Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pakur816107

पाकुड़ में 1500 लाभुकों ने अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश किया!

SPSohan Pramanik
Aug 29, 2025 05:17:14
Pakur, Jharkhand
सलग - अबुआ आवास / 29 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में 1500 लाभुकों के अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश हुआ...पंचम राज्य वित्त आयोग झारखंड के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ओर डीसी मनीष कुमार सहित अन्य ने पाकुड़ प्रखंड के विक्रमपुर में अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश कराया...लाभुक के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया...साथ आज जिला के सभी प्रखण्डों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के गृह प्रवेश कराया गया...लाभुक ने राज्य के मुख्यमंत्री ओर जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया...कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए पक्के का मकान नहीं था...कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे... सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया...इस दौरान पंचम राज्य वित्त आयोग झारखंड के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई थी...इस योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब और बेघर नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराना था...अबुआ आवास योजना के तहत, लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है... वही डीसी मनीष कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु छत उपलब्ध कराई जा रही है... मुख्यमंत्री का सपना है कि सभी का अपना घर हो...इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है...उन्होंने कहा कि घर देखकर बहुत ही अच्छा लगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर लेने का अनुरोध किया...साथ ही लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया...कहा कि आज पूरे जिले में 1500 अबुआ आवास में एक साथ गृह प्रवेश हो रहा है...उन्होंने कहा कि पूरा जिला प्रशासन आप लोगों के साथ है... बताते चले की पूरे जिले में 1500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया...सभी प्रखण्ड़ों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया... जिसमे पाकुड़ प्रखंड में 700, हिरणपुर प्रखंड में 200, लिट्टीपाड़ा में 150, अमड़ापाड़ा में 50, महेशपुर प्रखंड में 200, पाकुड़िया प्रखंड में 200 लाभुकों ने अपने अबुआ आवास में गृह प्रवेश किया... बाइट-1-अमरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष,पंचम राज्य वित्त आयोग, झारखंड
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 29, 2025 12:34:16
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड के सारण-चौसला मार्ग पर सारण गांव के पास रूपारेल नदी में आज दोपहर करीब 2 बजे एक गंभीर हादसा हुआ। बरनियास पंचायत के हाड़ा का खेड़ा निवासी घासीलाल प्रजापत अपनी पत्नी लीला, बेटी मैना और दो नाबालिग पोते-पोतियों के साथ बाइक से देवनारायण मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। नदी में डेढ़ फीट पानी होने के कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और पांचों लोग नदी में बह गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से घासीलाल, उनकी पत्नी और 5 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घासीलाल की बेटी मैना और 8 साल की पोती अभी भी लापता हैं। उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, पारसोली नायब तहसीलदार, थानाधिकारी शिवराज राव और उपखण्ड अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और खोज-बचाव अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया और नदी से बाइक को बाहर निकालने में मदद की। बाईट - अंकित सामरिया ......... उपखण्ड अधिकारी बाईट - रतन लाल गुर्जर ........ सरपंच प्रतिनिधि
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 29, 2025 12:34:08
Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में शिक्षा के सार्वजनीकरण के लिए साल 1992 में लोक जुंबिश परियोजना शुरू की गई थी। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती हुई। लेकिन 2004 में प्रशासनिक और राजनीतिक कारणों से 748 लोक जुंबिश कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया, जबकि उनके साथ ही काम करने वाले 948 कर्मियों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया। सालों की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन 5 महीने बाद भी सरकार ने आदेश लागू नहीं किया। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज लोक जुंबिश कर्मियों ने प्रदर्शन किया। 21 साल पहले नौकरी से हटाए गए इन कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय तो मिल चुका है, लेकिन सरकार ने अब तक आदेश लागू नहीं किया। इसी को लेकर कर्मियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।कर्मचारियों का कहना है कि जब उनकी तरह ही काम करने वाले 948 कार्मिकों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया, तो उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए। आज के प्रदर्शन में राजस्थान के 13 जिलों से आए लोक जुंबिश कर्मी शामिल हुए। note इसमें wt भी है कुछ बाइट्स के साथ
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 29, 2025 12:34:04
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug मुजफ्फरपुर का एक ऐसा पंचायत जहां है सारण,हाजीपुर और पारू विधान सभा के करीब 200 फर्जी वोटर,मुखिया ने जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से फर्जी वोटर का नाम काटने के लिए दिया आवेदन, डीएम ने कहा मामला संज्ञान में आया है कराई जा रही है जांच Anchor - मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो चुका है और मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को लेकर लगातार बिहार में विपक्ष सरकार पर हमलावर है.इसी बीच मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत से फर्जी वोटर होने का एक बड़ी मामला सामने आया है,जहां मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद भी सारण हाजीपुर और पारु विधान सभा क्षेत्र के करीब 200 फर्जी वोटर होने की बात सामने आई है. मतदाता पुन निरीक्षण का काम समाप्त होते ही फर्जी मतदाताओं का नाम नहीं काटने को लेकर साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के चक्की सुहागपुर पंचायत के मुखिया चंदन साहनी ने राज निर्वाचन आयोग के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को आवेदन देकर फर्जी वोटरों का नाम उसे पंचायत से हटाने के लिए आवेदन दिया है इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पूरे मामले पर जांच का आदेश दिया है और जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की मांग वहां के बीएलओ से किया है. दरअसल साहेबगंज विधान सभा के पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया चंदन सहनी ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए आवेदन में कहा है की वह अभी वर्तमान में पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के मुखिया है और उनके पंचायत का 1 अगस्त 2025 के नया वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी उनके पंचायत के वोटर लिस्ट में तकरीबन 200 फर्जी वोटर का नाम अंकित है,जिसमे वैशाली सारण और मुजफ्फरपुर के अलग अलग प्रखंड के निवासी है और उन सभी फर्जी वोटर का नाम दो दो विधान सभा में भी अंकित है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस फर्जी वोटर को हटाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया.वहीं फर्जी मतदाता अगर एक पंचायत में आज भी 200 हैं तो फिर यह सरकार का कैसा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ है. पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से जी मीडिया की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसको लेकर जांच का आदेश दिया गया है और एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश वहां के बीएलओ को दिया गया है. WT - फर्जी वोटरों को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार बाइट - चंदन साहनी मुखिया, चक्की सुहागपुर पंचायत *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 29, 2025 12:33:55
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन-सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल-9694649680 ट्विटर-@jangidvinod121 पानी में बहे युवक का 25 घंटे बाद मिला शव, ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की टीम को मिली सफलता, कालीसिल बांध के ओवरफ्लो पानी के तेज बहाव में कल दोपहर बह गया था रानीपुरा गांव का चेतराम प्रजापत, मछली पकड़ते समय फिसल गया था युवक का पैर, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सियाराम के नेतृत्व में कल दोपहर से जारी था सर्च ऑपरेशन, आज सुबह सिविल डिफेंस टीम भी पहुंची थी युवक को तलाश करने, तहसीलदार दिलीप अग्रवाल ने दी जानकारी,
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 29, 2025 12:33:49
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नुआखाई त्यौहार की छुट्टी नहीं दिए जाने पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है, दीपक बैज ने ने कहा पिछले समय जब कांग्रेस की सरकार थी तब हर तीज त्योहारों में छुट्टियां दी जाती थी लेकिन वर्तमान सरकार में संस्कृति और परंपरा की चिंता नहीं है, यही वजह है कि सरकार ने स्थानीय त्योहारों पर छुट्टी नहीं दी है, दीपक बैज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 29, 2025 12:33:23
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-पति ने पत्नी कहा अगर तुम नहीं आओगी तो मर जाऊंगा बोलकर की आत्महत्या -फोन पर पत्नी से बात करते हुए पति ने की आत्महत्या -पत्नी बोली- तेहरवीं की डेट बता देना एंकर-कानपुर में पति ने पत्नी से फोन पर बात करते-करते आत्महत्या कर ली। म्रतक युवक विजय की डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी। चौथी में मायके वाले विदा कराके ले गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं आई। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।म्रतक के माता पिता नहीं थे।वह पानी भैया भाभी साथ रहता था जिस वक्त विजय ने आत्महत्या की उस समय घर के सभी लोग घर पर नही थे। अगले दिन घर जब भाभी घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। भाभी ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। काफी देर तक दरवाजा न खुलने के बाद कंचन ने अपने पति सूरज को सूचना दी। तब तक आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो विजय पंखे से लटक रहा था। उसके कान एयर बर्ड्स लगे हुए थे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। तब तक सूरज भी वहां पहुंच चुका था। फोन देखा तो उसमें आखरी कॉल विजय की पत्नी की मिली। पति की मौत के बाद पत्नी ससुराल नहीं आई। उसने कहा-जिस दिन तेरहवीं हो, तो बता देना.... हम आ जाएंगे। परिजनों का कहना है कि लड़की का किसी ओर के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसीलिए जब से गई है, तब से वापस नहीं आई। V/O- दरसल कानपुर 28 साल का विजय कैंट के संजय नगर खलवा का रहने वाला था। वह मेस्टन रोड स्थित कपड़े की एक दुकान में काम करता था। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने भाइयों के साथ रहता था। गुरुवार शाम को पत्नी से बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार शाम को पत्नी से बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली। विजय के चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ माह पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मालिकपुर गांव की रहने वाली शालू से हुई थी। 21 जुलाई को शालू के परिजन उसे चौथी में विदा करा ले गए थे। जिसके बाद से वह वापस नहीं आई। सत्यवीर ने बताया कि कई बार विजय ने उसे फोन कर आने को कहा, लेकिन शालू ने आने से मना कर दिया सत्यवीर ने बताया कि 27 अगस्त की शाम विजय के भाई सूरज और भाभी कंचन अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे। इस दौरान विजय घर पर अकेला था। विजय ने पत्नी कर फोन कर घर आने को कहा तो दोनों के बीच में विवाद होने लगा। इस दौरान विजय ने पत्नी से कहा- अगर वापस नहीं आई तो जिंदा नहीं पाओगी। जिस पर पत्नी ने 4 से 10 सितंबर के बीच आने की बात कही। उसकी बात सुनकर विजय परेशान हो गया। फोन पर ही बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो विजय का शव फंदे पर लटक रहा था और कान में ईयरबड्स लगे हुए थे। परिजनों ने विवाहिता पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया, परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही विवाहिता के परिजनों ने 15 दिन के भीतर ही शादी करा दी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी विजय की पत्नी को दी तो उसने आने से मना कर दिया। परिजनों ने बताया कि पत्नी ने कहा कि तेरहवीं की डेट की जानकारी दे देना, तब घर आ जाएंगे। कैंट पुलिस ने मृतक के फोन को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया है। बाइट-ब्रजेश-म्रतक का भाई बाइट-सत्यवीर -म्रतक का भाई
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 29, 2025 12:33:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर प्रदर्शन, छात्रों ने दी जाम और विधानसभा घेराव की चेतावनी एंकर- कानपुर में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। छात्रों ज्ञापन में लिखा और चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे कानपुर नगर को जाम करेंगे और विधानसभा का घेराव भी करेंगे। बाइट- अभिजीत राय छात्र
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 29, 2025 12:33:06
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने संभल रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की है। जिस तरह हिन्दू की संख्या कम हो रही है उस पर उन्होंने बोला है कि ये सही नहीं है।वहीं जमाल सिद्दीकी ने संभल के वर्क परिवार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने हिन्दुओं की घटती जनसंख्या के पीछे वर्क परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया है। बाईट :- जमाल सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 29, 2025 12:33:00
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गाड़ी के किस्त को लेकर विवाद में सड़क पर जमकर मारपीट, वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस दो के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में गाड़ी रोककर मारपीट की घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में दो युवकों की पिटाई किये जा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता के आधार पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है। V.O. :- आजमगढ़ जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस घटना में घायल 2 युवक साहिल और आफताब के रूप में पहचान हुई है। जिन लोगों पर मारपीट का आरोप लगा उसकी पहचान सुनील और अन्य पर की गई हैं। जबकि इस मामले में सुनील की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा कि जिले के बिलरियागंज का रहने वाले सुनील यादव किसी का गाड़ी चलाता है उस गाड़ी के किस्त को लेकर विवाद हुआ। इस मामले में सुनील का पहले यह आरोप था कि पैसे को लेकर विवाद में उसे गाली दिया और मारा गया। जबकि इस मामले में बताया जा रहा की सुनील और इसके अन्य व्यक्तियों द्वारा इन दोनों युवकों साहिल और आफताब की पिटाई की गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की करीब आधा दर्जन लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा मामले की छानबीन में जुटी है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 29, 2025 12:32:48
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_JMM_BJP_R बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के राजभवन में राज्यपाल से मिला तो पलटवार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, सूर्या हंसदा मामले पर सरकार का वक्तव्य बहुत स्पष्ट है , राज्य सरकार की सक्षम जांच एजेंसी पूरे मामले को देख रही हमको उस पर विश्वास करना चाहिए। बीजेपी रिम्स 2 बनाने ही नहीं देना चाहती है। सरकार रिम्स 2 बनाना चाहती है स्थल चयन पर भी स्पष्टता नहीं है। उनके कास मुद्दे नहीं रह गए हैं। राजनीतिक तौर पर अपदस्त लोगों में मानसिक विकार बहुत होता है। बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 12:32:30
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा बनास नदी मे डुबी दुसरी बालिका का मिला शव कल बनास नदी में डूबी थी दो बालिकाएं आकोला व नाहरगढ़ के बीच बनास नदी में हुआ हादसा नाहरगढ़ निवासी अंशु कंवर व तन्नु सेन डुबी थी अंशु कंवर का शव कल ही बरामद हो गया था तन्नु सेन का शव आज घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर सोपुरा श्रीपुरा पुलिया के पास मिला बड़लियास थाना क्षेत्र का है मामला
0
comment0
Report
ABArup Basak
Aug 29, 2025 12:32:21
Mal Bazar, West Bengal:
सेना ने घिस नदी से बरामद मोर्टार सेल को निष्क्रिय किया...* माल प्रखंड में घिस नदी से सटे इलाके से कल एक मोर्टार सेल बरामद किया गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। नदी में काम कर रहे मजदूरों ने घिस नदी से कुछ दूर रेत में मोर्टार सेल देखा। उन्होंने तुरंत माल थाने को सूचना दी। पुलिस ने आकर इलाके को घेर लिया। उन्होंने आम लोगों को मोर्टार सेल के पास जाने से मना किया। सेना को सूचना मिलने पर आज सेना की एक टीम आई और मोर्टार सेल को नदी में एक सुनसान जगह पर ले जाकर विस्फोट कर उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे गाँव में शांति बहाल हो गई। सेना ने पिछले एक साल में इस नदी क्षेत्र से लगभग 12 मोर्टार सेल निष्क्रिय किए हैं। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि इससे पहले सिक्किम में आई भीषण बाढ़ में एक पहाड़ी सैन्य शिविर बह गया था। उस समय बहुत सारा गोला-बारूद तीस्ता नदी में गिर गया था। संभावना है कि बाद में किसी न किसी कारण से कुछ मोर्टार सेल घिस नदी क्षेत्र में लाए गए होंगे। 2908ZG_MAL_MORTAR_SEL_R
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 29, 2025 12:32:12
Jaipur, Rajasthan:
देश की सरहदों पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन... और उनकी वीरांगनाओं को सम्मान देने का संकल्प। जी राजस्थान हर साल अपनी एनिवर्सरी पर विशेष आयोजन करता है है नमन उनको। जी राजस्थान का ये प्रयास केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति आभार है… जो अपनों की कुर्बानी देकर भी समाज और देश का सिर ऊंचा रखते हैं। और यही वजह है कि आज जयपुर की हर सड़क पर जब लोग इन होर्डिंग्स को देख रहे है तो ज़ी राजस्थान की इस पहल की तारीफ कर रहे है इसमें 2 wt है और कुछ बाइट भी है
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Aug 29, 2025 12:32:08
Pune, Maharashtra:
श्रीगोंदा के अहिल्यानगर में अजित पवार पर प्याज की माला फेंकने की कोशिश.... श्रीगोंदा में किसानों की एक बैठक में बोलते समय अजित पवार से प्याज पर बोलने का अनुरोध किया गया.... संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अरविंद कापसे और तालुका अध्यक्ष नाना शिंदे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.... अजित पवार से प्याज की कीमत के बारे में बोलने का अनुरोध किया गया.... जब अजित पवार ने प्याज के बारे में एक शब्द नहीं कहा, तो उनके भाषण के अंत में अजित पवार पर प्याज की माला फेंकने की कोशिश की गई
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Aug 29, 2025 12:31:52
Nanded, Maharashtra:
-- एंकर - नांदेड़ शहर में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। नांदेड़ जिले के कुल 93 मंडलों में से 69 मंडलों में भारी बारिश हुई है। नांदेड़ शहर में मूसलाधार बारिश हुई। आधी रात के बाद शुरू हुई भारी बारिश सुबह 11 बजे तक जारी रही। भारी बारिश के कारण पूरा नांदेड़ शहर जलमग्न हो गया। मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। निचले इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया। श्रावस्ती नगर इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया। घरों की छत तक पानी जमा हो गया था। श्रावस्ती नगर इलाके से गुजरने वाला एक बड़ा नाला गोदावरी नदी में मिलता है। चूंकि यह नाला बहुत उफान पर था और गोदावरी नदी भी उफान पर थी, इसलिए नाले का पानी श्रावस्ती नगर में घुस गया इस बीच, नगर निगम की दमकल ने नाव से पानी के कारण अपने घरों में फंसे नागरिकों को बचाया। बाइट - नागरिक बाइट - नागरिक बाइट - दसरे - अग्निशमन अधिकारी ------------------------------
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top