Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

राजेश मिश्रा का नया अंदाज़: बैल-हल से खेत जोतते सांसद का संदेश

AGAdarsh Gautam
Oct 12, 2025 11:36:59
Sidhi, Madhya Pradesh
सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा का अनोखा अंदाज़: कभी बैल से हल चलाया, तो कभी ट्रैक्टर से खेत जोता, बघेली में दिया संदेश सीधी, मध्य प्रदेश: जहां एक ओर प्रदेश में खेती के संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के चलते किसान बैलों को सड़कों पर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा ने किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जुड़ाव का एक अनूठा उदाहरण पेश किया। सांसद राजेश मिश्रा रविवार को अपने गृह ग्राम अकौरी पहुंचे, जहां उन्होंने एक साधारण किसान की तरह सिर पर गमछा लपेटकर खेत में उतरने का फैसला लिया। पहले उन्होंने पारंपरिक तरीके से बैल की मदद से हल चलाकर खेत की जुताई की, फिर कुछ देर बाद खुद ट्रैक्टर चलाकर खेत जोता। इस दौरान उन्होंने धरती माता को प्रणाम किया और जिलेवासियों को उनकी मातृभाषा बघेली में एक भावुक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, धरती मइया के सेवा करे से बड़ भाग के बात अउ आज हम ये धरती के नमन करत हईं। किसान हमार देश के रीढ़ हवंय। राजेश मिश्रा का यह निराला अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने उनके इस व्यवहार को सादगी और ज़मीनी जुड़ाव का प्रतीक बताया। सांसद का यह प्रयास केवल एक प्रतीकात्मक संदेश नहीं, बल्कि खेती और किसानों के महत्व को दर्शाने वाला एक स्पष्ट उदाहरण है। इससे पहले भी वे कई बार किसानों और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर चुके हैं। गांव के लोगों में उत्साह:, सांसद को अपने खेत में हल चलाते और ट्रैक्टर चलाते देख गांव वालों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई ग्रामीणों ने इस पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। राजेश मिश्रा का यह कदम ग्रामीण जीवन और खेती से उनके जुड़ाव को दर्शाता है। उन्होंने यह साबित किया कि एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ वे एक किसान के दर्द और मेहनत को भी भली-भांति समझते हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Oct 12, 2025 15:21:04
Sirohi, Rajasthan:सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान शांतिवन में ‘आदर्श भविष्य के लिए एकता और विश्वास’ विषय पर आयोजित ग्लोबल समिट का रविवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जब हम एकता के सूत्र में बंधेंगे, तभी भारत की शक्ति वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी। आबूरोड में आयोजित ग्लोबल समिट के सत्र में पत्रकार वार्ता में मेघवाल ने बिहार चुनावों पर कहा कि विकास और सुशासन के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा, परिवारवाद और गुंडाराज की राजनीति वहां नहीं चल सकती, इसलिए एनडीए की ही सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 समिट में ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ का संदेश दिया था और शांतिवन में भी इसी दिशा में सार्थक चिंतन हुआ। उन्होंने कहा कि भारत को अस्थिर करने के प्रयास होते हैं, लेकिन यदि हम एकजुट रहेंगे तो सभी षड्यंत्र विफल होंगे। नेपाल से आए पूर्व राजनयिक महेश राज दहल ने कहा कि नेपाल में अब शांति है और लोग अध्यात्म की ओर बढ़ रहे हैं। भारत-नेपाल का धर्म और संस्कृति एक समान है, इसलिए दोनों देशों का भावनात्मक संबंध और गहरा है। उन्होंने कहा कि विश्वास और एकता से ही विश्व परिवर्तन संभव है, शांति का कोई विकल्प नहीं हो सकता। आबू रोड में तीन दिवसीय ग्लोबल समिट की समाप्ति में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक प्रयासों की सराहना की।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 12, 2025 15:20:52
Ajmer, Rajasthan:देवकीनंदन ठाकुर के मथुरा में दिए गए बयान को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती का बयान भी सामने आया है। देवकीनंदन ठाकुर ने अपने बयान में कहा था। विदेश में बहुत चर्चा है , की वक़्फ़ बोर्ड कमजोर हुआ है पर सनातन बोर्ड कब बनेगा जुएं का क्रिकेट सबने देखा है , एक सेवा वाला क्रिकेट भी होना चाहिए सनातन क्रिकेट लीग 18 तारीख को दिल्ली में खेला जाएगा , पहाड़गंज , कर्नल स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इसमें 4 महाराजों की टीम रहेगी , धीरेन्दर शास्त्री ( बजरंग ब्लास्टर्स ), इंद्रेश उपाध्याय (राधे रॉयल्स ) , चिन्मयनंद हरिद्वार से ( राघव राइडर्स ) , देवकीनंदन ठाकुर ( वृंदावन वारियर्स ) जो भी मैच देखने आएँगे सब फ्री होगा कोई भी टिकट का पैसा नहीं होगा पंजाब हिमाचल उत्तर प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए यह क्रिकेट लीग खेला जाएगा। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेला जाएग क्रिकेट मैच। इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर " I LOVE MOHMMAD" मामले में कहा था प्यार का मतलब सड़क जाम करना नहीं है , प्रेम करना है तो मथुरा से सीखो प्रेम करने में कभी पत्थर नहीं उठाए जाते कभी सड़क जाम नहीं की जाती, इन दोनों ही मामलों को लेकर अजमेर दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती कहा कि धर्म गुरुओं की मैच के ज़रिए पंजाब पीड़ितो की सहायता करना अच्छी पहले है हम इसका स्वागत करते है। इस तरह हर धर्म के लोगो को करना चाहिए। हमने अजमेर दरगाह शरीफ़ से भी इस जनसेवा में हिस्सा लिया और पंजाब मदद भेजी। चिश्ती ने आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ) को लेकर देवकीनंदन के बयानों पर कहा कि मुसलमान अमन पसन्द है । देश मे मुसलमान शांति से प्रदर्शन करते है,जब उन्हें दबाया जाता है अपने गुस्से का इज़हार करता है तब गुस्से को रोकने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते है। पंजाब में प्रदर्शन हो या किसान आंदोलन हो या फिर जाट-गुर्जर आंदोलन,इनकी तर्ज पर देश को और देश की संपत्ति को कभी मुसलमान ने नुक़सान नही पहुँचाया। मुसलमान देश के हमदर्द है देश के साथ है। ऐसे में सब धर्म गुरुओं को एक साथ मिलकर शांति और मोहब्बत का संदेश देना चाहिए जैसा अजमेर शरीफ़ से दिया जाता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देश को विश्वगरु बनता देखना चाहते है और इंशाअल्लाह बनेगा।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 12, 2025 15:20:07
Noida, Uttar Pradesh:DELHI - कल दो मामलों में लालू यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर कोर्ट का आदेश आना है। ये दो मामले है-IRCTC और लैंड फ़ॉर जॉब कोर्ट के आदेश से तय होगा कि किन धाराओं के तहत इन्हें मुकदमे का सामना करना होगा Details:- IRCTC घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव तेजस्वी यादव और बाकी के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राऊज एवेन्यु कोर्ट आदेश सुनाएगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक कल लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश होंगे। यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान IRCTC के दो होटल के रखरखाव का कांट्रैक्ट एक फर्म को देने में की गई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है । CBI ने इस केस में लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए है। वही तीनो की ओर से दलील दी गई है कि CBI के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं है। * * * * * * *ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट आदेश सुना सकता है। CBI का केस है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान (2004-2009 के बीच) बिहार के लोगो को मुंबई, जबलपुर, कलकत्ता, जयपुर, हाजीपुर में ग्रुप डी पोस्ट के लिए नौकरी दी गई। इसके एवज में नौकरी पाने वाले लोगो ने लालू प्रसाद के परिजनों / परिजनों के स्वामित्व वाली कंपनी के नाम अपनी ज़मीन ट्रांसफर की।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 12, 2025 15:19:57
Katni, Madhya Pradesh:कटनी के ढीमरखेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे दो व्यक्तियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 02 किलो अवैध गांजा एंव एक मोटर सायकिल जप्त किया गया है। ढीमरखेड़ा के थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर रोड के पास दो व्यक्तियों को संदेह होने से पकड कर नाम पता पूछा गया जो अपना ध्रुप सिंह गोंड उम्र 35 साल वही दूसरे ने मुकेश सिंह गोंड उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम कटरा के रहने वाला बताये पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और उनके गाड़ी में रखी प्लास्टिक की पौलोथीन की तलाशी ली गई उसमें कुल 02 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों से बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
1
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 12, 2025 15:19:31
Noida, Uttar Pradesh:अलवर मिलावट पर वार" — अलवर में खाद्य सुरक्षा विभाग का एक्शन एंकर: दीपावली के त्योहार पर मिठाइयों और दूध से बने उत्पादों की मांग बढ़ जाती है, और इसी का फायदा उठाकर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। लेकिन अलवर जिले में ऐसे लोगों की अब खैर नहीं。 खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में चलाए जा रहे “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार” अभियान के तहत कई दुकानों और डेरी पर छापेमारी की, और मिलावटी घी व मिठाइयों को ज़ब्त किया। त्योहारी सीजन में मिलावट करने वालों पर अब प्रशासन की पैनी नज़र है। अलवर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कई दुकानों और डेरीज़ पर छापा मारकर घी, मावा और मिठाइयों के नमूने जांच के लिए लिए हैं। टीम ने उमरैण के बस स्टैंड स्थित शिव डेरी से घी का नमूना लिया गया, और करीब 50 किलो घी को मिलावट की आशंका पर ज़ब्त किया गया। साथ ही साफ-सफाई की स्थिति खराब मिलने पर FSSAI की धारा 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस भी दिया गया। वहीं शालू डेरी से भी घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। गौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों डेरियों के नमूने पहले भी अमानक पाए जा चुके हैं। अगर इस बार भी रिपोर्ट फेल आती है, तो FSSAI की धारा 64 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान, भर्तृहरि तिराया स्थित रामधन स्वीट्स और दीवानचंद स्वीट्स होम से मावा के नमूने लिए गए, और करीब 30 किलो पुरानी, दूषित मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट किया गया। 6 अक्टूबर से शुरू हुआ ये अभियान 19 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में चलेगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है — जो भी मिलावट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 12, 2025 15:19:19
Tonk, Rajasthan:खाद्य सुरक्षा विभाग की उनियारा उपखण्ड में की गई कार्यवाही 84 किलो मिल्क केक व 60 किलो मावा को किया नष्ट। खाद्य सुरक्षा दल अजमेर से उनियारा जा रही बस का टोंक से पीछा करते हुए उनियारा बस स्टैंड पर व्यापारी द्वारा माल उतारने पर व्यापारी से पूछताछ करने पर बस स्टैंड के पास में स्थित साहू टी स्टॉल एंड स्वीट का मिल्क केक लगभग 84 किलो तथा सुशील नमकीन भंडार का लगभग 60 किलो मावा होना बताया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर द्वारा उक्त माल को अपने जाब्ते में लेकर दोनों प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया साथ ही मिल्क केक व मावा का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया। उक्त मिल्क केक व मावा प्रथम दृष्टया मिलावटी दिखाई देने पर नष्ट करवाया गया। साथ ही दोनों प्रतिष्ठान मालिकों को एफएसए एक्ट के अंतर्गत इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया। इसी के साथ टीम ने परासिया ग्राम में स्थित लक्ष्मण मावा पनीर उद्योग से मावा व मिक्स मिल्क का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा जिले के सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देश दिए गये कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ का विकय करने के आदेश दिए तथा अशुद्ध खाद्य पदार्थों का विकय नहीं करे ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 12, 2025 15:18:39
Chatra, Jharkhand:चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरूरा पंचायत में कुंदा थाना पुलिस की कथित गुंडागर्दी ने गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है. शनिवार (11 अक्टूबर 2025) दोपहर करीब 2 बजे सुधीर कुमार (उम्र 23 वर्ष) नामक एक बेकसूर चरवाहे को कथित तौर पर कुंदा पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित सुधीर कुमार, जो रहडिया गांव का निवासी है, ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत कुंदा पुलिस गश्ती दल प्रतापपुर थाना क्षेत्र में घुस आया. सुधीर के अनुसार, वह जानवर चरा रहा था, तभी जवानों ने बिना किसी कारण के उसे पीटा. पिटाई इतनी क्रूर थी कि पीड़ित की आँखों की रोशनी और सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है. इस घटना के दौरान, उसी गश्ती दल ने विकास कुमार यादव की सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने कुंदा पुलिस के खिलाफ नारे लगाए: 'कुंदा पुलिस हाय हाय, कुंदा पुलिस अपनी गुंडागर्दी बंद करो'. पीड़ित सुधीर ने चतरा पुलिस अधीक्षक (SP) से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर वह दोषी नहीं है, तो कुंदा पुलिस के अमानवीय चेहर की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. सुधीर ने न्याय न मिलने पर SP कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी. कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने आरोपों को खारिज किया. झारखंड पुलिस का स्लोगन 'सेवा ही लक्ष्य हमारा' के विरुद्ध कुंदा पुलिस पर लगे इन आरोपों से पुलिस की छवि पर प्रश्नचिह्न लगते हैं. अब चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 12, 2025 15:18:23
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले के थाना सुरियावां क्षेत्र में नाबालिक बालिका के साथ जघन्य अपराध करने वाले आरोपी पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरुद्ध कर दिया है यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को सशक्त बनाना है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त राजकमल उर्फ करिया निवासी कुसा, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर ने 11 जुलाई 2025 की रात्रि में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था, जिसे बहाल करने में पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और जिलाधिकारी शैलेश कुमार के अनुमोदन से यह कड़ी कार्रवाई की गई अभियुक्त को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत रासुका में निरुद्ध किया गया है। अभिमन्यु मांगलिक, एसपी भदोही
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top