Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
Shahapur bus depot becomes a kingdom of potholes and filth, passengers suffer
UJUmesh Jadhav
Nov 08, 2025 10:06:04
Thane, Maharashtra
शहापूर बस आगराची दयनीय अवस्था... जागोजागी खड्ड्यांचे व घाणीचे साम्राज्य... प्रवाशांच्या सुविधांकडे प्रशासनाचा कानाडोळा... ॲंकर... ठाणे जिल्ह्यातील आदिवासी तालुका म्हणून ओळख असलेल्या शहापूर तालुक्यातील बस आगार सध्या समस्यांचे आगार बनले आहे. या आगारात जागोजागी घाणीचे व खड्ड्यांचे साम्राज्य पहावयास मिळते. या खड्ड्यात साचलेले सांडपाणी प्रवाशांच्या अंगावर उडण्याच्या घटना देखील घडत आहेत. या खड्डेमय आगारातून बस आता येताना व बाहेर पडताना अक्ष हालत डूलत निघते. प्रवाशांना जणू काय समुद्रातील बोट बसल्याचा भास होत असल्याचे प्रतिक्रिया व्यक्त होत आहेत. तसेच आगारातील बसची अवस्था वर्णन करताना शब्दच सापडत नाही. गळक छत, तुटलेल्या शिट, फुटलेल्या खिडकीच्या काचा, रस्सी व तारेने बांधलेले एसटीचे पत्रे, कधीही रस्त्यात बंद पडणे, कित्येक तासांनी एखादी बस येणे. दोनशे hून अधिक गावपाड्यांसाठी एकवेम प्रवासाच साधन असलेल्या लाल परीच्या आगाराची दयनीय अवस्था पहावयास मिळते.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 08, 2025 11:47:04
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के बाबा गरीबनाथ मंदिर में पुजारियों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक का प्रधान पुजारी विनय पाठक के साथ विवाद होता दिख रहा है और फिर अन्य पुजारी के साथ मारपीट शुरू हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुजारी अभिषेक पाठक प्रधान पुजारी विनय पाठक के कार्यालय में जाकर पूर्व दिनों में मदिर में एक पुरोहित के साथ दूसरे पक्ष के पुरोहित संतोष पाठक के द्वारा मारपीट की शिकायत करने गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर अभिषेक पाठक प्रधान पुजारी के साथ हल्ला करते हुए बाहर निकले. इस बीच दूसरे पक्ष के संतोष पाठक पहुंचकर विरोध जताया, दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मची रही. हंगामे के बाद मंदिर परिसर में माहौल हो गया. प्रधान पुजारी के अनुसार इस घटना की निंदा की गई है और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि मंदिर का विवाद कई वर्षों से चल रहा था; दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक हमला कर देने से उन्हें चोटें लगी हैं. दूसरे पक्ष के पुरोहित संतोष पाठक ने बताया कि इस घटनाक्रम में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है और शिकायत नगर थाना में दी गई है. बाइट - अभिषेक पाठक, पुजारी; बाइट - संतोष पाठक, पुजारी
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 08, 2025 11:45:55
:संगम विहार में बंदरों का आतंक है। संगम विहार की लोकेशन नारी बाबा मंदिर। विजुअल: खतरनाक बंदरों के हमले। ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। वीडियो: संगम विहार में बंदरों का आतंक कर रहे हैं लोगों पर हमला, जगह-जगह मौका मिलते ही बच्चे बूढ़े जवान को काट रहे बंदर। तस्वीर है संगम विहार की। बढ़ते बंदर के आतंक को देखते हुए आप पार्टी MLA प्रेम चौहान देवली ने बताया कि बीजेपी की सरकार एमसीडी में नियर भी बीजेपी और सब इन्हीं के तीन इंजन की सरकार होने के बाद हुई एमडी ना तो कोई एक्शन ले रही है। प्रेम चौहान ने बताया कि मैं डीसी और ऊपर लेवल पर इस घटना के बारे मिला तो उन्होंने बात को गोल-गोल घुमा दिया कहा कि हम पर स्टाफ नहीं है। वहीं घटना का जायजा लेते हुए ज़ी मीडिया की टीम मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जाना तो उन्होंने बताया कि बंदरों का आतंक यहां से काफी टाइम से बना हुआ है; कई लोगों से उन्होंने पिछले तीन-चार सालों से बंदरों का आतंक बताया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से बंदर खुले आवारा घूमते दिखाई दे रहे हैं। बाइट प्रेम चौहान देवली MLA। बाइट जनता। बाइट जनता। ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 08, 2025 11:45:06
Bhiwani, Haryana:बाइट : खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार भिवानी पैरोल पर आए कैदी ने किया सुसाइड, खेत में जाकर निगला जहर, 2 साल से सजा याफ्ता, जनवरी में बेटे की मौत खरक कलां के गांव खरक कलां में एक पैरोल पर आए एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसका पता लगते ही खरक कलां पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर के रूप में हुई है। वहीं मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई। वहीं परिजनों ने मनबीर को भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटे श्यामवीर के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर इत्फाकिया कर्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसआई वीरेंद्र कुमार मृतक मनबीर भिवानी जेल में बंद था। जो 16 अक्टूबर को तीन सप्ताह के लिए जेल से पैरोल पर आए थे। पैरोल खत्म होने के बाद 7 नवंबर को वापस जेल जाना था। इसी दौरान 7 नवंबर को मनबीर ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक मनबीर के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। वहीं न्यायालय ने वर्ष 2019 में मनबीर को 10 साल की सजा सुनाई थी। वहीं मनबीर के बेटे तेजवीर की 31 जनवरी को मौत हो गई थी。
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 08, 2025 11:44:50
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 08, 2025 11:44:32
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 08, 2025 11:44:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:यूपी के जौनपुर में साइबर क्राइम थाना जौनपुर ने साइबर ठगी और मोबाइल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना टीम ने वर्ष 2025 में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कुल 2.77 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड को समय रहते होल्ड कराया, वहीं माह अक्टूबर में ठगी के शिकार 08 पीड़ितों के खातों में कुल ₹26,68,275 रुपये वापस कराए। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने 106 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹21 लाख आंकी गई है। ये मोबाइल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों में एप्पल, वनप्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। बरामद मोबाइलों को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा द्वारा उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना की टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल मोबाइल बरामद किए, बल्कि जिन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी, उनका पैसा भी सुरक्षित वापस कराया गया। एक मामले में एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होल्ड करा कर पूरा पैसा वापस दिलाया। पैसा पाकर पीड़ित व्यक्ति ने जौनपुर पुलिस के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 08, 2025 11:44:05
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर *अमरोहा पूर्व सांसद दानिश अली पर उनके ही पूर्व प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस में बढ़ा विवाद* अमरोहा में कांग्रेस की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। अमरोहा से कांग्रेस के टिकिट पर 2019 में चुनाव लड़ चुके एवं पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी सचिन चौधरी ने अमरोहा में आयोजित प्रेस वार्ता में दानिश अली के पूर्व प्रतिनिधि नासिर से बातचीत का ऑडियो मीडिया के सामने पेश किया है जिसमें पूर्व सांसद दानिश अली के पूर्व प्रतिनिधि नासिर ने पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली द्वारा सचिन चौधरी के खिलाफ रचे गए कथित षड्यंत्र का खुलासा किया है। वाट्स एप के जरिए इस बातचीत का रिकॉर्ड ऑडियो का एक वीडियो मीडिया के सामने पेश करके सोशल मीडिया से लेकर अमरोहा की कांग्रेस पार्टी में बबाल मचा दिया है, कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने मीडिया के सामने ये रिकॉर्ड ऑडियो वीडियो सुनाया, कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का आरोप है कि पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए झूठे षड्यंत्र रचे और पार्टी के अंदर भ्रम फैलाया। वर्तमान में पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और पूर्व सांसद प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी सचिन चौधरी के बीच गहरे मतभेद खुले तौर पर सामने आ चुके हैं। इसी मुद्दे पर सचिन चौधरी ने अमरोहा के एक निजी बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता कर दानिश अली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इस मामले में कुंवर दानिश अली का कोई रिटेंशन अभी तक सामने नहीं आया है। बाइट सचिन चौधरी पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 08, 2025 11:42:36
Srinagar, :हंदवाड़ा पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के सदस्यों और प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली हंदवाड़ा पुलिस ने आतंकवाद के समर्थन ढाँचों को ध्वस्त करने और प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, हंदवाड़ा पुलिस ज़िला के अधिकार क्षेत्र में कई स्थानों पर समन्वित तलाशी ली。 सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी समूहों और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों के रिश्तेदारों और सहयोगियों के घरों और परिसरों में तलाशी ली गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र के भीतर से इन राष्ट्र-विरोधी तत्वों तक पहुँच रहे किसी भी संपर्क, सामग्री समर्थन या संचार का पता लगाना था。 हंदवाड़ा पुलिस आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तंत्र को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top