Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337
श्योपुर नेशनल हाईवे पर हादसे में दो कार और एक ट्रैक्टर से कई घायल
PSParmeshwar Singh
Nov 13, 2025 16:45:24
Sheopur, Madhya Pradesh
श्योपुर-श्योपुर- पाली नेशनल हाईवे पर हादसा, दो कार और एक ट्रैक्टर का भयानक एक्सीडेंट, 10 से 12 लोग घायल, घायलों को जिला हॉस्पिटल कराया गया भर्ती, इलाज जारी परिजनों की अस्पताल परिसर में भीड़
133
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Nov 13, 2025 18:18:21
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दो गुटों में जमकर मारपीट, मारपीट के दौर‌ा‌न युवक के पैर में लगी गोली मौके से दो बम बरामद इंस्टाग्राम रील्स को लेकर फायरिंग और बमबाजी: एंकर-चानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो गुट आमने सामने गए पहले गाली गलौज फिर दोनों गुटों जमकर मारपीट, होने लगी इसके बाद एक गुट ने बमबाजी और फायरिंग की। जिसमे एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और कई लोगों के बमबाजी के दौरान छर्रे लग गए। दबंगों ने इस दौरान कार समेत कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी。 घटना की सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से दो बम और कारतूस के खोखे पुलिस ने बरामद किया है。 दरसल पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगले का है जहाँ विकास केसरवानी और सागर के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चलता है। विकास केसरवानी ने बताया police को बताया कि मैंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने विरोधियों के खिलाफ एक स्टोरी लगाई थी। इसी बात को लेकर उसका सागर नाम के युवक से झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश और बढ़ गई। पुरानी रंजिश के चलते सागर के साथी यश राजपूत आमने-सामने आ गए। इसके बाद यश और गौरव जैन गैंग ने मुझे दौड़ा लिया। दौड़ाकर दबोच लिया। जमकर पीटा और सीधे फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि पैर में गोली लगी और मैं लड़खड़ाकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया।इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग और बमबाजी की। इससे इलाके में दहशत फैल गई और बम के छर्रे लगने से कई लोग घायल हो गए। दबंग तमंचा लहराते हुए भाग निकले। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर चकेरी थाना और लाल बंगला चौकी की फोर्स मौके पर पहुंची। घायल विकास को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हैलट रेफर कर दिया गया।
85
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 13, 2025 18:18:00
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो गुट आमने सामने गए, पहले गाली गलौज फिर दोनों गुटों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद एक गुट ने बमबारी और फायरिंग की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और बमबारी के दौरान छर्रे से भी कई लोग घायल हुए. दबंगों ने कार समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से दो बम और कारतूस के खोखे बरामद हुए. दरअसल पूरा मामला लाल बंगला के क्षेत्र का है, जहाँ विकास केसरवानी और सागर के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों गुटों के बीच रंजिश बढ़ गई. यश राजपूत और गौरव जैन के गैंग ने मुझे दौड़ा कर दबोच लिया, पीटा और गोली चला दी. गोली लगने से मैं लहूलुहान हो गया और बमबाजी भी चली. इलाके में दहशत फैल गई. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया. बाइट- अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
97
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 13, 2025 18:17:30
Patna, Bihar:महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव ने मतगणना के 12 घंटा पहले की महागठबंधन की बैठक तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को चेताया बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक 12 घण्टे पहले राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में महागठबंधन के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई यह बैठक तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में चुनाव नतीजों के दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई साथ ही 18 नवंबर को वोट लेने को लेकर चर्चा हुई इस बैठक में महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल भी शामिल हुए वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे तेजस्वी यादव ने कहा हम सब लोग एकदम कॉन्फिडेंट हैं कि हम लोग क्लियर मेजॉरिटी के साथ सरकार जो है बना रहे हैं भारी बिहार के लोगों ने मतदान किया, लगभग 80 लाख लोगों ने जो है 2020 की तुलना में अतिरिक्त जो है मतदान किया है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। और इसमें सभी लोगों ने, चाहे कोई जात के हो, कोई धर्म के हो, चाहे जो बिहार के लोग जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, जो लोग भी बिहार लौटे हैं, सभी लोगों ने जो है महागठबंधन इंडिया अलायंस के पक्ष में वोट किया, बदलाव के लिए जो है वोट किया है। तो हम लोग एकदम कंफर्टेबली क्लियर मेजॉरिटी के साथ कल जो है चुनाव जीत रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता जो है लगातार मुस्तैदी के साथ काउंटिंग सेंटर पर मुस्तैद हैं, चौकन्ने हैं, और कहीं भी अगर प्रशासन के लोगों ने 2020 वाली गलती अगर वो करेंगे या कोई अपना लिमिट क्रॉस करेगा, गैर-संवैधानिक काम करेगा, अन्याय करेगा, किसी के इशारे पर अगर कोई अधिकारी अगर काम करेंगे तो जनता एक पांव पर खड़ी है, करारा जवाब जो है जनता देगी। जो ईमानदारी से काम करेगा उनको कोई डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कोई किसी के इशारे पर अगर काम करे तो उसको सोचना चाहिए कि वह गलत कर रहे हैं। पिछले बार भी किन लोगों ने क्या-क्या किया था, हम लोग सब लोग जानते हैं, हम लोगों को सब कुछ याद है। इस बार तमाम अधिकारियों से हम यही कहेंगे कि निष्पक्ष रूप से आप सब लोग जो है काउंटिंग कराएं, जो जनता ने मत दिया है उनके साथ जो है लोगों को न्याय करना चाहिए। पहले भी हम लोगों ने कहा था कि भाजपा के लोग और कुछ गोदी मीडिया, कुछ अधिकारी बेईमान लोग जो हैं, एक प्रोपेगेंडा, एक परसेप्शन एक बनाया जा रहा है कि भाजपा के लोग जो है चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा के लोग डरे हुए हैं, बेचैन हैं और यह सरकार जो है जाने वाली है। कई अधिकारियों को आज भी निर्देश पटना में कुछ लोग बैठ के, सीएम हाउस के रिटायर्ड अधिकारी हों या दिल्ली में बैठे हुए कुछ बड़े दबंग मंत्री, लगातार जो है अधिकारियों को फोन घुमाना, उनको निर्देश देना। तो उन्हीं अधिकारियों में से जिन-जिन लोगों को फोन जा रहा है या बुला के मिला जा रहा है, उन्हीं के हवाले से हमको सूचना मिली है कि कल जो है इनकी रणनीति होगी कि पूरी काउंटिंग को जो है स्लो कराया जाए। और खासतौर पर ऐसी सीटें जहां मार्जिन कम है या जो सीटें महागठबंधन जीत रही है, उसको डिक्लेअर मत करो, एनडीए की सीटों को जो है वो डिक्लेअर करो। और मीडिया के माध्यम से एक माहौल भी बनाया जाएगा कि भैया प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर जाने वाले हैं। इस तरह की स्ट्रेटजी जो है, यह लोग अपनाएंगे। लेकिन हम लोगों के लोग जो है मुस्तैद हैं और जीत हम लोगों की निश्चित है। सभी अधिकारियों से हमारी अपील है, खासतौर पर चुनाव आयोग से हम अपील करना चाहते हैं कि निष्पक्ष होकर के चुनाव की गिनती कराई जाए। अभी तो कुछ-कुछ सूचना भी मिल रही है, कुछ मंत्री जो है बीजेपी की बैठक के बाद कहां-कहां घूम रहे हैं, कहां जा रहे हैं, नहीं जा रहे हैं, वो तो सब मीडिया के लोग ही बता रहे हैं। सब लोगों ने आंखों से भी देखा है मीडिया के लोगों ने कि क्या साजिश जो है ये लोग चाह रहे हैं करना। लेकिन हम सब लोग, चाहे कितना भी बेईमानी ये लोग करें, उम्मीद तो करते हैं कि ना करें, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं डर की वजह से, उनके केसेस ईडी, सीबीआई में जो है वो तेजी ना पकड़े, इस वजह से वो दबाव में इस तरह का काम हो सकता है करें। लेकिन कुछ भी करें, हम लोग कंफर्टेबल मेजॉरिटी के साथ कल चुनाव जीत रहे हैं और हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारे साथ दीपांकर जी भी हैं, वो भी अपनी बात को जो है रखेंगे। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा इस बार का चुनाव आप सब ने देखा कि एक हार्डल रेस था। पहला हार्डल तो एनआरसी-सीएए का था। बिहार ने लड़ा और लड़ कर के अपना नाम बचाया। और इस बार आपने देखा कि जिन लोगों ने भी वोटर लिस्ट में अपने नाम बचा लिया, सारे ज्यादातर लोग वोट डालने के लिए आए, बाहर से भी लोग आए। सेकंड हार्डल में तो रिकॉर्ड टूट ही गया पूरी तरह से। अब ये तीसरा हार्डल है कि सही ढंग से गिनती हो, जो जनादेश आ चुका है उसको आने दिया जाए। इस जनादेश को बीच में रोकने, उसको बदल देने, उसमें उसके साथ छेड़छाड़ करने, जो 2020 में हम लोगों ने देखा था। इसलिए हम लोगों को पूरे तमाम संगठन ने आपस में हम लोगों ने बात की है। हमारे सारे कार्यकर्ता बिल्कुल तैयार हैं, बहुत मुस्तैदी के साथ पूरे दिन भर लोग रहेंगे। और हम यही उम्मीद करेंगे कि चुनाव आयोग को गारंटी करनी चाहिए कि गिनती जो है वो बिल्कुल साफ-सुथरे ढंग से हो। इसमें चाहे वो पोस्टल बैलेट की गिनती हो या मशीन की गिनती हो, इसमें बहुत देर ना हो। जितनी जल्दी हो सके वो गिनती हो और बिहार के लोगों को बिल्कुल साफ ढंग से ये जानकारी उसकी मिले। और इसमें जो जैसे तेजस्वी जी ने कहा कि हम लोग देखते हैं कि इसमें अपडेटिंग करने में बहुत समय लगता है। एकदम रात में जाकर के और पिछली बार तो कई... (तेजस्वी यादव: हमको 2:00 बजे रात में मिला था) आपको 2:00 बजे मिला था। आपके शक्ति जी का तो शायद वो कई बार आ गए थे और जब लौट के गए तब तक वो बदल चुका था। तो ये जो हुआ है पिछली बार, ये ना हो। ठीक से हो और जाहिर सी बात है कि काफी क्लोज कंटेस्ट की भी सीटें बिहार में रहती हैं। उन तमाम सीटों पर खासतौर पर हम लोगों की नजर रहेगी, पूरे देश की नजर रहेगी। और हम यही उम्मीद करेंगे कि गिनती सही ढंग से हो। और आप लोगों से भी कहेंगे, वो तमाम मीडिया से भी कहेंगे और आपके सिविल सोसाइटी से भी कहेंगे, ये सबका इंटरेस्ट है, वोट किसी को भी आप दिए हो, लेकिन वोटों की गिनती सही हो, ये डेमोक्रेसी के लिए बेहद जरूरी है। सब लोग मिलकर गारंटी करें। जनादेश बिल्कुल बदलाव का जनादेश आने जा रहा है और काफी कंफर्टेबल मेजॉरिटी के साथ हम लोग सरकार बनाएंगे दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा VIP पार्टी के संरक्षक मुकेश सैनी ने कहा आज बैठे है और जो 18 तारीख को आप सबको निमंत्रण दे रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी। और मैं फिर से जो हमारे नेता तेजस्वी जी, दीपांकर जी बोले हैं, मैं अफसर से, राज्य के जितने भी अफसर हैं, अधिकारी हैं, उन सब से आग्रह करता हूं कि आपने शपथ लिया है संविधान को रक्षा करने का, देश में फेयर चुनाव कराने का, लोकतंत्र बचाने का। हम आपसे आग्रह करते हैं कि जो आपने कभी संकल्प लिया है, उस संकल्प के तहत इस देश में, राज्य में काफी पैसे खर्च हुए हैं जनता का ये चुनाव कराने का। और जनता ने जो भी मन बनाए हैं, जिनको भी सरकार में लाने का, वो सही से जनादेश जो है वो पालन हो। और अधिकारी को अपना सही काम करें। बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुआ है। राज्य के युवा को बदलाव चाहिए, नौकरी चाहिए, इसके लिए उन्होंने वोटिंग किए हैं। एनडीए को पता था कि हम लोग कहीं पे टिकेंगे नहीं। महागठबंधन 200 से अधिक सीट के साथ सरकार बनाने के लिए जब हम लोगों ने आदरणीय राहुल गांधी जी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में हम लोग निकले थे, उस समय स्पष्ट दिख रहा था कि हम लोग 200 से अधिक सीट के साथ सरकार बनाएंगे। लेकिन जो काम रात के अंधेरे में, इल्लीगल तरीके से पैसा बांट के जनादेश को चोरी करते थे, वो काम खासतौर पे एनडीए की सरकार ने ₹10,000 महिला को देने के लिए उन्होंने दिया। और उन्होंने सोचा कि वो हमें वोट देंगे। लेकिन हमारे जितने भी माता-बहन हैं, उनको पता है कि वो अपने बेटा को नौकरी चाहिए, उनके पति अपने राज्य में रहे, उनके लिए वो वोट उन्होंने हमारे लिए किया है। तो ये बात तो स्पष्ट है कि 20 साल में नीतीश कुमार जी फेलियर हो चुके हैं, जीरो हो चुके हैं। और उन्होंने सोचा कि महिला माता-बहन को पैसा देकर हम लुभा के हम अपनी सरकार बना लें। लेकिन हमने पूरा बिहार में रिपोर्टिंग, जानकारी प्राप्त किया। माता-बहन, सभी जाति, सभी धर्म, सभी वर्ग के लोगों ने सरकार बदलने के लिए वोटिंग किया है और मैं पुनः जितने भी अधिकारी हैं, आप सब से आग्रह करता हूं कि आप संविधान के रक्षा करने के लिए आपने जो शपथ लिया है, वो कल आप लोग करें। और जितने भी हमारे मीडिया के साथी हैं, आपके पास भी एक जवाबदेही है। खास करके बहुजन जो मीडिया के साथी हैं, जो निश्चित तौर पे आप जो सच-सच दिखाते हैं, वो आप दिखाने का काम कीजिए। क्योंकि वो निश्चित तौर पे भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के लोग कोशिश करेंगे कि जो हम लोगों का जीता हुआ सीट है, उसको डिले करना और जो एनडीए हार रहे हैं, उसको आगे दिखाने का। तो आप लोग हमेशा बूथ के... काउंटिंग हॉल के अगल-बगल में रहेंगे। आप लोग अपना जानकारी साझा करेंगे तो लोग डर-भय लोगों में बना रहेगा। पुनः सभी को धन्यवाद। तेजस्वी यादव ने कहा की हम लोगों के द्वारा अपील की जा रही है कि भाई निष्पक्ष काउंटिंग की जाए। और मैं इतना जरूर कहूंगा कि पिछला जो अनुभव रहा, उसको हमने साझा किया। हमने अपने पूरे स्टेटमेंट में कहा कि भाई जो पिछली बार जो गलती हुई, जिन अधिकारियों ने बेईमानी की, वैसी गलती ना करें तो बेहतर होगा। तो अगर आप हमारी पूरी बात को समझे होंगे, तो एकमात्र मकसद, मकसद है, निष्पक्ष चुनाव की गिनती हो। और कौन नहीं जान रहा बिहार में कि कौन अधिकारी क्या करता है, किसके साथ बैठता है, किसके साथ उठता है? क्या फोन सीएम हाउस से या कई भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री आकर के किन अधिकारियों का क्लास नहीं ले रहे? क्या निर्देश दिया जा रहा है? ये सबको पता है। तो इसमें बस हम इतना ही कहेंगे कि भाई, जो बेईमान होता है वही ना डरता है? जो ईमानदार होगा वो कहां से डरेगा? तो अगर कोई डर रहा है तो बेईमान है। और उन लोगों से भी अपील करेंगे कि भाई निष्पक्ष रहिए। इस बार महागठबंधन की सरकार बन रही है और कोई भी, कभी भी कोई गलत काम करेगा तो उस चीज को हम लंबे समय तक याद रखते हैं बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहा सबको विश्वास है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को आशीर्वाद दिया। ये हमें इसीलिए लगता है क्योंकि जब मतदान इतना ज्यादा हुआ है, तब हम ये मानते हैं कि ये बदलाव का संकेत है। क्योंकि सरकार ने हर अहम मुद्दे पर काम नहीं किया। रोजगार पे काम नहीं किया, शिक्षा पे काम नहीं किया, स्वास्थ्य पे काम नहीं किया, सुरक्षा पे काम नहीं किया। तब जब लोग घर से निकल के आ रहे हैं, तो बड़ी संख्या में आ रहे हैं, तो हमारा विश्वास ये है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। हमें विश्वास है कि युवा, बिहार का युवा सरकार और खासकर बीजेपी से परेशान है। और हमें विश्वास है कि युवा हमारे लिए भारी बहुमत में मतदान कर रहा है। तीसरा जो कारण है, वो ये है, जो सीटें बीजेपी की गढ़ मानी जाती थीं, चाहे वो पटना शहर हो, चाहे वो चंपारण हो, चाहे वो गया हो, चाहे वो दरभंगा हो, चाहे वो सुपौल हो, वो सारी सीटें फाइट में हैं। अगर उनकी गढ़ वाली सीटों पे फाइट है, तो हमारा मानना है कि बिहार में बदलाव की लहर है। और हमारे सारे साथियों ने ये बात रखी कि बिहार की जनता जो चाहती है, जिस गठबंधन के लिए उन्होंने मत डाले हैं, उस मत की मर्यादा रखें, चुनाव की गरिमा रखें और संविधान की सुरक्षा करें। ये हमारे हर एक अधिकारी से गुजारिश है। जनता को एक हद से ज्यादा आजमाना नहीं चाहिए। ये हम सबका राय है और सबसे यही गुजारिश है
21
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 13, 2025 18:16:45
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दो गुटों में जमकर मारपीट ,मारपीट के दौरान युवक के पैर में लगी गोली मौके से दो बम बरामद इंस्टाग्राम रील्स को लेकर फायरिंग और बमबाजी: एंकर-कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो गुट आमने सामने गए पहले गाली गलौज फिर दोनों गुटों जमकर मारपीट,होने लगी इसके बाद एक गुट ने बमबाजी और फायरिंग की । जिसमे एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और कई लोगों के बमबाजी के दौरान छर्रे लग गए। दबंगों ने इस दौरान कार समेत कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से दो बम और कारतूस के खोखे पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगले का है जहाँ विकास केसरवानी और सागर के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चलता है। विकास केसरवानी ने बताया पुलिस को बताया कि मैंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने विरोधियों के खिलाफ एक स्टोरी लगाई थी। इसी बात को लेकर उसका सागर नाम के युवक से झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश और बढ़ गई। पुरानी रंजिश के चलते सागर के साथी यश राजपूत आमने-सामने आ गए। इसके बाद यश और गौरव जैन गैंग ने मुझे दौड़ा लिया। दौड़ाकर दबोच लिया। जमकर पीटा और सीधे फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि पैर में गोली लगी और मैं लड़खड़ाकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया।इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग और बमबाजी की। इससे इलाके में दहशत फैल गई और बम के छर्रे लगने से कई लोग घायल हो गए। दबंग तमंचा लहराते हुए भाग निकले। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर चकेरी थाना और लाल बंगला चौकी की फोर्स मौके पर पहुंची। घायल विकास को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हैलट रेफर कर दिया गया। बाइट-अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
113
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 13, 2025 18:16:20
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए फ्रॉड करने वाले 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 4 मोबाइल, 1 नकली पिस्तौल, 45 हजार रुपए, 1 कार बरामद कर पुलिस जांच में जुटी है। इटावा जनपद के थाना जसवंतनगर इलाके से पुलिस ने 3 ऐसे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए साइबर ठगी करते थे, इनमें आलोक परिहार, विपुल और कृष्णेश हैं, जिन्हें 4 मोबाइल, 1 नकली पिस्तौल, 45 हजार रुपए और 1 कार बरामद की गई है। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने जानकारी दी है। बताया गया कि एक युवक को इन लोगों ने डेटिंग एप के जरिए एक स्थान पर बुलाकर कार में बैठा लिया, फिर चलती कार में बैठाकर नकली पिस्तौल दिखाकर उससे ऑनलाइन खाते में रुपए डलववाए गए और उसके बाद उसे रास्ते में उतार दिया गया।
26
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 13, 2025 18:15:49
Jaipur, Rajasthan:पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के सारंगी वादन पर मंत्रमुग्ध हुए मोहन भागवत, बोले- नागपुर बुलाऊंगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहनराव भागवत जयपुर के पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के भजन और सारंगी वादन पर मंत्र मुग्ध हुए। भागवत ने खां की कला की तारीफ करते हुए कहा कि नागपुर बुलाऊंगा। वहीं पद्मश्री बेगम बतूल ने भी मांड गायकी से भागवत को प्रभावित किया। इसके शाम को भागवत ने प्रमुख उद्योगपतियों तथा प्रभावशाली लोगों से संवाद किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहनराव भागवत पांच दिवसीय राजस्थान प्रवास पर जयपुर आए हुए हैं। भागवत न्यू कॉलोनी भारती भवन में ठहरे हुए हैं। प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह कई प्रचारक और प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए प्रमुख कार्यकर्ता भारती भवन पहुंचे। वहीं जयपुर घराना के कलाकार पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के सारंगी तथा पद्मश्री बेगम बतूल को भी प्रस्तुति के लिए भारती भवन बुलाया गया। भारती भवन के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। भारती भवन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर आने जाने वालों को पूछताछ कर ही जाने दिया जा रहा है। पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां सारंगी और पद्मश्री बतूल बेगम को एक महीने पहले ही भारती भवन आने का आमंत्रण मिल गया था। इस दोनों आज सुबह भागवत के सामने प्रस्तुति के लिए पहुंचे। पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां ने सारंगी पर सुबह का राग नट भैरव बजाया। जयपुर घराना के अंदाज में उन्होंने बड़ी शुद्धता के साथ बजाया। खां ने भागवत से कहा कि यह राग 36 कौम का राग है। बड़ा ख्याल 48 मात्रा, छोटे ख्याल तीन ताल में निबंध है। उन्होंने अलग अलग प्रकार के पलटे बजाए तथा बाद में सपाट तान तीन सप्तक की धमक की तानें अलग अलग प्रकार से बजाई। इसके बाद सारंगी ने मीरां बाई का भजन मेरो मन राम ही राम रटे राम का नाम जप लीजे प्राण कोटिक पाप कटे। गाया तो डॉ भागवत मंत्रमुग्ध हो गए। सारंगी ने कहा कि उन्होंने राग भैरवी में ठुमरी एक राधा वृंदावन चली गाई। सारंगी का कहना है कि इसके बाद भागवत ने बुलाया कहा इतना कम समय में सारी तानें बजा दी, इतना अच्छा गाया कि नागपुर बुलाऊंगा। इसके बाद पद्मश्री बेगम बतूल ने जयपुर के प्रसिद्ध मांड व भजन गाए। उन्होंने राम और गणपति के भजन गाए जिसकी भागवत ने सराहना की。 शाम को कांस्टिट्यूशन क्लब में भागवत ने प्रमुख उद्योगपतियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली गणमान्य लोगों से संवाद किया। भागवत शाम साढ़े चार बजे भारती भवन से रवाना होकर कांस्टिट्यूशन क्लब पहुंचे। करीब दो घंटे तक उन्होंने संवाद किया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए करीब 350 लोग मौजूद थे। भागवत ने स्वदेशी और लोकल फॉर वोकल की बात करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। इसके बाद डॉ भागवत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ ही डिनर भी लिया।
75
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 13, 2025 18:03:25
Noida, Uttar Pradesh:गाजुकी पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा: शादी से पहले मोनू राजपूत और विष्णु गंभीर रूप से घायल, जयपुर रैफर अलवर सदर थाना क्षेत्र के गाजुकी पुलिया के पास देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मोनू राजपूत और विष्णु राजपूत, दोनों निवासी गाजुकी, चिकानी से बाइक पर तेज रफ्तार में अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में उन्होंने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में गिर पड़े। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया。 प्रत्यक्षदर्शी साजिद खान ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि घायल मोनू राजपूत के घर में 22 नवंबर को उसकी बहन की शादी है, जिसके चलते घर में तैयारियां चल रही थीं। मोनू नल फिटिंग का कार्य करता है जबकि विष्णु फर्नीचर बनाने का काम करता है। हादसे की खबर से परिवार में मातम छा गया है।
91
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 18:03:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन शहर के फ्रीगंज इलाके में होलसेल किराना दुकान में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में नजर आ रहा है कि एक कार में सवार कुछ युवक देर रात दुकान के बाहर पहुंचे, कुछ देर रेकी करने के बाद वापस लौटे, और थोड़ी ही देर में फिर लौटकर दुकान का ताला तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी दुकान के अंदर दाखिल हुए और सामान कार में लोड कर मौके से फरार हो गए। दुकान संचालक ने सुबह दुकान पहुंचकर ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। माधव नगर थाना पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है。
171
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 18:02:53
Patna, Bihar:राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा माहौल बन जाएगा इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह लोग अराजकता जैसा माहौल बनाना चाहते हैं. इस तरह के बयान देकर लोगों को उकसाने का प्रयास करते हैं. इसका मतलब है कि यह लोग जान चुके हैं कि हार हो रही है. एक तरह से यह लोग संदेश देना चाहते हैं की अराजकता जैसा माहौल हो. इस प्रकार से अचानक राहुल गांधी को GEN G याद आने लगे यह मन ही मन हार मान चुके हैं. चौसा एनडीए के नेताओं के चेहरे पर है वह उत्साह महागठबंधन के नेताओं के चेहरे पर नहीं दिख रहा है जो सब कुछ बयां कर दे रहा है. यही वजह है कि बिहार के लोग 90 का वह जंगल राज वापस नहीं आने देना चाहती है और यह मैं एग्जिट पोल देख कर ऐसा नहीं बोल रहा हूं बल्कि एनडीए के नेताओं ने जो ग्राउंड लेवल पर मेहनत की है उससे मैं बता रहा हूं हम लोग 150 प्लस सीट लाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार को लेकर लिखा गया टाइगर अभी जिंदा है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह विपक्ष के लोगों को करारा तमाचा है. जो लोग हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेहत पर सवाल उठाते हैं. जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का नेतृत्व किया जब महागठबंधन के कथा कथित युवा निकल भी नहीं थे नीतीश कुमार कई रैलियां को संबोधित कर चुके थे. यह लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते थे. मौसम खराब होने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाय रोड जनसभा को संबोधित करने के लिए गए थे. नीतीश कुमार ने इस चुनाव में अपने आप को स्थापित करके दिखाया. एग्जिट पोल में लोजपा को 10 से कम सीट दिए जाने पर कहा कि कल बात करते हैं ना हाथ कंगन को आरसी क्या 100 परसेंट स्ट्राइक रेट वाला पार्टी हूं 24 घंटे के भीतर सब कुछ क्लियर हो जाएगा. बाइट : चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
116
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 13, 2025 18:02:06
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर गांव में सड़क हादसे के बाद गुरुवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। आकाश वर्मा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया और एक भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता को न्याय के बदले पुलिस की लाठी मिली। गजपुर में बुधवार को हुए सड़क हादसे में आकाश वर्मा की मौत के बाद गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और दोपहर तक बड़ी संख्या में लोग सियर चौराहे पर जुट गए। धीरे-धीरे भीड़ ने गजपुर-रुद्रपुर और गजपुर-गगहा मार्ग को जाम कर दिया। लोगों की मांग थी गजपुर चौकी इंचार्ज का निलंबन, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और गजपुर मार्ग पर ट्रेलरों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी गगहा अंजुल चतुर्वेदी, एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार सिंह और सीओ अनुज कुमार सिंह ने कई बार बातचीत की लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा। लाठीचार्ज के दौरान भाजपा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह श्रीनेत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसपी साउथ विनेश कुमार पुरी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। महिलाओं और युवतियों ने भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। शाम तक सियर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन ने गगहा में अस्थायी बैरिकेड लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया। गजपुर में सड़क हादसे से शुरू हुआ प्रदर्शन अब कानून-व्यवस्था की चुनौती बन गया। हालांकि पुलिस ने हालात काबू में कर लिए हैं, लेकिन ग्रामीण अब भी पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।
106
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 13, 2025 18:01:31
Munger, Bihar:मुंगेर में कल होगी मतगणना, प्रशासन ने पूरी की तैयारी डीएम बोले– विजय जुलूस निकालने पर रोक, एसपी ने कहा– हर स्थिति से निपटने को पुलिस तैयार मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण की मतगणना शुक्रवार को होगी। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों — तारापुर, मुंगेर और जमालपुर — के लिए 14-14 टेबल मतगणना हेतु तथा 5 टेबल बैलेट पेपर की गिनती के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि तारापुर में 30 राउंड, मुंगेर में 29 राउंड और जमालपुर में 28 राउंड की मतगणना होगी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना कर्मियों को मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए 300 से 400 कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी पर विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो। वहीं, एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतगणना के दौरान 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाकर सघन जांच की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि काउंटिंग हॉल में प्रवेश से पूर्व जांच अनिवार्य होगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वॉटर कैनन और टीयर गैस की व्यवस्था रखी गई है।
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top