Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा में गोवर्धन पूजा: गाय-भैंसों के साथ जुलूस बना उत्सव

DSDeepesh shah
Oct 22, 2025 16:15:26
Vidisha, Madhya Pradesh
विदिशा में गोवर्धन पूजा। यादव समाज ने गाय-भैंसों के साथ निकाला जुलूस。 विदिशा। तोपपुरा निवासी विवेक यादव ने बताया कि आज गोवर्धन पूजा का पावन अवसर है। इस अवसर पर यादव समाज के लोग अपने घरों में मौजूद गाय-भैंसों को सजाते हैं और उन्हें विशेष सम्मान के साथ गोवर्धन पूजन में शामिल करते हैं। विवेक ने बताया कि यह परंपरा भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की स्मृति में मनाई जाती है। “हमारे यहां जो भी पशु हैं, विशेषकर पढ़ा, पशुधन, उसे सजाया जाता है। गाय-भैंस को रंग-बिरंगे रंग और फूलों से सजाकर पूजा में शामिल किया जाता है। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से ढोल-डीजे की धुन पर अखाड़े निकालकर हीरामन बाबा के स्थान तक पहुँचाते हैं,” उन्होंने कहा। हीरामन बाबा को पशुओं का भगवान माना जाता है। यहां लाए गए पशुओं के दूध का सबसे पहला अर्पण हीरामन बाबा को किया जाता है, उसके बाद ही मनुष्य इसका सेवन करता है। यह परंपरा पशु प्रेम और भगवान कृष्ण की भक्ति का प्रतीक मानी जाती है。 इस अवसर पर स्थानीय लोग और पर्यटक भी इस रंगीन और जीवंत आयोजन का आनंद लेने आते हैं, जिससे शहर का माहौल उत्सवमय बन जाता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Oct 22, 2025 18:33:15
Muzaffarpur, Bihar:Anchor- विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के रतवारा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक जोरदार चुनावी सभा को संबोधित किया.एनडीए के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया और पुराने 'जंगलराज' के दौर को फिर से उजागर करते हुए कहा कि वह काला समय अब लौटने नहीं दिया जाएगा. नित्यानंद राय गायघाट की जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर हमला बोलते हुए दूध घोटाले का जिक्र किया.उन्होंने कहा, "लालू-राबड़ी ने दूध घोटाला किया था, जिसमें नौनिहालों की जान चली गई थी. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी में दूध के अभाव में मां की गोद में बच्चे दम तोड़ रहे थे." उन्होंने अपहरण उद्योग के चरम पर होने का भी उल्लेख किया, जहां प्रशासन पूरी तरह फेल था और अपराधी खुलेआम घूमते थे. नित्यानंद राय ने जोर देकर कहा, "अब वो वक्त लौटने नहीं देंगे, महागठबंधन का सपना पूरा नहीं होगा" केंद्रीय मंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया कि बिहार की धरती से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का ऐलान किया था.इसके अलावा,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और गरीबों के लिए लाखों घर बनाए गए.उन्होंने महागठबंधन के वादों को खारिज करते हुए कहा कि 15 साल तक शासन करने के बावजूद उन्होंने जंगलराज बनाकर रखा. बाइट - नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, ( मंच से सम्बोधन ) *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 22, 2025 18:32:58
Darbhanga, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में असंतोष गहरा गया है। पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से जुड़े 50 नेताओं ने टिकट बंटवारे में उपेक्षा और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसमें भोला सहनी प्रदेश महासचिव, कुमार गौरव प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपाल लाल देव प्रधान महासचिव, श्याम सुंदर कामत जिला महासचिव, सुशील सहनी प्रदेश सचिव सहित 50 राजद सदस्य शामिल हैं। दरभंगा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नाराज नेताओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई और पार्टी सुप्रीमो सहित शीर्ष नेतृत्व पर “आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने” का गंभीर आरोप लगाया। वहीं राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव ने कहा कि “हम अति पिछड़ा समाज वर्षों से राजद के लिए खून-पसीना बहा रहे थे, लेकिन टिकट बंटवारे में इस समाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। पार्टी में अब विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्ति-विशेष की चापलूसी और आर्थिक ताकत का बोलबाला है।” इसीलिए हमलोग राजद के प्राथमिकता से सामूहिक इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजद नेता भोला सहनी ने कहा कि पार्टी में समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार टूट रहा है। उन्होंने कहा कि “यह असंतोष आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर सीधा असर डालेगा।” भोला सहनी ने कहा कि अब वे “सम्मानजनक राजनीति करेंगे, न कि अपमानजनक समझौते।”
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 22, 2025 18:32:41
Darbhanga, Bihar:हायाघाट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र साहू का विरोध ,ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने को किया मजबूर, 5 साल के कामकाज पर जताई नाराजगी, नही आये कभी ,आज भोट मांगने आये ,वापस जाओ ,स्थानी ग्रामीणों ने कहा भाजपा के प्रत्याशी है मजबूरी है लोग वोट देने भाजपा को ही देंगे, हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं स्थानीय विधायक रामचंद्र साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के अटहर पंचायतों के अटहर चौक पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की और उन्हें गांव से बाहर जाने को मजबूर कर दिया।वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत बद से बदतर है। लोगों का कहना है कि विधायक रहते हुए साहू ने क्षेत्र की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण ने बताया, इनकी जीत सिर्फ बीजेपी के नाम पर होती है। जनता पार्टी को देखकर वोट दे देती है, लेकिन ये उसका फायदा उठाते हैं। वही विधायक ने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया। बाइट 1,विकास कुमार पासवान,स्थानीय 2,राम किशोर झा,स्थानीय
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 18:32:12
Morena, Madhya Pradesh:टेकनपुर की कामिनी और डबरा के रोहित ने आर्य समाज से शादी, वीडियो वायरल कर पिता पर लगाए गंभीर आरोप। डबरा में दीपावली के दिन प्रेमी युगल ने घर वालों के विरोध के बावजूद सात फेरे लेकर एक-दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। टेकनपुर की रहने वाली कामिनी और डबरा के रोहित ने ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से विवाह किया। मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन दोनों प्रेमी युगल घर से भागकर ग्वालियर पहुंचे, जहां आर्य समाज संस्था में मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ उनकी शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी शादी की पुष्टि की है। वीडियो में कामिनी ने अपने पिता राकेश कुमार और परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उसने कहा कि जब उसके परिवार को रोहित से उसके संबंधों का पता चला, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की कोशिश भी की गई। इसी डर के चलते उसने अपनी मर्जी से रोहित के साथ विवाह करने का फैसला लिया है। कामिनी ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी या उसके पति रोहित के साथ अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके पिता और परिवार की होगी। साथ ही उसने पुलिस से अपील की कि रोहित या उसके परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए, क्योंकि यह शादी दोनों की रजामंदी से की गई है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 18:31:58
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में मामूली विवाद के चलते महिला सहित एक ही परिवार के तीन लोगों ने हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए। घटना 15 अक्टूबर की बताई गई है। तभी वहां मौके पर मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो आज सुबह वायरल कर दिया है। जनकगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। खास बात यह है कि अपने बच्चों को बचाने आई मां को भी हमलावरों ने नहीं बक्शा और उसे पर भी लाठी से हमला कर दिया। इसमें गौरव, आकाश, अनीता और राकेश राजपूत नाम के एक ही परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। जबकि हमलावरों प्रदीप किरार और उसके दो साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल आकाश का छोटा भाई गौरव ई रिक्शा चलाता है उसका किसी बात को लेकर प्रदीप किरार से झगड़ा हो गया था यह झगड़ा इतना बढा कि गौरव की मारपीट कर दी गई। गौरव ने अपने भाई आकाश को बुलाया तो वह अपने माता-पिता के साथ पत्थर के फड पर पहुंच गया। जहां हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 22, 2025 18:31:45
Ranchi, Jharkhand:रांची में काली पूजा का उत्सव जोरों पर है — शहर में एक से बढ़कर एक थीम आधारित पूजा पंडाल बनाए गए हैं। कहीं एंशिएंट कल्चर की झलक दिख रही है, तो कहीं राजस्थानी परंपरा को दर्शाया गया है। वहीं, कोकर का एक पंडाल इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है — क्योंकि इसकी थीम “लव जिहाद से सावधान रहें” पर आधारित है। यह पंडाल फिल्म “द केरला स्टोरी” से प्रेरित है। इसमें देशभर में लव जिहाद से मारी गई लड़कियों की झलकियां प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही महिलाओं को यह संदेश दिया गया है कि वे अपने धर्म से प्रेम करें और अपने धर्म में ही विवाह करें। पंडाल में “जिम जिहाद” जैसे मामलों का भी उल्लेख किया गया है। इसके अलावा, झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में लव जिहाद से संबंधित बने कानूनों और सजा के प्रावधानों को भी प्रदर्शित किया गया है। एक बैनर पर लिखा है — अपने धर्म से प्रेम करो ताकि दिल में जगह मिले ,फ्रिज में नहीं। संचालकों का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी समुदाय को निशाना बनाना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है। उनका मानना है कि संस्कार और सावधानी ही इस समस्या से बचाव का सबसे बड़ा उपाय हैं。
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 22, 2025 18:30:20
Ambala, Haryana:रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे! इस मौके पर छठ पूजा पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने यात्रियों से हाथ जोड़कर अपील की कि रेलवे के पास ट्रेन की कमी नहीं है बहुत से स्पैशल ट्रेंस चलाई गई है कृपया धैर्य बनाए रखें! अगर फिर भी ट्रेंस की संख्या कम होगी तो हम और भी ट्रेन की संख्या बढ़ा देंगे! वहीं उन्होंने कल चली खबर को लेकर भी मीडिया और लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि रेलवे ने यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन के पास ट्रेन की कमी नहीं है बस यात्री धैर्य बनाए रखें! छठ पूजा को लेकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आ रही है! कल भारी भीड़ के चलते यात्री ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में खिड़कियों से ट्रेन में घुसने की कोशिश करते नजर आए! कईं यात्री डिब्बे की सीढ़ियों पर पर बैठने पर मजबूर हुए तो कईं खिड़कियों में लटककर यात्रा करने पर मजबूर हुए और कईं यात्री जिन्होंने रिजर्वेशन करा रखी थी भीड़ के कारण उनकी ट्रेन भी छूट गई! खबर के बाद आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कहने पर रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू आज अंबाला पहुंचे और उन्होंने यात्रियों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन के पास ट्रेंस की कमी नहीं है बस यात्री धैर्य बनाए रखें! उन्होंने कहा कि प्रॉब्लम कहा आ रही है कि जल्दबाजी प्रॉब्लम यात्रियों को भी आ रही है और रेलवे अधिकारियों को भी आ रही है! उन्होंने यात्रियों से बार बार हाथ जोड़कर अपील की है कि ये चिंता नहीं करनी की ट्रेन छूट गई है ट्रेन और आ जाएगी ट्रेंस की कोई कमी नहीं है! वहीं उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है! वहीं जब उनसे पूछा गया कि जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था और भीड़ के कारण उनकी ट्रेन छूट गई है तो उनके लिए क्या प्रावधान है तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी अधिकारियों से बात कर सकते है और कोशिश रहेगी कि कोई भी यात्री यात्रा से वंचित न रहे! उन्होंने कहा कि जो यात्री खड़की या टायलेट में बैठकर यात्रा कर रहे है तो उनसे ये ही कहूंगा कि टायलेट में बैठकर यात्रा करने के लिए नहीं है आप अपनी यात्रा आराम से करे अगर एक ट्रेन चली जाती है तो पीछे दूसरी ट्रेन आ रही है अगर फिर भी ट्रेंस की कमी होगी तो और भी स्पैशल ट्रेन चलाई जाएगी!
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 22, 2025 18:18:00
Ambala, Haryana:रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे ! इस मौके पर छठ पूजा पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने यात्रियों से हाथ जोड़कर अपील की कि रेलवे के पास ट्रेन की कमी नहीं है बहुत से स्पैशल ट्रेंस चलाई गई है कृपया धैर्य बनाए रखें ! अगर फिर भी ट्रेंस की संख्या कम होगी तो हम और भी ट्रेन की संख्या बढ़ा देंगे ! वहीं उन्होंने कल चली खबर को लेकर भी मीडिया और लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि रेलवे ने यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन के पास ट्रेन की कमी नहीं है बस यात्री धैर्य बनाए रखें ! छठ पूजा को लेकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आ रही है ! कल भारी भीड़ के चलते यात्री ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में खिड़कियों से ट्रेन में घुसने की कोशिश करते नजर आए ! कईं यात्री डिब्बे की सीढ़ियों पर पर बैठने पर मजबूर हुए तो कईं खिड़कियों में लटककर यात्रा करने पर मजबूर हुए और कईं यात्री जिन्होंने रिजर्वेशन करा रखी थी भीड़ के कारण उनकी ट्रेन भी छूट गई ! खबर के बाद आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कहने पर रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू आज अंबाला पहुंचे और उन्होंने यात्रियों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन के पास ट्रेंस की कमी नहीं है बस यात्री धैर्य बनाए रखें ! उन्होंने कहा कि प्रॉब्लम कहा आ रही है कि जल्दबाजी प्रॉब्लम यात्रियों को भी आ रही है और रेलवे अधिकारियों को भी आ रही है ! उन्होंने यात्रियों से बार बार हाथ जोड़कर अपील की है कि ये चिंता नहीं करनी की ट्रेन छिट गई है ट्रेन और आ जाएगी ट्रेंस की कोई कमी नहीं है ! वहीं उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है ! वहीं जब उनसे पूछा गया कि जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखी थी और भीड़ के कारण उनकी ट्रेन छूट गई है तो उनके लिए क्या प्रावधान है तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी अधिकारियों से बात कर सकते है और कोशिश रहेगी कि कोई भी यात्री यात्रा से वंचित न रहे ! उन्होंने कहा कि जो यात्री खड़की या टायलेट में बैठकर यात्रा कर रहे है तो उनसे ये ही कहूंगा कि टायलेट में बैठकर यात्रा करने के लिए नहीं है आप अपनी यात्रा आराम से करे अगर एक ट्रेन चली जाती है तो पीछे दूसरी ट्रेन आ रही है अगर फिर भी ट्रेंस की कमी होगी तो और भी स्पैशल ट्रेन चलाई जाएगी !
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Oct 22, 2025 18:17:43
Chaibasa, Jharkhand:53 वा वर्ष अमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति का धूमधाम से सम्पन्न । चाईबासा में अमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति का 53 व वर्ष धूमधाम से संपन्न हो गया। पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर यह पूजा का आयोजन बड़ी भव्यता के साथ करते आए हैं वह इस समिति के मुख्य संरक्षक भी हैं। काली पूजा के दौरान पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का पूजा पंडाल लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा. आमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति के इस पूजा पंडाल को मुख्य रूप से दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को समर्पित था. पूजा पंडाल के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री सह झामुमो महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने पूरे पूजा पंडाल को चांदी के रंग से सजाया. पूरे पूजा पंडाल में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि स्वरुप कई तस्वीरें और उनकी झांकियां लगायी गयी. कई जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गईं जिसमें शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के झलकियां दिखाई गई​ . अलग झारखंड मांग की भी झलकियां इसमें शामिल है। जो पूरे छेत्र में चर्चा रहा । बंगाल की लाइट जो थीम आधारित थी जिसमें रक्त दान को प्रेरित करता था। पेड़ बचाओ पानी बचाओ मौत का कुआं। साथ ही बच्चों को आकर्षित करता हुआ लाईट जो पंडाल की शोभा और चका चौंध को और बढ़ा रही थी। जो कि काफी आकर्षक रहा। पूरे पंडाल में और रास्तों में अलग अलग तरह की एलईडी स्टैंड लगी हुई थी जिसमें शिबू सोरेन की ही झलकियां थी। बता दें कि मिथिलेश ठाकुर स्वर्गीय शिबू सोरेन के काफी करीबी रहे हैं और वे उनका काफी आदर करते थे. हर परिस्थिति में उन्होंने उनका एक सेवक की तरह सेवा की अब उनके नहीं रहने से उनकी यादों को वे संजो कर रख रहे हैं, साथ ही साथ उनके त्याग और बलिदान को भी समाज के सामने रख रहे हैं ताकि आनेवाली पीढ़ी गुरूजी के संघर्ष भरे जीवन को याद रखें. आज आतिश बाजी और गाजे बजे के साथ पूरे भव्यता से मां काली की प्रतिमा ka विसर्जन संपन्न हो गया। इस समिति के पूजा की धूम पूरे कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड में रहती है और यहां की पंडाल, लाइट, विधि विधान से मां की पूजा और आकर्षक प्रतिमा विसर्जन को देखने सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण व दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top