Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Washim444505
मुंगला ग्राम पंचायत के अतिक्रमण हटाने के लिए उपवास तीसरे दिन, पानी–यातायात प्रभावित
GMGANESH MOHALE
Nov 13, 2025 05:17:08
Washim, Maharashtra
मुंगळा ग्रामपंचायत कार्यालयासमोर गावातील मुख्य रस्त्यावर झालेल्या अतिक्रमण हटवण्याच्या मागणीसाठी पांडू सहस्रबुद्धे यांनी कडाक्याच्या थंडीत सुरू केलेले अन्नत्याग उपोषण आज तिसऱ्या दिवशीही सुरू आहे. गावातील मुख्य रस्त्यावर झालेल्या अतिक्रमणामुळे वाहतुकीस मोठा अडथळा निर्माण झाला आहे. तसेच, या रस्त्याखाली असलेली ग्रामपंचायतीची मुख्य पाणीपुरवठा योजना पाईपलाईन दबली गेल्यामुळे नागरिकांना पिण्याच्या पाण्याच्या मोठ्या समस्येला सामोरे जावे लागत आहे. अतिक्रमण हटवण्यासाठी अनेकदा निवेदनांद्वारे मागणी करूनही प्रशासनाने दुर्लक्ष केल्याने, पांडू सहस्रबुद्धे यांनी ग्रामपंचायत कार्यालयासमोर आंदोलनाचा मार्ग अवलंबला आहे. या उपोषणामुळे गावात चिंतेचे वातावरण निर्माण झाले असून, नागरिकांनी लवकरात लवकर प्रशासनाने योग्य ती कारवाई करावी, अशी मागणी केली आहे.
132
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 13, 2025 06:48:38
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दी है। इसके साथ ही नियुक्ति पर लगी रोक को भी हटा दी है। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने कहा कि सर्च कमेटी द्वारा तय 25 साल के अनुभव का मापदंड मनमाना और अवैध नहीं है। कोर्ट ने माना कि जब किसी पद के लिए बहुत अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया चयन प्रणाली का अभिन्न हिस्सा होती है।दरअसल, अनिल तिवारी, राजेंद्र कुमार पाध्ये और डॉ. दिनेश्वर प्रसाद सोनी ने सूचना आयुक्त की नियुक्ति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी।इसमें राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए जोड़ी गई शर्त को अनुचित बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई थी। याचिका में तर्क दिया गया कि चयन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्यता बदलना खेल के बीच में नियम बदलने जैसा है और यह कानूनन गलत है। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि आरटीआई एक्ट 2005 की धारा 15(5) और 15(6) में अनुभव की कोई न्यूनतम अवधि तय नहीं है। राज्य सूचना आयुक्त पद की चयन प्रक्रिया में सर्च कमेटी ने 9 मई 2025 को यह निर्णय लिया था कि केवल वे ही उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य होंगे, जिनके पास विधि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क, प्रशासन या शासन के क्षेत्र में कम से कम 25 साल का अनुभव हो।इसके अलावा आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सर्च कमेटी का यह निर्णय आरटीआई अधिनियम के प्रावधान अनुसार है, जिसमें सूचना आयुक्त पद के लिए व्यापक ज्ञान और अनुभव को आवश्यक बताया गया है।मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए बताया गया कि सर्च कमेटी को शॉर्ट लिस्टिंग के मानदंड तय करने का पूरा अधिकार है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 13, 2025 06:48:24
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं बदमाशों के हौसले बुलंद है बदमाश इतने बेखौफ है कि अब वे खाकी को हर दिन चेलेंज कर रहे हैं बढ़ते अपराधों को देखते हुए वैशाली नगर के भाजपा विधायक रीकेश सेन ने भी एक अनूठी पहल की है दरअसल नशे में झूमते हुए चाकू हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने दहशतगर्दी करते हुए मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले लोगो की सूचना देने वालो अब नकद इनाम दिया जाएगा रिकेश सेन ने बताया कि अधिकतर लोग दहशत फैलाने वाले लोगों से परिचित होते हैं लेकिन वह डर के मारे उनका नाम पुलिस को नहीं बताते आम नागरिक ऐसी अपराधी गतिविधि करने वाले सामाजिक तत्वों की सूचना डर के मारे नहीं दे पाते लेकिन हम सभी इसी समाज का हिस्सा है और समाज को बेहतर और साफ सुथरा बनाने का दायित्व हमारा भी है इसलिए विधायक कार्यालय में सामाजिक तत्वों की सूचना देने वालों की जानकारी देने के लिए गुप्त पत्र पेटी लगाई है इसमें संबंधित व्यक्ति ऐसे लोगों जो हथियार रखने के साथ-साथ अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है उनकी जानकारी उस पेटी में पत्र के माध्यम से दे सकते है शिकायत करने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी इतना ही नहीं उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके लिए बाकायदा ऐसे व्यक्ति जो चाकू या हथियार लेकर घूम रहे हैं इसकी सूचना देने पर ₹1000 का नगद पुरस्कार सुखा नशा वालों की जानकारी देने पर 2000 सुखा नशा सप्लाई करने वालों की सूचना देने पर 5000 और जो सूखा नशा के साथ चाकू आदि लेकर घूमता है और इलाके में दहशत फैलाता है उसकी सूचना देने पर ₹10000 तक का नकद इनाम दिया जाएगा फिलहाल वैशाली नगर के विधायक रीकेश सेन की इस पहल का कितना लाभ मिलेगा यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 13, 2025 06:48:10
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 13, 2025 06:48:02
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रेप 3 लगा दिया गया है ग्रेप 3 के चलते कई पाबंदियां लग जाती है जिसमें गैर जरूरी निर्माण कार्य आप नहीं कर सकते लेकिन ग्रेप 3 लागू होने के बावजूद किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और पुलिस प्रशासन आंखे बंद किए है दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है लोगों को वायु प्रदूषण के चलते सांस लेने में दिक्कत आ रही है लेकिन उसके बावजूद खुलेआम सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है दिल्ली की सब्जी मंडी के आर्य पूरा में गली जैन मंदिर 4134 मकान में खुले आम लेंटर डाला जा रहा है जिसको लेकर यहां के लोगों ने इसका विरोध किया तब जाकर कही काम को रोक गया लोगों का कहना है की वायु प्रदूषण के चलते जहां पर हमारा सांस लेना मुश्किल हो रहा है वहीं पर खुलेआम यहां पर लेंटर डाला जा रहा है और इस दुष्ट की वजह से हमारे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है प्रशासन और सब प्रशाशन की मिलीभगत से हो रहा है
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 13, 2025 06:47:14
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट परिसर के पास बने कचहरी बाबा मंदिर का गेट बंद करने के निर्णय के खिलाफ मंदिर कमिटी ने विरोध जताया है. जुस्को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पूछे गए गेट को बंद करने के प्रयास के दौरान कर्मचारियों और अधिकारी को विरोध का सामना करना पड़ा, परंतु जुस्को ने पीछे का गेट बंद कर दिया. मंदिर कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1990 में जब यहां खुदाई कराई जा रही थी, तब यहां से शिवलिंग निकला था और तब से ही इस मंदिर की स्थापना यहां हुई है; यह मंदिर कचहरी बाबा के नाम से पूरे इलाके में जाना जाता है. आज भी जुस्को द्वारा पीछे का गेट बंद करने से हर शनिवार को लगने वाले भंडारे में परेशानी होगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील पांडे ने कहा है कि पूछे का गेट बंद नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन जुस्को टीम ने गेट को बंद कर दिया, जिससे भंडारे के आयोजन में बाधा होगी.
1
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 13, 2025 06:47:00
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां रोहतास जिला के सात विधानसभा क्षेत्र के EVM स्ट्रांग रूम के पास बीते रात हुए हंगामा के बाद भोजपुरी की पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी तथा काराकाट विधानसभा सीट की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह भी मौके पर पहुंची तथा उन्होंने प्रशासन पर सवाल किए। ज्योति सिंह का कहना है कि टीन के बक्से से भरा ट्रक रात के अंधेरे में आखिर स्ट्रांग रूम परिसर में क्यों लाया गया? उसे दिन में भी लाया जा सकता था। यह बड़ा सवाल है और इससे कहीं न कहीं संशय उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को ट्रक के आने से संबंधित सीसीटीवी जारी करना चाहिए। बता दे की देर रात तक ज्योति सिंह सासाराम के बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में बनी रही। इस दौरान रोहतास के DM उदिता सिंह तथा SP रौशन कुमार से इस संबंध में जानकारी ली। बता दे की कल देर रात तक सासाराम के स्ट्रांग रूम के पास हंगामा होता रहा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का आरोप था कि रात के अंधेरे में एक अप नंबर की ट्रक अंदर कैसे घुस गई।
20
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 13, 2025 06:46:18
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद गरियाबंद में विशेष पिछड़ी जनजाति द्वारा अपने 22 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने निकाली गई संवाद यात्रा को जिला प्रशासण तीसरे दिन रोकने में कामयाब रहा। यात्रा के शुरुआत में गरियाबंद कलेक्टर ने जनजातियों से मिलने से इंकार कर दिया था, लेकिन यात्रा को आगे बढ़ता देख कलेक्टर भगवान सिंह उईके प्रदर्शन में लगे आदिवासियों से न केवल मिलने पहुंचे बल्कि जमीन में बैठकर चर्चा भी किया। मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे आदिवासियों ने पहले तो अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाया फिर चर्चा में तय हुआ कि अब राज्यपाल से केवल प्रतिनिधि मंडल मिलने जायेंगे। सप्ताह भर के भीतर 22 सूत्रीय मांगों के विषय में विभागीय समीक्षा कर जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया। लेकिन आदिवासी समाज को प्रशास्न के आश्वाशन पर भरोसा नहीं है। उन्हें राज्यपाल से उम्मीद है। अगर वहां से भी निराशा मिली तो राजभवन का भी पैदल march कर घेराव की बात विशेष जनजाति के नेताओं ने कहा है。
18
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 13, 2025 06:45:56
1
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 13, 2025 06:45:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मॉडल खुशबू के लव जिहाद के मामले के बाद संत समाज आया सामने संत समाज जारी करेगा मदद के लिए टोल फ्री नंबर फरवरी में लगेगा शिविर,जनवरी में मकर संक्रांति को जारी होगा टोल फ्री नंबर लव जिहाद पीड़िताओं के लिए अनूठी पहल भोपाल में लगेगा सनातनी घर वापसी शिविर साधु, संत, संन्यासी और हिंदू संगठन का संयुक्त शिविर.. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद.. फरवरी में लगेगा शिविर साधु, संत, सन्यासियों और हिंदू संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय अखिल भारतीय साधु संत संन्यासी समिति के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज का बयान प्रदेश बना लव जिहाद का गढ़..देश में सर्वाधिक घटनाएं MP में आ रही सामने.. कई पीड़िताएं करना चाहती है घर वापसी..यदि पीड़िताएं नहीं चाहेगी कोई वैधानिक कार्रवाई तो उनकी मंशा का रखा जाएगा ध्यान कई मामले कार्यवाही के डर तो कई पीड़िताएं तत्काल एक्शन की तलाश में..कई संगठनों के पास भी ऐसी पीड़िताओं की जानकारी सर्वसम्मति से लिया गया सनातनी घर वापसी शिविर शिविर के लिए जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर पीड़िताओं की पूरी जानकारी होगी गोपनीय भोपाल से होगी शिविर की शुरुआत प्रदेश के किसी भी हिस्से में पीड़िताओं की मदद के लिए मौके पर होगा दल रवाना जिस प्रकार से चाहिए होगी मदद वह भी की जाएगी
1
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 13, 2025 06:45:15
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीहोर में हाई अलर्ट, पुलिस का चेकिंग अभियान जारी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस की टीमें हर आने-जाने वाले वाहन की गहन चेकिंग कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने जिले के सभी होटल, धर्मशालाओं और लॉज में ठहरे हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही किराए पर रहने वाले लोगों के भी डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल की जा रही है। सीहोर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पुराने अपराधियों और निगरानी-सूची में शामिल बदमाशों पर भी खास नजर रखी है। 5 साल पहले जिले में हुई कुछ संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों पर भी निगराणी रखी जा रही है। इसके साथ ही सूचना संकलन टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top