Back
आगरा में 8 महीने के मासूम का अपहरण और हत्या, शव धौलपुर में मिला!
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 14:31:36
Dholpur, Rajasthan
तीन माह पूर्व अपहृत बालक का मिला शव
उत्तर प्रदेश आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से किया था अपहरण, घटना के बाद बालक की हत्या कर धौलपुर में मनियां थाना क्षेत्र में जमीन में गाढ़ दिया था शव,
मनियां पुलिस की मदद से निकाला गया शव
उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन माह पहले अपहृत हुए 8 महीने के मासूम का शव धौलपुर के मनियां से बरामद हुआ है। अपहरण के आरोपियों ने फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गाढ़ दिया था।
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि
अपहरण के आरोपियों ने 80 लाख की फुरौती ना मिलने पर मासूम की हत्या कर उसके शव को मनियां थाना क्षेत्र में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर गाढ़ दिया था। जिसे यूपी पुलिस की निशानदेही पर धौलपुर पुलिस ने निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया
मनिया थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि फतेहाबाद थाने में विजय प्रताप पुत्र जगदीश निवासी विजयनगर कॉलोनी में 30 अप्रैल 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसका 8 साल का बच्चा अभय प्रताप घर से लापता हो गया है।
उत्तर प्रदेश के थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मासूम के पिता से 80 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी
इसके बाद मामले को अपहरण से जोड़कर यूपी पुलिस ने तहकीकात जांच शुरू की
3 महीने बाद मुखबिर से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस ने धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे जमीन में गाड़े हुए मासूम के शव को निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मृतक मासूम का पिता गाड़ी चलाता है व किसान भी है जिसके पास करीब 20 बीघा जमीन है जिसको लेकर पीड़ित परिवार के पास ही परचून की दुकान चलाने वाले आरोपी ने मासूम का अपहरण कर फिरौती की मांग की थी
फिरौती ना मिलने पर उसकी हत्या कर धौलपुर में
शव को गाढ़ दिया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को उत्तर प्रदेश से धौलपुर बुलाया गया हैं। जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया
चिट्ठी लिखकर मांगते थे फिरौती
मित्र बच्चों के पिता ने बताया कि उनका बेटा 30 अप्रैल 2025 को दोपहर से घर से गायब हो गया था जिसकी काफी तलाश की उसके बाद पुलिस को भी सूचना देकर फिर दर्ज कराई गई थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा इसी बीच किसी अज्ञातों के द्वारा उनके घर पर चिट्ठी लिखकर 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी
इकलौता बेटा था माता-पिता का
मासूम 8 वर्षीय अभय जो कि अपनी माता-पिता का इकलौता बेटा था घर में इकलौता होने के चलते माता-पिता तथा अपनी बाबा का लाडला था हाल ही में पहली कक्षा में आया था मृतक अभय
3 दिन पूर्व भी मांगी थी फिरौती
आरोपी द्वारा मासूम की हत्या करने के बाद भी 3 दिन पूर्व घर पर चिट्ठी भेजकर 80 लाख रुपए की एक स्थान पर रखकर फिरौती मांगी गई थी
पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने किया खुलासा:
यूपी पुलिस ने जब मासूम अभय की अपहरण के मामले में अनुसंधान शुरू किया तो अनुसंधान के दौरान यूपी पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया इस बीच एक संदिग्ध से कड़ी पूछताछ जब पुलिस के द्वारा की गई तो एक संदिग्ध पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूट गया
और उसने अपना जुर्म कबूल किया कि उसके द्वारा ही बच्चों का अपहरण किया तथा अपहरण करने के बाद मासूम की हत्या कर उसे धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में बंद बोरी में करके गड्ढा कर गाढ़ दिया जिस पर ही यूपी पुलिस धौलपुर पहुंची तथा मनिया पुलिस की मदद से शवको गड्ढे से बाहर निकलवाया
byte 1 विजय प्रताप मृतक बच्चे का पिता
byte 2 रामनरेश मीणा थाना प्रभारी मनियां
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement