Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर में अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे कारें तोड़ीं, CCTV फुटेज जारी

KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 06:16:11
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर ब्रेकिंग असामाजिक तत्वों का उत्पात सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ 5 से अधिक कारें की क्षतिग्रस्त बिना नम्बर की कार से आये अज्ञात बदमाशों ने की तोडफ़ोड़ गाड़ियों के शीशे,साइड मिरर और इंजन के बोनट में कई तोड़फोड़ बदमाशो का सीसीटीवी फुटेज भी आया अन्य फुटेज खंगालते हुए पहचान में जुटी पुलिस मुरार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 04, 2025 11:35:39
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) भारत माला हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 15 मौतों के बाद भी दूदू में दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर नहीं दिख रहा सुधार। लेन सिस्टम ड्राइविंग का वाहन चालक नहीं कर रहे पालना, आए दिन हो रहे है भीषण हादसे। हाईवे पर सड़क किनारे खड़े रहते हैं जगह जगह भारी वाहन, हाईवे पर हादसों में हो रही है बढोतरी। होटल -ढाबा संचालकों ने निर्धारित सीमा को पार कर हाइवे तक किया अतिक्रमण। होटल-ढाबों के सामने अवैध रूप से हाइवे पर खड़े रहते हैं वाहन। NHAI अथॉरिटी भी राजमार्ग पर नहीं दे रहा है ध्यान, वाहन चालक खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ। हाईवे पर परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते सरपट दौड रहे हैं ओवरलोडिंग वाहन। बाइट - राजेश, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 04, 2025 11:35:28
Jaipur, Rajasthan:पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया। ACB ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। मेयर रहते हुए 315% अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप सामने आए। कांग्रेस के भ्रष्टाचार उजागर—बीजेपी। ACB के अनुसार Heritage नगर निगम की पूर्व मेयर मुनेश और उनके पति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है; दो साल की जांच के बाद यह कार्रवाई हुई। पट्टे देकर रिश्वत में फँसी कथित भागीदारी पर भी शिकंजा कसा गया है; आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 33 महीनों के कार्यकाल के दौरान आय से 315% अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप; जांच दो साल से चल रही थी। कांग्रेस के भ्रष्टाचार उजागर—बीजेपी। नगर निगम Heritage के चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी थी और बीजेपी ने उसे उजागर किया है; कांग्रेस के समय निजी लाभ के लिए पट्टे दिए गए थे—आज बीजेपी उन सब भ्रष्टाचारों को उजागर कर रही है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 11:35:06
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे एयरपोर्ट पर CISF ने नीदरलैंड से एक शादी समारोह में शामिल होने आए विदेशी नागरिक को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। हवाई जहाज में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से यह प्रतिबंधित डिवाइस बरामद हुई है। विदेशी नागरिक GPS रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। जिसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर GPS को जप्त कर लंबी पूछताछ कर रही है। वही आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक्सरे मशीन की मदद से पकड़ी गई डिवाइस को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं और तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंचकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ मे उसने बताया है कि विदेशी नागरिक ग्रेवनहेज नीदरलैंड का रहने वाला स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको है। रेमको पेशे से नीदरलैंड में बैंककर्मी है। वह ग्वालियर में एक रिटायर्ड DSP पुलिस अधिकारी के बेटे की शादी में शामिल होने आया था जो 7 हिल्स रेसोर्ट में आयोजित की गई थी। सोमवार दोपहर को उसे शाम 4.35 पर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था। हम आपको बता दे कि गारमिन GPS डिवाइस रखना भारत में प्रतिबंधित है और इसे सरकारी इजाजत के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत के आदेश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 11:34:52
Morena, Madhya Pradesh:तात्याटोपे यूनिवर्सिटी गुना में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा... गुना में सोमवार को तात्याटोपे यूनिवर्सिटी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार, विवाद किसी प्रशासनिक निर्णय को लेकर हुआ था, जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलगुरू (वाइस चांसलर) से भी अभद्रता की गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह खुशखुराशी बचाया नहीं गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 04, 2025 11:34:30
Farrukhabad, Uttar Pradesh:बीएलओ की बेबसी, प्रशासन की अनदेखी!“क्या आपके वोट का अधिकार सुरक्षित है? यूपी में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का सरकारी बिगुल बज चुका है, लेकिन सिस्टम की तैयारी एकदम खोखली नज़र आती है!\n\nसबसे ज्यादा नुकसान शादीशुदा महिलाओं को क्योंकि उनको अपने मायके से करना पड़ेगा सत्यापन\n\nअगर किसी महिला का जन्म 2003 की वोटर लिस्ट में मायके में नहीं था तो फिर उसको सत्यापन में होगी दिक्कत\n\nमायके से सत्यापन के बाद ही वोटर बन पाएंगे शादीशुदा महिलाएं\n\nदूसरी समस्या एक और आएगी बीएलओ की शिक्षा बहुत कम नहीं कर पाते इंटरनेट का प्रयोग आखिर कैसे होगा महिलाओं की सूची का सत्यापन\n\n बीएलओ के थमे हुए चेहरे, खाली रजिस्टर, अधूरी ट्रेनिग\nजब आफिसर्स क्लब में अधिकारियों ने ‘गणना फार्म’ थमाए, बीएलओ में घबराहट की सरसराहट दौड़ गई। मौके पर मौजूद कई कर्मचारी खुलकर बोलते दिखे—“हमें ट्रेनिंग का T तक नहीं मिला, न प्रैक्टिकल, न उदाहरण!”\n“सर, हम तो पहली बार काम कर रहे हैं, यह तो फॉर्म पकड़ाकर मैदान में उतार दिया गया!” \nएसडीएम रजनीकांत सत्यापन पर जा रहे लोगों के सवालों का दे रहे जवाब\n\nसब लोग कंफ्यूज आखिर कैसे होगी सूची में वोट बढ़ाने और घटना की प्रक्रिया\n\n“रोस्टर में नाम है, लेकिन कोई नहीं समझाता कि कागज़ कब जमा करना है, दस्तावेज़ कैसे जांचने हैं, फेर-फार क्या है… गलती हो गई तो जिम्मेदार कौन?यूपी में SIR के दौरान 2 करोड़ से ज़्यादा डुप्लीकेट वोटरों की पहचान करनी है बीएलओ को घर-घर जाकर पूछताछ, दस्तावेज़ वेरिफिकेशन और मृत/प्रवासी नाम हटाने जैसे जटिल काम बिना पूरे प्रशिक्षण के करने हैं बड़ी संख्या में बीएलओ नए—ज्यादातर स्कूल टीचर, जिन पर डबल वर्कलोड और शून्य प्रैक्टिकल गाइडेंस का बोझ है \nमतदाता सत्यापन, कागज़ों का पहाड़, नियमों की उलझन और ऊपर से डीएलओ-एसडीएम की ‘औपचारिकता’– नतीजा, ज़मीन पर फैसले लेने की ताकत भी हिल गई।कमरे का सीन – आम आदमी:\n“क्या मेरा नाम आगे रहेगा... या ट्रेनिंग के अभाव में गलती से हट जाएगा?”\n“लोकतंत्र की नींव में जब जमीनी सिपाही ही उलझन में हों तो, मतदाता और उनके अधिकार के बीच की लड़ाई सड़कों तक क्यों न पहुँचे? प्रशासन के दावों और धरातल की सच्चाई के बीच की खाई आज सबसे गहरी हो गई है!”\n\nबाइट-- मंजू लता बी एल ओ\nबाइट--शिखा बीएलओ\nबाइट;--उमेश बीएलओ\nबाइट--महि बीएलओ\nबाइट--अलकेन्द्र बीएलओ\nबाइट-अर्शी बीएलओ
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 04, 2025 11:34:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:हजारों गंगा भक्तों के साथ उमा भारती ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ के सफल आयोजन के नाम पर उमा भारती ने गंगा भक्तों के साथ लगाई डुबकी, निर्मल गंगा के लिए संकल्प भी दिलाया。 संगम नगरी प्रयागराज में गंगा भक्तों ने पूर्व मुख्यमंत्री उन भारती की अगुवाई में पांच डुबकी लगाकर गंगा को निर्मল और अविरल बनाने का संकल्प लिया है। पांच डुबकी में पहली डुबकी महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में सीएम योगी और पीएम मोदी के प्रयासों के लिए, जबकि दूसरी डुबकी संत समाज, तीसरी डुबकी प्रयागराज वासियों के लिए, चौथी डुबकी महाकुंभ में आए करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए और आखिर में पांचवीं डुबकी स्वयं के लिए लगाई है, जिसमें गंगा को निरंतर निर्मल अविरल बनाने का संकल्प लिया है। प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद 2029 के अपने संकल्पों को लेकर उमा भारती ने कहा कि पार्टी तो उन्हें हमेशा कहती है कि चुनाव लड़ो, लेकिन वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं यह यहां पर खुलासा वह नहीं करेंगी। उमा भारती ने यह भी कहा कि झांसी से चुनाव लड़ने की बात उन्होंने इस लिए कही थी, ताकि प्रयागराज से उनके चुनाव में उतरने के कयास न लगाए जाएं, इस लिए उन्होंने झांसी से लड़ने का जिक्र किया था। हालांकि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह बात ऊपर यानी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को वह बता चुकी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि देश मोदी जी के साथ है। जनता का भारी परसेंटेज मोदी जी के साथ है और बिहार भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। वहीं विपक्ष को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह अपनी क्रेडिबिलिटी खो चुका है। अखिलेश यादव की कानून व्यवस्था और जातिवाद परिवाद पर कंट्रोल नहीं हो पाया। राहुल गांधी को लोकतंत्र और प्रजातंत्र की महिमा समझ नहीं आ पाई है। तेजस्वी यादव के पूरे परिवार पर केस है, इस लिए इन्हें प्रायश्चित करना होगा कि आने वाली पीढ़ी राजनीति में आ जाए, बाकी ये तो सत्ता में नहीं आने वाले हैं। बाइट -- उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 04, 2025 11:33:51
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर अमेठी जिले को 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है जिले के 99 धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीद की जाएगी अमेठी डीएम संजय चौहान ने भी किसानों से अपील की है कि वह अपने धान को धान क्रय केंद्रों पर ही बेचे। दरअसल शासन के निर्देश पर अमेठी में एक नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीएम संजय चौहान के निर्देश पर पूरे जिले में 99 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं जिस पर किसान अपने धानों को बेचेंगे। धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी धान क्रय केंद्रों पर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। अमेठी जिले को शासन से इस बार 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि किसानों के लिए धान क्रय केंद्रों पर बेहतर इंतजाम किये गए है। जिले में 99 केंद्रों पर धान खरीद की प्रकिया शुरू कर दी गई है। शासन द्वारा एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। सभी केंद्र प्रभारियों को भी कहा गया है कि धान खरीदने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए。
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 04, 2025 11:33:37
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 04, 2025 11:33:19
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Nov 04, 2025 11:33:03
Basti, Uttar Pradesh:जनपद के नेशनल हाईवे के किनारे स्थित होटल जीसी पैलेस में सीओ हरैया संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी में 6 संदिग्ध लोगों को बरामद किया गया. होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा सहित 5 लोगों को कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन माह से यहाँ अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. मौके पर 6 मोबाइल फोन, 2050 रुपए नगद और 10 पैकेट कंडोम बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि जीसी पैलेस संचालक हरिश्चंद्र वर्मा बाहर से लड़कियाँ बुलाकर प्रति व्यक्ति 200-500 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराता था. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया. CO हरैया ने कहा कि नेशनल हाईवे पर स्थित सभी हॉटलों पर छापेमारी जारी रहेगी और इस धंधे में संलिप्त लोगों को क़तई बख्शा नहीं जाएगा.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 04, 2025 11:32:41
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद केथाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम केंदुकी में खेल के दौरान हुए विवाद में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में 16 वर्षीय शोएब मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, खेल के दौरान दो पक्षों में खेल को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक युवक ने गुस्से में आकर तमंचे से गोली चला दी, जिससे शोएब मलिक की जांघ में गोली लग गई। गोली लगने से काफी खून बह गया, जिससे परिवारजन और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर थाना देवबंद पुलिस और चौकी गोपाली की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल की जांच की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 04, 2025 11:30:59
Narayanpur, Jharkhand:गांव में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े प्रेमी-प्रेमिका की शादी, पिटाई के बाद विवाह。 मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव का है। महिला माया देवी जो की एक बच्चे की माँ है। जिसका एक वर्ष से पलामू जिला के कबरा कला गांव के सतीश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। माया के ससुराल me देर शाम उसका प्रेमी घर पहुंच गया। जिसके बाद देर रात्रि दोनों ज़ब हम बिस्तर हुए तो उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गाँव वालो ने पकड़ लिया जिसके बाद हुआ खूब हंगामा और प्रेमी की पिटाई। जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने दोनों को रात में संदिग्ध हालात में देखा और पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना देर रात की है, और पकड़े जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। गाँव मे पंचायत बुलाई गई जिसमे यह निर्णय लिया गया की महिला एक वर्ष पूर्व से ही लड़के के सम्पर्क मे है और कई बार रिलेशन मे भी रह चुकी है इस लिए दोनों की शादी ही विकल्प है जिसके बाद मंगलवार को 11 बजे दोनों की भारी भीड़ के बीच शादी करा दिया गया। ज़ब विदाई की बारी आई तो ग्रामीणों ने एक ऐसी अनोखी विदाई दी की दो प्रेमी जोड़ो की जीवनभर याद रहेगा विदाई के वक्त खूब हुई पिटाई। प्रेमिका ने कहा की हमलोग पलामू घूमने गए थे उसी के दौरान इनसे मुलाक़ात हुई थी नंबर का आदान प्रदान हुआ और प्यार हो गया अब हम इन्ही के साथ अपना जीवन बिताना चाहते है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top