Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akola444001
अकोला में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों, ‘काली दिवाली’ आंदोलन: 50 हजार/हेक्टेयर मदद, कर्जमाफी
JJJAYESH JAGAD
Oct 18, 2025 02:15:31
Akola, Maharashtra
अकोल्यात अतिवृष्टीग्रस्त शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार गट) तर्फे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर ‘काळी दिवाळी’ आंदोलन करण्यात आले.शेतकऱ्यांना हेक्टरी ५० हजार रुपये आर्थिक मदत द्यावी, कर्जमाफी करावी, तसेच पीकविम्याची नुकसानभरपाई तातडीने मिळावी, अशा मागण्यांसाठी हे आंदोलन छेडण्यात आले.सरकार स्वतः दिवाळी साजरी करत असताना शेतकऱ्यांच्या घरात अंधार आहे, शेतकऱ्यांच्या मुलांना दिवाळी साजरी करता येत नाही, असा आरोप यावेळी राष्ट्रवादी काँग्रेस (श. प.)च्या पदाधिकाऱ्यांनी केला. या आंदोलनात पक्षाचे नेते, पदाधिकारी व कार्यकर्ते मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. जिल्हाधिकाऱ्यांमार्फत मुख्यमंत्री आणि राज्य सरकारला मागण्यांचे निवेदन देण्यात आले.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Oct 18, 2025 11:05:22
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेक: सरो बांध में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सीधी जिले के सारो गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 14 अक्टूबर को घर से लापता हुए युवक का शव सरो बांध में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। क्या है मामला? युवक 14 अक्टूबर को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। कल रात सरो बांध में उसका शव तैरता हुआ मिला। पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया। डॉक्टर्स की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। मर्चुरी में भारी भीड़ जमा है। परिजनों का आरोप, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि युवक की हत्या कर शव को बांध में फेंका गया है। पुलिस का बयान, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 18, 2025 11:04:32
Pithoragarh, Uttarakhand:जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपदवासीं को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जनपद के वीडियो संदेश से निवेदन किया गया है कि दिवाली के त्योहार को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाएं; कोई ऐसी गतिविधि न करें जिससे किसी को परेशानी हो। जिलाधिकारी ने कहा कि दिवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं कर ली गई हैं; अग्निशमन की गाड़ियां संवेदनशील जगहों और व्यस्त चौराहों पर तैनात की गई हैं, और मार्केट में भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा पर विशेष ध्यान है। जिला प्रशासन हर छोटी चीज पर निगरानी रख रहा है ताकि दिवाली का त्यौहार जनता हर्षोल्लास के साथ मना सके और कोई अप्रिय दुर्घटना न हो। बाइट जिला अधिकारी आशीष भटगांई
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 18, 2025 11:04:16
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 18, 2025 11:04:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन गोरखपुर स्लग: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे गोरखपुर, किसानों से की वार्ता एंकर: गोरखपुर में आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से सीधी बातचीत की। चौरी चौरा के ग्राम डुमरी खुर्द में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में मंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने और आधुनिक खेती के लिए प्रेरित किया। गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम डुमरी खुर्द में शनिवार को आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे। यहाँ उन्होंने किसानों से संवाद किया और केंद्र सरकार की कृषि नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना और जैविक खेती जैसे अभियानों पर किसानों को जागरूक किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश का हर किसान सशक्त और समृद्ध बने। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान को ताक़तवर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।” —बाईट: शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों के साथ संवाद के इस कार्यक्रम के ज़रिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि किसान उसकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं。
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 18, 2025 11:03:52
Rudraprayag, Uttarakhand:आज धनतेरस के पावन पर्व से भगवान केदारनाथ जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई। केदारनाथ के रक्षक भू बैकुण्ड भैरवनाथ के कपाट बंद हुए। ठीक दस बजें विधि विधान के साथ भैरवनाथ जी के कपाट बंद हुए। आज से केदारनाथ जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज सर्वप्रथम भगवान केदारनाथ जी के रक्षक भू बैकुण्ड भैरवनाथ जी के कपाट देश विदेश के लिए आज ठीक 10 बजे विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद बंद हो गये। भगवान केदारनाथ जी के रक्षक भू बैकुण्ड भैरवनाथ जी के कपाट सर्वप्रथम खुले और बंद होते है। उसके बाद भगवान केदारनाथ जी के कपाट खुलते है और बंद होते है। 23 अक्टूबर ठीक आठ बजकर 30 मिनट पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल के लिए बंद हो जायेगें。
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 11:03:36
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। पटाखों, मिठाई, बर्तन और सर्राफा बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही लोग पूजा सामग्री के साथ गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, बर्तन, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, सजावट और कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल बनी हुई है। धनतेरस के मौके पर बड़ी-बड़ी कंपनियों, शोरूम और स्थानीय व्यापारियों ने आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट की सौगात दी है। धनतेरस के दिन नए बर्तन या सोना-चांदी खरीदने की परंपरा के चलते सर्राफा बाजार में भी खासी भीड़ नजर आई। सोने-चांदी के दाम बढ़े होने के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग कम वजन के आभूषण खरीदने को तरजीह दे रहे हैं।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 18, 2025 11:03:24
Damoh, Madhya Pradesh:जब बह गए बुजुर्गों के आंसू, अपनो से ठुकराए बुजुर्गों के बीच पहुंचे सैकड़ों मासूम बच्चे कहा दादा दादी हमारे साथ मनाएं दीवाली.. एंकर/ एक तरफ जहां देश भर में दीवाली को लेकर लोग उत्साहित है उमंग और जोश के साथ खुशियों के दीपक जलाने की तैयारी पूरी है इस बीच एक वर्ग ऐसा भी है जिसके अपने तो है लेकिन वो इन अपनों से ही ठुकराए हुए हैं जिन्होंने कई सालों तक अपनों के साथ दीपावली मनाई है लेकिन अब कई सालों से बिना अपनों के है और खुशिया जैसे कोसों दूर तक दिखाई नहीं देती , पर जब बेगाने ही सही पर सैकड़ों की संख्या में नन्हे नन्हे कदमों से चलकर उनके पास तक मासूम पहुंचे और कहें दादा दादी आप हमारे साथ दीवाली मनाएं तो जरा सोचिए दृश्य क्या बनेगा, कुछ ऐसा ही दमोह में हुआ जब एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों मासूमों ने ऐसा ही किया और ये देखकर बुजुर्ग रो पड़े और जिसने भी इन पलों को अपनी आंखों से देखा उनकी आंखे भी भर आई। दरअसल ये सब दमोह के वृद्धाश्रम में हुआ जहां शहर के स्कूल के नर्सरी और प्रायमरी के बच्चे दीवाली से पहले इस वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाने के लिए पहुंचे। नन्हे नन्हे बच्चों ने इस ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के साथ दो घंटे से ज्यादा वक्त बिताया उन्हें दादा दादी मानकर उनके साथ फुलझडिया जलाई मिठाई खाई और हंसते खेलते बच्चों ने जाना कि घर के बुजुर्ग क्या होते हैं और कैसे उनके साथ त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान कई बार बेहद मार्मिक दृश्य बने जो अंदर तक झकझोर जाते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य बेहद खास था । स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक बच्चों को बचपन से ही संस्कारों से जोड़ने के साथ उनमें अपने बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान स्थापित करने के उद्देश्य से उन्हें इस वृद्धाश्रम में लाया गया ताकि न सिर्फ वो अपने घर के सदा दादी बल्कि बाहर के बुजुर्गों के प्रति भी सम्मान के भाव पैदा कर सकें वहीं दूसरी तरफ जो बुजुर्ग अपने परिवार से दूर ओल्ड एज होम में जीवन काट रहे है उन्हें भी खुशिया मिल सकें कि उनके पोता पोती एक दो नहीं बल्कि इतनी बड़ी संख्या में है और त्यौहार में वो निराश न हो। बाइट/ समीक्षा बजाज ( प्रिंसिपल
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 18, 2025 11:02:57
Karauli, Rajasthan:धनतेरस के मौके पर शहर की बाजारों में दीपोत्सव की पांच दिवसीय त्यौहार की शुरुआत रौनक दिखाई दी। जिला करौली। एंकर इंट्रो - करौली के बाजारों में दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्यौहार की शुरुआत धनतेरस के अवसर पर रौनक दिखाई दी। धनतेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक चलने वाले पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत के दौरान दुकानों पर भारी भीड़ रही। मिठाई, वस्त्र, सजावटी सामान और बर्तनों की दुकानों में खरीदारों की लंबी कतारें देखी गईं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और घरेलू वस्तुओं की दुकानों पर भी लोगो की भीड़ उमड़ी। दुकानों के बाहर सजावट और रोशनी ने त्योहार का माहौल और बढ़ा दिया। वाहन बिक्री में भी तेजी देखी गई, विशेषकर मोटरसाइकिलों की बुकिंग में इजाफा हुआ। बाजारों में बढ़ी भीड़ के कारण कई स्थानों पर यातायात जाम बन गए और व्यवस्था चुनौतीपूर्ण रही। शहर प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात नियंत्रण के लिए विशेष कदम उठाए हैं। यातायात पुलिस ने परकोटे के भीतर चार पहिया और तिपहिया वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया। नगर प्रशासन व पुलिस ने दुकानदारों व खरीदारों से सहयोग की अपील की है। पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान धनतेरस से लेकर दीपावली और गोवर्धन पूजा तक के त्योहारों में शहर के गुलजार बाजारों में खरीददारी का उत्साह देखा गया। मिठाई, परिधान, सजावटी सामान, बर्तन, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर खासा दबाव रहा। हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि इस बार जीएसटी छूट के कारण वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है और पिछले साल की तुलना में बुकिंग अधिक हुई हैं। सडक़ों पर बढ़ती भीड़ और दोपहिया वाहनों की संख्या के कारण कई बार जाम की स्थिति बन गयी। करौली यातायात पुलिस ने सुरक्षा व सुचारु यातायात बनाए रखने के लिए परकोटे के भीतर धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली व गोवर्धन पूजा के दौरान चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। साथ ही व्यापारियों और ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने दोपहिया वाहन बाजारों में न लेकर आएँ ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस दल तैनात किए गए हैं और यातायात सुचारू रखने के लिए मार्ग निर्देशित किए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन ने नागरिकों से संयम व सहयोग की अपील की है ताकि त्योहार शांति और सुव्यवस्था के साथ मनाया जा सके।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 18, 2025 11:02:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर\n\nजयपुर जिले के चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम कीरतपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प भामाशाह सीताराम यादव की पहल से हो गया है। विद्यालय की जर्जर छत को पूरी तरह तोड़कर नए सिरे से 1300 वर्ग फीट क्षेत्र में नई छत डलवाई गई है। इस कार्य पर करीब 6 लाख रुपए का खर्च आया है।\n\nप्रधानाध्यापक बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय भवन पिछले तीन वर्षों से टूट-फूट की स्थिति में था। बरसात के दौरान छत टपकने से फर्नीचर और दस्तावेज भी खराब हो रहे थे। बच्चों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित स्थान नहीं मिल पा रहा था। स्थानीय भामाशाह सीताराम यादव ने आगे आकर स्कूल के कायाकल्प का जिम्मा लिया और दीपावली की छुट्टियों के दौरान निर्माण कार्य पूरा कराया, ताकि त्योहारी अवकाश के बाद बच्चे नए और सुरक्षित भवन में पढ़ाई शुरू कर सकें। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह की इस पहल पर आभार जताया है। अब गांव के बच्चे एक सशक्त और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण में अध्ययन कर सकेंगे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top