पर इसकी शिकायत कर चुका है लिहाजा अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया, अब इस स्कूल में स्थिति जानलेवा और गंभीर हो चुकी है, विद्यालय में नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचालय आज छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है, बता दे की शौचालय की छत पर बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बारिश का पानी दो दीवारों के बीच एक लंबी सुरंग बना चुका है जो विद्यालय और पास की दुकानों के लिए बड़ा खतरा बन गई है, वही शौचालय निर्माण के दौरान सेफ्टी टैंक से पानी निकासी का गलत इंतजाम किया गया, सेफ्टी टैंक के पानी निकासी को कुएं में छोड़ने से जमीन धंस रही है और गहरा गड्ढा बन चुका है,दूसरी और ईओ लाजपत बिश्नोई ने कहा 2018 में नगर पालिका गजसिंहपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 1.0 के तहत विद्यालय में शौचालय बनाकर वर्ष 2019 में विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया था, राज्य सरकार के निर्धारित नियम अनुसार बिल्डिंग वर्क की डीएलपी पीरियड 2 वर्ष निर्धारित थी, विद्यालय प्रशासन को शौचालय सुपुर्द किया जाने के उपरांत साफ सफाई, मेंटेन रखना विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदार है अगर कोई समस्याएं उत्पन्न होती है पालिका जिम्मेवार नहीं है, ईओ ने कहा शौचालय का डीएलसी पीरियड खत्म हो चुका है, विद्यालय प्रशासन यदि चाहे तो इस को ध्वस्त कर सकता है और शिक्षा विभाग से नए शौचालय बनवा सकता है, राहत की बात तो यह अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ यह मात्र संयोग नहीं है किंतु इस मामले की चुप्पी आगे झालावाड़ में हुए स्कूल कांड की तरह भारी भी पड़ सकती है,
2
Report