Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

गौहत्या: पुरानी रंजिश से गाँव में हत्या, थाना बिछिया में मामला दर्ज

VMVimlesh Mishra
Oct 12, 2025 10:20:07
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूसा से गौहत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । गाय की हत्या आपसी रंजिश की वजह से करना बताया जा रहा है । घटना के मुताबिक ग्राम रूसा निवासी महिला मायाबाई ओर वेदसिंह के बीच पुराना रंजिश थी । विवाद ओर रंजिश के चलते गत दिवस वेदसिंह ने माया बाई के घर मे बंधी उसकी गाय की पहले चोरी की ओर फिर गाय की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी । गौहत्या की जानकारी जब मायाबाई को लगी तब उसने मामले की शिकायत बिछिया थाने में की । सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी वेदसिंह की गिरफ्तार कर गौहत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । पुलिस अधिक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर जांच की जा रही है कि कंही इस मामले में कोई और भी आरोपी तो नही है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNishit Pancholi
Nov 10, 2025 09:53:57
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 10, 2025 09:53:50
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में सोमवार से लागू हुआ “एक शहर, एक निगम” मॉडल पहले ही दिन प्रशासनिक और तकनीकी गड़बड़ियों की भेंट चढ़ गया। जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के विलय के बाद अस्तित्व में आए “जयपुर नगर निगम” की शुरुआत पहले ही दिन अटक गई। जन्म, विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे मूलभूत काम पूरे दिन ठप रहे। नागरिक सेवा केंद्रों पर गेट तक बंद रहे और नागरिकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। --- तीन शहरों में एक-एक निगम, संभागीय आयुक्त बने प्रशासक। गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगमों का राज्य सरकार ने अब एकीकरण कर दिया है। रविवार रात छहों नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हुआ और सोमवार से तीनों शहरों में एक-एक निगम की व्यवस्था लागू हो गई। जयपुर में अब सिर्फ एक ही नगर निगम रहेगा। संभागीय आयुक्त पूनम ने जयपुर नगर निगम के प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा जयपुर एक बड़ा शहर है, यहां अपेक्षाएं भी बड़ी हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि नगर निगम की सेवाएं व्यवस्थित हों और शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाए। प्रशासक एक अस्थायी व्यवस्था है, जल्द निगम चुनाव होने की उम्मीद है। --- पहले दिन ही ठप रही सेवाएं, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं। नए नगर निगम के पहले दिन ही कामकाज पूरी तरह ठप रहा। पूर्व ग्रेटर और हैरिटेज निगमों की वेबसाइटें बंद कर दी गईं और संयुक्त वेबसाइट तैयार की जा रही है। साथ ही, निगम का आंतरिक सॉफ्टवेयर भी अपडेट की प्रक्रिया में होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और अन्य सेवाएं बंद रहीं। नए निगम के लिए आवश्यक स्टेशनरी और दस्तावेज़ी फॉर्मेट अब तक तैयार नहीं हो पाए, जिससे नागरिकों के आवेदन पूरे नहीं हो सके। --- कौन होगा नया कमिश्नर, प्रशासन में भी असमंजस। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पहले ग्रेटर और हैरिटेज दोनों में अलग-अलग आयुक्त नियुक्त थे, लेकिन अब एकीकृत निगम में एक ही कमिश्नर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि दोपहर तक सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। इस कारण पूरे दिन निगम दफ्तरों में “वेट एंड वॉच” की स्थिति बनी रही। --- जनता बोली- नाम बदला, काम नहीं चला नगर निगम मुख्यालय पर कामकाज के ठप रहने से नागरिकों में नाराजगी रही। दूर-दराज से आए कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। एक नागरिक ने कहा सुना था एक निगम बनेगा तो सुविधा बढ़ेगी, लेकिन यहां तो सिस्टम ही बंद है। नाम बदला, काम नहीं चला। --- ‘एक निगम’ का सपना, लेकिन रीसेट की ज़रूरत। राजधानी में “एक शहर, एक निगम” मॉडल को लेकर उम्मीदें बड़ी हैं। जनता को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं देने का वादा किया गया है। लेकिन पहले ही दिन जिस तरह से डिजिटल सिस्टम बैठ गया और फाइलें अटक गईं, उसने यह साफ कर दिया कि नए ढांचे को स्थिर करने में अभी समय लगेगा। प्रशासनिक ढांचे से लेकर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तक सबको रीसेट करने की जरूरत है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 10, 2025 09:52:43
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर सहित जोधपुर और कोटा में आज से “एक शहर-एक निगम” मॉडल लागू हो गया है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने दो-दो नगर निगमों का विलय कर राज्य सरकार ने आज से तीनों शहरों में एक-एक निगम का गठन कर दिया। छह नगर निगमों के board का कार्यकाल कल रात समाप्त होने के साथ ही आज से इन सभी जगहों पर संबंधित संभागीय आयुक्तों ने प्रशासक के रूपार में कार्यभार संभाल लिया। राजधानी में लागू हुआ “एक शहर, एक निगम” मॉडल पहले ही दिन ठप पड़ गया। गहलोत सरकार के समय बनाए गए जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम अब एकीकृत होकर “जयपुर नगर निगम” बन चुके हैं। लेकिन व्यवस्था के इस नए ढांचे की शुरुआत प्रशासनिक असमंजस और तकनीकी गड़बड़ियों के बीच हुई न नागरिकों के काम हो पाए, न अफसरों को खुद पता रहा कि कौन किससे जवाब मांगे। राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा तीनों शहरों में “एक शहर, एक निगम” का नया मॉडल लागू किया है। इन तीनों शहरों में अब तक चल रहे छह नगर निगमों का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। आज से संभागीय आयुक्त प्रशासक के तौर पर कमान संभाल चुके हैं। जयपुर में यह जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त पूनम ने संभाल ली है। जयपुर नगर निगम के प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम ने कहा जयपुर नगर निगम हमेशा से एक चैलेंज है। चूंकि ये बहुत बड़ा शहर है और यहां लोगों को अपेक्षाएं भी बहुत है। एक बड़ी ट्यूरिज्म सिटी भी है। ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि इसका संचालन बेहतर तरीके से हो। आमजन, नगर निगम की टीम और जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा, सहयोग से हम यहां बेहतर सफाई व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने कहा, कि प्रशासक एक टेम्परेरी व्यवस्था है, उम्मीद है कि जल्द नगर निगम के चुनाव हो जाएंगे। उधर एक नगर निगम अस्तित्व में आने के साथ ही हैरिटेज और ग्रेटर के नाम को हटाने का काम भी शुरू हो गया। नए “नगर निगम जयपुर” के पहले दिन ही आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जन्म, विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे मूलभूत कार्य पूरे दिन ठप रहे। दरअसल, हैरिटेज और ग्रेटर निगम की वेबसाइट बंद कर दी गई है और नई संयुक्त वेबसाइट तैयार की जा रही है। साथ ही, नगर निगम का इंटरनल सॉफ्टवेयर भी अपडेट प्रक्रिया में है। ऐसे में जिन लोगों ने प्रमाण-पत्र या रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निगम का रुख किया, उन्हें निराश लौटना पड़ा। न सिर्फ सॉफ्टवेयर बल्कि स्टेशनरी और फॉर्मेट भी अब तक नए निगम के अनुरूप तैयार नहीं हुए हैं। इस कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन और अन्य सेवाएं पूरे दिन बंद रहीं। उधर नगर निगम में अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर भी उलझन बनी रही। सरकार द्वारा तैयार प्रशासनिक ढांचा अब तक मंजूरी की प्रतीक्षा में है। पहले ग्रेटर और हैरिटेज में अलग-अलग आयुक्त नियुक्त थे, लेकिन अब जब दोनों निगमों का विलय हुआ तो एक ही कमिश्नर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि दोपहर तक इस पर सरकार का कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। इस कारण निगम कार्यालयों में पूरा दिन “वेट एंड वॉच” की स्थिति रही। राजधानी में “एक शहर, एक निगम” मॉडल को लेकर उम्मीदें बड़ी हैं — जनता को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने का वादा किया गया है। लेकिन पहले ही दिन जिस तरह से डिजिटल सिस्टम बैठ गया और फाइलें अटक गईं, उसने यह संकेत दे दिया कि काम अभी बाकी है। प्रशासनिक ढांचे से लेकर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सबको रीसेट करना होगा。
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 09:52:25
Musafirkhana, Uttar Pradesh:राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने नेहरू पर साधा निशानाः कहा, पटेल प्रधानमंत्री होते अगर वोट चोरी न हुई होती; जन एकता यात्रा म मंत्री का बडा बयान अमेठी के जायस में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जन एकता यात्रा' निकाली गई। यह यात्रा हनुमान मंदिर साहमऊ से शुरू होकर ब्लॉक बहादुरपुर तक लगभग 8 किलोमीटर चली। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजा मनकेश्वर शरण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला शामिल हुए। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगा झंडा था और वे "सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे" तथा "भारत माता की जय" के नारे लगा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रास्ते में लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 10, 2025 09:52:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में फरार वांछित आरोपी रोहित चौधरी उर्फ रोहित जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सनी धावास गैंग का सक्रिय सदस्य है और गैंग के सदस्यों को हथियार उपलब्ध कराने का काम करता है। इसके अलावा आरोपी करणि विहार और शिप्रापथ थाने में दर्ज हथियार तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था, जिसपर शिप्रा पथ थाने द्वारा 5 हजार रुपए का इनामी भी घोषित किया हुआ है। वीओ 1– श्याम नगर थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में फरार वांछित आरोपी रोहित चौधरी उर्फ रोहित जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी सनी धावास गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी रोहित चौधरी पूर्व में भी अवैध हथियार, मारपीट, फायरिंग के प्रकरणों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आरोपी लंबे समय से गिरोह के सदस्यों को हथियार सप्लाई करने का काम कर रहा था और पुलिस से छुपता फिर रहा था। बाइट– दलबीर सिंह फौजदार, थानाधिकारी– श्याम नगर वीओ 2– थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि दिवाली के दिन एक होटल में दबिश देकर उम्मेद सिंह नामक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। जब उम्मेद सिंह से पूछताछ की गई तो उसने उक्त हथियार रोहित से लेना बताया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित को गिरफ्तार किया। रोहित से हुई पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन से हथियार लेकर गिरोह के सदस्यों और अन्य बदमाशों को सप्लाई करने का काम किया करता है। आरोपी द्वारा दो से तीन अन्य बदमाशों को भी हथियार सप्लाई करने की बात कबूली गई है, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है। बाइट– दलबीर सिंह फौजदार, थानाधिकारी– श्याम नगर फाइनल वीओ– फिलहाल पुलिस गिरफ्तार में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ कर हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ते और उस नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास भी पुलिस कर रही है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 10, 2025 09:51:52
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा बांसवाडा कलेक्ट्री परिसर में स्थित टीएडी भवन में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला प्रमुख रेशम मालवीया, जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, घाटोल विधायक नानालाल निनामा सहित जिले के सभी प्रधान, जिला परिषद सदस्य और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों को लेकर जिला परिषद के सदस्यों ने इसका विरोध भी जताया। वहीं विधायक और जिला परिषद सदस्यो ने विभाग बार सभी विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और पिछली जिला परिषद की बैठक में जो निर्देश दिए थे विभागों को उसकी भी जानकारी ली गई
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 10, 2025 09:51:25
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 10, 2025 09:51:11
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह शहर के बस स्टैंड रोड़ स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से योनेक्स - सनराईज के बैनर तले झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशीप का उद्घाटन आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, डीएफओ मनीष तिवारी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, इंडोर स्टेडियम के मुकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जहां अतिथियों ने सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तो स्टेडियम में बैडमिंटन के खेल में भी शामिल हुए. बताया गया की इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलग - अलग जिलों से 50 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने के लिए आये हुए हैं. टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद डीसी रामनिवास यादव और सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि गिरिडीह जैसे शहर में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से निश्चित रूप से यहां के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और खिलाड़ियों के प्रतिभा में भी निखार आएगा. कहा की खिलाड़ियों को सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा हर सहयोग मिल रहा है ताकि वे अपने खेल का प्रदर्शन कर न सिर्फ जिला बल्कि राज्य और पूरे देश का नाम रोशन करें. मौके डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, मुकेश जालान, सुनील मोदी समेत कई लोग उपस्थित थे.
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 10, 2025 09:50:46
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top