Back
71 फीट ऊंचा झरना बना पर्यटकों का नया आकर्षण!
PSPritesh Sharda
Jul 28, 2025 05:16:05
Neemuch, Madhya Pradesh
नीमच। नीमच जिले के जावद स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद जी में 71 फीट ऊंचा झरना पूरे वेग से बह निकला है, जिसने पर्यटकों और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। बारिश के मौसम में यह नजारा और भी अद्भुत हो गया है, क्योंकि चारों ओर हरियाली और पहाड़ों से गिरते पानी का शोर एक अलग ही सुकून प्रदान कर रहा है।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ों से दूधिया सफेद पानी प्रचंड वेग से नीचे गिर रहा है, मानो प्रकृति अपनी पूरी भव्यता दिखा रही हो। झरने के आसपास का क्षेत्र भी पानी से लबालब है, और लोग इस प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग झरने के नीचे स्नान करते हुए भी दिख रहे हैं, जो इसकी पवित्रता और ताजगी का अनुभव ले रहे हैं।
सुखानंद धाम अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित एक प्राचीन और पवित्र स्थान है, जिसे महर्षि वेदव्यास के पुत्र शुकदेव मुनि की तपोस्थली माना जाता है। यहां भगवान शिव का एक मंदिर भी है, और यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
यह मनमोहक दृश्य न केवल स्थानीय लोगों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है। मानसून के दौरान सुखानंद जी का यह झरना जीवंत हो उठता है, और प्रकृति प्रेमियों तथा धार्मिक आस्था रखने वालों के लिए यह एक अवश्य देखने योग्य स्थान बन जाता है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAbhijeet Dave
FollowJul 28, 2025 11:18:54Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
अजमेर के डिग्गी तालाब में तेरता हुआ मिला युवक का शव
अजमेर के डिग्गी बाजार तालाब में सोमवार दोपहर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तालाब में शव को तैरता देख क्षेत्रवासियो ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक ने हरे रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी।क्लॉक टावर थाने के ASI राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई हैं।शव को पहचान के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।सिविल डिफेंस के जवान महासिंह रावत ने बताया कि क्लॉक टावर थाना पुलिस से सूचना मिलने पर वे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक शव को तालाब से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
बाइट... राजेश शर्मा (एएसआई क्लॉक टावर)
बाइट... महासिंह रावत (सिविल डिफेंस जवान)
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 28, 2025 11:18:31Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
हत्याओं से दहला कानपुर देहात
दबंगो के हौसले बुलंद, पुलिसिया इकबाल पर सवाल
रूरा थाना के बाद शिवली कोतवाली क्षेत्र में हत्या से फैली सनसनी
वर्तमान ग्राम प्रधान की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव
ग्राम प्रधान प्रेम नारायण की हत्या से दहशत का माहौल
शक ले आधार पर पत्नी और बेटे को गिरफ्तार का जांच शुरू
पुलिस का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव की घटना
बाईट - परिजन
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJul 28, 2025 11:18:20Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
*FOR 6 PM & 8PM ; INPUT- HINDU MUSLIM VOXPOP YOGI TENURE*
योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, UP के लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने..
योगी ने कैसे क्राइम कंट्रोल किया..लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त किया..दंगाइयों, माफियाओं की कमर तोड़ी.. *योगी के कार्यकाल पर हिंदू और मुसलमानों की बाइटें मंगवा दीजिए..*
बाईट :- सोनू बघेल
बाईट :- हाफ़िज़ रिज़वान
बाईट :- ज़ुबैर खान
बाईट :- सुनील राठौर
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 28, 2025 11:17:46Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
भीनमाल निकट निम्बोडा राजकीय विधालय में राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निंबोड़ा के खेल मैदान में 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण लाल जीनगर ने किया, वहीं वृक्षारोपण प्रभारी जयकरण खिलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से निम, कन्हेर, बोरसली, करजी, अशोक, खेजड़ी व रोहिडा जैसे उपयोगी पौधे लगाए गए।
प्रधानाचार्य नारायण लाल जीनगर ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में भी पौधे लगाएं और उनकी नियमित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, ये न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि बारिश, तापमान संतुलन और पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य उदय राज सोलंकी, व्याख्याता प्रकाश जीनगर, खिमाराम सोलंकी, लाडूराम माजू, सहित समस्त स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 28, 2025 11:17:39Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा
इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़
मोबाइल - 9694649680
ट्विटर - @jangidvinod121
सपोटरा नारोली डांग सड़क मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने स्कूली बालक को मारी टक्कर,
बालक की मौके पर हुई मौत,
सपोटरा पुलिस पहुंची घटनास्थल पर,
अभिषेक पुत्र रिंकू मीणा निवासी बिलवाड़ की झोपड़ी के रूप में हुई मृतक बालक पहचान,
ग्रामीणों ने पीछा कर चौड़ागांव से गाड़ी को पकड़ी ,चालक हुआ फरार,
मृतक बालक के शव को ले जाया गया है उप जिला अस्पताल की मोर्चरी,
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर लगाया जाम।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 28, 2025 11:17:31Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
बस्सी
एंकर- जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के प्रेम नगर, वार्ड संख्या 124 स्थित शिव विहार कॉलोनी में आज सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया,,,, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड की पार्षद विमला शर्मा जटवाड़ा मौजूद रहीं,,,, कार्यक्रम में भाजपा जयपुर जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा भी विशेष रूप से शामिल हुए,,,,,, शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन शिव विहार कॉलोनी में किया गया, जहां स्थानीय वार्डवासी, वरिष्ठ नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कॉलोनीवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे,,,,, पार्षद विमला शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड संख्या 124 में बहुआयामी विकास हो रहा है और शिव विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण इसी कड़ी का हिस्सा है,,,,, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कॉलोनी की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाएगा,,,,, इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा ने पार्षद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वार्ड का विकास भाजपा की प्राथमिकता है और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी टीम प्रतिबद्ध है,,,,, स्थानीय जनता ने पार्षद एवं अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम का समापन जय श्रीराम के जयघोष और सामूहिक उत्साह के साथ हुआ,,,,
0
Report
KNKumar Nitesh
FollowJul 28, 2025 11:17:24Forbesganj, Bihar:
एंकर- बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करवाने के लिए फारबिसगंज में छात्रों ने रैली निकाली , बिहार के हर सरकारी नौकरी में बिहारियों को 90% कोटा देने और सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े सीटों के लिए जल्द आवेदन लेने की मांग भी इन छात्रों ने की,आंदोलन में शामिल छात्रों ने डोमिसाइल नीति लागू नही किये जाने पर वोट का वहिष्कार करने की धमकी दी, आंदोलन में शामिल छात्रों का कहना है की कई अन्य राज्यो में डोमिसाइल नीति लागू है जिससे उन राज्यो के छात्रों को नौकरी में प्राथमिकता मिलती है लेकिन बिहार सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही है जिससे बिहारी छात्रों की हकमारी हो रही है, रैली में शामिल छात्रों ने पूरे शहर का भ्रमण करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने की माँग की
बाईट- दीपक कुमार, छात्र नेता( माला पहने हुए)
बाईट 2- युवराज यादव
बाईट3- नैना शेख
बाईट 4- नीतीश
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 11:17:12Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में तेजप्रताप का जनसंवाद, खूब गरजे - कहा राजद उनको माता पिता से मिलता था सम्मान, राजद के नेता को लग गया मै ही दूसरा लालू, इसलिए पार्टी से निकाला... हम माँ -बाप को नही छोड़े, अब लोग तेजप्रताप से जुड़ रहे
Anchor - मुजफ्फरपुर के बोचहाॅ विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा गांव में रविवार की देर शाम तेज प्रताप यादव पहुंचे, तेजप्रताप यादव मुजफ्फरपुर के बोचहाँ में जनसंवाद करने पहुंचे, जहाँ उन्हें सुनने के लिए हजारों लोग पहुंचे. जनसंवाद के दौरान तेजप्रताप यादव ने जमकर विरोधियो पर हमला किया.उन्होने सभा को संबोधित करते हुए जहां नीतीश सरकार पर हमला बोला तो वही राजद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा और कहा कि लोग को लगता था कि जब वह राजद में थे हमको सम्मान मिलता था ऐसा नहीं है उन्हें सिर्फ माता-पिता से सम्मान मिला है राजद के नेता लोग सिर्फ खाओ पकाओ और निकलो और अपमान करो.तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ भाजपाई लोग हैं जो राजद में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं इस वजह से लालू प्रसाद यादव ने हमें पार्टी से निष्कासित किया है.वही कहा कि नीतीश और भाजपा नेता ने बिहार के युवाओं को दिगभ्रमित कर राजनीतिक किया है. अब लोग राजद के पार्टी को छोड़कर तेज प्रताप टीम से जुड़ रहे हैं.
बाइट - तेजप्रताप यादव (मंच से सम्बोधन )
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 28, 2025 11:17:06Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में LUCC नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच देकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मामले का पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने करीब एक साल पहले खुलासा किया था । जिसमे अब तक करीब 22 लोगों को ललितपुर पुलिस जेल भेज चुकी है , अब इस मामले में कंपनी के एजेंटों और निवेशकों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुये आरोपियों से निवेशकों के पैसों को वापस दिलाने की मांग की ,इस दौरान प्रदर्शन करने वाले सभी एजेंटों ने DM कार्यालय पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुये LUCC चिटफंड कंपनी ठगी मामले की CBI जांच की भी मांग की गई । एजेंटों का कहना कि जब ADJ प्रथम द्वारा चिटफंड कंपनी को लीगल माना है और आरोपियों को छोड़ते जा रहे हैं तो ऐसे में उनका और लाखों निवेशकों का पैसा कहां गया ? इस पूरे मामले में सरकार CBI जांच कराते हुये पूरे मामले का खुलासा करे और उनका पैसा वापस दिलाया जाये । कम्पनी के जो भी सीनियर्स हैं उनके द्वारा पैसा गायब कर दिया गया अब वो दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं । ऐसे में अगर उनका पैसा वापस नहीं मिला तो अब उनके पास अब आत्महत्त्या के अलावा दूसरा रास्ता नजर नही आ रहा है । प्रदर्शन करने वाले एजेंटों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन DM को सौंपा गया ।
Byte - राजकुमार जैन (प्रदर्शनकारी ऐजेंट)
Byte - आदित्य (प्रारर्शनकारी ऐजेंट)
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 28, 2025 11:16:56Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....28.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में बीट प्रणाली को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी बीट आरक्षियों के साथ एक ही टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। रात्रिभोज के दौरान बीट व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और बीट कर्मचारियों के बीच संवाद बढ़ाकर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है।
बाइट....आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 28, 2025 11:16:48Barh, Bihar:
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने 80 वांटेड लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 72 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाढ़ अनुमंडल में 24 घंटे में समकालीन अभियान के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। इनमें से कई वांटेड लोगों के खिलाफ लंबे समय से कोर्ट का वारंट निकला हुआ था। इनमें से तीन के खिलाफ कोर्ट का स्थाई वारंट भी निकला हुआ था। बाढ़ थाना से 22, मोकामा थाना से 18, पंडारक थाना से 13, सम्यागढ़ थाने से 7, एनटीपीसी, घोसवरी और मरांची थाने से पांच, हाथीदह में 4 और पंचमहला में 1 वांटेड लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, महिला उत्पीड़न, एक्साइज एक्ट और अन्य मामलों में गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में दो मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने 25 लीटर अंग्रेजी शराब और 61 लीटर देसी शराब भी जब्त किया है। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों में लोकतंत्र के प्रति भरोसा पैदा करना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग भयमुक्त होकर अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सकें। सभी बेहतर परफॉर्म करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।
बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 28, 2025 11:16:08Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर - करनाल पुलिस ने राकेश और भगत सिंह को गिरफ्तार किया है ये वह आरोपी है जो मुन्ना भाई बन रहे थे यह अपने आप को समझदार समझ रहे थे लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । दरसल CET की परीक्षा के दौरान एक युवक अपने दोस्त को अपना पेपर देने के लिए भेजता है बताया जा रहा है कि उनके बीच में पैसों की भी बातचीत हुई थी और होशियार बच्चे को यह पेपर देने के लिए भेजता है और डॉक्यूमेंट पर कुछ चीज जो गलत लगा दी जाती है जिसके बाद करनाल पुलिस को इस मामले की सूचना मिलती है करनाल पुलिस जब पूछताछ करती है तलाशी लेती है जांच शुरू होती है तो पता लगता है कि यह तो खेल ही कुछ दूसरा निकला। दोनों ही आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी को पेपर के दौरान और दूसरे को कैथल से गिरफ्तार किया है । आज जहां पुलिस ने दोनों रूपों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की आपको बता दे कि इनमें से एक आरोपी RS स्कूल के एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर देने के लिए आया था तो दूसरी को कैथल से गिरफ्तार किया गया है ।
जांच में सामने आया कि राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी। पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब एडमिट कार्ड की जांच की गई तो उसमें राकेश की जगह किसी अन्य युवक का फोटो लगा मिला।पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है, इसलिए उसने किसी और युवक को पैसे देकर पेपर दिलवाने की योजना बनाई थी। एडमिट कार्ड पर उसी युवक की फोटो लगाई गई थी।
योजना के अनुसार, वह युवक उसकी जगह परीक्षा देने आने वाला था, इसके लिए पैसों की भी बातचीत हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह पहुंचा ही नहीं। ऐसे में राकेश खुद ही सेंटर पहुंच गया और पकड़ में आ गया।
बाइट डी एस पी संदीप कुमार
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 28, 2025 11:15:53Guwahati, Assam:
पूरे असम में असम सरकार के बुलडोजर मुसलमान के घर में चलने के बाद अभी गुवाहाटी के मुस्लिम इलाकों में भी बुलडोजर चलने का नोटिस पहुंच चुका इसी को लेकर आज मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम (MUSA) के तरफ से गुवाहाटी में जोरदार प्रदर्शन.
गुवाहाटी के आदिगिरी के एक मुस्लिम इलाके और गुवाहाटी के कालापानी में बुलडोजर एक्शन चलने का नोटिस लोगों के घर में दिया गया और कुल मिलाकर कुछ दिनों की मोहलत दिया गया लोगों के घर खाली करने के लिए .
इसी बात पर अभी पूरे असम में हल्ला मच रहा है असम में मुसलमान के घर में बुलडोजर चलाने को लेकर आज मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम MUSA के कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी के सशल में जोरदार प्रदर्शन किया.
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन के 5000 से भी ज्यादा कार्यकर्ता गुवाहाटी पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई .
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के प्रमुख आशिक रब्बानी ने सरकार को कहा कि जल्द से जल्द बुलडोजर एक्शन मुसलमान के घर में चलना बंद करना चाहिए मुसलमान यही के है इंडियन है नागरिक है वह बांग्लादेशी नहीं है उनके घर में बुलडोजर चलाना नहीं चाहिए.
वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार बुलडोजर एक्शन बंद नहीं करेंगे तो मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम पूरे भारत में जोरदार आंदोलन करेंगे साथ ही साथ रेल रोको आंदोलन भी चलाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अगर सरकार जल्द से जल्द बुलडोजर एक्शन मुसलमान के घर में नहीं चलाएंगे पूरे असम के साथ-साथ अभी बुलडोजर एक्शन गुवाहाटी में भी चलने जा रहा है इसको बंद नहीं करेंगे तो और भी ज्यादा प्रदर्शन मूसा के तरफ से किया जाएगा.
BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के प्रमुख.
BYTE translated स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे गुवाहाटी के काला पानी और आदिगिरी में बुलडोजर का नोटिस पहुंच चुका है और कुछ दिन बाद हमारे घर में बुलडोजर चलेंगे हम लोग सरकार से कह रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारे घर को बुलडोजर एक्शन से रोक दे हमारे घर बार कहीं और नहीं है यहीं पर ही हम रह रहे हैं कई सालों से सरकार हमें हमारे जमीन दे दे हमारे घर में बुलडोजर नहीं चलाए
Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 28, 2025 11:15:46Gulmarg, :
Aakanksha Haat”; Week-long Exhibition to Beginsat famous Tourist Destination Gulmarg.Deputy Commissioner Baramulla Minga Sherpa and MLA Gulmarg Farooq ahamd Shah were the Chief guests. SDM Gulmarg Tehsildar Tangmarg and MD cable car were also present at the ocasion.
Aakanksha Haat a week-long exhibition being organized by the District Administration Baramulla under the national initiative "Vocal for Local campaign". The event officially started in waiting area of the Gulmarg Gondola.
The initiative is part of the countrywide ‘Aakanksha’ brand launched by NITI Aayog, aimed at promoting local products, artisans, Self-Help Groups (SHGs), and Farmer Producer Organizations (FPOs) from Aspirational Blocks across India. The goal is to strengthen the rural economy, support traditional skills, and connect local entrepreneurs to national and global markets.
The Aakanksha Haat will feature a wide array of local products including traditional crafts, Kashmiri carpets, handloom items, organic produce, local delicacies, and herbal goods, among other region-specific offerings. The event will also host live craft demonstrations, cultural performances, skill-building workshops, and sessions on marketing and entrepreneurship.
Special recognitions and awards will be given to the best stalls, most innovative products, and artisans with the highest sales, to encourage excellence and healthy competition.
The DC Baramulla invites all residents and tourists to visit the Haat, explore and purchase local products, and enjoy the cultural vibrancy of the region.
Visuals and bytes and byte of Deputy commissioner Baramulla Minga Sherpa.
0
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 28, 2025 11:15:41Srinagar, :
*3 terrorists killed in Harwan encounter*
Srinagar, Three terrorist have been killed in an encounter that broke out in the Lidwas area of Srinagar's Harwan on Monday, the Army said.
encounter broke out between terrorists and security forces in the Lidwas area today morning.
“Three terrorist have been neutralised in an intense firefight. Operation Continues,” it said.
An official said in the encounter, three terrorists have been killed while operation is till going on
0
Report