Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

मुरैना सांक नदी में लापता युवक का शव मिला; परिजनों ने पुलिस पर हत्या आरोप

KSKartar Singh Rajput
Oct 02, 2025 09:01:00
Morena, Madhya Pradesh
मुरैना- मुरैना सांक नदी में लापता युवक का मिला शव,, मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखा,, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मीयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग,, कल शाम को सांक नदी में नाव पलटने से लापता हुआ था मृतक,, मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव,, सांक नदी के किनारे चल रहा था जुए का फड़,, जुआ पकड़ने गए पुलिस को देखकर भागे थे जुआरी,,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
Oct 02, 2025 10:52:45
Jodhpur, Rajasthan:सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर जोधपुर में धरना आयोजित हुआ। जोधपुर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर आवाज उठाते हुए Friends of Ladakh, Friends of Nature (Folfon) संस्था ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लद्दाख की नाजुक पारिस्थितिकी एवं सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल कर वहाँ की जनजातीय संस्कृति तथा पर्यावरणीय संतुलन को संवैधानिक सुरक्षा देने की मांग की गई। साथ ही सोनम वांगचुक की रिहाई की भी मांग उठाई गई। ज्ञापन में जलवायु परिवर्तन, हिमनदों के पिघलने और अनियंत्रित पर्यटन से उत्पन्न संकट पर रोकथाम हेतु ठोस नीतियाँ बनाने की सिफारिश भी की गईं। युवाओं को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करने और व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने की सिफारिश भी की गई। ज्ञापन में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग दोहराई गई, क्योंकि गांधीजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर वे पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। शहर में सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि के जोधपुर आने की चर्चा भी सुबह से थी, जिसके चलते सेंट्रल जेल के बाहर पुलिस बल तैनात रहा, हालांकि गीतांजलि के आने की पुष्टि नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को Ladakh को राज्य का दर्जा मिलने की मांग के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत और लगभग 90 लोग घायल हुए थे; वांगचुक पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप लगा और उन्हें NSA के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया। इस घटना के बाद Leh में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वांगचुक को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया था।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 02, 2025 10:52:24
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़ के संयुक्त व्यापार मंडल एवं विभिन्न संस्थाओं ने किया कोतवाली पुलिस का स्वागत एवं अभिनन्दन सीआई बेगाराम मीणा सहित कोतवाली थाने के स्टाफ का किया अभिनंदन शहर में चोरी की वारदातों का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने पर किया अभिनन्दन सुजानगढ़। शहर में गत दिनों हुई चैन स्नेचिंग, चोरी एवं नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने पर सुजानगढ़ के नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में संयुक्त व्यापार मंडल सहित विभिन्न संस्थाओं ने कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा को अभिनन्दन पत्र सौंपे गए। इस मौके पर अनेक व्यापारी एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे。 बाइट_ जयश्री दाधीच, नेता प्रतिपक्ष। बाइट बेगाराम मीणा, सीआई कोतवाली थाना。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 02, 2025 10:51:54
Ajmer, Rajasthan:नसीराबाद में विजयदशमी पर्व पर 51 फीट रावण का होगा दहन नसीराबाद में दशहरा आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। नसीराबाद शहर में 51 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के झांकियों के साथ गाजे-बाजे और लावाजमे की भव्य प्रस्तुति देखने को मिलेगी। यह शोभायात्रा रावण मैदान तक पहुंचेगी, जहां श्रीराम द्वारा रावण का वध और प्रतीकात्मक दहन किया जाएगा। दशहरे का यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। नगरवासी उत्साह और उमंग के साथ जुटेंगे और रावण दहन के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे। पुलिस, प्रशासन और आयोजन समिति सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पुख्ता तैयारियाँ कर रहे हैं।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 02, 2025 10:51:43
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वदेशी प्रोडक्ट पर जोर देते हुए खादी ग्रामोद्योग भवन से खरीदारी की. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में पहुँचकर खादी उत्पादों की खरीदारी की और आमजन को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने खादी वस्त्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि 'हमें विदेशी उत्पादों की बजाय देश में बने हुए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए.' दिया कुमारी ने कहा कि 'खादी न सिर्फ आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि यह महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की आत्मा भी है.' उन्होंने सभी से अपील की कि भारतीय हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खादी व ग्रामोद्योग से जुड़ी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 02, 2025 10:51:31
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के खेरवाड़ा आबकारी थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेज़ी शराब की खेप को जब्त किया। आबकारी निरक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर के जरिए मिली सुचना पर उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें अवैध रूप से शराब पाईं गईं। जिसे खेरवाड़ा आबकारी थाना लाकर चेक किया तो पेपर रोल की आड़ में हरियाणा निर्मित मिली। टीम ने कंटेनर से 225 कार्टून बरामद की। जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। वही मौके से कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम खेरवाड़ा द्वारा परिवहन के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका राहुल शर्मा लक्ष्मण सिंह मागिलाल की भूमिका अहम रही वहीं आबकारी पुलिस द्वारा उक्त मामले को लेकर चालक से पुछताछ जारी है।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 02, 2025 10:50:26
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: विकासनगर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप... जांच के लिए पहुंची प्रशासन की टीम। विकासनगर के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ कटान का मामला गरमाता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और ग्राम पंचायत की भूमि को भूमाफिया खुद बुर्द कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम आज दूसरी बार मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पाया कि ग्राम पंचायत की भूमि से पेड़ो का कटान नहीं हुआ है, लेकिन विवादित भूमि अन्य विभाग की हो सकती है। जिसे लेकर प्रशासनिक अमले ने अन्य विभागों के साथ पत्राचार किया है। सभी विभागों के साथ एक बार फिर मामले की सामूहिक जांच की जाएगी। वहीं इस मामले में तहसीलदार पर रिश्वत में बुलेट और आईफोन लेने के आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिन्हें शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामीणों ने अब निराधार बताया है। बाइट: यामीन अंसारी (शिकायतकर्ता) बाइट: विवेक राजौरी (तहसीलदार विकासनगर)
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 02, 2025 10:50:11
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... ( 2 मिनट 40 सेकेण्ड पर चप्पल वाला सिन ) - पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - सिचाई विभाग के अधिकारियों को चप्पल दिखाकर चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - बरहनी ब्लॉक के चारी गांव में पंप कैनाल बंद होने से नाराज किसानों की सूचना पर पहुंचे थे पूर्व विधायक - 2012 से 2017 तक सैयदराजा सपा विधायक रहते मनोज सिंह व ने दिया था किसानों को चारी पंप कैनाल की सौगात - अधिकारियों के लापरवाही के कारण पंप कैनाल नहीं चलने से किसान परेशान - धान की फसल को पानी नहीं मिलने से फ़सल खराब होने के कगार पर - मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक से ग्रामीणों ने बताया अधिकारियों की लापरवाही - इस बात से नाराज, हाथ में चप्पल लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पूर्व विधायक ने दी चेतावनी - मौके पर पहुंचे पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अपने फेसबुक पर किया था लाइव - सैयदराजा विधानसभा के चारी गांव में बुधवार का बताया जा रहा है मामला.
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 02, 2025 10:49:52
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में आज दशहरा पर्व के अवसर पर रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा, हाई कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा। गुरुवार को रामनगर व आसपास के क्षेत्र में दशहरा उत्सव का उल्लास देखा गया। कोसी रोड स्थित पायते वाली रामलीला के तत्वाधान में एमपी इंटर कॉलेज के केरल मैदान में आज शाम 6:30 बजे रावण और मेघनाद के 72-72 फुट के पुतलों का दहन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर गोयल ने बताया कि पुतलों में किसी आतिशबाजी या केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय रथ यात्रा नगर में निकाली जाएगी। दशहरा मेला मैदान में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील की गई है।
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 10:49:37
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने समाज के लोगों से एक साथ आगे बढ़ने की अपील की युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया बिखरे हुए फूलों की कोई कीमत नहीं होती और एक धागे में फूल पिरोकर माल तैयार होती है जो भगवान को चढ़ाई जाती है - पूर्व सांसद पूर्व सांसद ने क्षत्रिय समाज के युवाओं और युवतियां से पढ़ाई पर फोकस करने के साथ ही लक्ष्य निर्धारण करने की अपील की है और कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच अच्छे लोगों के साथ बैठे हैं अच्छी किताबें पड़े जिससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा。 पूर्व सांसद ने कहा कि 1 जनवरी से अयोध्या में भव्य राम कथा का आयोजन करने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने गुरुजी से कहा कि अबकी बार राम कथा अलग तरीके से होगी, तो उन्होंने कहा कि किस तरह से करने का विचार है, जिस पर कहा कि मेरे मन में विचार आया की कथा में आगे बुजुर्गों को बैठाने से क्या फायदा जब तक वह कथा सुनकर उस पर अमल करने का प्रयास करेंगे तब तक उनका अंतिम समय आ जाएगा, इससे बेहतर है कि सबसे आगे एक तरफ पढ़ने लिखने वाली युवतियां व दूसरी तरफ युवा बैठेंगे और उनके दोनों तरफ और पीछे आमजन बैठेंगे जिस पर गुरु जी ने सहमत दे दी। उन्होंने फर्रुखाबाद जनपद के पढ़ने लिखने वाले और पढ़े लिखे युवाओं से राम कथा में अवश्य आने की अपील की उन्होंने कहा कि वहां हमारा कार्यक्रम में खाने पीने और रहने की सारी व्यवस्थाएं हैं, चाहे जितने लोग आओ सबके लिए वहां पर व्यवस्था की गई है。 कर्म व भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने की बात युवाओं से कही है। इसके अलावा अनुशासन और समय और आत्मनिरीक्षण करने की बात कही है। कहा समाज के लोगों को यह सब करने की जरूरत है खासकर युवा पीढ़ी को। उन्होंने कहा अयोध्या में जो कथा करने जा रहे हैं राष्ट्रकथा होने जा रही है युवा उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है। राष्ट्र और सनातन प्रमुख है सनातन को लेकर इस समय तमाम विचारधाराए चल रही हैं। कुछ लोग मनु को जानते नहीं सनातन को समझते नहीं। वह लोग आज सनातन की आलोचना करने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को सनातन और राष्ट्र के लिए करना क्या चाहिए इसके लिए यह कथा का आयोजन किया जा रहा है。 माला पहनने की रही होड़ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को माला पहनने की भी हो रही। भाई युवा उनके साथ फोटो खींचना भी चाह रहे थे इसको लेकर भी होड़ लगी रही। भाषण खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग मंच पर जा पहुंचे। युवा लक्ष्य करें तय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा युवाओं को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। उन्होंने कहा हमने भी अपना लक्ष्य तय किया था और हम वहां पहुंच गए। लक्ष्य कर लिया जाए तो वह वहां पहुंचता जरूर है उन्होंने कहा हमने जीवन की शुरुआत मजदूरी से की थी। उन्होंने कहा इतना कीमती जीवन लेकिन लक्ष्य ही लोगों का तय नहीं है कि जाना कहां है। कहा आज जो बीए एमए जो लड़के कर रहे हैं। उनसे पूछो क्या करना चाहते हो कैसे सोचा ही नहीं। कहां डॉक्टर बनने की सोच होती को डॉक्टर की पढ़ाई करोगे फोर्स में जाना चाहोगे तो फोर्स की तैयारी करोगे। उन्होंने अकबर इलाहाबादी की कविता का उल्लेख भी किया。
1
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 02, 2025 10:48:35
Vidisha, Madhya Pradesh:दसानन के दहन के दिन, राम दल पर बरसेंगे पत्थर,एमपी के विदिशा में अनोखी लड़ाई राम के दल पर रावण की सेना बरसाएंगी पत्थर,राम का प्रताप ऐसा की एक पत्थर राम की सेना का बालबांका नही कर पाता मध्यप्रदेश का अनूठा दशहरा...मध्यप्रदेश के इस गांव में एक अजीब सी डरावनी आबाज और बन्दूक की गोली से भी तेज रफ्तार पत्थर श्रीराम की सेना के पास पहुंचकर अपनी दिशा बदल देता है... इस नजारे को देखने के लिए राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से लोग यहां पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 150 किलोमीटर दूर गुना जिले की सीमा से लगे इस गांव का नाम कालादेव है जो विदिशा जिले की लटेरी में स्थित है। यह गांव अपने अनूठे दशहरे के लिए देशभर में जाना जाता है। यहां दशहरे पर रावण की विशालकाय पाषाण प्रतिमा के सामने राम का ध्वज उठाने जाने वाली राम की सेना पर रावण की सेना द्वारा गोफन (आदिवासियों द्वारा प्रयुक्त किया जाने बाला हथियार) से पत्थरों की बौछार की जाती है। मान्यता यह है कि पत्थरों की इस बौछार में रामादल का कोई भी व्यक्ति घायल नहीं होता, सदियों पुरानी इस परम्परा में रावण की सेना का प्रतिनिधित्व उस गाँव से सटे आदिवासी भील और बंजारे करते हैं वहीं राम की सेना में गाँव कालदेव के लोग शामिल होते हैं। यहां रावण की सेना गोफ़न से बरसाती है रामा दल पर पत्थर। अज़ीब सी डरावनी आवाज़ और बंदूक की गोली से भी तेज रफ्तार पत्थर भी राम की सेना के पास पहुँचकर बदल देता है अपनी दिशा ऐसा है विदिशा के कालादेव का दशहरा। मान्यता यह है कि पत्थरों की इस बौछार में रामादल का कोई भी व्यक्ति घायल नहीं होता, यहां रावण को जलाया नहीं जाता बल्कि पूजा जाता है। सबसे पहले गांव के मुखिया (पटेल) द्वारा गणेश पूजन के बाद निशान (झंडा) चढ़ाया जाता है जिसके बाद भगवान राम जानकी का दल दशहरा मैदान पहुंचता है। रावण की विशालकाय प्रतिमा है स्थित मैदान में रावण की प्रतिमा से करीब 200 मीटर दूर राम का ध्वज लगाया जाता है जिसकी परिक्रमा करने के लिए कालादेव के स्थानीय लोग आते हैं जिनकी संख्या लगभग 200 तक होती है। यही लोग राम की सेना के प्रतीक माने जाते हैं, शर्त यह होती है कि इस सेना में कालादेव के स्थानीय लोग ही शामिल हों बाहरी व्यक्ति इस रामादल में शामिल नहीं हो सकता अगर हो गया तो उसे पत्थरों की चोट लगने की संभावना रहती है। गांव के ये लोग यानी रामादल के लोग जैसे ही ध्वज की परिक्रमा करने जाते हैं वैसे ही रावण की प्रतima के पास लाइन से खड़े आदिवासियों की टोली अपने परम्परागत देसी हथियार (गोफन) से पत्थरों की बौछार शुरू कर देते हैं... बड़ी तादाद में भील समाज के लोग पत्थरो और गोतिया (गोफन) के साथ है...जो रावण दल के है वो राम दल पर पत्थर बरसा रहे है कह रहे हमारा निशाना अचूक फिर भी राम दल को पत्थर नही लगता भगवान की कृपा है... (वॉक थ्रू - रावण दल के साथ पत्थर दिखाते हुए)
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top