Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahasamund493445

महासमुंद में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार!

JSJAMNJAY SINHA
Aug 04, 2025 05:48:00
Mahasamund, Chhattisgarh
लोकेशन-महासमुंद एंकर-बागबाहरा ब्लॉक के तेंदुकोना थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रही 4 वर्षीय बालिका को चॉकलेट दिलाने के बहाने, आरोपी ओंकार दीवान अपने घर में ले गया, जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और बालिका को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 4 CHL, 6CHL, 65(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी ओंकार दीवान नशे का आदी है और आए दिन ग्रामीणों के साथ झगड़ा और लड़ाई जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Aug 04, 2025 09:32:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *ग्वालियर की सड़कों के तस्वीरें शरीर पर टांगकर ग्वालियर से भोपाल विधानसभा पहुंचा युवक* ग्वालियर की सड़कों के गड्ढों की तस्वीर लेकर ग्वालियर निवासी युवक विधानसभा के बाहर पहुंचा सवाल पूछने की आखिर ग्वालियर की सड़कों गड्ढे मुक्त कब होगी युवक का कहना ग्वालियर की सड़कों की हालत खराब है लेकिन किसी ने सदन में इसको लेकर सवाल नहीं किया में ही यहां ग्वालियर से विधानसभा जिम्मेदारों से सवाल करने पहुंचा हूं WT
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 04, 2025 09:32:06
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में कबाड़ी व्यवसाई के यहां ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले शख्स के साथ बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने आखिर कार बोधघाट थाने में FIR दर्ज कर ली है, बता दें कि पेशे से ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले कुर्शीद अहमद के साथ कबाड़ी व्यवसाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की थी घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ पीड़ित ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि अवैध समानों के परिवहन से मना करने पर कबाड़ व्यवसाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ उसे फॉर्म हाउस में लेजाकर बेरहमी से पीटा था आरोपी ड्राइवर को अपने साथ लेकर हैदराबाद भी गए डर के मारे पहले पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और वह अपने घर उत्तर प्रदेश कौशाम्बी चला गया लेकिन बाद में पीड़ित ने जगदलपुर पहुंच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई पुलिस अधिकारी मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे है । बाइट अमित देवांगन सीएसपी
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 04, 2025 09:31:44
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--भारी बारिश की वजह से गिरा वर्षो पुराना बरगद का पेड़। पेड़ गिरने से बाल बाल बचे थाने के पुलिस कर्मी। बरगद के पेड़ गिरने की लाइव तस्वीरे कैमरे मे हुई कैद। थाने के मुख्य द्वार पर खड़े पेड़ से हो सकता था बड़ा हादसा। स्थानीय लोगो व पुलिस कर्मियों ने भाग कर बचाई अपनी जान। वर्षो पुराना खड़ा बरगद का पेड़ पल भर मे हो गया धराशाई।गनीमत यह रही कोई हानि नहीं हुई। बिजनौर जिले के किरतपुर थाने के सामने का मामला।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 04, 2025 09:31:30
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी के विरोध में ईसाई आदिवासी महासभा की रैली, रैली में जिला पंचायत सदस्य मोनिका टोप्पो के बिगड़े बोल, जिला पंचायत सदस्य ने हिन्दू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर दिया बयान, भारत देश किसी के बाप का नहीं, कुनकुरी में निकाली गई थी ईसाई आदिवासी महासभा की विशाल रैली।
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 04, 2025 09:31:23
Damoh, Madhya Pradesh:
धर्म और पर्यावरण सरंक्षण एक साथ धरती हो हरा भरा करने के मुहिम.. एंकर/ देश भर में सावन के महीने में धार्मिक माहौल है वहीं लोग शिवालयों और मंदिरों में बढ़चढ़कर जा रहे हैं चारो तरफ भक्ति मय माहौल है तो एमपी के दमोह में कुछ अलग नजारा है जहां धर्म के साथ पर्यावरण सरंक्षण को लेकर खास पहल की जा रही है और इस पहल के एक दशक पूरे हो गए हैं ये पहल है भगवान भोलेनाथ के नाम से धरती को हरा भरा करने की जहां प्रसाद के रूप में पौधे बांटे जा रहे है। दरअसल एक दशक पहले शुरू किए गए मिशन के तहत शहर भर में बारिश के मौसम में वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन सावन सोमवार के दिन प्रसिद्ध जटाशंकर धाम में मिशन के यहाँ आने वाले हजारो भक्तो को प्रसाद के रूप में पौधा बांटते है और लोग यहां प्रसाद के रूप में मिलने वाले पौधों को अपने घर आंगन में रोपते हैं और उनकी सेवा करते हैं। अपनी तरह के अलग इस अभियान में हर साल जटाशंकर धाम से हजारो की संख्या में लोग पौधे लेकर जाते है और खास बात ये है ये तमाम पौधे लोगो के घरों में सुरक्षित भी है। मिशन ग्रीन से जुड़े लोग बताते है कि सनातन में वृक्षो का बेहद महत्व है और कई वृक्षो को पूजा जाता है लिहाजा प्रसाद के रूप में उन्ही पौधों को बांटा जाता है जिनकी पूजा सनातनी करते है। मिशन में जहां हरियाली लाना उद्देध्य है वही बच्चो को खास तौर पर इस ग्रुप के लोग समझा कर पौधे देते हैं और उनका मानना है कि बच्चे यदि दिल से इस अभियान से जुड़ेंगे , पौधा लगाएंगे तो जैसे जैसे बच्चे बडे होंगे वैसे वैसे पेड़ भी और नई पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक भी होगी। बाईट- कविता राय ( पार्षद ) बाईट- कपिल सोनी ( अध्यक्ष सकल हिन्दू समाज जिला दमोह)
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 04, 2025 09:30:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल भाजपा के मुकाबले के लिए मप्र कांग्रेस प्रत्येक जिले में नियुक्त करेगी पांच प्रभारी एक महीने के अंदर सभी जिलों में नियुक्त किए जाएंगे कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस अब पंचायत और वार्ड स्तर पर इकाइयां करने जा रही है गठित संगठन सृजन अभियान के तहत इसी माह होगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति इसके बाद ब्लाक अध्यक्ष बड़े पैमाने पर बदले जाएंगे *कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का बयान* *कांग्रेस के पांच प्रभारी नियुक्त करने पर बोले* ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष क्या काम कर रहे हैं उनकी वह समीक्षा करेंगे हमारा संगठन सृजन अभियान का यह एक अंग है विधानसभा से इतर संगठन को भी मजबूत करना बाहर काम है यह हमारा जहां संगठन को मजबूत करना है उसके लिए कम कर रहे बाइट...सुरेश राजे, कांग्रेस विधायक.. *मंत्री कृष्णा गौर का पलटवार* कांग्रेस को संगठन की समझ आ गई इस दिशा में काम कर रही नहीं तो सब यही समझते थे कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी है बाइट... कृष्णा गौर...मंत्री...
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 04, 2025 09:30:52
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- स्कूलों के जर्जर भवनो व स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से स्कूलों के जर्जर भवनों व स्मार्ट मीटर के विरोध में आज शहर में रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया गया | वही कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपकर डूंगरपुर जिले के जर्जर स्कूल के भवनों को गिराकर नवीन भवनों की स्वीकृति निकालने व स्मार्ट मीटर को टीएसपी क्षेत्र में नहीं लगाने की मांग की है | बॉडी- डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के निवास पर एकत्रित हुए | इसके बाद कांग्रेसियों ने डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों व बिजली विभाग की ओर से लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में विधायक निवास से रैली निकाली | रैली विधायक निवास से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और कलेक्ट्रेट पहुंची | कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया | इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने कहा की डूंगरपुर जिले में भी अधिकतर सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर अवस्था में है | जहा कभी भी झालावाड जैसा हादसा हो सकता है | ऐसे में सरकार को ऐसे जर्जर व नकारा भवनों को ध्वस्त कर नए भवनों की स्वीकृति निकालनी चाहिए | वही उन्होंने बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का भी विरोध किया ओर उन्होंने कहा कि आदिवासी डूंगरपुर जिले में गरीब व अनपढ़ आदिवासी लोगो की संख्या ज्यादा है जो अपने मोबाइल तक रिचार्ज नहीं कर सकते ऐसे में उन लोगो से स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे होगा ओर उन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा | इधर धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रसियो ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | वही ज्ञापन में डूंगरपुर जिले के जर्जर स्कूल के भवनों को गिराकर नवीन भवनों की स्वीकृति निकालने व स्मार्ट मीटर को टीएसपी क्षेत्र में नहीं लगाने की मांग की है | बाईट- गणेश घोगरा  विधायक डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
PSPradeep Soni
Aug 04, 2025 09:30:31
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर कालाडेरा में यूरिया खाद की कालाबाजारी का विरोध सहकारी समिति के बाहर ग्रामीण दे रहे धरना समिति के सचिव और कर्मचारियों पर लगाया आरोप किसानो को नहीं मिल पा रही हैं यूरिया खाद रात के अंधेरे में ब्लैक से बेची जा रही हैं यूरिया स्थानीय लोगों ने SDM को दी शिकायत एंकर-जयपुर जिले के कालाडेरा कस्बे में यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को सहकारी समिति के बाहर धरना दिया। प्रशनकारियों ने नारेबाजी करते हए उचित यूरिया वितरण की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि समिति के सचिव और कर्मचारियों की मिलीभगत से यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। इससे जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। उ्होंने बताया कि समिति में यूरिया आने के वावजूद सही तरीके से वितरण नहीं हो रहा है। प्रदर्शनकारियों नर कहा कि बिचौलियों के माध्यम से यूरिया को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। इससे मध्यम वर्ग के किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणोंने चौमूं एसडीएम को भी शिकायत से अवगत कराया है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 04, 2025 09:30:21
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर *बने ख़ाबो,बने रहिबो अभियान का शुभारंभ* FSSAI के चलित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी चलित वाहन दुकानों के खाद्य पदार्थों की करेंगे जांच मौक़े पर सैंपलों की जांच कर देंगे रिपोर्ट अमानक पाए जाने पर होगी नष्टीकरण की कार्यवाही आज से तीन दिनों तक चलेगा अभियान अभियान के जरिए मिलावट के प्रति जागरूक किया जाएगा byte - श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 04, 2025 09:30:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -बुरहानपुर में हुई हिंदू बेटी की जघन्य हत्या पर बाबा बागेश्वर का बयान आया सामने बोले देश में बहुत जिहाद चल रहे: थूक, लैंड, लव जिहाद और प्रायोजित तरीके से इस प्रकार से कुछ कुंठित, संकुचित मानसिकता के लोग हिंदू बहन-बेटियों को अपने प्रेम के झांसे में फंसाकर, जब उनके मंसूबे मक़सद पूर्ण नहीं होते, तो उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। हिंदू बहन-बेटियों, इस बात को समझ नहीं रही, इसलिए तो हम दिन-रात प्रयत्न कर रहे कि हिंदुओं जागो, अभी नहीं तो कभी नहीं। हिंदुओं, अब नहीं जागोगे तो कब जागोगे तो आज यह बुरहानपुर में हुआ, एक दिन ऐसा आएगा कि घर-घर में न होने लगे तो कहना। जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदी भाई-भाई.. बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 04, 2025 09:21:47
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *₹5 में मिलने वाला खाना खाने गई 2 सगी बहने 8 दिन से लापता* *भोपाल में एम्स अस्पताल के गेट नंबर 3 से 7 और 11 साल की दो बहने हुई लापता* 7 दिनों से घर वाले खुद करते रहे बच्चियों की तलाश,7 दिन बाद थाने में पहुंचकर लापता होने की दी सूचना बागसेवनिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया वही पुलिस एम्स अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई 7 वर्षीय और 11 वर्षीय बच्चियां भोपाल के 80 फीट रोड झुग्गी की रहने वाली है अपनी मम्मी के साथ एम्स अस्पताल में भर्ती मामा से मिलने के लिए 26 जुलाई को एम्स अस्पताल गई थी तभी से लापता है। बागसेवनिया थाना प्रभारी का कहना सभी जगह के सीसीटीवी किए जा रहे चेक पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुटी हुई है। WT जहां से बच्चियां लापता हुई बाइट अमित सोनी,थाना प्रभारी बागसेवनिया
4
Report
YMYadvendra Munnu
Aug 04, 2025 09:21:43
Hazaribagh, Jharkhand:
Anchor हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता चौक के समीप NH- 33 स्थित भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है। मृतक के रिश्तेदार शाहबुद्दीन ने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के शव को रांची से बिहार के बेतिया उनके पैतृक गांव एंबुलेंस के माध्यम से लेते जा रहे थे। इसी दौरान अचानक दूसरे वाहन से टक्कर होने के बाद भीषण सड़क दुर्घटना हो गई । इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं। देर रात्रि ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया है। वही एंबुलेंस चालक सहित अन्य दो लोगों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। बाइट- शहाबुद्दीन, मृतक के रिश्तेदार
2
Report
RGRupesh Gupta
Aug 04, 2025 09:21:35
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर - भूपेश बघेल,बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान चोर के दाढ़ी में तिनका कवाहवत चरितार्थ भी होता है जब गड़बड़ नहीं किए हैं.. तो क्यों सुप्रीम कोर्ट भाग रहे हैं जांच एजेंसियां का सामना करना चाहिए जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं कार्यवाही सबूतों के आधार पर हुई है कवासी लखमा का मामला हो या अधिकारियों का साय सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार उस दिशा में लगातार काम कर रही है श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
2
Report
MDMahendra Dubey
Aug 04, 2025 09:21:29
Damoh, Madhya Pradesh:
स्टेट हाइवे पर 11 बजे से लगा जाम जारी, कलेक्टर आएं तभी खत्म होगा जाम, किसानों की मांग.. एंकर/ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में आज दोपहर 11 बजे से किसानों द्वारा लगाया गया जाम अब भी जारी है। खाद और यूरिया के लिए भटक रहे गुस्साए किसानों के बीच इलाके के एसडीएम पहुंचे किसानों को समझाइश दी लेकिन किसान मानने को तैयार नही है। किसानों के मुताबिक महिंने भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसानों को भटकना पड़ रहा है इससे पहले भी आश्वासन मिले है लेकिन समस्या जस की तस है। किसानों की मांग है कि कलेक्टर यहां आए तभी जाम खोला जाएगा। वहीं एसडीएम का कहना है कि किसानों की मांग जायज है खाद की कमी है लिहाजा सरकार से मांग की गई है तीन चार दिनों में खाद और यूरिया आ जायेगा जिसके बाद उसका वितरण होगा। अगले सीजन में गावँ में ही खाद उपलब्ध हो इसके भी इंतजाम किए जाएंगे। बाईट- प्रदर्शन कारी किसान बाईट- सौरभ गंदर्भ ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
4
Report
AYAmit Yadav
Aug 04, 2025 09:21:22
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली:--प्रागपुरा थाना क्षेत्र के गांव बुचारा मे एक बेकाबू डंफर ने एक बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाईक सवार महिला डंफर के टायरो के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और बाईक चालक बड़ी मुश्किल बाल बाल बचा। टक्कर के बाद डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और महिला के शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे और मौके पर डंफर मालिक व चालक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है साथी ही ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल को भी मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। घटना की सुचना पाकर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईस करने का प्रयास कर रही है वही पुलिस डंफर चालक को पकड़ने के लिये नकाबन्दी भी करवाई है। लेकिन फिलहाल मौके पर भारी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे है....
3
Report
Advertisement
Back to top