Back
भोपाल में 300 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार!
DDDeepak Dwivedi
Jul 25, 2025 07:34:04
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल
300 पेटी शराब जब्त मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
29 लख रुपए का माल किया पुलिस ने जब्त
पिपलानी पुलिस में चेकिंग के दौरान पकड़ी थी शराब से भरी गाड़ी
पिपलानी पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMATUL MISHRA
FollowJul 26, 2025 05:19:07Banda, Uttar Pradesh:
Slug - पड़ोसी ने 6 साल की मासूम से किया दुष्कर्म नाजुक अवस्था में कानपुर रिफर मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Anchor - बांदा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां एक पड़ोसी परिचित व्यक्ति ने ही 6वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना इतनी निर्दयता से की गई है कि बच्ची की हालत बेहद ही नाजुक है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया गया है वहीं सूचना के बाद मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और मुठभेड़ में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार दुष्कर्म आरोपी के पैर में गोली लगी है.
घटना कालिंजर थाना क्षेत्र की है जहां पर शुक्रवार शाम 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक 6वर्ष की मासूम बच्ची का पड़ोस के ही युवक के साथ बड़ी ही क्रुरता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पीडित बच्ची को बरामद करके इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा बच्ची का इलाज किया गया लेकिन हालत नाजुक होने पर मासूम को इलाज के लिए हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया गया है वहीं पुलिस ने कई टीम बनाकर के आरोपी की तलाश शुरू की तो मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालिंजर थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस के ही परिचित व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की वारदात की गई है मासूम बच्ची को इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से आरोपी की मुठभेड़ हुई है जिसमें आरोपी व्यक्ति के पैर में गोली लगी है।
बाइट - पलाश बंसल (पुलिस अधीक्षक बांदा)
1
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 05:19:00Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इंद्रापुर बड़गांव में देर रात 12 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण तीन दुकानों में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान और नकदी जलकर राख हो गई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और स्थानीय दुकानदारों ने देर रात मिलकर आग पर काबू पाया है। सबसे ज्यादा नुकसान अनवी ट्रेडर्स दुकान और गोदाम के मालिक ऋषिकेश विश्वकर्मा को हुआ है। लगभग 25 लाख रुपये का सामान और करीब 40 हजार रुपये नकद पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनकी कई वर्षों की कमाई पल भर में राख हो गई। वहीं तिवारी किराना स्टोर के मालिक ओम प्रकाश तिवारी को भी भारी क्षति हुई है। आग लगने से उनका 6 लाख रुपये का सामान और 18 हजार रुपये नकद जल गए। यह उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है,क्योंकि उनका जीवनयापन इसी दुकान पर निर्भर था। तीसरी प्रभावित दुकान बालाजी बाइक सर्विस सेंटर थी जिसके मालिक कुलदीप कुमार है इस अग्निकांड में उनका लगभग 80 हजार रुपये का सामान नष्ट हो गया। हालांकि अन्य दुकानों की तुलना में उन्हें कम नुकसान हुआ है, लेकिन यह भी उनके लिए एक बड़ी आर्थिक क्षति है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तीनों दुकानदारों ने खुद ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था।
4
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 26, 2025 05:18:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में कैंटर चालक की बड़ी बेरहमी से पिटाई का लाईव वीडियो वायरल हुआ है।आरोप है कि कैंटर बैक करते समय उसका गांव के लोगो से कहासुनी हो गई।जिसके बाद आरोपियों ने कैंटर चालक की जबरदस्त पिटाई की।लाठी डंडे और थप्पड़ों से हुई पिटाई में कैंटर चालक लहूलुहान हो गया।जिसके बाद वह थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाए।फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं|
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में सामने आई हैं। जहा दीपक नाम का कैंटर ड्राइवर अपना कैंटर हाइवे पर बैक कर रहा था तभी उसकी गांव के ही प्रिंस सोनू और महेंद्र के साथ कहासुनी हो गई।जिसके बाद आरोपियों ने उसको घेर लिया और जबरदस्त तरीके से पिटाई की ।आरोपी जब पिटाई कर रहे थे उनका किसी ने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई हैं।फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है|
बाईट :--- दीपक ( चालक )
4
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 26, 2025 05:18:44Munger, Bihar:
असरगंज कच्ची कांवरिया मार्ग पर दशानन रावण शिवलिंग पर जलाभिषेक करते विशाल कांवर लेकर हावड़ा के कांवरिया बाबा धाम जाते
मुंगेर: सावन के पावन माह में कच्ची कांवरिया पथ पर एक से एक विशाल देवी- देवताओं का कांवर लेकर शिव भक्त बाबाधाम जाते दिख रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को हावड़ा बंगाल के बम पहली बार बाबा बैधनाथ के दरबार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने रावण के विशाल कावड़ लेकर 40 बम का जत्था बाबाधाम जा रहे है। रावण के विशाल आकर्षक प्रतिमा बाले कांवर में शिवलिंग पर चमकीला एलईडी बल्ब लगा हुआ है और इस प्रतिमा की वजन 65 किलो से ज्यादा है। इसे बनाने के लिए एक महीना पहले ऑडर दिया गया था। इस विशाल कावड़ को एक बार में चार शिव भक्त अपने कंधों से लेकर जा रहे हैं।
बाइट कांवरिया
बाइट कांवरिया
4
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 26, 2025 05:18:26Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के नगर परिषद चित्रकूट के वार्ड नंबर 15, थर पहाड़ में सड़क की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कपड़े की डोली बनाकर कंधे पर लादकर ले जाना पड़ता है। शनिवार को 22 वर्षीय शोभा मवासी पति अंजू मवासी को प्रसव पीड़ा होने पर पोटली में रखकर कंधे में लादकर चित्रकूट अस्पताल पहुंचाया गया। एम्बुलेंस पहुंच नहीं सकी, क्योंकि पहाड़ी इलाके में रास्ता ही नहीं है, और जो था वो बरसात में खराब हो गया, सड़क न होने की वजह से गर्भवती महिला को 2 किलोमीटर का सफर डोली से तय करना पड़ता है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इस क्षेत्र से पहले भी ऐसी मन को झकझोरने वाली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। थर पहाड़ में सड़क निर्माण का काम लगभग एक दशक पहले शुरू हुआ था, लेकिन फंड की कमी से आज तक पूरा नहीं हुआ। मुख्य मार्ग से तीन किलोमीटर दूर पहाड पर बसे इस गांव में इंद्रा कॉलोनी तक सड़क है, लेकिन 2 किलोमीटर का हिस्सा मिट्टी-मुरम और पथरीला ऊबड़ खाबड़ है, जहां दोपहिया वाहन भी मुश्किल से पहुंच पाते हैं। एक हजार से अधिक की आबादी वाले नगर परिषद के इस वार्ड की दयनीय स्थिति है। पहले इस थर पहाड़ में डकैतों का आतंक था, और अब प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है। सड़क न होने से आपात स्थिति में मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं, को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका।
0
Report
RSRavi sharma
FollowJul 26, 2025 05:18:09Jammu, :
सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सीमावर्ती गाँव से ड्रोन द्वारा गिराई गई 500 ग्राम हेरोइन बरामद,
बीएसएफ के अधिकारियों को ड्रोन ड्रापिंग की खबर तक नहीं ,
बीएसएफ के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन डरापिंग रोकने के दावे खोखले !!
4 किलोमीटर अंदर तक आया संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पैकेट गिराया और चला गया मगर बीएसएफ बेखबर ,
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे एक गाँव से लगभग 500 ग्राम हेरोइन बरामद की।
एसओजी ने तड़के चिल्यारी गाँव से यह बरामदगी की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आधी रात के कुछ देर बाद पाकिस्तान से एक संदिग्ध ड्रोन ने एक पीला पैकेट गिराया था।
उन्होंने बताया कि तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया और पैकेट को जब्त कर लिया गया, जिसके बाद 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई !!
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 26, 2025 05:18:03Ganderbal, :
Drass, Kargil: Union Minister of State for Defence Sanjay Seth pays tributes to the fallen heroes at Kargil War Memorial on the occasion of 26th Kargil Vijay Diwas.
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 26, 2025 05:17:59Saiki, Bihar:
स्लग/जुआ।
सरिया पुलिस द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
04 आरोपियों के कब्जे 2250 रु नगदी रकम व 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।
मुखबिर के सूचना पर पुलिस स्टाफ के साथ रायगढ़ रोड में विक्रम कॉम्प्लेक्स पास रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते चार जुआडियो को पकड़ गया ।जुआडी 1) नितेश सिदार 02)राजू सिदार 03)शोभाराम सिदार 04)गुड्डू विशी के कब्जे से नगद रकम 2250 रुपए व 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 26, 2025 05:17:52Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन अलर्ट मोड पर
एंकर....
सिंगरौली जिले में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। माडा, चितरंगी, सरई और देवसर क्षेत्रों में बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश का सबसे ज्यादा असर निचले इलाकों में देखने को मिला है, जहां कई घरों में पानी घुसने से दीवारें गिर गईं और लोगों को तत्काल अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों – विशेष रूप से सामुदायिक भवनों – में स्थानांतरित किया गया है।
माड़ा क्षेत्र में केवल तीन घंटों में रिकॉर्ड 180 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो पिछले 50 वर्षों में अब तक की सबसे अधिक है। इससे क्षेत्र में जलभराव और घरों में पानी घुसने की कई घटनाएं सामने आईं।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से जलभराव वाले क्षेत्रों में नालियां बनाकर पानी की निकासी कराई है। राहत कार्य लगातार जारी है और सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
बाइट चंद्रशेखर शुक्ला, सिंगरौली कलेक्टर
0
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 26, 2025 05:17:36Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर –डिंडोरी में आज सुबह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। नर्मदा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है... नर्मदा नदी के घाट किनारे बने मंदिर व घाट डूबे हुए हैं हालाकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं जनजीवन प्रभावित हुआ है।शुक्रवार को कई इलाको में आवागमन बाधित हुआ था लेकिन आज आवागमन बहाल हो गया है।उधर बजाग विकासखण्ड मुख्यालय में भी कई ग्रामीणों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे ग्रामीणों के घरों में रखे सामान और अनाज गीले हो गए वहीं बारिश के चलते एक कच्चा मकान भी गिर गया हालाकि यहां कोई जनहानि नही हुई है लेकिन गृहस्थी का सामान जरूर खराब हो गया है।
byte राजू, byte मनोज
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 26, 2025 05:17:28Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर की वैर पंचायत समिति के गांव रायपुर में घर लौट रहे हैडमास्टर का एक जने ने सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित हैड मास्टर हरियालों राजस्थान के तहत पौधों की जानकारी कर लौट रहा था घायल हैड मास्टर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित
हैड मास्टर गाँव सीता निवासी विजय सिंह गुर्जर है जो कि
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीता के हैड मास्टर के पद पर है।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 26, 2025 05:17:14Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र स्थित घोड़ी तेजपुर गांव में रात कों पुर्व के विवाद को लेकर दबंगों ने देवर और भाभी के साथ मारपीट की, इस मारपीट में देवर और भाभी कों चोट लगी, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मोके पर पहुचे और परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रात्रि कों एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि कमला नारायण और रमेश पुत्र देवा निवासी घोड़ी दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इस बात को लेकर शुक्रवार दोपहर में विवाद होने के बाद दानपुर थाना में दोनों पार्टी पहुंचे जहां पर थानाधिकारी ने दोनों को शनिवार को आने के लिए कहा था मगर दबंगों ने शराब के नशे में नारायण के घर पर हमला कर दिया जिसमें नारायण की पत्नी कमला और उसका छोटा भाई रमेश के साथ मारपीट की दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।
वीओ - घायलों का इलाज
बाइट - महिला का पति
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 05:17:04Tonk, Rajasthan:
टोंक के बीसलपुर बांध की देह में नहाने के दौरान लापता हुए पचेवर के डेठानी गाँव निवासी राजू जाट का शव तीसरे दिन में एसडीआरएफ को बांध की देह से मिला।
दरअसल पचेवर के डेठानी गाँव निवासी राजू जाट बीसलपुर बांध की देह में नहाने दौरान पानी के तेज बहाव में लापता हो गया था, टोंक और मालपुरा की एसडीआरएफ की दो टीमें लापता राजू जाट को तलाश जुटी थी आज सुबह तीसरे दिन में बीसलपुर देह में डूबे युवक का शव मिला हैं। देवली पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 05:16:55Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर -झालावाड़ के पीपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद जी मीडिया ने सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर ब्लॉक में सरकारी स्कूलों के हालात का ग्राउंड जीरो पर जाकर जायजा लिया इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुवंटी में बेहद खौफनाक तस्वीर देखने को मिली यहां स्कूल भवन की पट्टियां टूटी हुई मिली वहीं टूटी हुई पट्टियों को रोकने के लिए शिक्षकों ने लकड़ी का सपोर्ट लगाकर रोक पट्टियों को रोक रखा है। दूसरा मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेषा गांव का है जहां स्कूल के भवन में चारों तरफ दरार आ रही है छत से पानी टपकता है बरसात के मौसम में भवन के गिरने का अंदेशा बना रहता है लेकिन नौनिहाल खौफ के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है।
इतना ही नहीं अन्य स्कूलों के भवन भी खस्ताहाल है जिनमें बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने के साथ हादसे का अंदेशा बना हुआ है मामले को लेकर रघुवंटी और शेषा स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल भवन और कक्षा कक्षों की जर्जर स्थिति को लेकर कहीं बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकिन स्कूलों की बदहाल स्थिति पर ना तो शिक्षा विभाग ने ध्यान दिया और ना ही सरकार ने अब तक इन पर कोई एक्शन लिया। हालांकि राज्य सरकार भले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधारने और भरपूर सुविधाओं के खूब दावे कर रही है लेकिन इन दावों की पोल झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुए हादसे ने खोलकर रख दी। सरकार ने समय रहते खस्ताहाल स्कूल भवनों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम सिस्टम की भेंट चढ़ जाएंगे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जाकिर ने बताया की मलारना डूंगर ब्लॉक में 82 सरकारी स्कूल संचालित है जिनमें 28 स्कूलों की हालत बेहद खस्ता है इन 28 स्कूलों में अधिकांश स्कूलों की छत की पट्टियां टूटी हुई है तो कहीं स्कूलों की दीवारों में दरार आ रही है तो कहीं स्कूलों की छत से बरसात के मौसम में पानी टपकता है झालावाड़ हादसे के बाद सभी 28 जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवा दी है अब देखने वाली बात यह है कि सरकार इन स्कूलों की मरम्मत के लिए कब तक राशि स्वीकृत करती है या फिर इसी तरह मौत और जिंदगी के बीच नौनिहाल पढ़ने को मजबूर रहेंगे।
बाइट-इंसाफ खान ग्रामीण
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से मोहम्मद राशिद की रिपोर्ट
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 26, 2025 05:16:48Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर की रूपवास पंचायत समिति के गांव रसीलपुर में आज शोक फैल गया। गांव के युवक हरेंद्र की बयाना के गढ़ी बाजना स्थित
दर्र बराहना के झरने में डूबने से मौत हो गई।
युवक अपनी पत्नी व साली के साथ पिकनिक मनाने गया था। जहां गहरे पानी मे चले जाने के चलते उसकी मौत हो गई । मृतक के शव का आज बयाना में पोस्टमार्टम किया गया।
0
Report