Back
दिल्ली में 'स्पेशल 26' जैसी लूट: नकली CBI टीम गिरफ्तार!
NANasim Ahmad
FollowJul 21, 2025 08:01:05
Delhi, Delhi
वज़ीराबाद में 'स्पेशल 26' का लाइव रीमेक: नकली CBI टीम गिरफ्तार!
एंकर
आज की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से है, जहां एक फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी ने लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
वीओ
दिल्ली के वजीराबाद में बिल्कुल 'स्पेशल 26' फिल्म जैसा नज़ारा देखने को मिला. तीन शातिर जालसाज़ों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर एक घर में लाखों की लूट को अंजाम दिया. सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर ये लुटेरे CBI टीम बनकर इसरात जमील के घर में घुसे, मकसद था घर में रखे लाखों रुपये और ज़ेवर पर हाथ साफ करना, और उन्होंने ये कर भी दिया! लेकिन इस फिल्मी लूट का क्लाइमैक्स उनकी उम्मीद से बिल्कुल उलट हुआ. दिल्ली पुलिस ने फिल्म से भी ज़्यादा तेज़ी दिखाते हुए एक महिला समेत पूरी फर्जी CBI टीम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
वाकथरु /नसीम अहमद
वीओ
वजीराबाद की गली नंबर 9, पीड़ित इसरात जमील के घर हुई घटना 10 जुलाई की शाम की है. वजीराबाद की गली नंबर 9 में रहने वाले इसरात जमील के घर में अचानक तीन लोग घुस आए. उन्होंने खुद को CBI अधिकारी बताया और तलाशी शुरू कर दी. उन्होंने परिवार को डराकर एक कोने में बैठा दिया और FIR व सर्च वारंट होने का दावा किया. जब इसरात ने उनसे दस्तावेज़ मांगे, तो उन्हें डांटा गया और धमकाया गया. उनमें से एक, जिसने खुद को सुनील दुबे बताया, उसने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया, जबकि बाकी दो ने घर की तलाशी ली. उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के ज़ेवर और करीब तीन लाख रुपये नकद लूट लिए. लूट के बाद उन्होंने एक बेटी की कॉपी पर झूठे नाम से दस्तखत किए और फरार हो गए. कुछ देर बाद इसरात को शक हुआ और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी.
बाईट / राजा बांठिया ,DCP
वीओ
इस गंभीर वारदात को देखते हुए वजीराबाद थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. टीम में एसआई सरताज खान, एएसआई सुदेश, कांस्टेबल वरुण, अंकित और अभिषेक शामिल थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के 200 से ज़्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. एक फुटेज में दो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागते हुए दिखाई दिए. जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल शाहीन उर्फ टन्नू नाम की महिला के नाम पर रजिस्टर्ड थी. आगे की पड़ताल में पता चला कि वारदात के दिन मोटरसाइकिल चलाने वाला शख्स केशव प्रसाद था. दोनों आरोपी अपने घर से फरार हो चुके थे. पुलिस ने तकनीकी निगरानी से उनकी लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस की.
बाईट / राजा बांठिया DCP नॉर्थ
वीओ
दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत हरिद्वार पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भी फरार हो चुके थे. पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार पीछा करते हुए आखिरकार 18 जुलाई की शाम को शाहीन और केशव को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर तीसरे साथी विवेक सिंह को हरिद्वार से पकड़ा गया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. शाहीन ने बताया कि वह शिकायतकर्ता इसरात की दूर की रिश्तेदार है और उसे पता था कि इसरात के घर में काफी नकद और ज़ेवर रखे हुए हैं. इसी लालच में उसने अपने दोस्त केशव को इस योजना में शामिल किया. केशव ने फिर अपने पड़ोसी विवेक को भी इसमें मिला लिया. तीनों ने मिलकर CBI अधिकारी बनकर लूट की पूरी योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. वारदात के बाद वे हरिद्वार और मसूरी में घूमते रहे और कुछ पैसे अपनी अय्याशी पर भी खर्च किए, लेकिन आखिरकार वजीराबाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
बाईट / राजा बांठिया DCP नॉर्थ
वीओ
पुलिस ने आरोपियों की पहचान शाहीन उर्फ टन्नू, केशव प्रसाद और विवेक सिंह के रूप में की है. उनके पास से लूटे गए रुपयों में से 1.75 लाख नकद, 29 सोने-चांदी के ज़ेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ-साथ फर्जी अधिकारियों की वर्दी भी बरामद की है.।महिला आरोपी पीड़ित के रिश्तेदार थी और उसे जानकारी थी कि घर में पैसे और जेवरात रखे हैं. तीनों ने मिलकर ये पूरी साजिश रची. हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से इन तीनों आरोपियों को हरिद्वार और मसूरी से गिरफ्तार किया है. हमने लूटी गई ज़्यादातर रकम और जेवरात बरामद कर लिए हैं, और साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और फर्जी CBI वर्दी भी बरामद कर ली है."
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथ लंबे होते हैं और वो बच नहीं सकते.
रिपोर्ट नसीम अहमद
Zee मीडिया
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 21, 2025 19:00:53Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, घायल रेफर
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली बाइक पर भैरमपुर निवासी तौहीद (20), उनकी चाची किस्मतुल (25) और 4 वर्षीय बच्चा अरहान सवार थे। तौहीद की सीएचसी ले जाते समय मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर विवेकपुर देवरिया थाना रामपुर के रहने वाले करन मिश्र (श्रीराम मिश्रा के पुत्र), नरेंद्र गौतम (शत्रोहन लाल के पुत्र) और अंकुर पासवान (बहादुर लाल के पुत्र) सवार थे। ये तीनों महादेवा से घर वापस जा रहे थे। हादसे में करन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 21, 2025 19:00:34Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शातिर अपराधी जिस पर 52 मुकदमें दर्ज, सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार, कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में चौकी ब्रह्मस्थान के निकट आराजी बाग में एक रेस्टोरेंट से किया गया। जबकि इस शातिर अपराधी पर 52 मुकदमें हैं दर्ज और यह अपराध करने से बाज नहीं आ रहा, पुलिस की चेकिंग के दौरान 36 वर्षीय सुजीत सिंह उर्फ भकोले, निवासी ग्राम उकरौड़ा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान कब्जे से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
V.O. :- बरामदगी के आधार पर जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 366/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अभियुक्त को गिरफ्तार के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। बता दें कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके विरुद्ध ज्यादातर आजमगढ़ के विभिन्न थानों और अन्य जिले समेत थानों में 52 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें कोतवाली, रानी की सराय, निजामाबाद, मुबारकपुर, जीयनपुर, कंधरापुर, कप्तानगंज, और अन्य थानों समेत दूसरे जनपद के चारबाग व मोहम्मदाबाद में दर्ज हैं। इस मामले में एसपी ने बताया कि एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए इस अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप रहा और 15 दिन पूर्व जमानत हुई है। उन्होंने कहा कि यह शातिर अपराधी है इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। आगे इस अपराधी के जमानत न हो उसके लिए पुराने मुकदमें की पैरवी कर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
Bite :- हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 21, 2025 19:00:22Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - ED के द्वारा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर जिले स्तर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी कर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा जहां जिले के कांग्रेस पदाधिकारी के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे...
आर्थिक नाकेबंदी कर चक्का जाम करने के संबंध में मुंगेली जिला के कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता ने...
121,,घनश्याम वर्मा टू राकेश सिंह
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 21, 2025 18:33:16Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर update
दिन में ज्ञापन सौंपा — रात में किसानों ने तहसील कार्यालय में दिया धरना
सीहोर के आष्टा क्षेत्र में गलत बीज उपचार से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।
दिन में आष्टा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला तो किसानों ने अब आष्टा तहसील कार्यालय परिसर में रात के समय धरना शुरू कर दिया है।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जमा हैं, जो बीज उपचार पाउडर सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रवाई और नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल किसानों का धरना अभी जारी है
बाइट - किसान
12
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 21, 2025 18:33:10Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - नशे में धुत युवक ने व्यापारी से की मारपीट, वीडियो वायरल।
एंकर - कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात्रि भोजन के बाद टहलने निकले व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट की गई। यह पूरी घटना पास में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Vo 01- कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर ने बताया कि व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट करने वाला युवक अंशु बलानी बताया जा रहा है। अंशु बलानी नशे की हालत में अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बेवजह व्यापारी से झगड़ा कर बैठा। वायरल वीडियो में अंशु और उसके साथी व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर लिया गया है और अरेस्ट हुए आरोपी ने बताया कि वाह पीड़ित नरेंद्र पंजवानी रुपयों की मांग कर रहा था और रुपए न देने के चलते उनके साथ मारपीट की थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर उनके साथ मौजूद साथी के बारे में पूछताछ कर कर उसकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बाइट - अजय बहादुर सिंह - कोतवाली थाना प्रभारी कटनी।
4
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 21, 2025 18:31:55Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - बंजर नदी में दिखा पशु का शव ।
मण्डला - बालाघाट के बीच नदी में दिखा शव ।
बाघ का शव होने की आशंका, पुष्टि नही किस जानवर का है शव ।
कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन और एसडीईआरएफ की टीम सर्चिंग में लगी ।
बंजर नदी के तटीय क्षेत्रों में निगरानी दल सक्रिय ।
1
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 21, 2025 18:31:48Giridih, Jharkhand:
एभीओ : गिरिडीह में इन दिनों नए डीसी रामनिवास यादव के कार्य करने के तरीके को देख लोग इनकी खूब चर्चा कर रहे हैं, लेकिन आज जब डीसी रामनिवास यादव एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जांच करने के लिए निकले तो आज के इनके अंदाज को देख कर लोग डीसी रामनिवास यादव के फैन हो गए है, लोगों का कहना है की डीसी हो तो ऐसा. दरअसल आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव जमुआ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा करने के लिए निकले थे. इस दौरान वे निरीक्षण के क्रम में जंहा लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना, सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करते हुए दिशा -निर्देश दिया. लेकिन जब डीसी रामनिवास यादव अधिकारियों के साथ तारा पंचायत में सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो यंहा डीसी पुरे (नायक) फ़िल्म की तरह...योजनाओं के जांच करने लगे ओर जल मीनार से पानी मिल रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए खुद ही जल मीनार पर चढ़ गए. डीसी श्री यादव ने जैसे ही जल मीनार पर चढ़ना शुरू किया तक मौक़े पर मौजूद अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, जवानों ओर जनप्रतिनिधियों के हाथ - पांव फूलने लगे. सभी लोग पानी टंकी के पास खड़े हो गए, लेकिन डीसी श्री यादव खुद पानी जलमीनार पर चढ़ गए ओर पानी टंकी की जांच करने लगे. इसके बाद डीसी श्री यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया. कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 18:31:42Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां जलकर के विवाद के कारण एक व्यक्ति को अपराधियों ने पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। साथ ही साथ परिजनों और ग्रामीणों ने एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही पुलिस बीच बचाव करने पहुंचे तभी उग्र भी ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजोपुर गांव के रहने वाले हरेराम पासवान उर्फ हरिया के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरेराम पासवान उर्फ हरिया अपने पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही चार के संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया। और पत्नी के सामने ही अपराधियों ने हरे राम पासवान उर्फ हरिया को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली चलते ही घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया।वहीं गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने खादर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। तभी गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। हालांकि परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले अपराधी के द्वारा जबरन जलकर मांग रहा था। परिजनों ने बताया है कि जलकर विवाद के कारण अपराधी नाराज था। और इसी जलकर के कारण अपराधियों ने हरेराम पासवान उर्फ हरिया को गोली मार कर हत्या कर दिया है। हालांकि इस घटना सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि ग्रामीणों ने एक अपराधी को बेर में से पिटाई कर दिया इस पिता में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हरिराम पासवान उर्फ हरिया को जलकर का विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा था। जलकर के विवाद के कारण ही आज हरे राम पासवान और हरिया को गोली मारकर पत्नी के सामने ही हत्या कर दिया।
बाइट लालो देवी पत्नी
बाइट चांद कुमार पुत्र
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 18:31:01Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर-दिल्ली के उप राज्यपाल ने किया चंदेरी हेण्डलूम पार्क का अवलोकन
बुनकरों द्वारा बनाई गई चंदेरी की प्रसिद्ध साड़ी की कला को बारीकी से देखा
एंकर - दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। उप राज्यपाल श्री सक्सेना द्वारा चंदेरी स्थित हेण्डलूम पार्क का भ्रमण कर बुनकरों की बैठक लेकर प्रसिद्ध चंदेरी साड़ी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही बुनकरों द्वारा बनाई जाने वाले चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साडी की कला को देखा। इस दौरान बुनकरों से संवाद कर देश विदेश में विख्यात चंदेरी साडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चंदेरी साड़ी को और बेहतर बनाने के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा तहसील चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर किला कोठी चंदेरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया।
बाइट - विनय कुमार सक्सेना उप राज्यपाल दिल्ली
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 21, 2025 18:30:43Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परासिया पूरे तिवारी गांव में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। जहां अंजनी तिवारी द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से धान रोपाई के लिए अपने खेत को लेबल में किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में आकर के खेत की सुरक्षा के लिए लगाया गया कटीला तार फंस गया। जब उसे कटीले तार को छुड़ाने के लिए अंजनी तिवारी के 17 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी गए। तो उसे कटीले तार में बगल में लगे विद्युत खंबे के स्टे वायर से करंट उतर रहा था। करंट की चपेट में शिवम आ गए और शिवम को बचाने गए शिवम के बड़े भाई 19 वर्षीय सत्यनारायण तिवारी और दोस्त 21 वर्षीय रवि पांडे भी करंट की चपेट में आ गए। जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है शिवम और सत्यनारायण तिवारी यह दोनों सगे भाई हैं। तीन बच्चों की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक तरीके से देखा जाए तो बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां विद्युत खंबे से स्टे वायर में उतर रहे करंट को समय रहते जांच करके ठीक नहीं किया गया। वही इस घटना को लेकर के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के परासिया तिवारी पुर गांव में एक खेत में ट्रैक्टर चलाते समय खेत की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ कटीले तार लगाए गए थे। उसमें हाई टेंशन लाइन का करंट स्टे वायर के माध्यम से उतर रहा था। जिसकी चपेट में शिवम तिवारी नाम का एक लड़का आ गया है जिसकी उम्र करीब 17 साल थी। जिसे बचाने के लिए उसके भाई सत्यनारायण तिवारी और इसका एक दोस्त रवि पांडेय भी दौड़े और वह भी करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है सूचना मिलते ही तत्काल वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा।
Visual
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 18:30:31Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर-दिल्ली के उप राज्यपाल ने किया चंदेरी हेण्डलूम पार्क का अवलोकन
बुनकरों द्वारा बनाई गई चंदेरी की प्रसिद्ध साड़ी की कला को बारीकी से देखा
एंकर - दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। उप राज्यपाल श्री सक्सेना द्वारा चंदेरी स्थित हेण्डलूम पार्क का भ्रमण कर बुनकरों की बैठक लेकर प्रसिद्ध चंदेरी साड़ी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही बुनकरों द्वारा बनाई जाने वाले चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साडी की कला को देखा। इस दौरान बुनकरों से संवाद कर देश विदेश में विख्यात चंदेरी साडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चंदेरी साड़ी को और बेहतर बनाने के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा तहसील चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर किला कोठी चंदेरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया।
बाइट - विनय कुमार सक्सेना उप राज्यपाल दिल्ली
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 21, 2025 18:30:13Morena, Madhya Pradesh:
75 वर्षों की आज़ादी... लेकिन हालात वही!"
गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण बैलगाड़ी से लाना पड़ा प्रसूता को।
आज भी दूरस्थ गांवों में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच से दूर हैं। गर्भवती महिला को सड़क तक लाने के लिए परिजनों को बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा। यह दृश्य हमारी व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 21, 2025 18:30:07Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो. न. - 8278662011
#चित्तौड़गढ़
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला नगर में चारभुजा टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के पास रिहायशी इलाका होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड बड़ीसादड़ी को सूचना दी, जो समय पर मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डूंगला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 21, 2025 18:04:03Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो.न. - 8278662011
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में होटल कृष्णा के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। श्रद्धालु सांवलिया जी के दर्शन कर लसाड़िया (शाहपुरा) लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आगे चल रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रही मिनी बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में करीब 6 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 2 पुरुष व 1 महिला को गंगरार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि 3 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे। ओर जांच शुरू कर दी है।
बाईट - शैतान सिंह........ घायल
7
Report
DRDivya Rani
FollowJul 21, 2025 18:03:45Panchkula, Haryana:
लोकेशन पंचकूला
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) द्वारा पंचकूला के तीन केमिस्ट मालिकों की गिरफ्तारी के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन अब खुलकर विरोध में उतर आई है। मंगलवार को पूरे ट्राईसिटी में केमिस्ट शॉप्स 2 घंटे बंद रखकर सांकेतिक हड़ताल की जाएगी और प्रमुख चौकों पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर सोमवार को पंचकूला सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पंचकूला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान बीबी सिंगला ने बताया कि 9 जुलाई को एनसीबी ने तीन केमिस्ट दुकान मालिकों को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मार्च महीने में हुई एक एनसीबी रेड के बाद की गई, जो हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत हुई थी। उस दौरान जिन दुकानों के पास पार्शियल लाइसेंस थे, उन्हें नोटिस भेजा गया था। लेकिन अब उन पर बिना लाइसेंस दवाइयां बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
संगठन का कहना है कि इस कार्रवाई में ना केवल गिरफ्तारी की गई बल्कि सात दुकानदारों के अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे उनका कारोबार ठप हो गया है। साथ ही चार और केमिस्ट मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
बीबी सिंगला ने बताया कि विरोधस्वरूप पंचकूला में सेक्टर 7-8 और 17-18 के राउंड अबाउट पर, चंडीगढ़ में मटका चौक पर और मोहाली में प्रमुख स्थानों पर सांकेतिक धरने दिए जाएंगे। इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स बंद रखे जाएंगे।
संगठन की मांग है कि पार्शियल लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त किया जाए और गिरफ्त में आए दुकानदारों को न्याय मिले। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसोसिएशन ने एसीएस हेल्थ से भी मुलाकात की है, जिन्होंने एनसीबी को पत्र लिखने का आश्वासन दिया था, जो 23 जुलाई को कोर्ट में होने वाली बेल सुनवाई में कारगर साबित हो सकता हैँ।
बाइट केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान बीबी सिंगला
0
Report