Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर से बाइक चोरी

DSDeepesh shah
Aug 21, 2025 10:34:27
Vidisha, Madhya Pradesh
एंकर – विदिशा के पुरानी कोर्ट परिसर के सामने दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। कुआं खेड़ी निवासी मनमोहन अहिरवार की बाइक कोर्ट के बाहर से चोरी हो गई। वीओ – मनमोहन अहिरवार अपनी बाइक लेकर कोर्ट पहुंचे थे और दोपहर एक बजे परिसर के बाहर वाहन खड़ा किया। लेकिन जैसे ही वह तीन बजे लौटे, तब तक उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक बाइक चुराते हुए कैद हुआ हैं। पीड़ित ने आरोपी का मोटरसाइकिल वाहन पहचान भी लिया है। क्लोज़िंग – पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Aug 21, 2025 12:27:42
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर— बस्सी पंचायत समिति सभागार में आज राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया,,,,, यह कार्यक्रम एसडीएम डॉ. गरिमा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ,,,,, शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन का चिकित्सीय मुआयना किया गया,,,,,, मुआयने के बाद पात्र लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर, वॉकिंग स्टिक, कमर बैल्ट, घुटने का बैल्ट, सर्वाइकल कॉलर, बैसाखी, वॉकर, ट्राईपॉड, श्रवण यंत्र, कृत्रिम डेंचर और चश्में वितरित किए जाएंगे,,,,,, शिविर में लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ, बीपीएल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास और पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है,,,,,, कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं,,,,,, बाइट— डॉ.गरिमा शर्मा, एसडीएम बस्सी
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 21, 2025 12:26:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के भीम से खबर, लेपर्ड शिकार मामले में भीम पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने एक शिकारी सहित दो दलालों को किया गिरफ्तार , सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद वन विभाग और भीम पुलिस ने की कार्रवाई, भीम थाने में वन विभाग की रिपोर्ट के बाद की गई कार्रवाई, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लेपर्ड की खाल की बरामद, राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से खबर सामने आई है, जहां लेपर्ड के शिकार के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद वन विभाग और भीम पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।भीम पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक शिकारी सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के कब्जे से पैंथर की खाल भी बरामद की गई है। राजसमंद वन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर भीम थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर मामले की गहराई से जांच कर रही है। बाइट,,,पारस चौधरी, डीवाईएसपी,भीम जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Aug 21, 2025 12:26:17
Mumbai, Maharashtra:
عنقریب عید میلاد النبی اور گنپتی کا تہوار ایک ساتھ ہونے اور نظم و نسق کے مسائل کو برقرار رکھنے کے مقصد مولانا معین میاں کی قیادت میں ایک وفد نے ممبئی پولیس کمشنر سے ملاقات کی - اس وفد میں ایم ایل ایم پٹیل اور سابق ایم ایل اے عارف نسیم خان اور ذیشان صدیقی بھی شامل تھے - ملاقات کے دوران مسل وفد نے چاند کی تاریخ طے ہونے اور جشن عید میلاد النبی کا جلوس کا اہتمام کرنے کے لئے جمعرات کو خلافت ہاؤس میں ملی سیاسی اور سماجی ذمہ داران کے ساتھ ایک میٹنگ کی جائے گی اور صلاح و مشورہ کے بعد ایسی تاریخ طے کی جائے گی جس سے گنپتی اور عید میلاد النبی کے جلوس کا ٹکراؤ نہ ہو - bike Hazrat Maulana Syed Moin ashrafi MLA Congress aamin Patel X MLA waris Pathan X MLA Zeeshan Siddiqui
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 21, 2025 12:26:12
Srinagar, :
श्रीनगर के bemina इलाके में पिछले कयी सालों से ब्रिज का काम ना पूरा होने पर J&k Dy चीफ मिनिस्टर सुरिन्दर कुमार चौधरी ने लिया जायजा और ब्रिज का काम तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए.... ब्रिज पर अब तक 29 करोड़ की राशि दी गई हैं लकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया गया हैं जिस पर सुरिन्दर कुमार ने नाराजगी जतायी.... J&k को पूर्णा राजे का दर्जा ना देने पर उन्होंने अफसोस किया और कहा कि ऐसा कर केन्द्र सर्कार यहां की सर्कार को कुचलने की कोशिश कर रही हैं l
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Aug 21, 2025 12:22:41
Delhi, Delhi:
WT... दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के आवास से CM की सुरक्षा को लेकर हाईलवल मीटिंग की गई थी, सिक्युरिटी का रिव्यू किया गया। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। सीआरपीएफ भी सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा में तैनात रहेगी। आज से दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ भी सीएम की सुरक्षा में रहेगी। जनसुनवाई के दौरान सीएम पर हमला किया गया था।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Aug 21, 2025 12:22:28
Delhi, Delhi:
लोकेशन: मुंडका कराला रोड, मदनपुर डबास मुंडका कराला रोड की खस्ता हालत के विरोध में तमाम ग्रामवासियों ने मदनपुर डबास गांव में प्रदर्शन किया। वीरवार की सुबह आसपास के तमाम ग्रामीण इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शकारी लोग सड़क पर भरे पानी में लेट गए और अपना विरोध जताया। ऐसे में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाकर यातयात दुरुस्त कराया। प्रदर्शन में सभी ने सामूहिक रूप से सड़क की हालत दुरुरत करने की मांग करते हुए आने वाले दिनों में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। बाइट : प्रदर्शनकारी बाइट : प्रदर्शनकारी बाइट : प्रदर्शनकारी बाइट : प्रदर्शनकारी Wkt
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 21, 2025 12:11:12
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा शहर के एक निजी अस्पताल में लगी आग अस्पताल की तीसरी मंजिल से उठा धुंआ तो पुलिस और दमकल को दी गई सूचना दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कर रहे प्रयास प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण अस्पताल में मौजूद लोग निकले बाहर डिप्टी एसपी रवि कुमार और कोतवाल सुधीर उपाध्याय भी पहुंचे मौके पर लालसोट रोड पर स्थित है निजी अस्पताल दौसा शहर के लालसोट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में अचानक धुआं उठता दिखा तो अफरा तफरी का माहौल हो गए सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया बताया जा रहा है अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित लेबर रूम ऑपरेशन थियेटर के विंडो एसी में अचानक आग लगी जिसके चलते लेबर रूम में रखे सामान ने आग पकड़ ली और पूरे अस्पताल परिसर में धुंआ ही धुंआ हो गया अस्पताल परिसर में धुआं होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो अधिकतर लोग अस्पताल से बाहर आ गए हालांकि दो दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया भगवान का शुक्र रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ डिप्टी एसपी रवि कुमार शर्मा और कोतवाल सुधीर उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे जहां तीसरी मंजिल पर मौजूद सभी लोगों को नीचे उतारा गया हालांकि आग लगने की वजह क्या रही इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है लेकिन प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है फिलहाल यह भी जांच का विषय है की अस्पताल परिसर में अग्नि समन यंत्र स्थापित है या नहीं है और है तो क्या वह काम करता है LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
3
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Aug 21, 2025 12:10:52
Delhi, Delhi:
Feed, ID 2108ZN_DEL_CM_CCTV_WT *WT... सीएम आवास के बाहर सीसीटीवी लगाते हुए* दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के बंगला नंबर 2 और 3 के गेट पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि अगर कोई संदिग्ध बाहर नजर आता है तो उसे पर भी एक्शन हो सके। जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, पहले भी सीएम आवास के गेट पर सीसीटीवी लगे थे लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ा दी गई है। एक तरफ दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ सीएम की सुरक्षा में रहेगी वहीं सीएम आवास के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 21, 2025 12:10:48
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା :- ବେଗୁନିଆ ଏନଏସି ଦାବିରେ ବେଗୁନିଆ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ପକ୍ଷରୁ ୨୨ତାରିଖ ଦିନ ୬ଘଣ୍ଟିଆ ବନ୍ଦ ଡାକରାକୁ ଶାସନ ଦଳ ପକ୍ଷରୁ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ କଲେ ତୀବ୍ର ନିନ୍ଦା ।
4
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 21, 2025 12:10:33
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
गरीबों को राहत पहुँचाने के लिए बनी योजनाओं में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की एक तस्वीर बस्तर में सामने आई हैं। बस्तर जिले में जांच के बाद तीन हज़ार से अधिक फर्जी राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर बस्तर जिले में खाद्य विभाग ने बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू की। जांच में अब तक 10 हज़ार से ज्यादा संदिग्ध कार्डधारी सामने आए हैं। इनमें मृत व्यक्तियों के नाम पर बने कार्ड, लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले लोग और ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ता शामिल हैं। खाद्य विभाग की टीम ने अब तक तीन हज़ार से ज्यादा कार्ड निरस्त कर दिए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि छह लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोग, बड़े व्यापारी, उच्च पदस्थ सरकारी कर्मचारी और संपन्न किसान भी बीपीएल कार्ड का फायदा ले रहे थे। फूड अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि जांच के दौरान अब तक तीन हज़ार फर्जी कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। जिन हितग्राहियों की सालाना आय अधिक है, या सरकारी नौकरी व व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हमारा उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ सिर्फ असली गरीब परिवारों तक पहुँचे। बाइट - घनश्याम राठौर, खाद्य नियंत्रक अधिकारी।
1
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 21, 2025 12:07:46
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO LIVE SHOTS VISUAL VIDEO PIC 2108ZBJ_BAGA_WINE_R ANCHOR- बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है बावजूद इसके शराब तस्कर इलाके में अलग अलग और खास तरीकों से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं । ख़ास बात यह है की पुलिस को चकमा देने के लिए नए नए तरीके और जुगाड देख पुलिस समेत अन्य लोग भी हैरत में पड़ जा रहे हैं । दरअसल UP औऱ नेपाल सीमा पर स्थित बगहा के भीतहा औऱ रामनगर से शराब तस्करी की दो तस्वीरें सामने आईं हैं जिसने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं। बताया जा रहा है की रामनगर में जहां सब्जी की बोरी में 40 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई वहीं भितहा थाना पुलिस ने बाइक की सीट के नीचे छुपाकर लाई जा रही यूपी मेड शराब की 13 लीटर खेप को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर -भैरोगंज मार्ग पर मसान नदी के समीप एक बाइक पर रखे बोरी में से 40 लीटर शराब बरामद किया। सबसे बड़ी बात है की शराब बोरी में रखे भिंडी की सब्जी के भीतर छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस को लगे कि सब्जी का कारोबार करने वाला व्यक्ति है। बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान रमन और सोनू के रूप में हुई है। ये दोनों नरकटियागंज अंतर्गत शिकारपुर के रहने वाले हैं । वहीं भितहा में भी यूपी से बाइक की टंकी के अंदर छुपाकर लाई जा रही 13 लीटर 400 ग्राम यूपी मेड देशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष अभिलाष झा के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में भितहा थाना के निवासी तस्कर राजेश बिन को रंगे हाथों पकड़ा है। जो यूपी के नौगांवा से शराब की खेप लेकर बिहार के बगहा की ओर आ रहा था । अब पुलिस मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज़ कर शराब तस्करो कों जेल भेजनें में जुटी है।
5
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 21, 2025 12:06:53
Chaka, :
Deputy Chief Minister Surinder Choudhary's criticized of new bills bought in Parliament by the Union Home Minister, Amit Shah.  Deputy chief minister of Jammu and Kashmir, Surinder Choudhary today, while speaking to Media said that the whole Jammu and Kashmir was waiting on 15th of August that Prime Minister Narendra Modi will make an announcement about the restoration of statehood for Jammu and Kashmir. And when the home Minister was to take up take up the union territories, recognisation bill in the Parliament. We expected that at least that would be the day that Jammu and Kashmir state would be restored. He said “ These bills are aimed at removing elected officials from office if they are arrested and held in custody for 30 consecutive days on serious criminal charges. Added that these bills are a step backwards, pulling J
1
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 21, 2025 12:06:33
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....21.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर में गूगल मैप की गलती से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और उनके तीन साथी पानी से भरे गड्ढे में फंस गए। कार डूब गई, लेकिन हिम्मत दिखाकर सभी ने कार की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। गूगल मैप पर भरोसा करना चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या और उनके तीन साथियों के लिए खतरनाक साबित हुआ। मेरठ से अंबाला के शाहबाद स्थित महर्षि मार्कंडेय मंदिर दर्शन के लिए निकले चारों युवक सहारनपुर से आगे बढ़ते ही गलत रास्ते पर चले गए।कार चला रहे आदित्य ने बताया कि सहारनपुर से निकलते ही उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली और अंबाला रोड पर सिरोही पैलेस से आगे मैप के बताए रास्ते पर जैसे ही कार मोड़ी, वाहन अचानक पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गया। देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी में डूब गई।संकट की इस घड़ी में कार सवार सूर्या, आदित्य, अनुज और आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दरवाजा खोलकर किसी तरह बाहर निकलकर कार की छत पर शरण ली और लोगों को मदद के लिए आवाज देने लगे। उनकी आवाज सुनकर राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से डूबी हुई कार को भी बाहर खींच लिया गया।गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में गूगल मैप के कारण वाहन सवार भटककर दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। कई लोग गलत दिशा में चले जाते हैं और हादसों से दो-चार हो चुके हैं।
3
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 21, 2025 12:05:52
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में डेयरी मलिक को धमकाने का मामला सामने आया है एसपी ऑफिस पहुंचे अजय यादव ने बताया कि इलाके का ही एक अन्य डेयरी मालिक धर्मपाल नायर उसे लगातार धमका रहा है और 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है यही नहीं पिस्तौल की नोक पर उसे धमकाया जाता है उसके घर पर वह गुंडे लाता है और मारपीट भी करता है आरोपी से उसका कोई विवाद भी नहीं है। लेकिन उसके बाद भी धर्मपाल उसे लगातार परेशान कर रहे हैं उसका कहना कि यदि 50 लाख रुपए उसने नहीं दिए तो फिर उसके खिलाफ और कुछ भी कह सकता है मामले की शिकायत अजय यादव ने एस पी कार्यालय में की है और धर्मपाल नायर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अजय यादव का कहना है कि इलाके का ही डेयरी मलिक धर्मपाल उसे लगातार परेशान कर रहा है जिसके वीडियो भी उसके पास है वहीं मामले में एडिशनल एसपी का कहना है की शिकायत मिली है अधारताल टी आई को इस मामले से अवगत कराया गया है और जांच कर यदि मामले में सच्चाई मिलती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी बाइट अजय यादव पीड़ित बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
4
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 21, 2025 12:05:00
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के बोरगांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत खंडहर जैसी हो चुकी है। महज आठ साल पहले बना यह अस्पताल अब जर्जर होकर मरीजों और स्टाफ की जिंदगी को खतरे में डाल रहा है। जानकारी के मुताबिक बोरगांव उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आठ साल पहले ही कराया गया था,लेकिन घटिया निर्माण की वजह से आज यह पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। अस्पताल की छत से लगातार पानी टपकता है और जगह-जगह कांक्रीट भी गिर रहा है। हालात यह हैं कि बरसात के मौसम में अस्पताल की फर्श पर पानी भर जाता है। मजबूरी में स्टाफ दवाइयों और खुद को बचाने के लिए पन्नी लगाकर काम करने को विवश है। इतना ही नहीं, छत से टपकते पानी और गिरते मलबे की वजह से अस्पताल के वार्डों से मरीजों के पलंग भी हटाने पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अस्पताल में करीब 10 गांवों के लोग इलाज के लिए आते हैं,लेकिन यहां हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है। कई बार कलेक्टर और प्रशासन से शिकायत की गई, मगर अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है। अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बताया कि भवन का हैंडओवर आठ साल पहले ही हुआ था, लेकिन खराब निर्माण की वजह से आज यह खंडहर की तरह जर्जर हो चुका है। अब देखना यह होगा कि कब तक इस जर्जर भवन से मरीजों और स्टॉफ को निजात मिल पाती है। बाइट -1- लालाजी गवाड़े,ग्रामीण बाइट -2- संजू धुर्वे,ग्रामीण बाइट -3- ओमप्रकाश मकोड़े,फार्मासिस्ट WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top