Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akola444001
अकोला रेलवे स्टेशन के चाय दुकान में युवक ने तोड़फोड़, पुलिस अधिकारी के बेटे की जाँच
JJJAYESH JAGAD
Oct 23, 2025 06:29:19
Akola, Maharashtra
अकोला शहरातील रेल्वे स्थानक परिसरातील चहाच्या दुकानाची एका युवकाने तोडफोड केल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, त्या युवकाने दुकानातून चहा तसेच इतर वस्तू घेतल्या मात्र पैसे मागितल्याच्या कारणावरून संतप्त होऊन दुकानाची तोडफोड केली. ही संपूर्ण घटना तेथील सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली असून, सूत्रांच्या माहितीनुसार हा युवक एका पोलिस अधिकारीचा मुलगा असल्याचे समजते. विशेष म्हणजे, घटनेच्या ठिकाणापासून अगदी हाकेच्या अंतरावरच पोलिस स्टेशन असतानाही अशा प्रकारची हिंमत गुन्हेगार दाखवत असल्यास पोलिसांचा वचक किती राहिला आहे, असा प्रश्न नागरिकांमध्ये उपस्थित होत आहे. घटनेनंतर परिसरात काही काळ तणावाचे वातावरण निर्माण झाले होते. पोलिसांनी या प्रकरणाचा तपास सुरू केला असून, सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे पुढील कारवाई होणार असल्याचे सांगण्यात येत आहे.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 10:19:43
Ghaziabad, Uttar Pradesh:ग़ाज़ियाबाद की नीलمणि कॉलोनी स्थित अर्थला पीर के पीछे वाले छठ घाट पर छठ माई की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यह काम दूसरे समुदाय के लोगों ने किया है, जो पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं। घटना के संबंध में स्थानीय महिला ने बताया कि दीपावली के कारण वह कल घाट पर नहीं जा सकीं। जब आज वे देखने गईं तो पाया कि छठ माई की प्रतिमा तोड़ी हुई थी। महिला के अनुसार, वह पहले भी कई बार प्रतिमा को बनवाती रही हैं, लेकिन हर बार कुछ लोग आकर उसे तोड़ देते हैं। इस बार भी छठ घाट पहुंचने पर उन्होंने देखा कि प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। महिला का कहना है कि यह कृत्य दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि धार्मिक माहौल खराब हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से संतुष्ट पूर्वांचल समाज ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे और लोगों की भावनाएं आहत न हों।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 23, 2025 10:19:28
Chapra, Bihar:ANCHOR: मढ़ौरा में राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय का लड्डू से तौलकर अभिनंदन, बोले — “इस बार पहले से ज्यादा अंतर से जीत का चौका लगाएंगे” मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय का आज समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों ने उत्साहपूर्वक उन्हें लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह के दौरान माहौल उत्साह और जोश से भरपूर रहा। जयकारों के बीच जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मढ़ौरा में इस बार कोई मुकाबला नहीं है, यह केवल औपचारिकता भर है। उन्होंने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में कहा कि इस बार पहले से ज्यादा अंतर से जीत का चौका लगाएंगे। राजद समर्थकों का कहना है कि जितेंद्र कुमार राय ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया है और जनता का उनके प्रति गहरा विश्वास है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी आगामी चुनाव को लेकर जीत का भरोसा जताया।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 23, 2025 10:19:06
Panna, Madhya Pradesh:पत्नी की बेवफाई का बदला हत्या करके लिया. 2007 में 5 बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ भागी थी पत्नी, दो साल पहले गांव में ही आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. दूसरी जाति के प्रेमी के साथ भागने से सामाजिक तानों से आहत होकर आरोपी पहले पति ने दिया घटना को अंजाम. घटना पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा में सामने आई है जहाँ पहले पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के खेत के घर पर पहुँचकर अपनी पहली पत्नी के ऊपर लाठी-डंडो से हमला कर दिया जिसमें 48 वर्षीय रामकली कोरी की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. विवेचना में यह तथ्य निकल कर आये हैं कि मृतक महिला का विवाह लालाब कोरी से हुआ था, जिसके तीन लड़की और दो ब favourable थे, परंतु महिला 2007 में अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी राम दास धोवी के साथ दूसरे शहर भाग गईं. इसके बाद पति ने पांचों बच्चों की परवरिश की लेकिन दो साल पहले फिर महिला गांव बीरा आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगीं और तभी से पूर्व पति के घाव फिर से हरे हुए और प्रतिशोध की भावना से यह घटना अंजाम दी गई. यह मामला क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाला रहा और पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच में जुटी है.
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Oct 23, 2025 10:18:53
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- दोस्त बना दोस्त की जान का दुश्मन बातचीत बंद करने पर युवक ने युवती पर गोली चला दी घायलावस्था में युवती को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया युवती के कंधे में लगी गोली आरोपी को पुलिस ने किया काबू आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद साइबर सिटी गुरुग्राम के उद्योगवihar में उस समय हड़कम्प मच गया जब ऑफिस जाने के लिए घर से निकली एक युवती पर युवक ने गोली चला दी। इत्तफाक से गोली युवती के कंधे पर लगी, जिसे घायलावस्था में गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही गोली चलने और युवती के घायल होने की सूचना मिलते ही थाना उद्योग विहार पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली शिवांगी तिवारी के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपी युवक का नाम विपिन है। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 23, 2025 10:18:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh: ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर - पुलिस द्वारा हाईप्रोफाइल जुआ पकड़ने का मामला, सभी आरोपियों को पुलिस ने तहसील में किया पेश ,नामचीन जुआरियों को देखने के लिए उमड़ा सैलाव शहर के प्रतिष्ठित लोग व्यापारी अधिकारी सहित बीजेपी और कांग्रेस नेता खेल रहे थे जुआ ,सभी चर्चित और नामचीन लोगो को पुलिस ने सरकारी बाहन से तहसील में किया पेश जुआ एक्ट के साथ धारा 151 की भी आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही ,कैमरे के सामने अपना अपना मुंह छिपाते नजर आए सभी आरोपी सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीती रात जुआ के अड्डे पर की थी छापेमार कार्यवाही, 24आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जप्त किये थे 14 लाख 10 हजार रुपये तहसील में कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई जारी
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 23, 2025 10:18:17
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के ग्राम वेदखेडी में रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर विवाद हुआ, जिसके कारण एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार इरफान ने घर के बाहर मिट्टी डाली थी। रात लगभग 9:30 बजे विकास उसकी गाड़ी निकालने में दिक़्त पर आए, दोनों के बीच गाली-गलौज और कहासुनी शुरू हो गई। इदरीश ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन विकास के सहयोगी अजीत ने मारपीट कर हत्या कर दी। घायल इदरीश को अस्पताल ले जाया गया, पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में लेकर भेज दिया गया है; अजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उठे विवाद के बाद घटना हुई।
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Oct 23, 2025 10:17:42
Solan, Himachal Pradesh:बघाट बैंक पर आरबीआई ने नकेल कसी है जिसके चलते 10 हजार से अधिक के लेनदेन पर आगामी 6 माह तक प्रतिबंध लगाया गया है। करीब 15 डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने के आदेश सहायक सहायक सभाये द्वारा दिये गए है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे सहायक पंजीयक सहकारी सभाये अदालत में पेश किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाये द्वारा लोन रिकवरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद पहली गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि सपरून पुलिस द्वारा ये गिरफ्तारी की गई है। आरोपी 2 करोड़ 10 लाख का लोन था जो कि व्यक्ति डिफॉल्टर है。
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 23, 2025 10:17:28
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल से आई ये तस्वीर बताती है कि अच्छाई और इंसानियत की कोई सरहद नहीं होती। धर्म,मज़हब और जात-पात से ऊपर उठकर सब एकजुट हो जाते हैं जब बात होती है प्रेमानंद महाराज जैसी महान विभूति की जिनका जीवन प्रेम,सेवा और एकता का प्रतीक रहा है। बैतूल जिले की पहलवान बाबा की दरगाह पर आज अनोखा नज़ारा देखने को मिला। हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर और चादर लिए मुस्लिम समाज के लोग दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर कुरान की तिलावत की और महाराज के स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा प्रेमानंद महाराज जैसे लोग समाज को जोड़ते हैं, वो हर धर्म का सम्मान करते हैं, इसलिए आज हम उनके लिए दुआ करने आए हैं। प्रेमानंद महाराज हमेशा मानव सेवा, आपसी सद्भाव और धर्मों के मेलजोल के संदेश के लिए जाने जाते हैं। उनकी शिक्षाएं बताती हैं कि प्रेम ही ईश्वर है और सेवा ही सच्ची पूजा। आज बैतूल में मुस्लिम समाज की यह पहल न केवल इंसानियत की मिसाल है,बल्कि यह श्रद्धांजलि है उस विचार को, जो प्रेमानंद महाराज अपने जीवन से देते आए हैं,कि जब दिलों में मोहब्बत हो, तो कोई दीवार टिक नहीं सकती। बैतूल की यह तस्वीर दिखाती है कि प्रेमानंद महाराज की अच्छाइयां लोगों के दिलों में कितनी गहराई से बसी हैं,वो सिर्फ एक संत नहीं, बल्कि एकता और इंसानियत के दूत बन चुके हैं।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 23, 2025 10:17:08
Panna, Madhya Pradesh:पत्नी की बेवफाई का बदला हत्या करके लिया 2007 में 5 बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ भागी थी पत्नी , दो साल पहले गांव में ही आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी दूसरी जाति के प्रेमी के साथ भागने से सामाजिक तानो से आहत होकर आरोपी पहले पति ने दिया घटना को अंजाम पन्ना जिले के अजयगढ़ थान क्षेत्र के ग्राम बीरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पहले पति ने अन्य साथियों के साथ मिल कर गांव में बने उसके खेत के घर पर पहुँच कर अपनी पहली पत्नी के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें 48 वर्षीय रामकली कोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया। इस पूरी घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवेचना में यह तथ्य सामने निकल कर आये है कि मृतक महिला का विवाह लाला कोरी के साथ हुआ था । जिसके 3 लड़की 2 लकड़े थे। लेकिन महिला 2007 में अपने पति और बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी राम दास धोवी के साथ दूसरे शहर भाग गई। जिसके बाद पति के द्वारा पांचों बच्चों की परवरिश की लेकिन दो साल पहले फिर महिला अपने प्रेमी के साथ रहने गांव वीरा आ गई और तभी से पूर्व पति के जख्म फिर से हरे हुए और प्रतिशोध की भावना से इस पूरे घटना अंजाम दिया गया । इस पूरे घटना क्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि , पति ने पत्नी के वेबफाई बदला ले लिया। वही पुलिस के द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ओर मामले की गहन जांच में जुटी हुई है ।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 23, 2025 10:16:18
Ujjain, Madhya Pradesh:महाकाल मंदिर के पास बिकने आया 175 किलो 'संदिग्ध' मीठा मावा जब्त, खाद्य सुरक्षा को लेकर BDS और खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई। महाराष्ट्र से बिना लाइसेंस उज्जैन लाया जा रहा था करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर बेचा जाने वाला मावा; बस संचालकों पर भी सवाल। उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बीडीडीएस टीम और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मावे के अवैध परिवहन पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 175 किलोग्राम से अधिक मीठा मावा जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मीठा मावा महाराष्ट्र से उज्जैन लाया गया था और इसकी तैयारी महाकालेश्वर मंदिर के आसपास बिना लाइसेंस के दुकान लगाकर प्रसाद के तौर पर बेचने की थी。 यह कार्रवाई देवास गेट बस स्टैंड पर सर्चिंग के दौरान की गई। बीडीडीएस टीम की सतर्कता ने इस अवैध खेप का पता लगाया। मावा मिलते ही तत्काल खाद्य विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मावे को जब्त कर लिया गया। खाद्य विभाग ने जब्त किए गए मावे के सैंपल ले लिए हैं और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई ने मावे के अवैध परिवहन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, यह मावा बिना किसी लाइसेंस और ट्रांसपोर्ट बिल्टी के लाया जा रहा था। बस संचालकों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वे मामूली फायदे के लिए लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए इस तरह के असुरक्षित खाद्य सामग्री के परिवहन में सहयोग क्यों कर रहे हैं।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 23, 2025 10:15:52
Chhattisgarh:जांजगीर चाम्पा जिला में दीपावली की रात पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के 18 मामले थाना में दर्ज हुए, साथ ही एक हत्या का मामला दर्ज किया गया। कोटमी सोनार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है; इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। बाल मुकुंद सोनी के घर के अंदर खून से सनी लाश मिलने की घटना कल रात की है, माँ की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा मृतक के मोबाइल की जाँच से मामला खुला। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या स्वीकार की है; हथियार बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दीपावली की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में फटाखा फोड़ने के विवाद से 18 मामले दर्ज हुए; पुरानी रंजिश के कारण ऐसी घटनाओं की आशंका बताई गई है। दीपावली की रात जिले के मुख्यालय तथा सभी थानों में उपद्रवियों द्वारा बड़े बम फोड़ने की शिकायत पर भी कार्रवाई की गई और शांति बनाने की समझाईश दी गई।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 23, 2025 10:15:31
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही और 108 एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक, बहादुर चर्मकार निवासी कतकोन, पिता रामकुमार, को बीती रात गंभीर हालत में परिजनों ने नागौद अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन तीन घंटे तक 108 एम्बुलेंस नहीं मिली। इस दौरान मरीज तड़पता रहा और समुचित इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नागौद अस्पताल में युवक का उचित उपचार नहीं किया गया। गंभीर हालत बताकर केवल प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया, जिसके बाद मरीज को लावारिस छोड़ दिया गया। बीएमओ, नागौद ने स्वीकार किया कि मरीज को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन एम्बुलेंस न मिलने के कारण समय पर उपचार नहीं मिल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। आज मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top