Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

9 साल की बच्ची की गुहार अनसुनी, अधिकारी ने तुड़वाया घर!

ASABDUL SATTAR
Jul 19, 2025 14:30:44
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में बने आउट हाउस खोली को हटाने के लिए पुलिस के साथ रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक अधिकारी गुस्सा में आकर बोला डीआरएम मुझे बार-बार रात में फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। टीम ने खोली का वह हिस्सा तुड़वा दिया, जिसमें मां और उसकी 9 साल की बेटी रहती थी। बच्ची अपने कपड़े निकालने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी। वी/ओ.1- दरअसल पश्चिम क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में बने अवैध निर्माण तुड़वाने पहुँची रेलवे की टीम से 9 साल की बेटी ने गृहस्थी का सामान निकालने की गुहार लगाई।पुलिस के कहने पर एक अधिकारी ने उन्हें सामान निकालने की अनुमति दे दी। लेकिन इसी बीच दूसरा अधिकारी आ पहुंचे। उन्होंने किसी की नहीं सुनी और सीमेंट शेड से बनी खोली तुड़वा दिया। इस दौरान बच्ची ने अधिकारी से गुहार लगाई कि अंकल मेरे कपड़े अंदर हैं, उन्हें उठा लेने दो। लेकिन अधिकारी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी ने उन्हें मानवता का हवाला भी दिया लेकिन वह उनसे भी उलझ गए। और कहने लगे कि डीआरएम मुझे बार-बार फोन करता है, रात को भी फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। अधिकारी का कहना था कि वह आज सभी अवैध निर्माण तुड़वा कर जाएंगे।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top