Back
हरदोई में कांग्रेस नेता की सीज गैस एजेंसी से 600 सिलेंडर चोरी!
ADASHISH DWIVEDI
Jul 28, 2025 05:04:13
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में कांग्रेस प्रदेश महासचिव की कुर्क हो चुकी सीज गैस एजेंसी के गोदाम से 600 से अधिक गैस सिलेंडर चोरी,एफआईआर दर्ज
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।यहां कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुभाष पाल की कुर्क कर सीज की गई गैस एजेंसी से करीब 600 गैस सिलेंडरों की चोरी हो गई।घटना तब हुई जब संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर सीज किया गया था और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के पास थी।संपत्ति को सरकार बनाम सुभाष पाल में धारा 14(1) के तहत कई साल पहले कुर्क किया गया था।
विगत 7 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने कांग्रेस नेता सुभाष पाल और उनके भाई सुधीर पाल की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुभाष पाल की पत्नी सुनीता पाल के नाम संचालित फतियापुर गैस एजेंसी भी सील कर दी गई थी।गोदाम में उस समय कुल 1163 सिलिंडर थे, जिनमें से 657 भरे और 486 खाली थे जिलाधिकारी के आदेश पर कांग्रेस नेता सुभाष पाल और उनके परिवार की भारत गैस,फतियापुर समेत अन्य संपत्तियां जब्त की गई थीं।गोदाम के संरक्षण और प्रबंधन की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंपी गई थी। कुर्की की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक को दी गई थी।26 जुलाई 2025 को नायब तहसीलदार सुरसा की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी सुरसा ने धारा 305E BNS में मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना को लेकर प्रशासनिक चूक खुलकर सामने आ गई है जिसके बाद कुर्क की गई संपत्तियों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।जब संपत्ति प्रशासन की निगरानी में थी और रिसीवर के रूप में एसडीएम सदर तैनात थे,तब इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई यह जांच का विषय है।फिलहाल सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshwani Kumar
FollowJul 28, 2025 11:20:31Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या 9 में हुए भीषण कटाव के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गई है लगातार अधिकारी कैंप कर रहे हैं। इसके साथ ही मौके का जायजा लेने पटना से जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता पहुंचे। उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया मजबूती से कटाव रोधी कार्य का निर्देश दिया उन्होंने बताया कि हाल ही में 6 करोड़ की लागत से अप स्ट्रीम में कटावरोधी कार्य हुआ था। यहां अभी इसे रोकने के लिए काम चलेगा अचानक नीचे से मिट्टी खाली हो गया जिससे कटाव हो गया। वहीं जिस तरह से यह कटाव हुआ है इस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उस जगह पर किस तरह का कार्य हुआ था की 70 मीटर तक बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हो गया। गंगा का घटता जलस्तर भी वह वह कटावरोधी कार्य नहीं झेल सका। फिलहाल वहां पर लगातार बालू भरी बोरियां, एन सी बैग, हाथी पांव और बाँस पानी में डाले जा रहे हैं ताकि धारा को कमजोर किया जा सके लेकिन सवाल है कि आगे जलस्तर बढ़ता है तो स्थिति नहीं बिगड़ने की क्या गारंटी है। वहीं भाजपा नेता व खगड़िया के पूर्व सांसद ने सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि पहले भी कहा था आगे से कार्य हो लेकिन नहीं सुना गया लूट ही लूट मची है यही स्थिति रही आगे बांध कट जाएगा।
Byte- अनिल यादव, भाजपा नेता
Byte- शरद कुमार, प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग ,पटना
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 28, 2025 11:20:11Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
समर्थको संग मंडी समिति सचिव के ऑफिस पहुंच विधायक पर मंडी सचिव के साथ मारपीट का आरोप,
मंडी सचिव के साथ ऑफिस मे घुसकर मारपीट करने और गाली गलोच का लगा आरोप,
मंडी सचिव बोले कॉल पर बात करने वाले और आने वाले मे खुद कों विधायक बताया लेकिन मे पहचानता नहीं,
मंडी सचिव के ऑफिस के अंदर बिखरी पड़ी कुर्सियां, टूटे पड़े कांच और सीसीटीवी टूट कर हुआ गायब,
मंडी सचिव बोले अतिक्रमण करने वाले ने आकर किसी विधायक से बात कराई, विधायक जी बोले इसे क्यों परेशान किया जा रहा,
सचिव के मुताबिक 15 से 20 लोगो ने ऑफिस मे आकर पहले गेट लॉक किया फिर सीसीटीवी तोड़ा और फिर मारपीट की,
सचिव बोले मे पहचानता नहीं हूं पर उनके साथ मे एक प्रतिनिधि थे उन्होंने भी मेरे कई चाटे मारे,
सचिव बोले मेने अतिक्रमण हटवाने कों कहा उसके बाद आज अतिक्रमणकारी ने आकर ऑफिस मे ना तोड़ने की बात की और फिर फ़ोन पर धमकाया,
सूचना मिलते ही एडीएम सिटी ज्योति सिंह एवं एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मंडी कार्यालय पहुंचे,
मंडी सचिव संजीव कुमार मझोला थाना पहुंच मामले की तहरीर देने मे लगे,
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति कार्यालय का मामला।
बाइट :- संजीव कुमार, प्रभारी सचिव, मंडी समिति मुरादाबाद।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 28, 2025 11:19:24Almora, Uttarakhand:
Devendra: Devendra Singh
लोकेशन- अल्मोड़ा
Anchor - अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव के बीच वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला जिला मुख्यालय से लगे संवेदनशील बूथ लाट गांव का है। वोटिंग को लेकर उम्मीदवारों व दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों आपस में भिड़ गए इस दौरान जमकर लात घूसे चले। वही सूचना के बाद सीओ जीडी जोशी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे बाद में पुलिसकर्मियों ने मामला किसी तरह शांत कराया। पोलिंग बूथ पर लड़ाई के बाद गांव में हड़कंप मच गया। अल्मोड़ा में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अन्य कई बूथों पर भी गहमागहमी का माहौल नजर आ रहा है।
बाइट- जीडी जोशी, सीओ, अल्मोड़ा।
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 28, 2025 11:18:54Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
अजमेर के डिग्गी तालाब में तेरता हुआ मिला युवक का शव
अजमेर के डिग्गी बाजार तालाब में सोमवार दोपहर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तालाब में शव को तैरता देख क्षेत्रवासियो ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक ने हरे रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी।क्लॉक टावर थाने के ASI राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई हैं।शव को पहचान के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।सिविल डिफेंस के जवान महासिंह रावत ने बताया कि क्लॉक टावर थाना पुलिस से सूचना मिलने पर वे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक शव को तालाब से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
बाइट... राजेश शर्मा (एएसआई क्लॉक टावर)
बाइट... महासिंह रावत (सिविल डिफेंस जवान)
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 28, 2025 11:18:31Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
हत्याओं से दहला कानपुर देहात
दबंगो के हौसले बुलंद, पुलिसिया इकबाल पर सवाल
रूरा थाना के बाद शिवली कोतवाली क्षेत्र में हत्या से फैली सनसनी
वर्तमान ग्राम प्रधान की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव
ग्राम प्रधान प्रेम नारायण की हत्या से दहशत का माहौल
शक ले आधार पर पत्नी और बेटे को गिरफ्तार का जांच शुरू
पुलिस का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव की घटना
बाईट - परिजन
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJul 28, 2025 11:18:20Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
*FOR 6 PM & 8PM ; INPUT- HINDU MUSLIM VOXPOP YOGI TENURE*
योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, UP के लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने..
योगी ने कैसे क्राइम कंट्रोल किया..लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त किया..दंगाइयों, माफियाओं की कमर तोड़ी.. *योगी के कार्यकाल पर हिंदू और मुसलमानों की बाइटें मंगवा दीजिए..*
बाईट :- सोनू बघेल
बाईट :- हाफ़िज़ रिज़वान
बाईट :- ज़ुबैर खान
बाईट :- सुनील राठौर
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 28, 2025 11:17:46Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
भीनमाल निकट निम्बोडा राजकीय विधालय में राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निंबोड़ा के खेल मैदान में 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण लाल जीनगर ने किया, वहीं वृक्षारोपण प्रभारी जयकरण खिलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से निम, कन्हेर, बोरसली, करजी, अशोक, खेजड़ी व रोहिडा जैसे उपयोगी पौधे लगाए गए।
प्रधानाचार्य नारायण लाल जीनगर ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में भी पौधे लगाएं और उनकी नियमित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, ये न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि बारिश, तापमान संतुलन और पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य उदय राज सोलंकी, व्याख्याता प्रकाश जीनगर, खिमाराम सोलंकी, लाडूराम माजू, सहित समस्त स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 28, 2025 11:17:39Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा
इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़
मोबाइल - 9694649680
ट्विटर - @jangidvinod121
सपोटरा नारोली डांग सड़क मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने स्कूली बालक को मारी टक्कर,
बालक की मौके पर हुई मौत,
सपोटरा पुलिस पहुंची घटनास्थल पर,
अभिषेक पुत्र रिंकू मीणा निवासी बिलवाड़ की झोपड़ी के रूप में हुई मृतक बालक पहचान,
ग्रामीणों ने पीछा कर चौड़ागांव से गाड़ी को पकड़ी ,चालक हुआ फरार,
मृतक बालक के शव को ले जाया गया है उप जिला अस्पताल की मोर्चरी,
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर लगाया जाम।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 28, 2025 11:17:31Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
बस्सी
एंकर- जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के प्रेम नगर, वार्ड संख्या 124 स्थित शिव विहार कॉलोनी में आज सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया,,,, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड की पार्षद विमला शर्मा जटवाड़ा मौजूद रहीं,,,, कार्यक्रम में भाजपा जयपुर जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा भी विशेष रूप से शामिल हुए,,,,,, शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन शिव विहार कॉलोनी में किया गया, जहां स्थानीय वार्डवासी, वरिष्ठ नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कॉलोनीवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे,,,,, पार्षद विमला शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड संख्या 124 में बहुआयामी विकास हो रहा है और शिव विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण इसी कड़ी का हिस्सा है,,,,, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कॉलोनी की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाएगा,,,,, इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा ने पार्षद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वार्ड का विकास भाजपा की प्राथमिकता है और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी टीम प्रतिबद्ध है,,,,, स्थानीय जनता ने पार्षद एवं अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम का समापन जय श्रीराम के जयघोष और सामूहिक उत्साह के साथ हुआ,,,,
0
Report
KNKumar Nitesh
FollowJul 28, 2025 11:17:24Forbesganj, Bihar:
एंकर- बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करवाने के लिए फारबिसगंज में छात्रों ने रैली निकाली , बिहार के हर सरकारी नौकरी में बिहारियों को 90% कोटा देने और सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े सीटों के लिए जल्द आवेदन लेने की मांग भी इन छात्रों ने की,आंदोलन में शामिल छात्रों ने डोमिसाइल नीति लागू नही किये जाने पर वोट का वहिष्कार करने की धमकी दी, आंदोलन में शामिल छात्रों का कहना है की कई अन्य राज्यो में डोमिसाइल नीति लागू है जिससे उन राज्यो के छात्रों को नौकरी में प्राथमिकता मिलती है लेकिन बिहार सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही है जिससे बिहारी छात्रों की हकमारी हो रही है, रैली में शामिल छात्रों ने पूरे शहर का भ्रमण करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने की माँग की
बाईट- दीपक कुमार, छात्र नेता( माला पहने हुए)
बाईट 2- युवराज यादव
बाईट3- नैना शेख
बाईट 4- नीतीश
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 11:17:12Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में तेजप्रताप का जनसंवाद, खूब गरजे - कहा राजद उनको माता पिता से मिलता था सम्मान, राजद के नेता को लग गया मै ही दूसरा लालू, इसलिए पार्टी से निकाला... हम माँ -बाप को नही छोड़े, अब लोग तेजप्रताप से जुड़ रहे
Anchor - मुजफ्फरपुर के बोचहाॅ विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा गांव में रविवार की देर शाम तेज प्रताप यादव पहुंचे, तेजप्रताप यादव मुजफ्फरपुर के बोचहाँ में जनसंवाद करने पहुंचे, जहाँ उन्हें सुनने के लिए हजारों लोग पहुंचे. जनसंवाद के दौरान तेजप्रताप यादव ने जमकर विरोधियो पर हमला किया.उन्होने सभा को संबोधित करते हुए जहां नीतीश सरकार पर हमला बोला तो वही राजद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा और कहा कि लोग को लगता था कि जब वह राजद में थे हमको सम्मान मिलता था ऐसा नहीं है उन्हें सिर्फ माता-पिता से सम्मान मिला है राजद के नेता लोग सिर्फ खाओ पकाओ और निकलो और अपमान करो.तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ भाजपाई लोग हैं जो राजद में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं इस वजह से लालू प्रसाद यादव ने हमें पार्टी से निष्कासित किया है.वही कहा कि नीतीश और भाजपा नेता ने बिहार के युवाओं को दिगभ्रमित कर राजनीतिक किया है. अब लोग राजद के पार्टी को छोड़कर तेज प्रताप टीम से जुड़ रहे हैं.
बाइट - तेजप्रताप यादव (मंच से सम्बोधन )
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 28, 2025 11:17:06Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में LUCC नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच देकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मामले का पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने करीब एक साल पहले खुलासा किया था । जिसमे अब तक करीब 22 लोगों को ललितपुर पुलिस जेल भेज चुकी है , अब इस मामले में कंपनी के एजेंटों और निवेशकों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुये आरोपियों से निवेशकों के पैसों को वापस दिलाने की मांग की ,इस दौरान प्रदर्शन करने वाले सभी एजेंटों ने DM कार्यालय पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुये LUCC चिटफंड कंपनी ठगी मामले की CBI जांच की भी मांग की गई । एजेंटों का कहना कि जब ADJ प्रथम द्वारा चिटफंड कंपनी को लीगल माना है और आरोपियों को छोड़ते जा रहे हैं तो ऐसे में उनका और लाखों निवेशकों का पैसा कहां गया ? इस पूरे मामले में सरकार CBI जांच कराते हुये पूरे मामले का खुलासा करे और उनका पैसा वापस दिलाया जाये । कम्पनी के जो भी सीनियर्स हैं उनके द्वारा पैसा गायब कर दिया गया अब वो दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं । ऐसे में अगर उनका पैसा वापस नहीं मिला तो अब उनके पास अब आत्महत्त्या के अलावा दूसरा रास्ता नजर नही आ रहा है । प्रदर्शन करने वाले एजेंटों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन DM को सौंपा गया ।
Byte - राजकुमार जैन (प्रदर्शनकारी ऐजेंट)
Byte - आदित्य (प्रारर्शनकारी ऐजेंट)
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 28, 2025 11:16:56Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....28.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में बीट प्रणाली को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी बीट आरक्षियों के साथ एक ही टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। रात्रिभोज के दौरान बीट व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और बीट कर्मचारियों के बीच संवाद बढ़ाकर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है।
बाइट....आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 28, 2025 11:16:48Barh, Bihar:
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने 80 वांटेड लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 72 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाढ़ अनुमंडल में 24 घंटे में समकालीन अभियान के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। इनमें से कई वांटेड लोगों के खिलाफ लंबे समय से कोर्ट का वारंट निकला हुआ था। इनमें से तीन के खिलाफ कोर्ट का स्थाई वारंट भी निकला हुआ था। बाढ़ थाना से 22, मोकामा थाना से 18, पंडारक थाना से 13, सम्यागढ़ थाने से 7, एनटीपीसी, घोसवरी और मरांची थाने से पांच, हाथीदह में 4 और पंचमहला में 1 वांटेड लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, महिला उत्पीड़न, एक्साइज एक्ट और अन्य मामलों में गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में दो मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने 25 लीटर अंग्रेजी शराब और 61 लीटर देसी शराब भी जब्त किया है। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों में लोकतंत्र के प्रति भरोसा पैदा करना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग भयमुक्त होकर अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सकें। सभी बेहतर परफॉर्म करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।
बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 28, 2025 11:16:08Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर - करनाल पुलिस ने राकेश और भगत सिंह को गिरफ्तार किया है ये वह आरोपी है जो मुन्ना भाई बन रहे थे यह अपने आप को समझदार समझ रहे थे लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । दरसल CET की परीक्षा के दौरान एक युवक अपने दोस्त को अपना पेपर देने के लिए भेजता है बताया जा रहा है कि उनके बीच में पैसों की भी बातचीत हुई थी और होशियार बच्चे को यह पेपर देने के लिए भेजता है और डॉक्यूमेंट पर कुछ चीज जो गलत लगा दी जाती है जिसके बाद करनाल पुलिस को इस मामले की सूचना मिलती है करनाल पुलिस जब पूछताछ करती है तलाशी लेती है जांच शुरू होती है तो पता लगता है कि यह तो खेल ही कुछ दूसरा निकला। दोनों ही आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी को पेपर के दौरान और दूसरे को कैथल से गिरफ्तार किया है । आज जहां पुलिस ने दोनों रूपों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की आपको बता दे कि इनमें से एक आरोपी RS स्कूल के एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर देने के लिए आया था तो दूसरी को कैथल से गिरफ्तार किया गया है ।
जांच में सामने आया कि राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी। पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब एडमिट कार्ड की जांच की गई तो उसमें राकेश की जगह किसी अन्य युवक का फोटो लगा मिला।पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है, इसलिए उसने किसी और युवक को पैसे देकर पेपर दिलवाने की योजना बनाई थी। एडमिट कार्ड पर उसी युवक की फोटो लगाई गई थी।
योजना के अनुसार, वह युवक उसकी जगह परीक्षा देने आने वाला था, इसके लिए पैसों की भी बातचीत हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह पहुंचा ही नहीं। ऐसे में राकेश खुद ही सेंटर पहुंच गया और पकड़ में आ गया।
बाइट डी एस पी संदीप कुमार
0
Report