Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में 9 महीने की बच्ची का अपहरण: रिश्तेदार के लिए किया गया था चोरी!

KANHAIYA LAL SHARMA
Jul 01, 2025 11:34:51
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा में बच्चा चोरी का खुलासा: 9 महीने की मासूम सकुशल बरामद, नि:संतान रिश्तेदार के लिए किया था अपहरण – मथुरा पुलिस ने एक सनसनीखेज बच्चा चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 महीने की अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। यह घटना जैंत थाना क्षेत्र में चंद्रोदय मंदिर के पास फुटपाथ पर हुई थी, जहाँ बच्ची अपनी माँ के साथ सो रही थी। पुलिस के अनुसार, रात में बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जैंत थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाया। नि:संतान रिश्तेदार के लिए की थी चोरी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश (निवासी आगरा) और विष्णु (निवासी भरतपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने इस मासूम बच्ची का अपहरण एक नि:संतान रिश्तेदार के लिए किया था, जो बच्चा गोद लेना चाहती थी। हालांकि, जब वे बच्ची को उस रिश्तेदार के पास ले गए, तो 9 महीने की बच्ची होने के कारण उसने उसे लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसे नवजात शिशु की आवश्यकता थी। इसके बाद आरोपी बच्ची को कहीं और ले जाने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिससे एक मासूम बच्ची को उसके परिवार तक सुरक्षित पहुँचाया जा सका। byte--ssp श्लोक कुमार बाइट--बच्ची की मां
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement