Back
पानीपत की स्वास्तिका रोड पर बुलडोज़र से 40-50 साल पुरानी फैक्ट्री ध्वस्त
RBRAKESH BHAYANA
Sept 26, 2025 08:21:50
Panipat, Haryana
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सड़क चौड़ीकरण विवाद: 40 साल पुरानी फैक्ट्री पर आधी रात को चला बुलडोज़र"
रजिस्ट्री के कागज़ दिखाने के बावजूद फैक्ट्री ध्वस्त, मालिक ने जताया विरोध"
फैक्ट्री मालिक बोले–हमारी ज़मीन से सड़क निकालकर बढ़ाई जा रही है निजी भूमि की कीमत"
स्वास्तिका रोड चौड़ीकरण पर विवाद: उद्योगपतियों की विधायक प्रमोद विज के घर तीखी नोक झोंक
पानीपत।
शहर के संजय चौक के नज़दीक स्वास्तिका रोड पर स्थित लगभग 40-50 साल पुरानी एक फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने उनकी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जबकि उनके पास ज़मीन की दशकों पुरानी वैध रजिस्ट्री मौजूद है।
फैक्ट्री मालिक के अनुसार, उन्हें सबसे पहले कमेटी की ओर से नोटिस मिला था कि उन्होंने बाहर छज्जे और शेड बनाकर अतिक्रमण किया है। इस पर जब उन्होंने स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कही, तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि “प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।” लेकिन इसके बाद अचानक शाम को फैक्ट्री पर बुलडोज़र चला दिया गया और 15-20 फुट तक लेंटर व ढांचा ढहा दिया गया।
एडीसी को दिखाए दस्तावेज़
मामले की शिकायत एडीसी कार्यालय तक पहुंची। फैक्ट्री मालिक ने सभी रजिस्ट्री और दस्तावेज़ अधिकारियों को दिखाए। एडीसी ने दस्तावेज़ देखने के बाद संतोष जताया कि कागज़ात में कोई खामी नहीं है और प्लॉट की रजिस्ट्री 30-50 साल पुरानी है।
राजनीतिक दबाव का आरोप
फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि उनकी फैक्ट्री के पीछे लगभग दो एकड़ ज़मीन कुछ राजनीतिक लोगों ने हाल ही में खरीदी है। उस ज़मीन तक सड़क चौड़ीकरण के ज़रिए पहुँच बनाई जा रही है। उनका कहना है कि इसी वजह से उनकी फैक्ट्री तोड़ी गई और रात 12 बजे बुलडोज़र, जेसीबी और टाइलों से भरे ट्रक तक भेजे गए ताकि उनकी ज़मीन से सड़क निकाली जा सके।
“हमने इसका विरोध किया और मौके पर जाकर सड़क निर्माण रुकवाया। लेकिन यह पूरा खेल उनकी ज़मीन की कीमत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।” – फैक्ट्री मालिक का कहना है।
विधायक से की थी शिकायत
फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री तोड़े जाने के बाद वे स्थानीय विधायक से भी मिले थे और घंटों अपनी समस्या रखी थी। विधायक ने आश्वासन दिया था कि आगे किसी प्रकार की नाजायज कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद रात में दोबारा से सड़क बनाने की कोशिश की गई।
प्रशासन और राजनीति पर सवाल
फैक्ट्री मालिक ने कहा कि जिन राजनीतिक लोगों की ज़मीन है और जिनसे यह मामला जुड़ा हुआ है, वह प्रशासन भी जानता है और शहर के लोग भी। हालांकि उन्होंने किसी विधायक या नेता का नाम सीधे तौर पर लेने से इनकार किया।
स्वास्तिका रोड को चौड़ा करने के लिए गोल्डन फैक्ट्री की दीवार तोड़ने का मामला बड़ा विवाद बन गया। इस मुद्दे पर शहर के 200 से अधिक उद्योगपति विधायक प्रमोद विज के घर पहुँचे तो विधायक के साथ तीखी नोक झोक हुई
उद्योगपतियों का आरोप
उद्योगपतियों ने कहा कि उनके साथ सीधा अन्याय हो रहा है। उनका कहना था कि फैक्ट्री 40-50 साल से चल रही है और सरकार से सभी मंजूरी लेकर जमीन खरीदी गई थी। बिजली, पानी कनेक्शन और सीलिंग पास तक दिए गए थे। फिर अचानक इसे अवैध बताकर नोटिस जारी कर दिया गया और कमिश्नर की टीम ने फैक्ट्री की दीवार गिरा दी।
हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने कहा कि आपके पास हल निकालने के लिए आए हैं, आप इसे राजनीति का मुद्दा क्यों बना रहे हैं?”
निगम ने दी सफाई: तीन नोटिस के बाद हुई कार्रवाई
नगर निगम ने फैक्ट्री तोड़ने की कार्रवाई पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मालिक को विधिवत तीन नोटिस दिए गए थे। कार्रवाई शाम 4–5 बजे हुई, जबकि मलबा हटाने का काम रात में किया गया।
अधिकारियों ने माना कि नोटिस पहुँचने में कम्युनिकेशन गैप हो सकता है, लेकिन डिमोलिशन के बाद जब मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई, तो उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया।
निगम ने स्पष्ट किया कि उसका कामकाज 24x7 चलता है और सफाई, मलबा हटाने व सीवेज जैसे कार्य अक्सर रात में होते हैं ताकि जनता को परेशानी न हो।
शिकायतकर्ता की रजिस्ट्री 917 या 911 गज की है, जबकि कब्ज़ा 870 गज पर मिला। निगम का कहना है कि पैमाइश के बाद मालिक को पूरा वैध कब्ज़ा दिलाया जाएगा।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि निगम की कई ज़मीनों का रिकॉर्ड वर्ष 1980 में आग लगने से नष्ट हो गया था, जिससे दस्तावेज़ स्थापित करने में दिक़्क़त आती है।
बाइट वेद चुघ पीड़ित पक्ष
बाइट डॉ पंकज यादव कमिश्नर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowSept 26, 2025 10:01:030
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 26, 2025 10:00:390
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 26, 2025 10:00:280
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 26, 2025 10:00:150
Report

1
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 26, 2025 09:49:060
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowSept 26, 2025 09:48:580
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 26, 2025 09:48:510
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 26, 2025 09:48:420
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 26, 2025 09:48:340
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 26, 2025 09:48:250
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 26, 2025 09:48:130
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 26, 2025 09:47:450
Report
MSMrinal Sinha
FollowSept 26, 2025 09:47:280
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 26, 2025 09:47:180
Report