Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 7 डब्बे पटरी से उतरे!

DIDamodar Inaniya
Jul 18, 2025 08:08:46
Nagaur, Rajasthan
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL STORY SLUG - ASSEMBLY - MAKRANA LOCATION - MAKRANA DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT ----------------//--------------//----------------‐- HEADLINE - गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 7 डब्बे पटरी से उतरे, जयपुर जोधपुर रेल मार्ग हुआ बाधित, मेड़ता से दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी पहुंची मौके पर, जोधपुर से भी राहत टीम को बुलाया गया है मौके पर INTRO - मकराना उपखंड के गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे के लगभग माल गाड़ी के सात डब्बे अचानक के पटरी से नीचे उतर गए। जिसकी वजह से जयपुर जोधपुर रेल मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। BODY- तेज बारिश के चलते कई दिनों से उक्त मार्ग से धीमी रफ्तार से ट्रेन निकली जा रही थी। रेलवे मार्ग को दुरुस्त करने के लिए मेड़ता से तुरंत ही दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी मौके पर पहुंच गई है, जो मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है। फिलहाल जोधपुर से भी राहत टीम को मौके पर बुलाया गया है। आपको बता दें कि उक्त माल‌ गाड़ी मेड़ता से जयपुर की ओर डाउन रेल ट्रैक पर जा रही थी जो गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन से आगे गेट 59 व C 58 अंडरपास से पीछे दोनों के बीच में पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है। घटना के बाद जोधपुर से रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि जयपुर से जोधपुर डबल रेल ट्रैक है, जिसके चलते ऐतिहातन तौर पर अपर रैल ट्रैक को बाधित किया गया है। शाम तक दोनों रेलवे तरह के बाधित रह सकते हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद अस्थाई तौर पर अपर रैल ट्रैक से रेलवे यातायात शुरू हो सकता है। ----------------//-------------//----------------- ABDUL RAHIM GESAWAT ZEE MEDIA MAKRANA MOB.9252705391, 8619120314 @GesawatRahim
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top