Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा में 14 पथ संचलन एक साथ, संघ के सौ साल का ऐतिहासिक आगाज!

AOAjay Ojha
Sept 22, 2025 03:32:53
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बांसवाड़ा शहर की 14 बस्तियों से 14 पथ संचलन एक साथ रवाना हुए। पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवक घोष वादन में शंख, आणक और घोषदंड के साथ कदमताल करते हुए अनुशासन का परिचय देते हुए चल रहे थे। इनमें न किसी को आगे निकलने की होड़ थी और न ही किसी को पीछे छोड़ने की प्रतिस्पर्धा। हाथ में दंड लेकर ध्वजवाहिनी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवकों पर शहरभर में लोगों ने जगह-जगह भारत माता का जयघोष करते हुए पुष्पवर्षा की। संघ की स्थापना के बाद 100 साल में वागड़ की धरती पर पहली बार यह प्रयोग देखने को मिला। इसके पहले त्रिवेणी संगम की थीम पर अधिकतम 3 संचलन ही एक साथ देखे गए हैं। ये 14 पथ संचलन एक साथ रवाना होकर शाम करीब 7.45 बजे कुशलबाग मैदान के गेट नंबर 1 और 2 से प्रवेश हुआ। यहां एक साथ संचलन का विसर्जन हुआ। यहां स्वयंसेवकों ने मिलकर ''''कर रहे हम साधना, मातृभूमि आराधना'''' शाखा गीत गाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ को सौ वर्ष हो चुके हैं। इस दशहरे पर संघ 101वां जन्मदिन मनाएगा। उन्होंने कहा कि सौ साल का संघ अब स्वयंसेवकों का नहीं रहा, समाज का है। डॉ. हेडगेवार ने जब नागपुर में पहली बार शाखा की शुरुआत की, तब लोगों ने उनका खूब मजाक मनाया। आज वही संगठन संपूर्ण समाज का संगठन बन चुका है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर अपनी-अपनी बस्ती के हर घर से कोई न कोई सदस्य उपस्थित रहना चाहिए। पहली बार वागड़ में एक साथ इस आयोजन के संयोग की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विभाग कार्यवाह अशोक सुथार ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इधर, एवीएस परिवार की ओर से पथ संचलन के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं को ठंडाई पिलाकर स्वागत किया। वीओ - पथ संचलक बाइट - संघ पदाधिकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Sept 22, 2025 05:18:00
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा केकड़ी स्थानीय रिपोर्टर बालमुकुंद जिला रिपोर्टर अभिजीत दवे 9829102621 केकड़ी : राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सेवा पर्व पखवाड़ा आम आदमी को राहत पहुंचा रहे हैं । ग्रामीण सेवा शिविर के तहत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भराई के अटल सेवा केंद्र पर शिविर का आयोजन हुआ जिसमें आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। स्वामित्व कार्ड मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मकान के पट्टे नहीं है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी होती है लेकिन राजस्थान सरकार ने ड्रोन सर्वे करवा कर एक-एक व्यक्ति को उसके मकान का स्वामित्व कार्ड सोफा अब किसान बैंक से लोन ले सकता है । मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित समाधानात्मक दृष्टिकोण के चलते ग्राम सेवा शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । ग्रामीणों की लंबे समय से बीपीएल सर्वे की मांग थी उस मांग को राजस्थान सरकार ने पूरा करते हुए बीपीएल सर्वे के आदेश दिए जिसके तहत भराई ग्राम पंचायत भराई फारकीया देवपुरा तीनों गांवों में 32 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया । बाइट- भोपाल सिंह, नायाब तहसीलदार
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 22, 2025 05:17:51
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद के कुंवारियां से खबर, कुरज-जुनदा रोड पर आया करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ, इलाके में मची अफरा तफरी,मौके पर लोगों की लगी भारी भीड़, लोगों ने राजसमंद वन विभाग की टीम को दी मगरमच्छ आने की सूचना, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में देर रात तक करनी पड़ी मशक्कत, टीम ने मगरमच्छ को मार्ग से सुरक्षित पकड़ कर पुनः सुरक्षित पानी में छोड़ा, राजसमंद। राजसमंद जिले के कुंवारियां क्षेत्र से हैरान करने वाले दृश्य सामने आए हैं, जहां कुरज-जुंदा रोड पर एक करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ आ धमका। जैसे ही मगरमच्छ की लोगों ने सड़क पर मौजूदगी देखी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राजसमंद वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिशें शुरू कीं। मगरमच्छ का आकार बड़ा होने और उसकी सक्रियता के चलते टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे दोबारा सुरक्षित पानी के स्रोत में छोड़ दिया, जिससे जानवर को भी नुकसान न पहुंचे और आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 22, 2025 05:17:41
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले की प्रसिद्ध मां त्रिपुरा सुंदरी को नवरात्रि के पहले दिन 5 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई,यह चुनरी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आए पांचाल समाज के लोगों ने चढ़ाई, पिछले 4 साल से इंदौर से यह चुनरी मां त्रिपुरा सुंदरी को नवरात्रि के पहले दिन चढ़ाई जाती है, आज भी सुबह 5 किलोमीटर लंबी चुनरी को हजारों की संख्या में भक्तों ने पकड़ा और इसकी शोभायात्रा निकाली,शोभायात्रा सीधी मंदिर पहुंची जहां पर मां त्रिपुरा सुंदरी को यह 5 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई, इंदौर से आए भक्तों का कहना है की मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद पूरे देश के लोगों पर है और हमारा लगाव भी माँ से अधिक है,यह तरतई माता है तुरंत फल देने वाली और इन्होंने हर भक्तों की मनोकामना पूरी की है, हम पिछले 4 साल से 5 किलोमीटर लंबी चुनरी नवरात्रि के पहले दिन हमारी कुलदेवी मां त्रिपुरा सुंदरी को चढ़ाते हैं, और इंदौर से हम बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंच कर माँ का आशीर्वाद लेते हैं। वीओ - पांच किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई बाइट - भक्त
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 22, 2025 05:17:06
Umaria, Madhya Pradesh:विओ -01 उमरिया के रेलवे स्टेशन में बीती रात आरपीएफ ने एक साल भर के शिशु को बरामद किया है,परिजन उसे प्लेटफॉर्म नंबर एक में छोड़कर चले गए थे,रोता बिलखता देख रेल प्रबंधन ने उसे दस्तयाब कर कोतवाली थाना को सूचना दी जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग ने उसे अपने सुपुर्द लेकर जिला अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया है जहां उसकी स्थित सामान्य मिली है जिला परियोजन अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि लावारिस अवस्था में मिले शिशु को बाल कल्याण समिति के माध्यम से शिवालय शिशु गृह शहडोल में शिफ्ट किया जाएगा,वारिस के नहीं मिलने की स्थित में शिशु को गोद लेने की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा। बाइट -01 दिव्या गुप्ता (डीपीओ - महिला बाल विकास विभाग)
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Sept 22, 2025 05:16:58
Datia, Madhya Pradesh:दतिया पीतांबरा मंदिर तांत्रिक शक्तिपीठ,एम एस बिट्टा ने कहा मंदिर पर होते हैं राष्ट्रीय अनुष्ठान, मां रक्षक है 2209ZMP_DATIA_PITAMBRA_R मनोज गोस्वामी दतिया शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है भक्ति अपने भक्ति भाव में डूब चुके हैं दतिया में स्थित देश की सबसे बड़ी तांत्रिक शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे हैं सुबह 7:00 मां पीतांबरा देवी की आरती हुई तो 8:00 बजे धूमावती मां देवी की आरती हुई आज भक्तों की उपस्थिति हजारों की संख्या बैठी पीतांबरा मंदिर पर पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचते हैं आज देश के जाने वाले देशभक्ति एमएस बिट्टा पहुंचे। उन्होंने कहा पीतांबरा मंदिर पर राष्ट्र रक्षा के लिए विशेष अनुष्ठान किया जाता है। आज हमारे हर आदमी में गोली है यही मन की कृपा है की फिर भी हम पूर्ण स्वस्थ है माता रानी की इतनी कृपा है कोई भी देश भारत पर आंख उठाकर नहीं देख सकता चाहे पुलवामा हो, चाहे पहलगाम भारत में जवाब दिया है और ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया किसी को बक्सा नहीं जाएगा, जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र करेगा वह नस्त नाबूत होगा। आपको बता दें पीतांबरा पीठ मंदिर का एकदम नाम इस कारण भी बड़ा था की 1962 में पीतांबरा पीठ के स्वामी जी महाराज ने एक विशिष्ट अनुष्ठान किया था जिस वजह से चीन की सेना के सैनिक वापस हो गए थे। जितने भी आक्रमण या आप देश पर आपदा होती है मंदिर पर विशेष अनुष्ठान किया जाता है बगलामुखी देवी राजसत्ता की देवी है जिस कारण श्रद्धालू अपनी मनोकामना के अलावा राज्य प्राप्ति के लिए आतेहैं। देशभर के नेता अभिनेता क्रिकेट खिलाड़ी व्यवसाई माता के चरणों में ढोक लगाते हुए देखे जा सकती है। WT MANOJ GOSWAMI
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Sept 22, 2025 05:16:30
Patna, Bihar:जनसुराज नेता अभिराम शर्मा का बयान लोकेशन जहानाबाद जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में यात्रा पर निकले हुए हैं, प्रशांत किशोर कि बिहार बदलाव यात्रा जहानाबाद पहुँची , जहाँ काफ़ी संख्या में लोगो ने उनका स्वागत किया …..इस दौरान पीके के साथ जनसुराज नेता अभिराम शर्मा मौजूद रहे , पीके और अभिराम शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया , दोनों नेताओं को सुनने के लिए काफ़ी संख्या में लोग जनसभा में पहुंचे थे …जनसभा को संबोधित करते हुए जनसुराज नेता अभिराम शर्मा ने कहा हमारी प्राथमिकता है बिहार में बेहतर शिक्षा देना , आज बढ़िया शिक्षा नहीं मिल रहा है ….बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है ।अभिराम शर्मा ने कहा हम आपको गरीबी से निकालने का रास्ता बता रहे है। बाइट: अभिराम शर्मा , जनसुराज नेता
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 22, 2025 05:16:12
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Sept 22, 2025 05:05:15
Narayanpur, Jharkhand: ANCHOR - गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव में बीती रात्रि हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान बहेरवा गांव के आदिम जनजाति परिवार के रमेश परहिया के रूप में हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक रमेश परहिया अपने जरूरत की समान बाजार से लेकर के शाम में अपने घर जा रहा था वह दुर्गम पथरीली जंगल का रास्ता से गुजरते हुए घर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था तभी अंधेरा में हाथियों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया जिससे रमेश परहीया की मौत हो गई। आसपास के लोग उसके घरवालों को सूचना दिया घटना की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगे रो रो कर परिजनों का बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना पाकर सुबह मुखिया जगजीवन रवि घटनास्थल पहुंच कर मामले का जानकारी लिया और परिजनों को ढांढस बांधते हुए सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। विगत कुछ दिन पूर्व आदिम जनजाति परिवार की जानमाल की सुरक्षा एवं जंगली हाथियों के आतंक से भयभीत है लेकिन वन विभाग एवं प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक आदिम जनजाति परिवार के सदस्य का हाथियों के झुंड ने मौत के घाट उतार दिया।
4
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 22, 2025 05:05:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में टेंपो और अर्टिगा कार में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना भगवानपुर,थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर पुल स्थित भगवानपुर हरिचक पथ पर की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह टेंपो और अर्टिगा कार की भीषण टक्कर में गंगा स्नान करने जा रही टेंपो सवार आधा दर्जन महिला घायल हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने सभी घायलों को उठाकर पीएचसी में इलाज करवाया। टेंपो चालक ने बताया कि समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव से करीब दस की संख्या में महिलाओं को टेंपो पर सवार कर गंगा स्नान करने सिमरिया जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही। बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा कार ने ताजपुर पुल के समीप टक्कर मार दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर पीएचसी में इलाज करवाया। जिसकी पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी बालेश्वर साह की पत्नी मुसनी देवी, महेश साह की पत्नी अकली देवी , लालटुन साह की पत्नी देवकी देवी, राजगीर साह की पत्नी रूना देवी, महेश साह की पत्नी राम दुलारी देवी सहित आधा दर्जन महिलाएं घायल है। वही डायल 112 की पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज करा कर टेंपो और कार के चालक सहित टेंपो को थाने लाई गई है। वही सड़क पर खड़ी बिना नंबर प्लेट की क्षतिग्रस्त अर्टिगा कार की सूचना थाने की पुलिस को दे दी गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 22, 2025 05:04:11
Deoghar, Jharkhand:देवघर एंकर आज से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है धर्म अध्यात्म की नगरी देवघर में दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है दुर्गा पूजा को लेकर देवघर नगर निगम लगातार साफ सफाई के तमाम दावे कर रही है लेकिन जब ग्राउंड जीरो पर आप पहुंचेंगे तो यह दाब खोखले नजर आएंगे नगर निगम की बड़ी लापरवाही आपको देवघर में भी देखने को मिलेगा देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर हरिहरबाड़ी जहां हल्की बारिश में भी भारी जल जमाव हो जाता है और नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है यही नहीं दुर्गा पूजा को लेकर यहां पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है लेकिन विडंबना ऐसी है की नाली के पानी के साथ-साथ वर्षा का जल जमाव सड़कों पर आ जाता है स्थिति ऐसी हो जाती है कि आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना तो झेलना ही पड़ता है स्कूली छात्र छात्राएं भी स्कूल जाने से परहेज करते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार देवघर नगर निगम को इसकी सूचना दी गई है लेकिन नगर निगम आंख मूंदकर बैठी हुई है हालिया दिनों में गिरिडीह में नगर निगम की लापरवाही और जल जामाव के कारण एक मासूम की जान चली गई वही देवघर के हरिहरबादी में भी कहीं ना कहीं आने वाले समय में यह खतरे की घंटी है अगर निगम नहीं जागती है तो कोई भी बड़ी घटना से हम इनकार नहीं कर सकते हैं। बाइट अशोक मिश्रा , स्थानीय बाइट बमबम मिश्रा स्थानीय बाइट अशोक मिश्रा , स्थानीय बाइट श्याम कुमार झा , स्थानीय
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 22, 2025 05:03:37
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में नवरात्रि का त्योहार आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, नवरात्रि के पहले दिन जिले के सभी मां के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया और सभी जगह सुबह मंगला आरती का आयोजन किया गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त मां के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। जिले की प्रसिद्ध मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी अल सुबह 4 बजे से भक्तों का ताता लगा रहा,सुबह 5 बजे मंगला आरती का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, मां त्रिपुरा सुंदरी में लगातार 9 दिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे,शहर के अंबा माता मंदिर,कालिका माता मंदिर,भादवा माता मंदिर में भी सुबह से भक्तों का ताता लगा हुआ है,मां के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है, 9 दिन तक शहर व जिले के सभी मां के मंदिरों में गरबे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे, वहीं नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट और सतर्क है और हर बड़े मंदिरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। 1 - वीओ - दर्शन के लिए कतार 2 - बाइट - भक्त 3 - बाइट - धुलजी पंचाल - अध्यक्ष माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top