Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

हरियाणा में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान की धमाकेदार शुरुआत!

Divya Rani
Jul 01, 2025 16:01:36
Panchkula, Haryana
पंचकूला हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को पंचकूला से राज्य स्तरीय ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि जन आंदोलन है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों और गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वंय भी फ्लैक्स पर हस्ताक्षर कर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की। मंत्री ने कहा कि यदि हर नागरिक सप्ताह में सिर्फ दो घंटे श्रमदान करे, तो हरियाणा का चेहरा बदल सकता है। इंदौर की तरह हरियाणा को भी बनाएं स्वच्छता में नंबर वन गोयल ने कहा कि जैसे इंदौर शहर ने स्वच्छता में मिसाल कायम की है, वैसे ही हरियाणा के नगर निकाय भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने घोषणा की कि स्वच्छता अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर निकाय इकाई को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सरकार ने उठाए ठोस कदम, जनता निभाए भागीदारी मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े दस वर्षों में लाखों शौचालय बनवाए हैं और कूड़े के निष्पादन के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन जैसी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे घर पर ही कूड़े का पृथक्करण करें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में गोयल ने सफाई कर्मियों को किट वितरित की और खुद झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान सहित कई वार्ड पार्षद, निगम अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। यह अभियान पूरे राज्य में एक माह तक चलाया जाएगा और इसका उद्देश्य है – जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर बीमारियों से बचाव सुनिश्चित करना। bite कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement