Back
20 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, जानें कारण
PKPradeep Kumar
Jul 30, 2025 08:10:40
Sri Ganganagar, Rajasthan
नोट विजुअल we ट्रांसफर से है।
सुसाइड की खबर के विजुअल, मृतक की फ़ाइल की फोटो, हादसे की फोटो.
https://we.tl/t-QniNnTCR8r
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
हैडलाइन
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या,
मृतक 2 बहनों का था इकलौता भाई
इंट्रो (एंकर)
आज बुधवार को अंबेडकर सर्किल के पास सुबह करीब 10 बजे सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने युवक की पहचान गांव 11 एसजेएम के निवासी पंकज जोशी के रूप में की है। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल शेर सिंह टीम के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर अनूपगढ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके पर पहुंचे पंकज के परिचितों ने बताया कि पंकज कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आज सुबह करीब 7:30 बजे वह घर से आया था। बताया जा रहा है कि मृतक पंकज जोशी दो बहनों का इकलौता भाई था और वह आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन का कोर्स कर रहा था। हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
खबर का सार-
प्रत्यक्षदर्शियों में बताया कि पंकज जोशी (20) पुत्र रामनारायण निवासी गाँव 11 एसजेएम ट्रेन आने से पहले ट्रेन की पटरियों के पास बनी एक दीवार पर बैठा हुआ था और जैसे ही सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आने वाली ट्रेन अंबेडकर सर्किल के पास पहुंची तो पंकज अचानक ट्रैन के आगे कूद गया। इस हादसे में पंकज जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। पंकज के हाथ मे चांदी का कड़ा भी पहना हुआ है जिस पर जोशी लिखा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की शिनाख्त पंकज जोशी के रूप में की।
सूचना मिलने पर अनूपगढ थाने के हेड कांस्टेबल शेर सिंह टीम के साथ मौके पहुंचे और उन्होंने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सूचना मिलने पर सरकारी अस्पताल में पहुँचे मृतक पंकज के दोस्तो ने बताया कि पंकज के पिता गाँव मे ही किरयाने की दुकान करते है। पंकज अपने परिवार में सबसे छोटा था और पंकज की 2 बड़ी बहने है। उन्होंने बताया कि पंकज की बड़ी बहन बैंक में काम करती है और मंझली बहन सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPradeep Sharma
FollowJul 31, 2025 04:03:09Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड जिले से निकली पांचो नदिया खतरे के निशान से ऊपर, खतरों से खेलते दिखे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
एंकर- भिंड जिले में बीते 15 दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से चंबल, सिंध, वेसेली, कुंवारी, झिलमिल नदिया उफ़ान पर है, सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से दो-दो तीन-तीन मीटर ऊपर चल रहा है, पुलिस और प्रशासन लगातार सुरक्षित जगह रहने और नदियों के किनारे ना जाने की मुनादी करवा रहा है, लेकिन कई जगह से जान जोखिम में डालकर निकालने और जल कीड़ा करने की तीन तस्वीरें भिण्ड से सामने आई है,पहली तस्बीर मेहगांव अमायन मार्ग पर गहेली गांव के पास झिलमिल नदी पर बना पुल पानी से पूरी तरीके से डूब चुका है और एक मीटर से अधिक ऊपर पानी चल रहा है, पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और ट्रैक्टरों से नदी को पार कर रहे है, वहीं दूसरी तस्वीर भिंड शहर के नजदीक कमई गांव से आई जहां खतरे के निशान से कई फ़ीट ऊपर बह रही सिंध नदी में कूद कर खतरे के बीच जल क्रीड़ा करते हुए ग्रामीण देखे जा सकते हैं, पुल पर सैकड़ो ग्रामीण खड़े होकर मजा लेते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन रोकने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा है, नदी में कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,तीसरी तस्बीर गोहद के वेसली डेम से से सामने आई है, जहां दम ओवरफ्लो होने के कारण अपनी तेज रफ्तार से ऊपर से निकल रहा है, पानी का आनंद और सेल्फी लेने के लिए लोग डैम के नजदीक जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला मौके पर कोई नहीं है, पुल के ऊपर वह नदी पार करने और तेज रफ्तार बहती नदी में कूद कर जल क्रीड़ा करना और तेज रफ्तार डेम के बीच सेल्फी किसी बड़ी घटना को आमंत्रण है,जिला प्रशासन को इस प्रकार के जान से खिलबाड़ को रोकने के पुख्ता बंदोबस्त करना चाहिए।
बाइट-स्थानीय निवासी गोहद
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 31, 2025 04:02:46Jamui, Bihar:
जमुई: सोनो थाना क्षेत्र स्थित बरनार नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी से जुड़े लोगों को जेसीबी मशीन के जरिए नदी से अवैध तरीके से बालू खनन करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने सोनो प्रखंड अंचलाधिकारी को आवेदन देकर तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नदी किनारे बसे चुरेत गांव के ग्रामीण प्रवीण कुमार सिंह, ओंकार सिंह, सकिंदर सिंह सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को मानक के अनुसार डंप से बालू खरीदना चाहिए, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सीधे नदी से बालू खनन कर काम में लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में नदी से बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है, बावजूद इसके कंपनी नियम तोड़ रही है।
“कंपनी को बालू डंप से खरीदना चाहिए, लेकिन वे नदी से अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है और प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
“हम बार-बार प्रशासन को आवेदन देकर मांग कर रहे हैं कि अवैध खनन बंद कराया जाए, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।” हालांकि खनन पदाधिकारी केशव कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाइट — (अन्य ग्रामीण)
बाइट — प्रवीण कुमार सिंह,
नोट....(आवेदन)
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 31, 2025 04:02:38Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- महिला की हत्या से फैली सनसनी
एंकर- फर्श पर महिला का शव,फर्स पर बिखरा खून,बाहर लोगों की भारी भीड़,जांच करती पुलिस,उस संदिग्ध हत्या की गुथी सुलझाने में जुटी हैं,जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला रखी हैं।
देखें रिपोर्ट।
विओ- कुशीनगर के हाटा कोतवाली अंतर्गत बढ़या बुजुर्ग गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एपीएस स्कूल के बगल के किराए के मकान में रह रही 25 वर्षीय महिला रंभा का सिर कटा शव खून से लथपथ उसके ही कमरे से बरामद हुआ...जिस वक्त महिला की हत्या हुई उस वक्त महिला के साथ उसका एक साल का बेटा भी था,मासूम ने अपनी माँ की हत्या होते देखा,और हत्या के बाद काफी देर तक शव के पास रोता रहा..मृतका की भांजी जब स्कूल से घर पहुँची तो घर का दरवाजा बंद था,अंदर से बच्चें की रोने की आवाज आ रही थी,जब बच्ची ने दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख बच्ची सन रह गई,बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी,बच्ची का शोर सुन जब आसपास के लोग जुटे तो फर्स पर खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था,महिला का गला काटकर महिला की हत्या की गई थी,सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी।
विओ- बता दे कि मृतका रंभा का पति गोविंद कुमार महराजगंज जिले के शीतलपुर गांव का रहने वाला हैं,वह बाहर काम कर अपने परिवार की जीविका चलाता हैं,किराए के मकान में मृतका रंभा अपने 1 साल के बेटे और बहन की बेटी के साथ अकेले रहती थी...जानकारी के अनुसार रंभा सुबह अपनी भांजी को खाना खिलाकर स्कूल भेजा था। दोपहर करीब 2 बजे जब भांजी स्कूल से घर लौटी तो उसने अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। दरवाजा अंदर से बंद था,जिसे धकेलकर खोलने पर वह अंदर गई तो वहां का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई।कमरे में रंभा का सिर कटा शव खून से लथपथ पड़ा था और पास ही उसका छोटा बेटा रो रहा था। यह दृश्य देखकर लड़की चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
विओ- घटना की जानकारी पर मृतका की बहन रेनू और जेठानी कैलाशी देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि रंभा का मायका गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के गहिरा गांव में है। पिता का नाम बलिराम है। शादी के बाद रंभा पहले फुटहवा में रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही सुकरौली के बढ़या बुजुर्ग किराए पर कमरा लेकर रहने लगी थी,परिजनों के अनुसार,गोविंद की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी महाराजगंज में रहती है और उससे तीन बच्चे हैं। शादी के बाद रंभा अपने एक साल के बेटे के साथ अलग रह रही थी।
विओ- फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइट- मृतका की भांजी
बाइट- कुंदन सिंह,सीओ
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 31, 2025 04:02:27Gauri Kala, Uttarakhand:
स्थान–उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
ऐंकर–उधम सिंह नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए सात विकासखंड में 2500 कर्मियों की मतगणना कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है ।यह कार्मिक दो पाली में मतगणना का कार्य करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए है। सातों मतगणना स्थल पर 1250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।मतगणना स्थल के आसपास बारकैटिग की गई है और मतगणना स्थल पर जाने वाले मतदान अभिकर्ताओं की सघन तलाशी लेकर भीतर भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं मतगणना केंद्र के 200 मीटर परिधि में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू कर दी।
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 31, 2025 04:02:15Indore, Madhya Pradesh:
कांग्रेस के भगवा आतंकवाद के झंडे पर चित्रकूट के संतों में आक्रोश
टॉपलीड- राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोप का चित्रकूट के साधु संतों ने समर्थन किया है और कांग्रेस को आतंकवाद का पोषक बताया है। कामदगिरि प्रमुख मंदिर के महंत मदनगोपाल दास महाराज ने कहा भगवा कभी आतंकवाद का प्रतीक नही था । भगवा हमेशा शांति चाहता रहा है। हमारा सनातन वसुधैव कुटुम्बकम की नीति पर चलता है। कहा वो खुद आतंकवादी है जो लोग ऐसी बात करते है। उन्होंने कहा जब हमारे सनातन धर्म पर संकट आयेगा तो भगवा क्रांति होगी।
बाइट- सन्त मदनगोपाल दास महाराज कामदगिरि प्रमुख मन्दिर चित्रकूट
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 04:01:47Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 31/7/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली में दो ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित हो गए हैं जिसमे ग्राम सभा जैशाल और ग्राम सभा बेमरू के ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए है ।
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 31, 2025 04:01:34Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन दिल्ली
राजधानी पटना में हुए जल जमाव को लेकर सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बड़ा बयान दिया और कहा 2019 के बाद पहली बार पटना डूब गया , पटना के हर घर में पानी और नेता कुंभकरण की नींद में सोए हुए है …आरा के शाहपुर में पाँच गांव कट गए ,कोई सुनने और देखने वाला नहीं है …..पटना को लूटने में सबसे बड़ी भूमिका सरकार के मंत्रियों की है …..
बाइट : पप्पू यादव , सांसद, पूर्णिया
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 31, 2025 04:01:29Masaurhi, Bihar:
Slug snake
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
सांपों की तस्करी करते पांच लोग गिरफ्तार उनके पास से 30 जहरीले सांप बरामद।
।।मसौढ़ी ।। पटना के बाकरचक गांव से सांपों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करवाई पर्यावरण और वन विभाग द्वारा की गई। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग सांपों की तस्करी में संलिप्त है। सूचना पर टीम के लोग बाकरचक गांव पहुंचे। जहां आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 30 जहरीले सांप बरामद हुए। टीम में मौजूद पदाधिकारी ने बताया गिरफ्तार सभी आरोपी सांपों के तस्करी में संलिप्त पाए गए। मामले में गौरीचक थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
बाइट प्रेम कुमार पदाधिकारी पर्यावरण एवं वन विभाग पटना
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 31, 2025 04:01:22Pakur, Jharkhand:
सलग - नीति आयोग / 31 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--झारखंड के पाकुड़ जिले में नीति आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान की सफलता पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ...रविन्द्र भवन में हुए इस कार्यक्रम में जिले को आकांक्षी जिलों की सूची में कई मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया...नीति आयोग के आकांक्षी जिले में सुमार पाकुड़ के फ्रंट लाइन वर्कर ओर अधिकारियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया...सम्पुर्णता अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह का उदघाटन डीसी मनीष कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया... शहर के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 6 प्रखंडो के बेहतर काम करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर, अधिकारी आदि मौजूद रहे...अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया...जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, आधारभूत संरचना, आजीविका और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति के लिए कई अधिकारियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया...
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सीमित संसाधनो का बेहतर इस्तेमाल करते हुए असीमित परिणाम हासिल करने के लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा...डीसी ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर पंचायतो में बेहतर काम करेंगे तो परिणाम भी अच्छा मिलेगा...सम्मान समारोह में डीसी द्वारा सम्पुर्णता अभियान की उपलब्धियों को भी रखा और सरकार के निर्धारित पैरामीटरो के मापदंडो के मुताबिक काम करते हुए जिले को विकसित बनाने को लेकर अपने अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करने होंगे...कहा कि लोगो की उम्मीदे पूरी करने के लिए, कार्य का परिणाम हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच और पहल करनी होगी...उन्होने कहा कि जिले के बेहतरी के लिए निरंतरता बनाये रखना होगा...उन्होने स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता आदि मामलो में जिले में किये गये कार्यों की सराहना की और फ्रंट लाइन वर्कर और मौजूद अधिकारियों से कार्य की निरंतरता को बरकरार रखने की अपील की...
बाइट -1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
Report
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आंवला के गांव कंथ्री के निकट अज्ञात लोगों ने बाइक सवार दंपति को रोक कर लूटपाट की व महिला के साथ धार दार हथियार से मारपीट की जिसमें इलाज को ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 31, 2025 04:01:08Pakur, Jharkhand:
सलग - डेडबॉडी / 31 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में बंद पड़े खदान से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है... घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र माहरो स्थित बंद पत्थर खदान की है...जहाँ महारो मे एक बंद पड़े खदान के गहरे पानी मे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ैल गयीं है... हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है...पुलिस मामले की हरेक ऐगल से जाँच कर रही है...वही मिली सूचना पर हिरनपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अज्ञात शव को पानी से बाहर निकाला...इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है...उधर पुलिस बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त मे लगी है...फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है...ग्रामीणों के अनुसार यह पत्थर खदान वर्षो से बंद है... बरामद शव से काफी बदबू आ रही है...
0
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 31, 2025 04:00:58Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ACCIDENT _W.T
DATE:-31.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई।सभी छात्र कॉलेज से छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान सरोज कुमार (पुत्र संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पुत्र रविशंकर साह, ग्राम राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, समस्तीपुर) और साहिल कुमार (पुत्र सतीश कुमार, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) के रूप में हुई है।तीनों छात्र पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने....
बाइट- सतीश सुमन, एसडीएम, जमुई।
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 31, 2025 04:00:18Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जहाँ मामूली से एक जमीनी विवाद ने बड़ा बवाल का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वी/ओ -
ये तस्वीरें हैं श्रावस्ती जिले के गिरन्ट थाना क्षेत्र के बघमरी गांव की, जहाँ जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों ओर से ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। सड़क पर ही खूनखराबा मच गया।
इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों ने बीच सड़क पर खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दबंगों को कानून का खौफ क्यों नहीं?
बाइट - घायल युवक
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 31, 2025 03:50:13Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, शुरुआती दौर में गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत हो रही है, थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लगेगा। हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होनी है जिसमें 28 टेबल लगाई गई है और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक और एक सुपरवाइजर की ड्यूटी तैनात की गई है। एडीएम विवेक राय का कहना है कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में मतगणना शुरू हो चुकी है, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील खोली गई है और मतपेटियों को काउंटर पर रखकर मतगणना शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी ब्लॉक के 55 ग्रामसभाओ में प्रधान पद के 176 प्रत्याशी, जबकि BDC मेंबर के लिये 38 पदों पर 134 उम्मीदवार, वार्ड मेंबर के 16 पदों पर 33, जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है,
बाइट : विवेक राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
1
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 31, 2025 03:50:03Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़
20 माह के बच्चे की किडनेपिंग के मामले वांछित चल रहे आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़
आरोपी बदमाश वैभव व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी को देख पुलिस ने दौड़ाया तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली
घायल बदमाश वैभव को अस्पताल में कराया गया भर्ती
आरोपी पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे है दर्ज
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस और एक बाइक किया बरामद
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बाइट-आशुतोष कुमार-ACP कोतवाली
1
Report