Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

बदनावर में 17 सितम्बर: पीएम मोदी के साथ बड़े उद्घाटन!

CSChandrashekhar Solanki
Sept 15, 2025 12:01:28
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam बदनावर में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में आमजन प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए रतलाम के केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सुरक्षा, पार्किंग, यातायात और आमजन की सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। पीएम मोदी इस अवसर पर सबसे बड़ी योजना पीएम मित्र पार्क का शुभारम्भ करेंगे मंत्री चेतन काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस के अवसर पर बदनावर से कई महत्वपूर्ण प्रकल्पों की शुरुआत करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर बड़ी संख्या में जनता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेगी और उनके संबोधन का लाभ लेगी। प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग तक सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि आयोजन सफल और ऐतिहासिक बन सके। 17 सितम्बर का दिन बदनावर और आसपास के क्षेत्रों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह सिर्फ प्रधानमंत्री के दौरे का ही नहीं, बल्कि नए विकास कार्यों के शुभारंभ का भी साक्षी बनेगा। जनता में उत्साह और जोश चरम पर है। बाइट - चेतन काश्यप (केबिनेट मंत्री एमपी रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Sept 15, 2025 13:35:05
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 15, 2025 13:34:33
Gaya, Bihar:Story:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, मदरसा और कॉन्वेंट को लेकर सरकार पर बोल हमला, Description:- मोक्ष और ज्ञान की पावन भूमि बोधगया में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मस्जिदों के पास एक एक मस्जिद सभी बड़ी मस्जिदों के पास मदरसा है।बड़ी बड़ी चर्चो के पास कॉन्वेंट स्कूल हैं लेकिन मठों के पास गुरुकुलम नहीं हैं।जो थे वह बंद होते जा रहा है।इस भारत की सबसे बड़ी वैदिक परम्परा की श्रृंखला थे महर्षि महेश योगी।जिसने लाखों विद्यार्थियों को गुरुकुलम की परंपरा से खड़ा किया था।लेकिन आज वह बंद हो गया।सरकार को भी एक बात कहना चाहते है कि मदरसों को सपोर्ट करते है।फंड देते है वैदिक गुरुकुलम के लिए भी होगा पर इसपर सरकार विशेष रूप से फोकस करें।सभी मठों के महंत कुछ बनाए या न बनाए,मंदिरों का भव्य निर्माण हो या न हो लेकिन हर मन्दिर का एक गुरुकुलम जरूर हो।ताकि वैदिक परम्परा का प्रचार हो। Zen जी जेनरेशन जो नई पीढ़ी है आज से 30 साल बाद इस देश को चलाएगी।तो इनको श्राद्ध पक्ष का पता नहीं,सोलह संस्कारों का पता नहीं है।हमारी विद्या और वेद का पता नहीं है। संस्कृति का पता नहीं संस्कृत का पता नहीं होगा।क्यों कि हम नहीं सीखा रहे है।मुसलमान धर्म में एक बात पक्की है 5 रोजाना नमाज पढ़नी हीं पढ़नी है।वह अपनी कट्टरता के साथ यह सिखाते है।ईसाईयों को रविवार को चर्च में प्रे करने के लिए जाना हीं हैं हिन्दू के लिए ऐसा कुछ नहीं है।हमलोग सिर्फ हिन्दू हिन्दू कहते है कर कुछ नहीं रहे है।इसलिए प्रत्येक मठों में गुरुकुलम की स्थापना होना बहुत आवश्यक है।अभी मेरा ध्यान अस्पताल निर्माण में है उसके बाद अपने धाम पर एक गुरुकुलम शुरू करेंगे।इसी सब व्यवस्थाओं से हिन्दू राष्ट्र होगा।जब तक हिंदू अपने आप पर गर्व नहीं करेगा।हिंदू राष्ट्र नहीं होगा।भारत अघोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र है घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र वैचारिक क्रांति से होगा।उसके लिए हम पदयात्रा भी कर रहे है। मठों में गुरुकुलम की स्थापना,गाय माता राष्ट्र माता हो,संत परम्परा बची रहे।संत आपस में लड़ना बंद कर दे।हमको मुसलमानों और ईसाइयों से दिक्कत नहीं है अब हमको अपने हीं लोगो से दिक्कत है कि अपने हीं लोग अपने लोगों की टांग खींच रहे है।हमारी हीं संत आपस में लड़ रहे है।इसलिए सब दूसरों को मजा मिल रहा हैं एक मुस्लमान भाई हमसे हीं हंस कर कह रहे थे पहले खुद हीं निपट लो।तुम्हारे महात्मा तुम्ही से लड़ रहे है। हमसे क्या खाक लड़ोगे।आम लोगो से अपील की है कहीं अन्य जगह डोनेशन दे या न दें एक बार बड़ी पार्टी,जन्मदिन की पार्टी को ब्रेक तक उसका दान दे देना।एक विद्यार्थी यदि परिपक्व हो जाएगा तो वह देश को आगे लेकर जाएगा। वंही उन्होंने विभिन्न उत्पादों पर भगवान की तस्वीर लगे होने के सवाल पर कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि हम सनातनी परम्परा को मानने वाले लोग एक सबसे बड़ी भूल कर रहे है।आराध्य का मजाक बनाते है।एक आता है सरस्वती कपूर।जो पूजा में काम आता है।लेकिन सरस्वती की तस्वीर बनाकर कपूर की पैकिंग की जाती है।जब कपूर का उपयोग कर लिया जाता है तो सरस्वती बना हुआ रैपर भी किसी डस्टबिन, नाला या कूड़ा घर में जाता है।हम अपनी हीं धार्मिक मान्यताओं का स्वमजाक बना रहे है।हिंदू सनातनियों से प्रार्थना किया है कि इस पर हमलोग भी अलर्ट हो।अपने धाम की तरफ से भारत की न्यायप्रणाली की सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था का सहारा लेंगे।एक याचिका हाईकोर्ट में दायर करेंगे।सभी वकीलों पर हिंदुओं से अपील की है कि धार्मिक मान्यता के आधार पर ऐसी कंपनियों के द्वारा लगाई गया भगवान के चित्रों पर रोक लगाई जाय जिनका रैपर जमीन पर गिरता है डस्टबिन में जाएं।ताकि हमारी आस्था को ठेस न पहुंचे।इसके लिए के याचिका करेंगे। बाइट:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम सरकार
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 15, 2025 13:34:11
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र खूँटी। स्लग - तजना नदी में महिला का शव बरामद। एंकर - खूँटी शहर के किनारे खूँटी-रांची मुख्य सड़क पर स्थित तजना नदी से आज दोपहर को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान खूँटी महादेव मंडा रोड स्थित घुरा राम की पत्नी सोहरमुनी देवी के रुप में की गयी। स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे लगे नदी में शव को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही खूँटी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँची और महिला के शव को नदी से बाहर निकाला और मृतका की पहचान के लिए सभी ओर फोटो शेयर किया गया। तभी महादेव मंडा रोड और आसपास के लोग फोटो देखकर पहचाने तो उसके घर में जानकारी दी। तभी परिजनों ने थाना में सम्पर्क किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दो आशंकाएं सामने आई हैं। पहली यह कि जितिया पर्व के मौके पर महिला नदी में स्नान करने आई हो और किसी कारणवश उसकी डूबने से मौत हो गई हो या कोई अन्य हत्या का मामला हो सकता है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतका के शरीर पर चोट या किसी तरह की आपराधिक वारदात के संकेत की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखने के लिए भेज दिया है। अब शव अन्त्यपरिक्षण के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। विजुअल - मृतका का फोटो ।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 15, 2025 13:33:49
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 15, 2025 13:33:34
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज पुरानी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों में हुई जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस ने दोनों पक्षो के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई स्टोरी फीड स्लग-1509ZUP_MGHJ_marpit_r स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल पूरा मामला बीते 3 सितंबर का है जब परसौनी गांव की रहने वाली मीरा देवी अपनी बेटी के साथ अपने घर के पास खड़ी थी इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उनके पट्टीदार बिहारी और सीमा देवी समेत तमाम परिवार के लोग गोल बंद होकर गली देने लगे जिसके बाद देखते ही देखते दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई और लाठी डंडे चलने लगे । वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह दोनों पक्षो के लोग आपस मे मारपीट कर रहे है । क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बुजुर्ग, क्या बच्चे, सब एक दूसरे को पीटते दिख रहे है महिलाएं एक दूसरे का बाल नोचते हुए मारपीट करते हुए खेत मे भी गिर गई लेकिन उसके बाद भी झगड़ा बंद नही हुआ । काफी देर तक दोनों पक्षों के महिलाओं पुरुषों और बच्चों में मारपीट चलती रही इसके बाद ग्रामीण ने दोनों पक्षो को किसी तरह बीच बचाव किया वहीं इस पूरे मारपीट में कुछ लोग घायल भी हो गए थे । किसी ने इस पूरे दिलचस्प मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है । पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई की है ।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 15, 2025 13:32:59
Jhansi, Uttar Pradesh: एंकर-- झांसी में एंटी करप्शन की टीम ने आज शिव कुमार राघव, सम्भागीय उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत लिपिक से वेतन संशोधन किया जाने के एवज में घूस लेते हुए उपनिदेशक प्रशासन मण्डी को एंटी करप्शन टीम ने मण्डी कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया और सीपरी थाने लेकर आई टीम ने उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद झांसी शिव कुमार राघव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। वी/ओ.1- शिकायतकर्ता सेवानिवृत लिपिक बृजमोहन मिश्रा ने बताया कि मैं मंडी समिति में तैनात था, उसके वेतन स्केल का मामला उप निदेशक प्रशासन के यहां चल रहा था जिसमें उन्होंने 4200 के स्थान पर 4600 पर हमारा निर्धारण होना था  उसकी एवज में इन्होंने 65000 रुपये रिश्वत में मांगे गए थे। जिसमें 30000 पहले देने की बात हुई, और 35 हजार रुपये काम होने के बाद देने को कहा था, फिर वह एंटी करप्शन की टीम से मिला और उनसे मिलकर उपनिदेशक प्रशासन मंडी शिव कुमार राघव को आज 30 हजार रुपये दिया तो एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों उपनिदेशक प्रशासन को पकड़ लिया। बाइट-बृजमोहन मिश्रा........शिकायतकर्ता बाइट- लक्ष्मीकांत गौतम .....सीओ सिटी झांसी
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 15, 2025 13:32:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह सांप ने डसा – फिर भी पकड़कर बोरी में डाल पहुंचा अस्पताल युवक 20 एंटी-वेनम इंजेक्शन से बची जान* एंकर :-- फर्रुखाबाद : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है गांव जनैया सिठैया निवासी प्रधुम्न को रविवार सुबह दुकान साफ करते समय काले सांप ने डस लिया। लेकिन सबसे बड़ा चौंकाने वाली बात यह है की ज़हर चढ़ने के बावजूद प्रधुम्न ने सांप को खुद पकड़कर बोरी में डालकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गया। अस्पताल में जब युवक को सांप के साथ देखा तो डॉक्टर भी सन्न रह गए। *20 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाकर डॉक्टरों ने बचाई युवक की जान* प्रधुम्न के शरीर में जहर तेजी से फ़ैल गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने एक के बाद एक 20 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए और कड़ी मशक्कत के बाद प्रधुम्न की जान बचाई जा सकी। *खतरे से बाहर – बोला , ठीक होते ही छोड़ देंगे सांप* इलाज के बाद प्रधुम्नं की हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के बाहर वह दोस्तों के साथ लूडो खेलते नजर आया। प्रधुम्न इससे पहले कई बार सांप पकड़कर जंगल में छोड़ चुका हूँ। प्रधुम्नं ने बताया जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, सांप मेरे पास ही रहेगा, ठीक होते ही उसे जंगल में छोड़ दूंगा,” *बाइट :-- प्रधुम्नं सर्प दंश का शिकार युवक*
0
comment0
Report
SMSamruddhi M Kolhe
Sept 15, 2025 13:32:32
Karjat, Maharashtra:Slug बेपत्ता असलेल्या नौदल अधिकारी सूरज सिंग याचा मृत्यू झाल्याची शक्यता. कर्जत मधील जंगलात सापडला मृतदेह पोलिसांकडून चौकशी सुरू नौदल ची टीम घेणार अद्यात मृतदेहाची माहिती Anchor मुंबई कुलाबा येथील डॉकयार्ड नौदलातील कार्यरत सुरजसिंह चौहान हा जवान काही दिवसांपासून रहस्यमयरीत्या बेपत्ता होता.या जवानाची २९ मे रोजी मुंबईच्या एफ टी टी टी विभागात नेमणूक झाली होती.मागील आठ दिवसांपुर्वी सदर जवान हा बेपत्ता झाल्याची माहिती मिळाली, त्यानंतर या जवानाचा शोध त्याच्या मोबाईल लोकेशन नुसार सुरू होता. त्यानंतर त्याचा लास्ट लोकेशन नुसार रायगडच्या कर्जत तालुक्यातील भिवपूरी रोड स्टेशन परिसरातील एका जंगलात एक अद्यात व्यक्तीचा मृतदेह नेरळ पोलिसांच्या पथकाला हाती लागला आहे.मात्र हा मृतदेह त्याच नौदल जवानाचा आहे का याचा शोध घेतला जात आहे.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 15, 2025 13:32:23
Chandauli, Uttar Pradesh:फिलहाल बच्चों का फाइल फोटो नहीं मिल पाया है..... चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के चारि गांव में कर्मनाशा में रविवार की शाम डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को दोपहर तक दोनों के शव को बरामद कर लिया। दोनों बच्चों के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों के करुण क्रंदन से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि रविवार की शाम जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा के दौरान चारि गांव में कर्मनाशा नदी में नहाने गए चारी गांव के निवासी 15 वर्षीय प्रियांशु यादव और 12 वर्षीय हिमांशु नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना से हड़कंप मच गया था। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में बच्चों को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी की जल पुलिस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। रविवार शाम से ही कर्मनाशा नदी में एसडीआरएफ ने शव खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन मौसम के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। आखिरकार सोमवार को सफलता मिली। दो अलग-अलग टीमों द्वारा नदी में डूबे बालकों का शव ढूंढ निकाला गया। घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर पर पहले हिमांशु का शव मिला, जबकि दोपहर तक प्रियांशु का भी शव बरामद हो गया। पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों बालक दो-दो भाईयों में बड़े थे। इस संबंध में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। Byte : ग्रामीण Byte : देवेंद्र कुमार, सीओ, सदर, चंदौली.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 15, 2025 13:31:53
Karauli, Rajasthan:सूने मकान से जेबरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - थाना मासलपुर पुलिस ने सूने मकान में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी कोमल सिंह राजपूत निवासी लैदौर कला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर से करीब 75–80 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर उन्हें गिरवी रख गोल्ड लोन लिया था। पुलिस ने लगभग 70 ग्राम सोना बरामद कर लिया, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया की पुलिस के अनुसार फरियादी जण्डैल सिंह राजपूत दिल्ली में मजदूरी करता है और उसके गांव स्थित मकान में जून 2025 में चोरी हुई थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो गया था और हार-जीत में भारी कर्ज होने के कारण चोरी की योजना बनाई। उसने जेवरात चोरी कर गंगापुर स्थित मुथूट फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर लोन लिया और वह पैसा भी गेम में हार गया। बाद में जेवरात बेचने की कोशिश भी की, मगर कुछ समय बाद उन्हें वापस ले लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। चोरी के माल की पूरी बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पूछताछ जारी है। बाइट - लोकेश सोनवाल , एसपी , करौली आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top