Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Washim444505
वाशीम समृद्धि हाईवे हादसा: इनोवा डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत, 3 घायल
GMGANESH MOHALE
Oct 18, 2025 06:03:42
Washim, Maharashtra
वाशीम अँकर:वाशिम जिल्ह्यातून जाणाऱ्या नागपूर-मुंबई समृद्धी महामार्गावर जाऊळका पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत डव्हा गावाजवळ रात्री उशिरा एक भीषण अपघात झाला. इनोव्हा कारवरील नियंत्रण चालकाच्या हातातून सुटल्याने कार थेट डिव्हायडरवर जाऊन धडकली. धडकेचा जोर एवढा प्रचंड होता की कारचा पुढील भाग पूर्णतः चकनाचूर झाला. या भीषण अपघातात म्यानमार येथील दोघांचा घटनास्थळी तर एकाचा उपचारादरम्यान मृत्यू झाला असून इतर तीन जण गंभीर जखमी झाले आहेत. एक जण किरकोळ जखमी आहे. प्राथमिक माहितीनुसार, ही इनोव्हा कार मुंबईहून नागपूरच्या दिशेने जात होती. मात्र, अचानक चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने हा दुर्दैवी अपघात घडला. अपघाताची माहिती मिळताच पोलीस ठाण्याचे कर्मचारी तत्काळ घटनास्थळी पोहोचले. त्यांनी जखमींना वाशीम येथील रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल केले असून, मृतदेहांना पोस्टमॉर्टमसाठी पाठवण्यात आले आहे. पोलिसांकडून अपघाताचा पुढील तपास सुरू आहे.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKamal Solanki
Oct 18, 2025 08:23:44
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के गंधवानी के ग्राम बिल्दा में शुक्रवार दोपहर साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेज थी कि 12 से ज्यादा दुकानें, मकान और कई बाइकें जलकर खाक हो गईं। मौके पर भगदड़ मच गई और 6 लोग झुलस गए, जिनमें से अस्पताल रেফर किया गया है। धार SP मयंक अवस्थी ने बताया कि बिल्दा में साप्ताहिक हाट बाजार में पटाखा दुकानों में आग लगने से दुकाने और कुछ बाइक जल गईं और कुछ लोग झुलस गए जिन्हे इलाज दिया गया; सभी लोग स्टेबल हैं। फरियादी राजेंद्र सोलंकी की रिपोर्ट पर 8 पटाखा व्यापारियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 223, 211, 288, 324(5), 125(क), 3(5) एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9B(1)(b) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी ने अवैध रूप से बिना अनुमति दुकान लगाई।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 08:23:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: दीपावली के पावन अवसर पर, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने एक सराहनीय पहल करते हुए फ्रीगंज क्षेत्र के मार्केट का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य और पार्षद भी मौजूद थे। महापौर ने बाजार में लगी एक महिला फुटकर दुकानदार से सारे दीपक खरीद लिए और उन्हें मार्केट में ही अन्य लोगों को वितरित कर दिया। लोकल फॉर वोकल का दिया संदेश.. दीपावली के अवसर पर फुटकर व्यापारियों को बड़ी राहत महापौर मुकेश टटवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नगर निगम की ओर से तीन दिन तक विशेष छूट दी जाएगी। इन तीन दिनों के दौरान, उनसे फुटपाथ पर व्यापार करने के लिए लगने वाला किसी भी प्रकार का कर (शुल्क) नहीं लिया जाएगा। महापूर ने कहा कि, "दीपावली के पावन अवसर पर, हमारे ग्रामीण जन और नगरवासी आकर फुटपाथ पर अपना व्यापार-व्यवसाय करते हैं। इन सामग्रियों पर हमें भरोसा करना चाहिए, क्योंकि ये हमारे देश और हमारे उज्जैन में बनी हुई हैं." उन्होंने उस महिला दुकानदार का ज़िक्र किया, जिसकी गोद में छोटा बच्चा था और जो अपने हाथों से बनाकर दीपक बेच रही थी, जिससे उन्होंने सारे दीपक खरीदे। महापौर ने लोगों से भी निवेदन किया कि वे इन छोटे व्यापारियों, जो दीपावली के अवसर पर अपना व्यापार करने आते हैं, उनसे सामान खरीदें। उनका उद्देश्य है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले और उज्जैन में निर्माण होने वाली वस्तुओं को सहयोग मिले, जिससे सबकी दीपावली खुशहाल बने।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 18, 2025 08:21:51
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल एनडीए प्रत्याशी जमा खान ने भभुआ में नॉमिनेशन फाइल किया, कहा—जनता मालिक है, विकास और सौहार्द के आधार पर फिर से मिलेगा समर्थन। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने शुनिवार को अनुमंडल कार्यालय भभुआ में डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समर्थक मौजूद रहे। Namानांकन के बाद मंत्री जमा खान ने कहा कि उन्होंने चैनपुर क्षेत्र की सेवा एक सेवक के रूप में की है। एनडीए सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी, उसे उन्होंने ईमानदारी से निभाया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्य हर जगह दिखाई दे रहे हैं — चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क या सिंचाई का क्षेत्र हो। जी मीडिया से खास बातचीत में जमा खान ने बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ है, 200 करोड़ की लागत से सिंचाई परियोजना पर काम जारी है, अधौरा प्रखंड में नया डिग्री कॉलेज मिला है, पहाड़ी इलाकों में 72 टावर लगाए गए हैं, साथ ही 300 सड़कों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के इस दौर में सौहार्द और भाईचारा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मंत्री ने कहा, “मैंने कभी जाति या धर्म की राजनीति नहीं की। मेरा प्रयास हमेशा सभी को साथ लेकर चलने का रहा है। एनडीए सरकार ने बिहार में जो विकास की लकीर खींची है, उसे जनता खुद तराजू पर तौले। अगर उस लकीर में मजबूती दिखती है, तो जनता जिम्मेदारी फिर मुझे सौंपे।” उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार विकास और विश्वास की राजनीति के दम पर एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा पार करेगा। जमा खान ने कहा, “जनता ही मालिक है, जो निर्णय देगी, मैं उसे सिर झुकाकर स्वीकार करूंगा।”
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 18, 2025 08:21:33
Bihar:समस्तीपुर में पोखर के किनारे मिट्टी धसने से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर ।सभी को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में पगड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित पोखर के किनारे मिट्टी धسने की घटना में तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि छठ पूजा के लिए मिट्टी का चूल्हा बनाने हेतु छह लोग पोखर किनारे मिट्टी लाने गए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धस गई, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया ।घायलों की पहचान बल्लोचक निवासी संजीव शर्मा की पत्नी रेखा देवी (35), राजीव पंडित की पुत्री अंशु कुमारी (14) और प्रमोद पासवान के पुत्र देव राज (10) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को मलबे से निकालकर दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है ।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 18, 2025 08:20:42
Ajmer, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पुष्कर से प्रारंभ हुआ गृह संपर्क अभियान — प्रथम निमंत्रण भगवान गणेश और जगत पिता ब्रह्मा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक विशेष गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुभ शुरुआत तीर्थनगरी पुष्कर से हुई, जहाँ संघ के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम भट्ट बावड़ी स्थित भगवान गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य गणेशजी को निमंत्रण दिया। इसके बाद जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर निमंत्रण पत्रिका और विशेष पत्रक भेंट किया गया। विषयोपरि चर्चा के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत के क्षेत्रीय समिति सदस्य हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि “जब जगत की सृष्टि का प्रारंभ ही ब्रह्मा से हुआ है, तो शताब्दी वर्ष के इस अभियान का प्रारंभ भी जगत पिता ब्रह्मा से ही होना स्वाभाविक है।” उन्होंने बताया कि गृह संपर्क अभियान के तहत स्वयंसेवक घर-घर जाकर स्वदेशी अपनाने, कुटुंब प्रबोधन, समरसता और नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर जनजागरण करेंगे। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक मुरलीधर, चित्तौड़ प्रांत संघ चालक जगदीश राणा, जिला संघ चालक गोविंद, किशनगढ़ नगर संघ चालक रामअवतार, पुष्कर खंड संघ चालक रामनिवास वशिष्ठ, पुष्कर के स्वयंसेवक नंदलाल पवार, रविकांत शर्मा, बालमुकुंद पाराशर सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे। हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत राष्ट्र को पुनः समृद्ध, सशक्त और चरित्रवान राष्ट्र बनाना है। अभियान के दौरान संगठित हिंदू समाज की भावना को बल देने और समाज के हर वर्ग तक संघ का संदेश पहुँचाने पर विशेष जोर रहेगा।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 18, 2025 08:20:12
Madhubani, Bihar:LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN हरि भूषण ठाकुर बचौल को भाजपा ने फिर उम्मीदवार बनाया है। हरि भूषण ठाकुर बचौल आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन से पहले बचैल ने रहिका में जन सभा की। जनसभा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए। प्रमोद सावंत ने बिहार में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताया। सीएम ने कहा बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया गया है अब उद्योग धन्धे कल कारखाने लगाये जायेंगे। गोआ सीएम ने इलाके के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचौल को भारी मतों से जिताने की अपील की। बाइट। हरिभूषण ठाकुर प्रत्याशी बाइट प्रमोद सावंत सीएम गोवा बाइट। ड़ॉ राजभूषण निषाद केंद्रीय राज्य मंत्री
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 08:19:57
Churu, Rajasthan:रतनगढ़। दीपावली त्यौंहार पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला गया। एडिशनल एसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में अशोक स्तंभ से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख बाजारों से निकला गया। इस दौरान एएसपी दिनेश कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा त्यौंहार के समय किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना की पुलिस को तुरंत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाईसेंस धारक व्यापार ही पटाखों की बिक्री करें तथा पटाखा विक्रेता आग बुझाने के आवश्यक संसाधन दुकानों पर रखे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस मौके पर डीवाईएसपी अनिल कुमार ने कहा कि सौहार्द के साथ त्यौंहार मनाते हुए शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने में लोग प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने पटाखा विक्रेताओं, व्यापारियों एवं आमजन से भी वार्ता की। इस अवसर पर सीआई दिलीपसिंह सहित पुलिस के दर्जनों जवान उपस्थित थे।
2
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 18, 2025 08:19:46
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) देसूरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अफीम और डोडा पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार देसूरी (पाली)। ऑपरेशन प्रहार के तहत देसूरी पुलिस ने हरिओम आश्रम के पास नाकाबंदी के दौरान रोडवेज बस की जांच करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान बाड़मेर निवासी एक युवक के कब्जे से लगभग 1 किलो 200 ग्राम अफीम, जबकि जोधपुर के दो युवकों से करीब 10 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। थानाधिकारी शिवनारायण मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत शुक्रवार रात सघन नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान बस में सवार तीन संदिग्ध युवकों की तलाशी में मादक पदार्थ बरामद हुए। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top