Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के फेपरताल रोड के पास बालाजी पेट्रोल पंप के सामने मिला अज्ञात युवक का शव 108 एंबुलेंस

Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Oct 03, 2025 05:14:44
Narmadapuram, Madhya Pradesh
नर्मदापुरम शहर में आए दिन घटना दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं ऐसा ही मामला आज सुबह 8:00 बजे सामने आया है पेपर टल रोड पर बन रहे बालाजी पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात युवक का सब मिलने से सनसनी फैल गई वहीं रोड से निकल रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने शव सबको उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया फिलहाल युवक कहां का रहने वाला है कहां जा रहा था उसकी मृत्
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Oct 03, 2025 09:18:39
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी के छत्तीसगढ़ में एक अनोखा व दुर्लभ मामला सामने आया है। 28 वर्षीय महिला ने बच्चा जन्म दिया, जो हूबहू जलपरी जैसा दिख रहा था। बच्चे के दोनों पैर आपस में जुड़े थे, जिससे उसका रूप समुद्र की परी जैसा लग रहा था। डिलिवरी के समय डॉक्टर और नर्स हैरान रह गए, लेकिन सफल प्रसव के बाद नवजात को देखने पर अस्पताल स्टाफ दंग रह गया। बच्चे के केवल एक ही पैर जैसा हिस्सा था जो जुड़ा हुआ था और उसे देखकर सब लोग चकित हो गए। खबर के फैलने पर अस्पताल में भीड़ जुट गई। नवजात ने जन्म के बाद लगभग तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद दुर्लभ स्थिति है जिसे मरमेड बेबी कहा जाता है। दुनिया भर में ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं। बच्चे की मौत ने सभी को मायуси किया, पर उसका अद्भुत रूप चर्चा में रहेगा।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 03, 2025 09:18:13
Etah, Uttar Pradesh:एटा ब्रेकिंग... एटा में सहकारी समिति नगला गलू गोदाम पर एक कर्मचारी सुदेश यादव उर्फ नटी पर अवैध वसूली कर कालाबाजारी करने का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, किसानों से कीमत से ज्यादा रुपए लेकर डीएपी खाद बेचने का आरोप, अध्यक्ष विकास कुमार और सचिव अजय कुमार ने जब नगला गलू गोदाम पर पहुंचकर जांच की तो उजागर हुआ बड़ा घोटाला, जांच में पाया कि आरोपित चपरासी सुदेश यादव ने किसानों से दो-दो महीने पहले डीएपी के नाम पर ले लाखों रुपए एडवांस लेकर वसूलने का आरोप,अध्यक्ष विकास कुमार और सचिव अजय कुमार ने एटा डीएम और आर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है, एटा की सहकारी समिति नगला गलू गोदाम पर चपरासी सुदेश यादव उर्फ नटी चपरासी 15 वर्षों से जमा हुआ है और लगातार इसकी किसान खाद की कालाबाजारी की शिकायत करते चले आ रहे है, पीड़ित किसानों ने भ्रष्ट चपरासी सुदेश यादव को नगला गलू सोसायटी से हटाने की मांग कर रहे है, एटा के नगला गलू सोसायटी पर चपरासी द्वारा घोटाला करने का मामला。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 03, 2025 09:17:59
Delhi, Delhi:दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 - संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की, सुनियो योजना, जो शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है इस पहल से 1.29 लाख से अधिक करदाता पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं और 30 सितंबर, 2025 तक 519 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर जमा कर चुके हैं - महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह चालू वर्ष (सुनियो योजना सहित) के लिए 30 सितंबर, 2025 तक कुल संपति कर संग्रह 11.79 लाख करदाताओं से 2270 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 9.9 लाख करदाताओं से लगभग 1736 करोड़ रुपये का संपति कर संग्रह हुआ था दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26- संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की है। सुनियो योजना के तहत, करदाता वित्तीय वर्ष 2020-21 से पहले ब्याज और जुर्माने सहित संपत्ति कर की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते वे चालू वर्ष (2025-26) और पिछले पाँच वित्तीय वर्षों (अर्थात, वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25) के लिए बिना किसी ब्याज और जुर्माने के संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान करें। यह सुनियो योजना शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए खुली थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसमें विस्तारित अवधि के दौरान योजना के तहत गणना की गई कर की मूल राशि पर 2% विलंब शुल्क का प्रावधान है। मेयर ने कहा, "हम सभी संपत्ति मालिकों/कब्जाधारियों से अपील करते हैं कि वे विस्तारित अवधि के दौरान सुनियो (SUNIYO ) के तहत इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और बिना किसी दंड या ब्याज के अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें।"
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 03, 2025 09:17:43
Purnia, Bihar:वंदे भारत ट्रेन से चपेट में आने से पूर्णिया के कस्बा में चार लोगों की मौत हो गई। एक घायल जीएमसीएच में भर्ती है। घटना दुर्गा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौटते समय हुई। तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आकर तीनों मौके पर और एक इलाज के दौरान जीएमसीएच में मौत हो गई। स्थानीय चौकीदार हबीबउद्दीन ने बताया कि तीन शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं; दो घायल में से एक की मौत हो चुकी है। डॉक्टर सिद्धार्थ सोनू ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है और एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है; बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजे जाने की आशंका है। बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि मरने वाले सभी बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे और मखाना फोड़़ी का काम करते थे。
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 03, 2025 09:17:17
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 03, 2025 09:17:07
Muju, Jeonbuk State:एंकर- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम लाखनटोला में 28 सितंबर को रात में बृजकुमार यादव की धारदार टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जब सुबह भैंस चराने निकले बृजकुमार शाम तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात गांव के मुख्य मार्ग पर राम के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उनका खून से लथपथ शव मिला। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी भरतपुर के निर्देश पर जनकपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के सिर पर कमर और पैरों पर गंभीर चोटें थे। शव के पास लोहे का टांगी भी पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया। एफएसएल टीम और डॉक स्कार्ट ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी पुरुषोत्तम बैगा के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। 28 सितंबर की रात बृजकुमार, पुरुषोत्तम बैगा और अन्य साथी मूर्गा खाने और शराब पीने के लिए तरतोरा बांध गए थे। रात 8 बजे सभी घर लौट रहे थे। रास्ते में विवाद के दौरान पुरुषोत्तम बैगा ने टांगी से बृजकुमार पर 3-4 वार किए। आरोपी ने घटना के समय पहने कपड़े और टांगी का टूटे हुए बेट को अलग कमरे में छिपा दिया और जंगल की ओर फरार हो गया। जनकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त टांगी का बेट, आरोपी के कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त कर लिए गए हैं। ग्रामीण और परिजन दोषियों की सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। यह घटना लाखनटोला और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस सभी सुरागों की पड़ताल कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक वारदातें रोकी जा सकें।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 03, 2025 09:16:59
Srinagar, :पहली ऑटो मालगाड़ी से 116 मारुति कारें कश्मीर पहुँचीं, इस कदम से ड्राइवरों द्वारा जम्मू से नई कारें लाने की परंपरा खत्म अनंतनाग, 3 अक्टूबर: माल ढुलाई संपर्क को बढ़ावा देते हुए, उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के लिए अपनी पहली ऑटोमोबाइल रेक भेजी, जिसमें हरियाणा के मानेसर से अनंतनाग ज़िले तक 116 मारुति सुजुकी गाड़ियाँ पहुँचीं। इस नई सेवा को कश्मीर को देश के ऑटोमोबाइल और माल ढुलाई नेटवर्क से और भी नज़दीकी से जोड़ने और वाहनों के परिवहन के लिए एक तेज़ और सुरक्षित माध्यम प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष रेक मारुति सुजुकी के मानेसर स्थित गति शक्ति टर्मिनल से रवाना हुई और लगभग 45 घंटे में लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय करके नए चालू अनंतनाग माल शेड पहुँची। इस पहली खेप में ब्रेज़ा, डिज़ायर, वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी गाड़ियाँ शामिल थीं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह सेवा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़भाड़ कम करने और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि वाहन घाटी में अपनी मूल स्थिति में पहुँचें। यह विकास घाटी में नई कारों के आगमन के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। अब तक, कश्मीर में कार डीलर कई ड्राइवरों को नियुक्त करते थे जो जम्मू से नई ब्रांडेड गाड़ियाँ सड़क मार्ग से लाते थे। इस प्रथा का मतलब था कि ग्राहकों तक पहुँचने से पहले वाहनों को सैकड़ों किलोमीटर तक चलाया जाता था, जिससे खरीदार अपनी नई खरीदी गई कार को सबसे पहले चलाने के विशेषाधिकार से वंचित हो जाते थे। नई रेल सेवा इस प्रथा को समाप्त कर देती है, यह सुनिश्चित करती है कि अब कारें ड्राइवरों द्वारा बिना छुए और अपनी मूल फ़ैक्टरी स्थिति में पहुँचें। एक कार डीलर ने बताया, "यह न केवल सुविधा के बारे में है, बल्कि ग्राहक संतुष्टि के बारे में भी है। जब कोई कार निर्माता से रेल द्वारा पहुँचाई जाती है, तो खरीदार आश्वस्त हो सकता है कि उसे जम्मू से श्रीनगर तक पहले किसी और ने नहीं चलाया है। यह ग्राहकों और डीलरों, दोनों के लिए फायदेमंद है।" अनंतनाग माल गोदाम, जिसने 9 अगस्त को पंजाब केNiborges से सीमेंट की पहली खेप प्राप्त की, हाल के हफ्तों में काफ़ी सक्रिय रहा है। मालगाड़ियों ने पहले ही सीमेंट, सेना के शीतकालीन स्टॉक, फलों की खेप और अन्य सामान घाटी में पहुंचा दिया है, जिससे आपूर्ति लाइनें मजबूत हुई हैं जो पहले केवल सड़क परिवहन पर निर्भर थीं।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 03, 2025 09:16:39
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 03, 2025 09:16:31
Agra, Uttar Pradesh:आगरा शमसाबाद ब्रेकिंग न्यूज़ श्रीमद्भागवत कथा में मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आवाहन एवं मुसलमानों को गांव में न घुसने का आदेश। कथावाचिका बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमान खाने-पीने की वस्तुओं में थूक और मूत्र मिलकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करते हैं इसलिए इनसे कुछ भी खरीदना नहीं चाहिए। बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि सड़क पर मुसलमान आई लव मोहम्मद के पोस्टर लहराता है और पैसा कमाने के लिए हिंदू नामों से एवं हिंदू देवी देवताओं के नाम से ढाबा चलाता है। वहीं बाल विदुषी लक्ष्मी ने यह भी कहा कि हर गांव में बोर्ड लगना चाहिए कि हमारे गांव में मुसलमान का प्रवेश वर्जित है। Vyasa पीठ से बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमान आतंकवादी गतिविधियों में पाए जाते हैं इसलिए इनसे सावधान रहना जरूरी है। वहीं आपको बताएँ योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ब्लाक शमशाबाद के गांव खेड़ा में चल रहा है तथा 5 अक्टूबर को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के संत महामंडलेश्वर सम्मिलित होंगे।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 03, 2025 09:16:17
Srinagar, :लद्दाख बौद्ध संघ (एलबीए) की जनरल काउंसिल के एक सदस्य का शव बुधवार तड़के अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। दावा किया जा रहा है कि वे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का बड़े प्रशंसक थे और उनको जेल भेजे जाने के बाद से परेशान थे। संघ के अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने इसकी पुष्टि की लेह शहर से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित स्किटमंग गांव का रहने वाले स्टेंजिन दोरजे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। दोरजे, जो लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) के को-चेयरमैन भी हैं, ने स्टेंजिन के भाइयों के हवाले से बताया कि बीती 24 सितंबर को लेह हिंसा के बाद से स्टेंजिन बेहद उदास थे। सोनम वांगचुक को राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में भेजे जाने के बाद वे और परेशान हो गए थे। चेरिंग दोरजे ने कहा कि स्टंेजिन उनकी एसोसिएशन के जनरल काउंसिल के सदस्य थे। वे लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने और राज्य का दर्जा दिए जाने के आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे। दोरजे ने दावा कि उन्होंने बीती 24 सितंबर को स्टेंजिन को वांगचुक के साथ देखा था। दोरजे ने यह भी बताया कि स्टंेजिन भूख हड़ताल स्थल से बाहर भी जाना चाहते थे, लेकिन वांगचुक ने स्टेंजिन को रोक लिया। पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि की: पुलिस की ओर से दोरजे के आत्महत्या करने की पुष्टि की गई है। प्रारंभिक जांच में उनके बीते मंगलवार की रात बहुत अधिक शराब पी लेने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को ही कर दिया गया था और शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला : पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसा कोई नोट या अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे पता चले कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 03, 2025 09:16:09
Jaipur, Rajasthan:SR Goyal Satellite Hospital, Sethi Colony, Jaipur: Adarsh Nagar Satellite Hospital में नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार। सफाई को लेकर अधीक्षक की फटकार से नाराज नर्सों ने गेट पर धरना रखा। नर्सिंग इंचार्ज राजेश यादव ने कहा—मेरे साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है, पर दो दिन से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधीक्षक डॉ. गोवर्धन मीणा ने कहा—CCTV फुटेज गवाह है, अगर वीडियो में मारपीट दिखती है तो वे कार्रवाई के लिए तैयार हैं; यदि नहीं दिखती तो राजेश यादव के खिलाफ कदम उठाने चाहिए। अस्पताल की अस्वच्छता और सफाई व्यवस्था में कमी के कारण यहाँ की health सेवाएं बाधित, मरीजों को परेशानी हो रही है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी मिली और कई सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर अधीक्षक ने नोडल अधिकारी व नर्सिंग इंचार्ज से साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दो दिन से कार्रवाई न होने पर नर्सिंग स्टाफ ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया; वहीं अन्य अस्पताल से आये नर्सिंगकर्मी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रकरण की शुरुआत जांच के दौरान हुई, जब मरीजों के इलाज में खलल पड़ रहा था और अस्पताल के अंदर चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रहीं थीं।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 03, 2025 09:15:17
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 03, 2025 09:15:06
Pali, Rajasthan:पाली जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर पाली जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र स्थित श्री सोनाणा खेतलाजी (क्षेत्रपाल) सारंगवास मंदिर पच्छिमी राजस्थान का अत्यंत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है। इस मंदिर की देखरेख हेतु ट्रस्ट का गठन पाली, जालोर, सिरोही और बाड़मेर – इन चार जिलों के सदस्यों द्वारा किया जाता है। ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी इन्हीं जिलों के प्रतिनिधियों से गठित होती है। मंदिर में प्रतिवर्ष चेती माह में विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुँचते हैं। मेले के दौरान ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जाती है। खास बात यह है कि भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु जिस स्थान पर जगह मिलती है, वहीं विश्राम कर रात बिताते हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top