Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400001

भोजपुर में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, गांव में सनसनी

MSManish Singh
Oct 31, 2025 08:19:30
Mumbai, Maharashtra
भोजपुर जिले में आज अचानक एक बड़ी घटना ने सबको साक्ते में डाल दिया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव की है, जहां पर एक पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि प्रमोद महतो और उसका बेटा प्रियांशु महतो अपने काम से लौट रहे थे; उसी दौरान दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को गांव के खेत में फेंक कर फरार हो गए। जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और पुलिस इसकी सूचना दी गई। पोस्टमार्टम भोजपुर सदर अस्पताल में कराया जाएगा। मृतक के परिजनों के अनुसार दोनों घर से मार्केटिंग के लिए निकले थे और बड़े बेटे की सगाई थी; लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 31, 2025 14:38:56
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई दूनी थाना परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बस स्टैंड बालाजी मंदिर तक एकता मार्च निकाला गया。 इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, दूनी थाना स्टाफ, सेवानिवृत्त सेना के जवानों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया。 थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा。
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 31, 2025 14:38:45
Jaipur, Rajasthan:डोटासरा को चुनावी प्रतिद्वंदी महिरया का जवाब, बोले - टैम्पों में कौन बैठेगा जनता बताएगी, विकास देख कांग्रेस नेताओं में खलबली मची जयपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डाेटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार और आएसएस पर टिप्पणी की तो जवाब देने के लिए बीजेपी नेता मैदान में उतर आए। डोटासरा के चुनावी प्रतिद्वंदी सुभाष महरिया ने कहा कि यह तो वक्त और जनता बताएगी कि टैम्पों में कौन जाएगा। प्रदेश के विकास से कांग्रेस नेताओं में खलबली मची है। वहीं राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि डोटासरा ने अपनी सरकार की खूबियां बयान की है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेलां में राज्य की भजनलाल सरकार पर राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुभाष महरिया ने कहा कि डोटासरा की यह टिप्पणी आपत्ति जनक है। राजस्थान वीरों की धरती है, क्षेत्रफल में देश का सबसे बडा राज्य है। यहां के किसान व्यापारी देश के हर हिस्से में है। राजजस्थानी आनबान शान देशभर में फैली है। डोटासरा को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है । यह उनकी हताशा है, राजस्थान सरकार बहुआयामी और विकास के कार्यों में अग्रसर है । राजस्थान में सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट आया, उद्योग धंधें आए हैं। किसानों ने कुसुम योजना में भागीदारी निभाई है । पीएम ने राजस्थान को आगे बढाने के लिए योजनाएं बनाई है, वो साकार हो रही है, जिससे कांग्रेस के नेताओं में खलबली है। महरिया ने डोटासरा के RSS पर आराेपों को लेकर कहा कि RSS ने देश के हर क्षेत्र में काम किया है, आदिवासी क्षेत्र जहां कोई नहीं पहुंचता है RSS कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर आदिवासियाें की शिक्षा स्वास्थ्य के लिए काम किया हैं। राजस्थान पुलिस में डीजी पर डीजी पर टिप्पणी को लेकर महरिया ने कहा कि पुलिस को किस तरह से काम लेना है, प्रशासन चलाना है यह सरकार का काम है। अधिकारियों को काम बंटवारा किया गया है उसके अनुसार काम कर रहे हैं। भजनलाल सरकार में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ, पूरी परदर्शिता से काम हो रहा है। वहीं डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते कितनी बार पेपर लीक हुए। राजस्थान पर टिप्पणी करना करोड़ों लोगों का अपमान करना है । इसके साथ ही SIR और वोट चोरी की बात पर महरिया ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष को तकलीफ हो रही है । एक बीएलओ, बीएलए हर दरवाजे पर मतदाता से वेरिफिकेशन कर रहा है । एक तरफ दो नाम होने पर आवाज उठाते थे कि गलत नाम लिखे हैं। अब चुनाव आयोग ने ठीक करने के निर्देश दिए तो तकलीफ हो रही है। सुभाष महरिया ने डोटासरा के तंज पर कहा कि टेम्पों में कौन जाएगा ? यह तो आम जनता बताएगी। जिस तरह से प्रदेश् का विकास हो रहा है। आमजन देख रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार व भजनलाल सरकार दोनों कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ा रहे हैं। प्रतिपक्ष की राजनीति करने वाले लोग सिवाय कटाक्ष और आरोप लगाने के कुछ नहीं कर रहे हैं। अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। इधर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोलते बोलते अपनी ही सरकार की खूबियों को बयां कर रहे थे। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में पेपर लीक से युवा, अपराधों से महिलाएं त्रस्त थे। कार्यकर्ता और आम आदमी त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहा था। वहीं बीजेपी की भजनलाल सरकार धरातल पर लोगों के काम कर रही है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 31, 2025 14:38:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के एक प्रेमी जोडे ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी शादी से प्रेमिका के माता -पिता और मामा दुश्मन बन गये, वह उन्हें जान से मार देंगे इसलिए उनकी सुरक्षा की जाए। जीतेंद्र अहिरवार नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौबारा का रहने वाले हैं और खुशी अलीपुर क्षेत्र की रहने वाली है। जीतेंद्र और खुशी के लगभग 5 महीने पहले प्रेम इतना बड़ा था कि दोनों ने एक दूसरे से विवाह कर लिया। उन्होंने अपनी मर्जी से आर्य समाज नियमों के अनुसार शादी कर ली, लेकिन इस शादी से प्रेमिका का परिवार दुखी है। खुशी के परिवार के लोग इन दोनों को मारने के लिए धमकियां दे रहे हैं। खुशी और जीतेंद्र ने छतरपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत आवेदन दिया है कि उनके मामा और माता-पिता से उनकी जान बचाई जाए। इस मामले में यह प्रेमी जोड़ा डरा हुआ है; जीतेंद्र को संदेह है कि खुशी के परिवार के लोग उनकी जान ले सकते हैं। जीतेंद्र ने कहा कि उनके परिवार के लोगों को भी धमकाया जा रहा है। एसपी से इस प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की मांग की है。
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 31, 2025 14:37:53
Thane, Maharashtra:भिवंडी अपघात: झाड पडल्याने फळांच्या गाडीचे नुकसान... रस्त्यावरील विक्रेता थोडक्यात बचावला... भिवंडी शहरात हलक्या पावसात झालेल्या अपघातामुळे लोकांमध्ये घबराट पसरली. दिवाणशाह दर्गा रोड परिसरात अचानक रस्त्याच्या कडेला असलेले एक जुने झाड कोसळले, ज्यामुळे उभ्या असलेल्या फळांच्या गाडीचे पूर्णपणे नुकसान झाले.‌ अपघातावेळी एक स्थानिक रस्त्यावरिल विक्रेता त्याच्या फळांच्या गाडीवर बसला होता. परंतु झाड कोसळताच त्याने वेळेवर त्याची गाडी मागे घेण्यात यश मिळवले. त्याला किरकोळ दुखापत झाली, तर त्याची गाडी आणि फळांचे मोठे नुकसान झाले. घटनेची माहिती मिळताच महानगरपालिकेचे कर्मचारी घटनास्थळी पोहोचले. त्यांनी पडलेले झाड काढून वाहतूक पूर्ववत केली. सुदैवाने अपघातात कोणतीही मोठी जीवितहानी झाली नाही.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:37:43
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायगढ़ निवासी विजय सिंधी द्वारा सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड करने से पूरे प्रदेश में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस प्रकरण को लेकर सतनामी समाज के साथ-साथ आदिवासी समाज ने भी कड़ी निंदा की है और संयुक्त रूप से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, विजय सिंधी नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो डाला है जिसमें उसने गुरु घासीदास बाबा के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। इस वीडियो से सतनामी समाज और छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था को गहरा आघात पहुँचा है। मामले को लेकर समाज के लोग भारी नाराज हैं और उन्होंने इसे प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए घातक बताया है。 इस पूरे मामले पर आदिवासी समाज ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। आदिवासी समाज के प्रतिनिधि सतनामी समाज के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे तत्वों पर सख्त नजर रखी जाए जो सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करते हैं। समाजों ने एक स्वर में कहा कि विजय पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति प्रदेश की धार्मिक आस्था और आपसी सौहार्द के साथ खिलवाड़ न कर सके।
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 31, 2025 14:37:22
Shivpuri, Madhya Pradesh:मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने ग्राम रायश्री के शमशान के पास शव मिलने की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया तो यह पाया गया कि मृतक की हत्या कर शव कोें यहां फेंका गया है. मृतक की पहचान रायश्री निवासी राकेश जाटव के रूप में हुई. मृतक के भाई ने पत्नी और उसके दो सहयोगी पर शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तलाश कर गट्टा फैक्ट्री के ठेकेदार मुकेश मीणा और मृतक की पत्नी पारस जाटव से कड़ाई से पूछताछ की. पारस ने कबूल किया कि वह फोन पर मुकेश से बताती थी कि उसका पति राकेश रोज़ मारपीट करता है. 28 अक्टूबर को दोपहर में पारस ने मुकेश को बताया कि उसने अपने बेटे सचिन के साथ मिलकर पति राकेश की गला घोंट कर हत्या कर दी है और लाश को कमरे में ही ढँककर रख दिया है. देर रात लगभग 11 बजे बाइक से लाश को मुकेश और मृतक के बड़े बेटे कन्हैया ने मर्हघट के पास सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने पत्नी, उसके दो बेटों सहित मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया गया. बाइट: संजीव मुले (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी)
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 31, 2025 14:36:58
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर नाबालिग किशोरी को आशिक से मिलवाने के बहाने ईंट भट्ठे के कमरे में दुष्कर्म को दिया था अंजाम, 12 साल की हुई सजा पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला, नाबालिक से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कैद, 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी अर्थदंड की आधी राशि पीड़िता को देने का कोर्ट का आदेश मामला थाना सैदपुर क्षेत्र का, घटना 2 जून 2023 की रात का है युवक ने किशोरी को फोन कर नदी किनारे बुलाया था, किशोरी के भाई को जानकारी होने पर आशिक सतीश वहां से भाग गया साथी सतीश के भागने पर आरोपी बीरू उर्फ बृजेश ने आशिक से मिलवाने के बहाने खुद दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम परमेश्वर के ईंट भट्ठे के कमरे में दी गई वारदात को अंजाम, पुलिस ने दोनों आरोपियों में बीरू उर्फ बृजेश व परमेश्वर को किया था गिरफ्तार विवेचना के बाद न्यायालय में दोनों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट विशेष न्यायाधीश रामअवतार प्रसाद की अदालत का फैसला अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक रविकांत पाण्डेय ने रखी दलील ये अवसर-वार्ता ध्यान दें: यह भाग भावनात्मक समाचार है और पाठक के लिए संवेदनशील हो सकता है
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 31, 2025 14:36:21
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता के साथ मनाया गया कालिंदी महोत्सव, एक लाख दीपक से जगमगाया यमुना का बाबा मौजग़िरी घाट, जूना अखाड़े के संतो के साथ हजारों श्रद्धालु दीपदान में हुए शामिल। एंकर -- प्रयागराज के यमुना तट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा मौजग़िरी घाट पर शुक्रवार को पूरी भव्यता के साथ कालिंदी महोत्सव का आयोजन किया गया। विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यमुना पूजन के बाद एक लाख से अधिक दिए मां यमुना की गोद में प्रवाहित किए गए। मां यमुना की भव्य आरती में विश्व कल्याण की कामना की गई। दीपक से सजे मौजगिरी घाट का अलौकिक नजारा देखते ही बन रहा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव और जस्टिस प्रवीण गिरी ने जूना अखाड़े के महंत शिवानंद जी सहित अन्य संतों के साथ दीप प्रज्वलित कर कालिंदी महोत्सव की शुरुआत की। हजारों श्रद्धालु इस खास मौके के साक्षी बने। महोत्सव में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। बाइट --‌ श्रीमहंत कंचन गिरी जी महराज, जूना अखाड़ा बाइट --‌ महेंद्र प्रताप द्विवेदी, श्रद्धालु बाइट --‌ जितेंद्र द्विवेदी, श्रद्धालु
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:36:08
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिला प्रशासन ने मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी मतदाताओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की है। जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मतदाता की पहचान, सत्यापन और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उद्देश्य है कोई भी पात्र नागरिक वोटर लिस्ट से बाहर न रह जाए और जो अपात्र हैं, उनके नाम हटाए जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी जानकारी वेरीफाई करवाएं। इससे मतदाता सूची और अधिक सटीक बन सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की टीम मतदाताओं की जानकारी जुटा रही है। मतदाओं को अपना पहचान पत्र, पते का प्रमाण और अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद ही उनका नाम वोटर लिस्ट में पक्का दर्ज किया जाएगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि वे न केवल खुद भाग लें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इस अभियान के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 31, 2025 14:35:16
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी ने अंता विधानसभा उप चुनाव में हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी रथों के साथ प्रचार शुरू किया है। गांव गांव घूमकर ये रथ प्रचार करेंगे, लेकिन रथ के साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं सवाल उठ रहा है कि आधुनिक संचार युग में इस तरह रथों से प्रचार कर बीजेपी वाेटर्स पर पकड़ बना पाएंगी प्रचार रथ अंता विधानसभा उप चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी रणनीति के साथ प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी और प्रचार रथ तैयार कर अंता भिजवाए हैं। इनमें दो एलईडी और दो सामान्य रथ हैं। इन रथों को गांव गांव घुमाया जाएगा। इनमें एलईडी पर केंद्र और प्रदेश की भजनलाल सरकार की योजनाओं के साथ ही चुनाव के लिए तैयार गीत बजाए जाएंगे। इसी तरह सामान्य रथाें पर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जाएगा। इससे गांव गांव में जमीनी सम्पर्क के साथ हाईटैक प्रचार किया जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिन वोटर्स तक सम्पर्क नहीं हो पाएगा, उनसे प्रचार रथों के जरिए पहुंचा जा सकेगा。 बीजेपी ने अंता विधानसभा सीट पर इस बार माइक्रो मैनेजमेंट तरीके से प्रचार शुरू कर रखा है. बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी की दूसरी और तीसरी लाइन के नेताओं को भी प्रचार के लिए लगा रखा है. मंडल प्रभारी-मंडल प्रवासी और विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी तक बना रखे हैं. इनके जरिए बीजेपी अंता के घर - घर तक पकड़ मजबूत कर रही है. चुनावी प्रचार को गति देने के लिए गुरुवार को बीजेपी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रचार रथ रवाना किए। इन रथों को शुक्रवार को अंता पहुंचकर प्रचार शुरू करना था। इधर चुनावी प्रचार रणनीति को देखने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी अंता पहुँच गए हैं. मदन राठौड़ तो पहुंच गए, लेकिन प्रचार रथ शाम तक संबंधित मंडलों में नहीं पहुंच पाए。 प्रचार रथों में लिए अंता बीजेपी में मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को संयोजक और सहसंयोजक तय किए हैं। रथों का रूट तैयार कर लिया गया और उन्हें रवाना करने के लिए संयोजक सह संयोजक तय कर दिए, किसी के पास फोन आए किसी के पास अभी तक फोन नहीं पहुंचा और न ही प्रचार रथ। कोयल गांव के भूपेंद्र सुमन को सह संयोजक बनाया गया है, लेकिन उनके पास दोपहर तक मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पारेता फोन आया और न ही रथ नहीं कोयला गांव भूपेंद्र सुमन ने कहा कि प्रचार रथ के लिए कोयला पंचायत को सेंटर निर्माण किया गया है। यहां से रथ रवाना होकर बेवलिया, कोटडी, सूंडा, कांकरा, भैरूपुरा, सायगढ, तेजगढ, दिगोद, मजरावता जाएगा। वहां से खेडली कोशो मानपुरा से वापस कोयला आएगा। इसके बाद कोयला से तिसाया पंचायत बाढ बीला गांव से वापस रिटर्न होकर कोयला सेंटर पहुंचेगा। इसी तरह शीशवाली गांव निवासी आयुष नागर को एलईडी रथ का संयोजक बनाया है, लेकिन उनके पास रथ को लेकर फोन ही नहीं आया। आयुष ने कहा कि मैं पहले विधानसभा चुनावों में काम कर चुका हूं, लेकिन अभी मेरे पास रथ को लेकर किसी का फोन नहीं आया। कुछ इसी तरह का हाल विद्या रतन सहित अन्य का है। आयुष का कहना है कि रथ से प्रचार करेंगे गांव गांव ढाणी में ले जाएंगे । फोटो खिंचवाएंगे और एलईडी पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। अंता विधानसभा सीट पर 11 नवम्बर को चुनाव होना है और 9 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रचार के लिए महज 9 दिन ही बचे हैं। वहीं इस क्षेत्र में करीब 170 गांव है, इनमें अंता तहसील में 87 तथा मांगरोल तहसील में 83 गांव हैं। वहीं ढाणियां इससे अलग है। ऐसे में अगर देखा जाए तो प्रचार रथ को एक दिन में नौ गांवों में घूमना पड़ेगा तब जाकर पूरी तरह प्रचार का सपना साकार हो पाएगा। इधर यह भी सवाल उठता है कि एक दिन में नौ गांव तो रथ को कितना समय प्रचार के लिए मिलेगा ? प्रचार के लिए लगाए कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक गांव में चौराहे पर पंद्रह मिनट आधा घंटे के लिए खड़ा होंगे और फिर दूसरे गांव जाना है। इससे साफ हे कि क्या इस तरह प्रचार से वोटर्स पर पकड़ बन पाएगी ?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top