Back
प्रियंका की आत्महत्या मामले में SP दफ्तर के बाहर गुस्साई मां, न्याय के लिए भटकती आग
MDMahendra Dubey
Dec 17, 2025 04:52:08
Sagar, Madhya Pradesh
बेटी के सुसाइड के बाद पुलिस से न्याय के लिए भटक रहे मां बाप, gुस्साई मां ने एसपी आफिस में काटा बबाल.. एसपी के दफ्तर के बाहर एक महिला ने जमकर बबाल काटा यह महिला अपने पति के साथ जिले के एसपी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाने के साथ न्याय की गुहार लगाने आई थी , दफ्तर में बाहर लम्बा इंतजार किया लेकिन एसपी तक नहीं पहुंच पाई, महिला और उसके पति को उम्मीद थी कि कभी तो एसपी अपने चैंबर से बाहर निकलेंगे और तभी उनसे आमना सामना हो जाएगा, सागर के एसपी अपने ऑफिस से बाहर निकले भी लेकिन वहां मौजूद पुलिस वालों ने इस जोड़े को एसपी से मिलने से रोक दिया, एसपी भी अपनी गाड़ी में बैठे और चले गए उनकी नजर भी शायद इन लोगों पर नहीं पड़ी या हो सकता है देख कर भी अनदेखा कर दिया हो और वो जाते बने लेकिन एसपी से न मिल पाने का मलाल महिला को आ गया और फिर उसने सब कुछ भूल कर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, बबाल के बीच महिला वहां मौजूद लोगों से सवाल करती रही की आखिर उसे एसपी से क्यों नहीं मिलने दिया गया और अब वो यहीं आत्महत्या करेगी। चीख चिल्लाहट सुनने के बाद एसपी आफिस के बाहर लोग जमा हो गए और फिर मामले को शांत करने के लिए एडिशनल एसपी संजीव उईके बाहर आए महिला और उसके पति की बातों को सुना और कार्यवाही का भरोसा दिलाया, अब सवाल यही की आखिर महिला ये सब करने क्यों मजबूर हुई तो मामला बेहद संवेदनशील है। इस महिला ने अपनी जवान बेटी को खोया है और उसके खोने के बाद उसे पुलिस से न्याय की उम्मीद थी लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी जब न्याय की उम्मीद तक नहीं जगी तो अब वो सरकार और पुलिस से न्याय पाने भटक रही हैं। दरअसल मामला इस महिला की बेटी की सुसाइड से जुड़ा है। सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र के सेमरा लोधी गांव की ये महिला रामसखी रजक हैं रामसखी और उनके पति कैलाश रजक इंदौर में मजदूरी करते हैं और वो अपनी बेटी को इसी गांव यानि सेमरा लोधी में रखे थी और बेटी प्रियंका मालथोन के एक कालेज में पढ़ाई कर रही थी। कालेज तक पहुंची प्रियंका और उसके माता पिता ने कई सपने देखे थे कि पढ़ लिखकर प्रियंका बहुत आगे बढ़ेगी लेकिन बीते 11 नवम्बर को प्रियंका ने फांसी लगाई और अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। बेटी की सुसाइड से मजदूर माता पिता का सब कुछ छिन गया और जब इस सुसाइड की वजह सामने आई तो उसने सबको हिलाकर रख दिया। प्रियंका के पिता कैलाश के मुताबिक पढ़ाई कर रही उसकी बेटी को बम्होरी माल का युवक ह Harsh राजपूत और परसोंन गांव का रहने वाला अनुराग तिवारी कईं दिनों से परेशान कर रहे थे। इन मनचलों ने जब लड़की को परेशान करना शुरू किया तो उसने अपने माता पिता को बताया, उन्होंने लड़कों के परिजनों से शिकायत भी की और लगा की अब वो लड़की को तंग नहीं करेंगे लेकिन मनचलों की हरकत खत्म नहीं हुई और वो लगातार प्रियंका को तंग करते रहे। कैलाश के मुताबिक जब से उसने युवकों को घर में शिकायत की तब से और ज्यादा तरीके से उनकी बेटी को परेशान किया जाने लगा जिसके बारे में लड़की ने फोन पर बताया भी। इतना ही नहीं प्रियंका को बदनाम करने की धमकी के साथ उसे ब्लैकमेल भी करने लगे और आखिरकार प्रियंका ने खुदकुशी कर ली। महीने भर पहले किए गए सुसाइड के बाद परिजनों ने नामजद शिकायत पुलिस में दर्ज कराई लेकिन अब तक जमीन पर पुलिस की कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दी। पीड़ित माता पिता पुलिस थाने के रोज चक्कर लगा रहे हैं तो पिछले हफ्ते भी वो एसपी आफिस पहुंचे तब भी एसपी उनसे नहीं मिले और इस बार भी उन्हें एसपी से नहीं मिलने दिया गया। एक दुखी मां के द्वारा किए गए हंगामे के बाद अब जिले के आला अफसर कार्यवाही का भरोसा दे रहे हैं लेकिन न्याय कब तक मिलेगा ये कोई बताने सामने नहीं आ रहा। बहरहाल इस घटना ने फिर एक बार लाल फ़ीताशाही को सामने ला दिया है जबकि सरकार नारी उत्थान की बातें कर रही है, बेटियों को लेकर बड़ी बड़ी बातें की जा रही है उसी प्रदेश में एक लाडली बहना मजबूर होकर चीखने चिल्लाने के साथ आत्महत्या करने की बात कह रही है तो एक लाडली लक्ष्मी ने मनचलों की करतूतों की वजह से खुद का जीवन खत्म कर लिया ऐसे में क्या अब भी इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा ये सवाल सरकार और सिस्टम दोनों से है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAbhishek Nirla
FollowDec 17, 2025 06:20:510
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 17, 2025 06:20:400
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowDec 17, 2025 06:20:170
Report
DSDevendra Singh
FollowDec 17, 2025 06:19:530
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 17, 2025 06:19:330
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 17, 2025 06:19:240
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 17, 2025 06:19:040
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 17, 2025 06:18:510
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 17, 2025 06:18:390
Report
VAVishnupriya Arora
FollowDec 17, 2025 06:18:180
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowDec 17, 2025 06:18:100
Report
AKAshok Kumar1
FollowDec 17, 2025 06:17:520
Report
ASAmit Singh
FollowDec 17, 2025 06:17:400
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowDec 17, 2025 06:17:230
Report
AKAshok Kumar1
FollowDec 17, 2025 06:16:550
Report