Back
रायपुर में 8 आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहाँ भेजा गया!
RNRajesh Nilshad
Jul 30, 2025 12:20:47
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर अपडेट
8 आईपीएस अफसरों के तबादले..
Ips ईशु अग्रवाल होंगे रायपुर आज़ाद चौक सीएसपी
Ips धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से भेजा गया सरगुजा
सरगुजा से ips मयंक मिश्रा को भेजा गया रायगढ़
Ips हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया..
Ips राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा ट्रांसफर
Ips वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव
Ips अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी
Ips गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया..
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDivya Rani
FollowJul 31, 2025 09:06:54Panchkula, Haryana:
पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित लेबर चौक के पास उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब एक युवक अपने पारिवारिक झगड़े के बाद टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक का सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर वह जान देने की नीयत से टावर पर चढ़ गया।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन दोनों ने मिलकर काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने को तैयार तो हो गया, लेकिन जैसे ही कुछ ही सीढ़ियाँ बाकी रह गईं, उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा।
गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तुरंत उसे सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह पूरी घटना कुछ समय के लिए लोगों के लिए एक लाइव थ्रिलर बन गई थी, लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।
2
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 31, 2025 09:06:35Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा - पैनल बॉक्स पर काम करते समय दो बिजली संविदा कर्मचारी झुलसे
-मामला रंगजी बिजली घर क्षेत्र स्थित गोरा नगर कॉलोनी का
-घायल कर्मचारी आदित्य को एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती
-दूसरे कर्मचारी विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
-बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
-डॉक्टर के अनुसार घायल संविदा कर्मी की हालत खतरे से बाहर
2
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 09:06:23Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला, गांव वाले भी अचंभित/ Zee media की ground रिपोर्ट
एंकर : उन्नाव की दो ग्राम पंचायतों में 6 महीने में 6000 से अधिक बनाए गए फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी जैसे ही सामने आई तो गांव वाले भी अचंभित रह गए। Zee media की टीम गांव पहुंची तो गांव वालों ने बताया कि गांव के नाम पर इनका तो दुरुपयोग किया जा सकता है, यहां के बासिंदो ने यह भी बताया कि इतनी तो जनसंख्या भी नहीं है जितने 6 महीने के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन गए।
विओ : Zee media की टीम हसनगंज ब्लाक के निमाद पुर गांव पहुंची। इस गांव की आबादी 5200 के आसपास है लेकिन ग्राम पंचायत के सीआरएस पोर्टल ( नागरिक पंजीकरण प्रणाली) जन्म मृत्यु के कुल मिलाकर 5893 प्रमाण पत्र जारी हो गए आबादी से ज्यादा जारी हुए प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में आ गए इसके अलावा नवाबगंज की ग्राम पंचायत माकुर में भी जारी किए गए 320 प्रमाण पत्र के फर्जी होने की आशंका पर केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से दोनों ग्राम पंचायत से जारी किए गए 6213 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए तो डीपीआरओ ने पहले सचिवों को नोटिस दी। इसी साल एक जनवरी से 15 जुलाई 2025 के बीच सीआरएस पोर्टल से हसनगंज की निमादपुर ग्राम पंचायत की पंजीकरण इकाई आईडी 17609 से 5893 और नवाबगंज विकासखंड की मकूर ग्रामसभा की आईडी 17578 से 320 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए। पिछले छह महीने में इन दोनों ग्राम सभाओं से इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने से, निगरानी करने वाले केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने संदिग्ध व फर्जी मानते हुए प्रदेश के विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया। इसके बाद प्रदेश के संयुक्त निदेशक एवं सहायक महारजिस्ट्रार एके राय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराने को कहा। डीएम गौरांग राठी के आदेश पर डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने दोनों ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करके इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने को लेकर जवाब मांगा है। यह भी निर्देश भी दिए हैं कि यदि आईडी हैक करके प्रमाणपत्र जारी होने की पुष्टि हो तो रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा तकनीकी जानकारी के लिए एक पत्र सीएमओ कार्यालय को भी भेजा है। इसके बाद दोनों ग्राम पंचायत के सचिवों ने पुलिस में तहरीर दी है। वहीं निमाद पुर के प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह ने बताया की वो खुद शॉक्ड हैं की जितनी जनसंख्या नहीं उससे ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए। वहीं अन्य ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हैं कि इतनी संख्या में कैसे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए।
Wkt+ Tt ज्ञानेंद्र प्रताप निमाद पुर गांव से
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 31, 2025 09:06:14Nagaur, Rajasthan:
#परबतसर - परबतसर पुलिस का यें कैसा रवैया
परबतसर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल की दबंगई का वीडियो वाइरल
किनसरिया टोल पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे धरने प्रदर्शन पर दिखाई दबंगई
पहले भी 2 बार इस प्रकार की हेड कांस्टेबल दबंगई की मिल चुकी हैं शिकायत
4
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 31, 2025 09:06:06Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और मामला तूल पकड़ने पर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत के निर्णय के अनुसार दोनों का गांव के ही सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रेम विवाह करवा दिया गया और दोनों एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए ।
मामला लखीमपुर खीरी के कस्बा रमियाबेहड है जहां रहने वाले गोकुल निषाद का प्रेम प्रसंग गांव की ही पलक नाम की युवती से करीब 1 वर्ष से चल रहा था। बुधवार की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे गोकुल को पलक के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया। शोर शराबे को सुनकर युवक के परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए । ग्राम प्रधान की उपस्थिति में गांव में पंचायत बैठी और पंचायत के निर्णय के अनुसार दोनों की रजामंदी को देखते हुए गांव स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में उनका विवाह संपन्न कराया गया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई। यह अनोखी शादी गांव में चर्चा का विषय बनी रही।
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 31, 2025 09:05:58DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
प्रदेश में जमीन की कीमतों में कल से होगी बढ़ोतरी
सरकार की ओर से नए कलेक्टर रेट कल से लागू किए जाएंगे इसको लेकर सरकार तैयारी पूरी हो चुकी है।
कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी 10 से 133 प्रतिशत तक की हो सकती है
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 133 प्रतिशत की बढ़ोतरी फतेहाबाद के एसबीआई मेन रोड पर स्थित जमीन की हो रही है
यहां रेट 15 हजार से बढ़कर 35 हजार रुपए प्रति वर्ग गज प्रस्तावित किया गया है
बाकी ज्यादातर जिलों में भी 50 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए जा रहें हैं
रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत कई जिलों में 10 से 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट बढ़ेगा
जिलों में राजस्व अधिकारियों की ओर से जमीनों के कलेक्टर लगभग फाइनल कर दिए हैं
नए कलेक्टर रेट को एक तारीख से लागू कर दिया जाएगा। नए कलेक्टर रेट लागू करने के लिए वित्तायुक्त की ओर से सभी डिविजनल कमिश्नर और डीसी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं
वित्त आयुक्त की ओर से आदेशों में कहा कि नए कलेक्टर रेट के मसौदे आज शाम तक शिकायते और आपत्तियां लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए
4
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 31, 2025 09:05:54Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
नए कलेक्टर रेट 1 अगस्त से लागू होंगे
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में कलेक्टर रेट 1 अगस्त से लागू कर दिए हैं ।जिसके बाद तहसील में रजिस्ट्री करवाने वालों का तांता लगा हुआ है। जिला राजस्व अधिकारी रणविजय ने बताया कि सरकार ने 1 अगस्त से सभी रजिस्ट्री पर कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी की सभी कलेक्टर रेट 10% से लेकर 25% बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह के हिसाब से कलेक्टर रेट निर्धारित किए गए हैं । राजस्व अधिकारी ने बताया कि सभी कलेक्टर रेट कंप्यूटर पर अपलोड किये जा रहे है । रणविजय ने बताया कि 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू होंगे।
बाइट रणविजय जिला राज्यसभा अधिकारी
1
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 31, 2025 09:05:35Varanasi, Uttar Pradesh:
छांगुर बाबा के बाद अब वाराणसी में भी धर्मपरिवर्तन करवाने वाले बाबा सामने आए है।जी हां वाराणसी में दिन में डॉक्टर नईम और शाम को बाबा बन जाने वाले नईम बाबा को सिगरा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है।सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा नईम उसकी बेटी से जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह करने का दबाव बना रहे थे मना करने पर परिजनों से मारपीट करते थे। पीड़िता के बेटे और बेटी को धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे बाबा कादरी।पीड़िता का परिवार झाड़फुक और इलाज के नाम पर पिछले दस साल से आरोपी बाबा के संपर्क में है।पीड़िता के अनुसार इस दौरान आरोपी नईम बाबा इलाज के नाम पर कई बार दवाई के रूप में नशीला पदार्थ खिला देते थे जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो जाती थी इस बीच बाबा उसके साथ गलत काम करते थे।अब आरोपी बाबा पीड़िता की बेटी से धर्मपरिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहे थे मना करने पर पीड़िता और उसके पति से मारपीट करते है।पीड़िता चंदौली जनपद के दुल्हीपुर गांव की रहने वाली है बाबा कादरी के लगातार वहां जाने से गांव के लोगों के विरोध के चलते पीड़िता का परिवार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर नगर कॉलोनी में रहने लगा।फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम बाबा को गिरफ्तार कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाते हुए आगे की कारवाई में जुटी है।
बाइट- उषा देवी पीड़िता
सत्यनारायन सेठ पीड़िता के पति
4
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 31, 2025 09:05:29Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/31.07.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG: 3107_ZBJ_GOP_BDO_R
ANCHOR:- गोपालगंज में सदर बीडीओ पर करवाई को लेकर डीएम ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है वही सीओ को बीडीओ का प्रभार दिया गया है सदर बीडीओ जितेंद्र सिंह पिछले 20 दिनों से लापता हैं उन्होंने छुट्टी नही ली है जिसके बाद डीएम ने करवाई की
बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सदर बीडीओ जितेंद्र सिंह डयूटी से गायब हो गए जिसके बाद डीएम पवन सिन्हा ने निर्वाचन आयोग को करवाई करने के लिए पत्र लिखा है साथ ही बीडीओ का प्रभार सीओ को दिया गया है
डीएम पवन सिन्हा ने बताया कि सदर बीडीओ बिना सूचना गायब हैं जिसके बाद करवाई को लेकर पत्र लिखा गया है साथ ही कार्य प्रभावित नही हो इसलिए सीओ को प्रभार दिया गया है
बाइट-पवन सिन्हा, डीएम, गोपालगंज
3
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 31, 2025 09:05:22Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- मार- पीट का वीडियो वायरल
ANCHOR- कौशांबी जिले में बिजली की तार तोड़ने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से की गई पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
VO- यह तस्वीरें मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव की है, जहां वीरेंद्र हनुमान नाम के युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया, क्योंकि उसने बिजली की तार जबरन तोड़े जाने का विरोध किया था। कृतानि अजय और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों, बेलचे और लोहे की रॉड से युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया। पीड़ित के मुताबिक गाली-गलौज के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मामले की जानकारी मिलते ही शमसाबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 31, 2025 09:05:13Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
सावन में समाजवादी पार्टी में जागा सनातन प्रेम
शिवालयों में चढ़ने वाले फूल, बेल पत्री व पूजन सामग्री को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष ने कहीं बड़ी बात
महाभारत कालीन पाण्डवेश्वर नाथ शिवालय समेत सभी बड़े मन्दिरों से चढ़े हुये फूल, बेल पत्री व अन्य पूजा सामग्री को कीचड़ से सने ट्रैक्टरों से न फेंका जाए - सपा महानगर अध्यक्ष
फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद विनोद कुमार को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा है कि महाभारत कालीन प्राचीनतम पांडेश्वर नाथ मंदिर समेत जनपद के मंदिरों और शिवालियों में चढ़ने वाले फूल बेलपत्री और पूजन सामग्री को कीचड़ से शनि गंदे ट्रैक्टरों में भरकर नगर पालिका के कूड़ा स्थानों पर ना फेंका जाए। फूल, बेलपत्री और पूजन सामग्री को गंगा किनारे गड्ढा कर डाला जाए अथवा गंगा में प्रवाहित कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद माँ गंगा की गोद में बसने वाला वह शहर है। जिसमें हर गली, हर मोहल्ले में भगवान भोलेनाथ के प्राचीनतम शिवालय है, इसलिये फर्रुखाबाद को अपरा काशी के नाम से भी जाना जाता है। मेरे लिये ही नहीं बल्कि ऐसे शहर में रहना हर शहरवासी के लिये गर्व की बात है। लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि एक ऐसा दल (भाजपा) जो हमेशा धर्म के नाम के नाम पर राजनीति करता है। उस राजनीतिक दल की नगर पालिका अध्यक्षा होने के बावजूद मुझे आपसे शिकायत करनी पड़ रही है जो कि निम्नलिखित है।
शिकायत यह है कि नगर के पाण्डवेश्वर नाथ शिवालय समेत सभी बड़े मन्दिरों से चढ़े हुये फूल, बेल पत्री व अन्य पूजा सामग्री को उन्हीं कूड़े के ट्रैक्टरों में नगर पालिका द्वारा भरा जाता है जिनमें पहले से गंदा कीचड़ का कूड़ा भरा होता है, भगवान पर चढ़े हुये फूल व अन्य पूजन के सामान को ट्राली में भरकर जहाँ कूड़ा फेका जाता है वहीं पर यह सामग्री भी फेक दी जाती है। उन्होंने मांग की है कि मन्दिरों में चढ़े हुये फूल व सामग्री को नगर पालिका द्वारा कम से कम साफ पानी से धुली ट्राली में भरा जाये व उसे माँ गंगा के घाट के किनारे गड्ढ़ा करके उसमें डलवाया जाये, या फिर उसे माँ गंगा में प्रवाहित कर दिया जाये, चढ़े हुये फूल पत्तियों के प्रवाहित होने से माँ गंगा कभी मैली नहीं होती, बल्कि माँ गंगा की गोद में पलने वाले जलीय जीव-जन्तुओं का कुछ समय बाद वह फूल-पत्तियां भोजन हो जाते हैं
इस अवसर पर अमन भारद्वाज, खुर्शीद अहमद, अमित यादव, कुलदीप, अरूज खान, हरिओम सक्सेना, अटल वर्मा, रिंकू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
वाइट :-- राघव दत्त मिश्रा, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowJul 31, 2025 09:05:03Jaspur, Uttarakhand:
स्लग – मतगणना स्थल पहुंचे डीएम व एसएसपी, लिया जायजा
स्टेशन – बाजपुर
रिपोर्टर – सतीश कुमार
एंकर –खबर है। ऊधम सिंह नगर बाजपुर से बता दें कि गुरुवार को बाजपुर इंटर कॉलेज में पहुंचे उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर तैनात सभी अला अधिकारियों को सख्त से सख्त निर्देश दिए। बता दी कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है इसी के चलते चुनाव में खड़े हर प्रत्याशियों के समर्थकों में खासा उत्साह देखकर मिल रहा है और इसी के चलते मतगणना स्थल के बाहर लोगों की काफी संख्या में भीड़ भी जुटी हुई है इसी के चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
बाइट – नितिन सिंह भदौरिया,डीएम ऊधम सिंह नगर
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 31, 2025 09:04:45Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में सावन मास के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति ने भक्ति भाव से ओतप्रोत कावड़ यात्रा निकाली। ढाबेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धेश्वर महादेव तक निकली इस यात्रा में नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए महिलाओं ने डीजे की धुन पर भोलेनाथ का जयघोष किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ। सिद्धेश्वर महादेव पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। अधिवक्ता श्याम शर्मा ने परिवार सहित मातृशक्ति का सम्मान किया। यात्रा की अगुवाई भगवती शर्मा ने की, जिसमें विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी और सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 31, 2025 09:03:41Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में राजसमंद एडीएम नरेश बुनकर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ली गई तैयारी बैठक,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में राजसमंद एडीएम नरेश बुनकर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक ली गई। बैठक में एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में झंडारोहण, मार्च पास्ट, बैंड व्यवस्था, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, गान, नृत्य आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 31, 2025 09:03:33Chittorgarh, Rajasthan:
#बेंगु, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होती दिख रही है। गुरुवार को विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने बड़ोदिया महादेव सन्यास आश्रम में महावीर रोगी सेवा समिति द्वारा निर्मित पक्षी घर का लोकार्पण किया। साथ ही कृषि उपज मंडी बेगूं में 2 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम अंकित सामरिया, नायब तहसीलदार विष्णु यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विकास को लेकर जनता में उत्साह देखा गया।
0
Report