Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
महाराष्ट्र में युति पर अभी निर्णय नहीं, नेता रणनीति तय कर रहे
WJWalmik Joshi
Nov 11, 2025 02:05:52
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव माणिकराव कोकाटे मंत्री on राज्यात युती बाबत राज्य सरकारमध्ये युतीबाबत स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीबाबत कुठलाही निर्णय अद्याप झालेला नाही स्थानिक परिस्थितीची समीकरण पाहता त्या त्या ठिकाणी निर्णय घ्यायचा नेत्यांनी ठरवला आहे अजितदादा यांना अडकवण्याचा प्रयत्न अनावश्यकपणे अजित दादांना बदनाम करण्याचा प्रयत्न होत आहे दादांबाबत मीडियाने हा विषय लावून धरला आणि विरोधकांनी बदनाम करण्याचा प्रयास दादांना केला एकनाथ खडसे जसा मी राजीनामा दिला तसा दादांनी द्यावा दादा दोशी आढळल्यास राजीनामा देतील काही सिद्ध तर होऊ द्या चौकशीत उगाचच तुम्ही कोणावरही शितोळे उडवल का? राज्यात किती जागेवर निवडणुकीत विजय होईल महाराष्ट्रात आम्ही नंबर एक वर राहू सर्वाधिक जागा निवडून आमच्या येथील युती नाही झाली तर सर्वाधिक जागा आमच्याच निवडून येतील
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Nov 11, 2025 03:49:40
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में दूसरे और अंतिम चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से महिला एवं पुरुष मतदाता कतार में लग कर मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। जैसे-जैसे दिन chadhheगा, वोटरों की संख्या बढ़ेगी। शहर के आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा और उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में मतदाताओं ने सुबह से जोश दिखाया। फस्ट वोटिंग करने वाले दिव्यांग वोटर और युवा फस्ट वोटर को जिला प्रशासन ने पौधा देकर सम्मानित किया। मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाओं ने रोजगार और बदलाव जैसे मुद्दे पर राय दी, विकास को भी अहम माना गया। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श बूथ बनाये गए हैं, महिला, यूथ, दिव्यांग समेत कई पिंक बूथ भी मौजूद हैं। जहानाबाद जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं: जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर। आठ लाख एक हजार एक सौ पंद्रह मतदाता अपने मतदान करेंगे। 31 प्रत्याशी ईवीएम में कैद होंगे। कुल बूथ 1009 हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। धारा 144 लागू है। शहरी क्षेत्र में चार सुपर जोनल अधिकारी तैनात, हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार राहुल शर्मा, जदयू से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जनसुराज से अभिराम शर्मा आदि हैं; घोसी में जदयू के ऋतुराज कुमार व माले के रामबली सिंह यादव; मखदумपुर में राजद के सूबेदार दास, लोजपा (R) से रानी कुमारी, जनसुराज से शंकर स्वरूप आदि 9 प्रत्याशी मैदान में हैं; महागठबंधन बनाम NDA के मुकाबले हैं। एक युवती फस्ट वोटर ने कहा कि वह विकास के मुद्दे और देशहित पर वोट कर रही है।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 11, 2025 03:49:19
Supal, Bihar:लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगने लगी है, लाइन में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं, मालूम हो कि बिधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सुपौल जिले में सभी पांचो विधानसभा में मतदान शुरू है. निर्मली, सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गया है, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले भर के कुल 1880 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहां जिले के कुल 1539242 मतदाता वोट डालेंगे, मालूम हो कि जिले के सभी पांचो विधानसभा में कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसके भाग्य का फैसला वोट डालकर आज मतदाताकरेंगे, सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग की जा रही है.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 11, 2025 03:38:33
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से है। जहां मोरसराय गांव के एक मतदान केंद्र पर सुंदर तस्वीर सामने आई है। जहां एक सास अपनी दो बहूओ को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची है। साथ सुनैना देवी अपनी दो बहूओ प्रिया तथा सीमा को लेकर वोट डालने मतदान केंद्र पर आई है। सुनैना देवी की दोनों बहुएं परंपरागत परिवेश में है। सर पर घूंघट है। लेकिन मतदान के प्रति उत्साह है। वैसे हमारे पारिवारिक ढांचा में सास बहू को लेकर कई तरह के किसी प्रचलित हैं। लेकिन जिस तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सास अपनी दो बहूओ को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची है। यह तस्वीर अपने आप में काफी अद्भुत है। इन लोगों का कहना है कि पहले मतदान कर लेंगे, उसके बाद घर का काम होगा। सासाराम के मोड सराय स्थित मतदान केंद्र पर सास तथा उनकी दो बहूओ से बातचीत की हमारे सासाराम संवाददाता अमरजीत कुमार ने
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 11, 2025 03:37:50
Banka, Bihar:बांका में 5 सीटों पर 58 प्रत्याशी की किस्मत तय करेंगे 14.51 लाख मतदाता. सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. जिले के सभी पांच विधान सभा में कुल 1855 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. आदर्श मतदान केन्द्र 10, महिला मतदान केन्द्र 25, दिव्यांग 5, यूथ 1 बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां हर चीजों पर नजर रखा जा रहा है. लोग मतदान करने के लिए लाइन में लगकर मतदान कर रहे काफी उत्साह दिख रहा है. कुछ लोगों का कहना है विकास पर वोट कर रहे, कुछ बदलाव की बात कह रहे हैं. बांका विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने बताया कि विकास पर वोट कर रहे लोग. बांका, बेलहर, अमरपुर, धौरैया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगी. सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया. जिले के तीनों बिहार-झारखंड बोर्डर को सील कर दिया गया है. भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी बूथों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. चुनाव के लिए 183 सेक्टर दंडाधिकारी, 43 जोनल दंडाधिकारी व 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई है. 198 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. CAPF की हवाले सुरक्षा का पूरा जिम्मा रहेगा. सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप और सहायता कर्मियों की व्यवस्था की गई है. सभी बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग. बेलहर में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी, धौरैया में 8. पांच विधानसभा सीट में 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अमरपुर में 11, धौरैया में 8, बांका में 14, कटोरिया में 10 व बेलहर 15 प्रत्याशी बचे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में होगा. इस बार बांका, कटोरिया, अमरपुर व बेलहर विधानसभा का मतगणना कार्य पीबीएस कॉलेज में किया जाएगा. धोरैया विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य केंद्रीय विद्यालय में किया जाएगा. 2020 चुनाव के दौरान पीबीएस कॉलेज में बांका, कटोरिया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कार्य हुआ था, अमरपुर व धोरैया के लिए बांका डायट में मतगणना केन्द्र बनाया गया था. भाजपा निवर्तमान विधायक रामनारायण मंडल.
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 11, 2025 03:36:49
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 11, 2025 03:35:57
Jasa, Bihar:कैमूर में मतदान शुरू, चारों विधानसभा में वोटिंग जारी विवादमुक्त शुरूआत बतौर शांतिपूर्ण मतदान के साथ सुबह सात बजे से चारों विधानसभा क्षेत्रों — रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर — में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले के विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रहीं हैं। लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है महिलाएं आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या 177 पर पहुंचकर पहले करें मतदान फिर करें जलपान और अच्छी सरकार चुनने की बात कह रही हैं। वही जी मीडिया भी लोगों से आगरा करता है कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अच्छी सरकार चुने। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की है। जिला अधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस टीम लगातार बूथों का निरीक्षण कर रही हैं। कुल 1484 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में हर मतदाता की भागीदारी हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top