Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001
Satara में पुलिस अधिकारी बनकर दंपति से 60 हजार की सोने की अंगूठी लूट
VKVISHAL KAROLE
Oct 21, 2025 03:01:26
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
पोलिस अधिकारी असल्याचे सांगून दांपत्याला लुटल्याची घटना छत्रपती संभाजीनगर शहरात उघडकीस आली आहे. बाजारातून पायी घरी जाणाऱ्या दांपत्यासमोर दुचाकी आडवी लावत पोलिस अधिकारी असल्याची बतावणी करून लुटण्यात आले. पैठण रोडवरील मातोश्री हॉस्पिटलच्या परिसरात हा प्रकार घडला. याप्रकरणी सातारा पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखל करण्यात आला आहे. चोरट्यांनी ५ ग्रॅमची सोन्याची सुमारे ६० हजारांची अंगठी लंपास केली.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Oct 21, 2025 05:16:23
Dungarpur, Rajasthan:धम्बोला थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 5 साल से फरार चल रहे थे। उदयपुर रेंज से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों का धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चलाया जा रहा है। इसके तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट डूंगरपुर से 2020 के विस्फोटक अधिनियम केस में आरोपी शिवा उर्फ शिवलाल पुत्र हजरी गुर्जर निवासी सोपुरा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वही JM कोर्ट सीमलवाड़ा के 2020 दहेज प्रताड़ना केस में आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र कनूजी निवासी बाकोर जिला महीसागर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया गया है। सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत स्थाई वारंटी कमलेश (35) पुत्र जगा सरपोटा निवासी रामसौर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Oct 21, 2025 05:16:07
Kasganj, Uttar Pradesh:नैनीताल ओल्ड लंदन हाउस भवन में फिर लगी आग नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस नाम से प्रसिद्ध भवन में एक बार फिर से आग लग गई। देर रात करीब 3 बजे ब्रिटिश कालीन भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने भवन में आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुँची दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से करीब तीन दुकानें भी जलकर खाक हो गई है। बताते चलें बीते एक माह पूर्व भी ओल्ड लंदन हाउस के एक हिस्से में आग लगी थी। जिसमें ओल्ड लंदन हाउस का करीब 70% हिस्सा जल कर खाक हो गया जबकि एक बुजुर्ग महिला की आग में जलकर मौत हो गई तो वहीं अब ओल्ड लंदन हाउस के दूसरे हिस्से में आग लगने से भवन पूरी तरह चलकर खाक हो गया। जबकि आग की चपेट में आने से फर्नीचर की दुकान समय दो अन्य दुकान जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है जिस समय भवन में आग लगी दमकल कर्मी समय से पहुंचे मगर पानी की व्यवस्था न होने के चलते हैं आग बुझाने के काम में काफी देर भी जिसके चलते नैनीताल में एक फिर बड़ा हादसा देखने को मिला है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 21, 2025 05:15:51
Rewa, Madhya Pradesh:सोहागी थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 1320 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है。 जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहागी पहाड़ पर NH-30 प्रयागराज हाईवे पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिली। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जो यह नशीली कप सिरप प्रयागराज से रीवा के रतहरा सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि आरोपी बुलबुल रैदास ने पूंछताछ में बताया कि प्रयागराज के गौहनिया से रतहरा सप्लाई करने जा रहा था वहां इसे दूसरी पार्टी मिलती जिसको यह डिलीवरी करता। अभी आगे की पूंछताछ की जा रही है। अभी तक कि जांच में पता चला है पहले भी एक दो बार रीवा खेप पहुंचा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशीले सिरप की सप्लाई और किन इलाकों में सप्लाई करता था। बाइट पवन शुक्ला थाना प्रभारी सोहागी
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Oct 21, 2025 05:06:59
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ में बीती रात एक मकान के बाड़े में भीषण आग लग गई,, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इस आगजनी में मकान के बाड़े में रखा सामान जलकर खाक हो गया अनुमान लगाया जाता रहा है की पटाखे से यह आग लगी शामगढ़ नगर के डोनी पोलो उद्योग के पास बसी बस्ती गुर्जर मोहल्ले में देर रात फटाकों के कारण 11:30 बजे करीब अचानक बाडे में रखें सामान में आग लग गई अचानक आग लगने पर मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जैसे ही मोहल्ले के लोगों को इस बात की पता चली सभी ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया काफी मशक्कत के बाद आग बुझ गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया कोई जनहानी नहीं हुई है
4
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 21, 2025 05:06:42
Panchkula, Haryana:पंचकुला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में FIR दर्ज की गई है। पत्नी, मां और बहन समेत पुत्रवधु के खिलाफ भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है। पड़ोसी शोमशुद्दीन के आरोप के आधार पर पंचकुला मनसा देवी थाने में 103 (1) और 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप हैं कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिससे मौत का संबंध जुड़ता है। 16 अक्टूबर की देर रात पंचकुला में उनकी मौत हो गई; परिवार ने दवाइयों की ओवरडोज बताई। 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अकील कह रहा है कि परिवार के लोग उसकी हत्या के लिए साजिश कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 21, 2025 05:06:05
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोलगवां थाना इलाके के बाबूपुर चौकी अंतर्गत सरबहना गांव में बीती रात एक ही परिवार के 3 घरों में चोरी की वारदात हुई। अज्ञात बदमाश आंगन के रास्ते घर में दाखिल हुए और एक एक कर कमरों के ताले तोड़ नगदी, गहने, बर्तन और कपड़े चोरी कर ले गए। घटना के समय घर के लोग दूसरे कमरों में सो रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाकांत द्विवेदी और उनके भाई रमाकांत तथा विष्णुकांत द्विवेदी के घर अगल बगल बने है। सभी के घर आंगन के रास्ते से जुड़े हुए है। बदमाश इसी रास्ते घरों में घुसे और कमरों के ताले चटका कर लगभग 40 हजार रुपए नगद, एक लाख कीमत के सोने चांदी के गहने एवं बर्तन चुरा ले गए। घर के सदस्यों को घटना की जानकारी सुबह हुई। आसपास देखने पर खेत में पेटियां एवं कपड़े बिखरे दिखे। शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई रमाकांत सतना में रहते है। बीच बीच में गांव आते रहते है। जबकि विष्णुकांत और उनका परिवार घर पर ही था। उधर, सूचना मिलने पर बाबूपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 21, 2025 05:05:33
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 21, 2025 05:05:01
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के मझगवां वन रेंज की सरभंगा सर्किल में सोमवार की सुबह एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट सड़क पर दिखाई दिया। अमुवा और धारकुंडी थाने के बीच गस्त कर रहे डॉयल 112 का स्टॉफ सड़क पर टाइगर देख कर रोमांचित हो गया। उन्होंने इस पूरे पल को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर वीडियो वायरल कर दिया। डॉयल 112 वाहन के सामने अचानक दिखा टाइगर सड़क पार कर जंगल की तरफ निकल गया। सरभंगा के जंगल इन दिनों वन्य प्राणियों की लगातार मौजूदगी को लेकर चर्चा में हैं। यहां बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे वन्य प्राणी अक्सर देखे जा रहे हैं। राहगीर अब इस रूट पर चलते समय अलर्ट मोड में रहते हैं। वन विभाग भी इन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता और निगरानी बढ़ा रहा है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top