Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhabua457661

झाबुआ में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ शोषण: इंस्टाग्राम पर तस्वीरें वायरल, आरोपी गिरफ्तार

UCUmesh Chouhan
Nov 10, 2025 11:32:49
Jhabua, Madhya Pradesh
वो तो बस मासूम थी, जिंदगी की अनजान गलियों में कदम रखती हुई, उसे क्या खबर थी कि जिसके साथ वह जा रही है, वही उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा। बचपन की नादानियॉं और विश्वास उसके साथ धोखे की वो कहानी लेकर आई, जिसने उसकी ज़िंदगी को अंधकार में धकेल दिया। 23 साल के एक युवक ने नाबालिग की मासूमियत का शोषण कर उसे जिंदगी भर के जख्म दे दिए, जो कभी नहीं भरेंगे। जी हां, झाबुआ जिले थांदला क्षेत्र में वहम और हैवानियत का मिला-जुला चेहरा तब सामने आया जब एक 23 वर्षीय युवक ने 13 साल की नाबालिग का न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि उसकी इज्जत को सोशल मीडिया पर नीलाम कर दिया। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है। 25 अक्टूबर को गायब हुई थी नाबालिग: मासूम को झांसे में लेकर की गई हरकत जानकारी के मुताबिक, नाबालिग 25 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में युवक के साथ गायब हो गई थी। लड़की की जब खोजबीन शुरू हुई तो लोगों को पता चला कि वह उसी युवक के कब्जे में है। गांव वाले बात करने पहुंचे तो आरोपी को भनक लग गई कि उसके खिलाफ अब मामला बन सकता है। युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी। दरिंदगी की हद – इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी तस्वीरें: अपनी शर्मनाक हरकत को छिपाने की बजाय आरोपी ने और क्रूर कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसने लड़की के नग्न फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। कुछ ही घंटों में यह मामला आग की तरह फैल गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस हरकत से पूरा गांव सन्न रह गया। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नियंत्रण और नैतिक जिम्मेदारी की कमी की ओर गंभीर संकेत करता है। पुलिस ने दिखाई तत्परता – आरोपी गिरफ्तार, लड़की सुरक्षित बरामद परिजनों ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 13 वर्षीय नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। अपराध क्रमांक 490/25 दर्ज किया गया जिसमें धारा 137(2), 65 भारतीय न्याय संहिता, 67 आईटी एक्ट, और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। डिजिटल युग की नई दरिंदगी–सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बना खतरनाक ट्रेंड: यह घटना साफ दर्शाती है कि अब अपराध सोशल मीडिया की स्क्रीन से निकलकर वास्तविक जख्म में बदलते जा रहे हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म अब अपराधियों के हथियार बन रहे हैं, जिनसे समाज की मासूम आत्माएं घायल हो रही हैं। यह मामला हमें यह भी बताता है कि किस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग अब मासूम जिंदगियों को तबाह कर रहा है। संवाद और जानकारी का माध्यम बनने के बजाय यह अपराध व ब्लैकमेल का साधन बन गया है। परिवारों को चाहिए कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और डिजिटल साक्षरता पर विशेष जोर दें। सवाल वही – युवा पीढ़ी किस दिशा में भाग रही है? एक 23 वर्षीय युवक की इस घिनौनी हरकत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि युवा पीढ़ी आखिर किस दिशा में जा रही है। आधुनिकता और तकनीक ने जहां सुविधाएं दी हैं, वहीं मानवता और संवेदना जैसे मूल्य पीछे छूटते जा रहे हैं। अब आवश्यक है कि समाज और व्यवस्था दोनों जागें और ऐसे अपराधों पर सख्त व उदाहरणात्मक कार्रवाई करें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 13:20:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बड़ी खबर युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर दिल्ली में हो रहा जमकर घमासान मध्य प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव में वोट चोरी और धांधली की शिकायत के बाद अध्यक्ष का नाम हुआ होल्ड धांधली की शिकायत के बाद यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर कराई जाएगी जांच यूथ कांग्रेस चुनाव में किए गए थे 8 लाख से अधिक वोट रिजेक्ट चुनाव में पहले नम्बर पर आए यश घनघोरिया को लाभ पहुंचने के आरोप चुनाव कराने वाली बेंगलुरु की एजेंसी भी शक के दायरे में चुनाव परिणाम के बाद पहले ,दूसरे और तीसरे नम्बर के उम्मीदवार बुलाये गए दिल्ली दिल्ली में जांच के बाद होगा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान चुनाव में करोड़ो रु की धांधली के लग चुके है आरोप भाजपा ने लगाए यूथ कांग्रेस में 8 करोड़ के वोट चोरी के आरोप भाजपा का आरोप बड़े नेता के बेटे यश घनघोरिया को बना दिया अध्यक्ष किसान के बेटे अभिषेक परमार को वोट चोरी कर हरा दिया गया मध्यप्रदेश सरकार के खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की प्रेस कांफ्रेंस यूथ कांग्रेस में चुनाव राहुल गांधी ने करवाए एमपी में 15 लाख युवाओं ने रजिस्टर कराया, 50 रुपए शुल्क रखा गया था यह साढ़े 7 करोड़ रुपए होता है, युवाओं से उनके माता पिता की गाढ़ी कमाई वसूली चुनाव लड़ने का भी शुल्क था इससे 1 करोड़ रुपए इक्ट्ठा किया यूथ कांग्रेस के चुनाव में साढ़े 8 लाख वोट होल्ड या रिजेक्ट हो गए यह वोट राहुल गांधी ने चोरी कर लिए , कांग्रेस के वोट चोरी किए 18 से 35 साल की उम्र तक के युवा पार्टिसिपेट कर सकते थे संतोष सिंह विदिशा जिले में रहते हैं, इनकी उम्र 44 साल है कांग्रेस ने इस तरह से वोट चोरी करने का काम किया इसी तरह अंजुम खान जिनकी मेंबरशिप हुई - वोटर कार्ड के हिसाब से इनकी उम्र 36 साल है यह वोट चोरी कांग्रेस के अंदर हुई है, क्या राहुल गांधी इसका जवाब देंगे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर खबरें बनाने की मुहिम राहुल गांधी चला रहे हैं राहुल गांधी जबसे फेस बने हैं कांग्रेस चुनाव हार रही है राहुल गांधी फेस सेविंग के लिए बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं वोट चोरी की जुमलेबाजी कर रहे हैं , वोट चोरी की जो बातें कहीं साबित नहीं कर पाए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत नहीं की, कोर्ट नहीं गए मीडिया के सामने आकर सिर्फ जनता को गुमराह करते हैं कल जब इंटरव्यू दिल्ली में चल रहे थे इस दौरान मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल भाजपा कार्यालय के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि 41 साल के व्यक्ति को यूथ कांग्रेस का सदस्य बना दिया गया और यूथ कांग्रेस का सदस्य 35 साल की उम्र का शख्स बन सकता है इसके साथ-साथ उनका आरोप यह भी लगाया गया था उनकी तरफ से के धार के अंदर AI का इस्तेमाल करके सदस्य बनाया गया है और इन्हीं तमाम चीजों को लेकर दिल्ली में शिकायत की गई इंटरव्यू के दौरान फिर उसके बाद रिजल्ट को होल्ड किया गया अगले 2 दिन के अंदर जांच करने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का बयान भाजपा में दिखाई दे रहा परिवारवाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी परिवारवाद से बनकर आए हमारे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वोट से जीते हैं हम जल्द ही नाम की करेंगे घोषणा बीजेपी हमसे घबराई हुई है इसीलिए लग रही आरोप 12 तारीख को 12 बजे से पहले नाम की कर दी जाएगी घोषणा कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का बाइट.. भाजपा नेता अजय सिंह यादव का पलटवार युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश के नौजवानों को धोखा दिया गया परिवारवाद पट्ठा बात के आधार पर नियुक्ति अलग की जा रही है कांग्रेस पार्टी का यह चरित्र बन गया है युवा कांग्रेस में वोटिंग के हेर फेर करके परिणाम घोषित कियागए राहुल गांधी को यह परिणाम रद्द कर देना चाहिए अजय सिंह यादव भाजपा प्रवक्ता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे और बोट चोर मामले पर बोले पूर्व मंत्री नरोত্তम मिश्रा का बयान फुस्सी बम को हाइड्रोजन बम बोलते हैं राहुल गांधी यह वोट चोरी और ईवीएम हैक का मामला नहीं है मामला है राहुल गांधी के नेतृत्व के संकट का लगातार चुनाव हार रहे 14 19 24 तीनों लोकसभा हार गए हरियाणा दिल्ली की विधानसभा हार गए बिहार हार रहे तो दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जब चुनाव चरम पर थे तो पचमढ़ी में शेर कर रहे थे जानवर ढूंढ रहे थे ढूंढना आदमी था लोग उंगली ना उठा दे की उनके नेतृत्व में जीतन ना सके मैं हार नहीं रहा हराया जा रहा है यह सिद्ध करना चाहते हैं कांग्रेस की बिहार में हार तय है मोदी जी और नीतीश जी की बहार चल रही नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 13:20:27
Noida, Uttar Pradesh:अलवर रूस में पढ़ाई कर रहे अलवर के अजीत चौधरी की दर्दनाक मौत, 22 दिन बाद मिला शव , भारत लाया जाएगा शव अलवर जिले के कफनवाड़ा गांव निवासी रूपसिंह चौधरी का बेटा अजीत चौधरी रूस के ऊफा शहर स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। वर्ष 2023 में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला अजीत तीसरे वर्ष का छात्र था। 19 अक्टूबर को वह अचानक लापता हो गया। अगले दिन कॉलेज कैंपस से कुछ दूरी पर नदी किनारे उसके कपड़े मिले, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया。 अजीत के लापता होने के बाद से ही घर में मातम का माहौल है। मां और भाभी रातभर बेटे की याद में रोती रहती हैं। 22 दिनों से घर में खाना नहीं बना, पड़ोसी ही भोजन भेजते हैं, लेकिन दुख से भरा परिवार एक निवाला भी नहीं खा पा रहा। अजीत के चाचा राधेश्याम चौधरी ने कहा कि “हर दिन उम्मीद थी कि बेटा जिंदा मिलेगा, लेकिन अब सब खत्म हो गया।” पोस्टमॉर्टम में देरी से बढ़ा दुख लगातार तलाशी अभियान के बाद 6 नवंबर को नदी के बांध में अजीत का शव बरामद हुआ। पहचान विश्वविद्यालय के अन्य भारतीय छात्रों ने की। अब शव रूस से भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम और दस्तावेजी कार्यवाही में देरी से परिवार का दर्द और गहरा गया है। मां और बहन लगातार बेटे को अंतिम बार देखने की गुहार लगा रही हैं。 भारतीय दूतावास पर सवाल, परिजनों ने जताई नाराज़गी परिजनों का कहना है कि रूस में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी शव लाने की प्रक्रिया पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे। परिवार ने नॉर्थ अमेरिका राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भंडारी को कानूनी रूप से अधिकृत किया है कि वे अजीत का शव भारत लाने में मदद करें。 प्रेम भंडारी ने बताया कि इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड से लगभग 6 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश की जा रही है, ताकि शव को भारत लाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी वजह से फंड मंजूर नहीं होता, तो एसोसिएशन खुद खर्च उठाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्ड करवाई जाएगी, ताकि किसी तरह का संदेह न रहे।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 10, 2025 13:20:12
Raipur, Chhattisgarh:कल अहमदाबाद में होगा ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम. टेक्सटाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के अवसरों की होगी प्रस्तुति. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसमें शामिल होने गुजरात पहुंच चुके हैं. आज उन्होंने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है. छत्तीसगढ़ उद्योग और वाणिज्य विभाग इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजित कर रही है. राज्य सरकार इस दौरान प्रमुख निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर” भी देगी, जिससे परियोजना स्वीकृति और औद्योगिक सहयोग की प्रक्रियाओं को जल्द और सुगम बनाया जा सके. इससे पहले छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के आयोजन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में हो चुके हैं. सरकार के मुताबिक इन कार्यक्रमों के जरिए दस महीनों में 7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 10, 2025 13:20:01
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 10, 2025 13:19:29
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 10, 2025 13:19:00
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 10, 2025 13:18:49
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 10, 2025 13:18:37
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 10, 2025 13:17:50
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 7 वर्षीय बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी, पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग से बच्चे को चलने लायक बनाया गया, एड़ी में गंभीर घाव, हड्डी खराब होने की स्थिति में बच्चा अम्प्यूटेशन के खतरे से बचा, डॉ. अजयपाल चौधरी की टीम ने बिना किसी शुल्क के किया जीवन बदलने वाला ऑपरेशन, अब बीकानेर में ही उपलब्ध है उन्नत प्लास्टिक सर्जरी सुविधाएं, बाहरी शहर जाने की जरूरत नहीं, प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने टीम को सफल सर्जरी पर दी बधाई. बीकानेर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है जहाँ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ने एक परिवार की चिंता और एक बच्चे का भविष्य दोनों बचा लिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में 7 साल के बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी पूरी तरह निःशुल्क की गई… और ये सर्जरी इतनी महत्वपूर्ण थी कि अगर समय पर इलाज नहीं होता تو बच्चे का पैर काटना तक पड़ सकता था बताया जा रहा है कि बच्चा करीब एक माह पहले एड़ी में गंभीर चोट के साथ पीबीएम पहुंचा था। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि एड़ी की हड्डी के ऊपर का पूरा मांस नष्ट हो चुका है और हड्डी खराब होने के करीब थी। हालात इतने गंभीर थे कि पैरों के कट जाने का खतरा वास्तविक था। ऐसे में प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजयपाल चौधरी की टीम ने तुरंत निर्णय लेते हुए रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग का बड़ा ऑपरेशन किया… और खास बात यह कि पूरा उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत बिना किसी खर्च के किया गया सर्जरी सफल रही और बच्चा अब धीरे-धीरे कदमों पर खड़ा होना शुरू कर चुका है। यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए उम्मीद है जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े मेडिकल खर्चों से डरते हैं राज्य सरकार द्वारा बीकानेर में प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति का असर अब पूरे संभाग में दिखने लगा है। पहले जिन मरीजों को जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था अब वही इलाज बीकानेर में उपलब्ध है सर्जरी में एनेस्थीसिया और ओटी स्टाफ की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार और अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने टीम को इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top