Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

पचमढ़ी जंगल सफारी: टाइगर के करीब आकर पर्यटकों के होश उड़े

AGAbhishek Gour
Oct 16, 2025 04:03:04
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- हल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटक उसे वक्त रोमांचित हो उठे जब जंगल सफारी के दौरान व्यू पॉइंट टर्निंग के पास उनकी जिप्सी के सामने अचानक एक वाघ आ गया। टाइगर को इतने करीब से देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे और इस सुंदर नजारे को जिप्सी में सवार पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। वहीं टाइगर को अपनी ओर आता देख जिप्सी चालक ने जिप्सी को धीरे-धीरे पीछे किया। तकरीबन 200 मीटर तक टाइगर जंगल की पगडंडी पर जिप्सी के सामने चलता रहा। कुछ देर बाद टाइगर सड़क से नीचे जंगल में चला गया।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 16, 2025 07:22:29
Azamgarh, Uttar Pradesh:कागज पर चल रही कंपनी ने 238 लाख का किया गबन, बिजनौर निवासी ने आजमगढ़ शहर के समीप का पता देकर किया फर्जीवाड़ा, राजस्व क्षति के मामले में मुकदमा दर्ज। आजमगढ़ जिले में राज्य कर विभाग के वरिष्ठ सहायक राजीव लाल अस्थाना ने इस मामले में मलिक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आदिल के विरुद्ध फर्जी बोगस फर्म रजिस्टर्ड को लेकर शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता और जीएसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। बताया गया कि इस फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में फर्जी इनवॉइस जारी कर 661.63 लाख रुपये की आउटवर्ड सप्लाई दिखाई और 119.09 लाख रुपये की फर्जी ITC भी ले लिया गया। जहां इस मामले में कुल 238.13 लाख रुपये की राजस्व क्षति हुई। वहीं जांच में फर्म का पता आजमगढ़ में शॉप नंबर 119/ए, बद्दोपुर रोड पर जो अस्तित्व में ही नहीं मिला। इसमें बिजली बिल फर्जी निकला, उस अकाउंट पर गोरे लाल नामक व्यक्ति का नाम अंकित पाया गया। वहीं आधार कार्ड में घोषित पता आजमगढ़ का दिखाया गया, लेकिन वास्तविक पता जनपद बिजनौर का निकला। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर बद्दोपुर गांव में जहां अन्य लोगों तथा ग्राम प्रधान से पूछताछ में न आदिल का और न ही गोरे लाल का रहने वाला बताया गया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 07:21:52
Ujjain, Madhya Pradesh:बीती रात उज्जैन में दो जगह आग लगने की घटना हुई जिसमे उज्जैन में बीती रात शंकरपुर क्षेत्र में दोना-पत्तल बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रात करीब 3:30 बजे लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में कच्चा माल (कागज) बड़ी मात्रा में रखा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मण साहू के नेतृत्व में करीब आठ दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 16, 2025 07:21:44
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर बस हादसे में लाठी कस्बा निवासी गोपीलाल दर्जी (50) पुत्र नखतूराम दर्जी की भी मौत हो गई। हादसे के दौरान शव पुरी तरह जल जाने के कारण उनकी मौत कि पुष्टी नहीं हो‌ पाई थी। लेकिन गुरुवार को प्रशासन द्वारा DNA रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत कि पुष्टी कि है。 गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर एयरटेल कंपनी में पेट्रोलिंग का कार्य करते थे। मंगलवार को हमेशा कि भांति ड्यूटी पूरी करने के बाद बस में सवार होकर पुनःअपने गांव लाठी आ रहें थे। इस दौरान जैसलमेर के पास हुए बस आगजनी हादसे में गोपीलाल दर्जी कि दर्दनाक मौत हो गई。 तीन भाइयों में सबसे छोटा गोपीलाल गोपीलाल दर्जी तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।उनके बड़े भाई का कुछ समय पहले ह्रदयघात से निधन हो गया था।उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे और एक बैटी हैं। जिनमें से दो बड़े बेटे उम्मेदाराम व घनश्याम और‌ बेटी कोशल्या कि शादी हो रखी है। उम्मेदाराम, घनश्याम व हीरालाल तीनों बेटे सिलाई का कार्य करतें हैं。 निजी टावर कम्पनी में पेट्रोलिंग का करते थे कार्य, पिछले कई वर्षों से इसी बस में करते थे आवागमन गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर एयरटेल टावर कंपनी में 2005 से पेट्रोलिंग कार्य करते थे।वे सुबह जाते थे और शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस इसी बस में सवार होकर वापस अपने घर आते थे। मंगलवार को जैसलमेर के पास हुए भीषण दर्दनाक हादसे में उनका निधन हो गया। जिससे लाठी कस्बे सहित क्षेत्र में शोक कि लहर छा गई। उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।उनके निधन के बाद बुधवार व गुरुवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर शोक व्यक्त किया。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 16, 2025 07:21:29
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी धौलपुर शहर के मुख्य मार्गो पर नहीं सुधर रहे अतिक्रमण और जाम के हालात, मुख्य सड़क के दोनों साइडों के खड़ंजो को अतिक्रमणकारियों ने लिया अपने शिकंजे में, दुकानों का सामान, ढेल ढकेल, चार पहिया, दो पहिया वाहनों ने कर रखा है खरंजो पर अतिक्रमण, अतिक्रमण के चलते महाराज बाग सर्किल, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सेपउ रोड तक रहती है जाम की स्थिति, अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगरपालिका की अब तक औपचारिक रही समझाइश, नगरपालिका का गैर जिम्मेदाराना रवैया से दबंग अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, वहीं प्रशासन भी अभी तक नहीं है अतिक्रमण को लेकर गंभीर, दीपावली के त्यौहार पर अतिक्रमण से अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था से लोग हो रहे परेशान,
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 16, 2025 07:21:15
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के बांसगांव इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है! जहाँ घर के बाहर पत्नी के साथ चारपाई पर सोए एक युवक को किसी ने रात के अंधेरे में गोली मार दी! गोली की आवाज से नींद खुली तो पत्नी के सामने पति की लाश खून से लथपथ पड़ा हुआ था! घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है... गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के गोड़सरी गांव की ये वारदात है... जहाँ 30 वर्षीय सोनू अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। रात करीब 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से गोली चला दी... गोली सीधे सोनू की पीठ में जा लगी... और मौके पर ही उसकी मौत हो गई! गोली की आवाज सुनकर पत्नी की नींद टूटी तो उसके सामने था एक खौफनाक मंज़र...पति की सांसें थम चुकी थीं और गोली चलाने वाला रात के अंधेरे में गायब हो गया था। पत्नी का कहना है कि न तो सोनू का किसी से दुश्मनी थी ना कोई झगड़ा हुआ था और न ही उसने किसी को आते-जाते देखा। वारदात की जानकारी मिलते ही SSP, SP साउथ और CO बांसगांव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि हत्या के पीछे की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। वहीं इस घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि सोनू मेहनती और सीधा-सादा इंसान था... लेकिन आखिर कौन था वो जिसने रात के सन्नाटे में उसकी जिंदगी छीन ली? क्या वजह थी इस बेरहम गोलीकांड की...? इन सवालों के जवाब अब पुलिस की जांच पर टिकी निगाहें हैं। बाईट: मृतक की पत्नी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 16, 2025 07:20:57
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ तहसील के जाखोद गांव में 9 साल से लोहे की बेड़ियों में जकड़े जोकर मेघवाल की जिंदगी में अब बदलाव की उम्मीद जगी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेते हुए जोकर के इलाज और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोकर पहले कुओं की खुदाई का कार्य करता था, पर मानसिक असंतुलन के कारण उसका व्यवहार अनियंत्रित हो गया। पत्नी नरेश देवी ने इलाज के प्रयास किए, लेकिन सफलता न मिलने पर उसे बेड़ियों में बांधना पड़ा। आर्थिक तंगी के बीच परिवार ने कई बार सरकारी मदद मांगी, पर सहयोग नहीं मिला। जी मीडिया द्वारा खबर प्रसारित किए जाने के बाद अविनाश गहलोत फाउंडेशन सक्रिय हुआ। फाउंडेशन के सचिव रामनिवास भाटी ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर अजमेर समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र से संपर्क कर जोकर के इलाज, रेस्क्यू और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। टीम ने परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि अब जोकर को चिकित्सा सुविधा और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। यह कदम मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे परिवारों के लिए नई आशा का संदेश है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 16, 2025 07:20:44
Noida, Uttar Pradesh:एक बार फिर फ्री फायर गेम ने ली बच्चे की जान, 13 साल के नाबालिक की फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई अचानक मौत परिवार सदमे में लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चलाने के दौरान 13 साल के लड़के की मौत हो गई परिजनों का कहना है लड़का फ्री फायर गेम खेलने का आदी था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल को लैब में भेजा गया है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है मूलतः नैमिष ठाकुर नगर सीतापुर का रहने वाला विवेक कश्यप जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष की थी लखनऊ में परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी शिवाजीपुरम में रहता था। बहन अंजू ने बताया वह फ्री फायर गेम खेलने का आदी था बुधवार को घर पर गेम खेल रहा था। तभी वह घर के अन्य काम निपटाने चली गई कमरे में वापस आई तो विवेक अचेत अवस्था में पड़ा था अक्सर वह गेम खेलते खेलते सो जाता था तो बहन को लगा कि आज भी सो गया होगा काफी देर हलचल नहीं हुई तो उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया इसके बाद लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया 13 वर्षीय नाबालिक बच्चा तकरोही में एक परचून की दुकान में काम करता था बुधवार को छुट्टी पर था और मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 16, 2025 07:20:28
Sawai Madhopur, Rajasthan:मानटाउन थाना पुलिस ने साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार उर्फ सोनू निवासी गोठड़ा, अभिषेक निवासी सण्डीला बूंदी, विकास निवासी श्यामपूरा तथा हनुष कुमार बसवाल निवासी आदर्शनगर-बी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ एंड्राइड मोबाइल व साइबर ठगी के रुपयों से खरीदी वेन्यू कार भी जब्त की है। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक आरोपियों द्वारा ग्राहकों से अपनी पहचान छिपाकर सोशल साइट, वाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से लोगों को झांसा देकर ठगी कर पैसे ऐंठना एवं ऑनलाइन संपर्क में रहकर कई गुना पैसे करने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक अकाउंट का उपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा था। आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल पुलिस द्वारा प्राप्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 16, 2025 07:20:10
Basti, Uttar Pradesh:मिलावटी मिठाई के बाद अब बाजार में मिलावटी सोना भी आ गया है, और ग्रामीण क्षेत्रों में भोली भाली जनता इस का शिकार बन रही है, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक सोनार ने सैकड़ों लोगों को असली सोना का दाम लेकर नकली सोना दे दिया, कई लोगों ने तो अपना असली सोने का आभूषण देकर नया आभूषण लिया जो नकली निकले। 2 करोड़ से ज्यादा का नकली सोना बेच कर सोनार दुकान पर ताला लगा कर फरार हो गया। सोना का दाम इस समय आसमान छू रहा है तो वहीं मिलावटी और नकली सोना बेचने का मामला भी सामने आ रहा है, कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में राधा ज्वैलर्स नाम से एक व्यक्ति ने दुकान खोली, दो सालों तक उस ने जमकर सोने का आभूषण बेचा, दो महीने पहले अचानक दुकान बंद कर फरार हो गया, जब काफी समय तक दुकान नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उस के द्वारा बेचे गए सोने के कंगन की एक व्यक्ति ने जांच कराई तो पता चला कि सोने का कंगन नकली है, उस के ऊपर सोने की पालिश की गई थी, फिर क्या था जैसे ही इस बात का लोगों को पता चला तो सैकड़ों लोगों ने राधा ज्वैलर्स से खरीदे सोने के आभूषण की जांच कराई तो पता चला कि सब के सब नकली हैं, देखने पर कोई इन आभूषणों को नकली नहीं बता सकता था, जब लोग ठगी का शिकार हो गए तो पुलिस चौकी पर इस की सूचना दी, ठगी करने वाला सोनार इतना शातिर था कि उस ने गांव वालों को भरोसे में लेकर उन के खातों में पैसा डलवा कर निकाल लिया, जब ठगी के शिकार लोगों ने देखा कि इस में गांव में कई लोग फंस रहे हैं तो कंप्लेन वापस ले लिया, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। ठगी का शिकार ज्यादातर गांव के भोले भाले लोग हैं कई तो बेहद गरीब भी हैं जिन्होंने अपना पुराना सोने का आभूषण देकर नया लिया था, जब इस की इन्होंने जांच कराई तो इस की कीमत 100 रुपए भी नहीं निकली, सिद्धी विनायक हॉलमार्क के क्वालिटी मैनेजर अब्दुल रहमान ने बताया कि कई बार ऐसा सोने का आभूषण आता है, जिसपर कैरेट तो लिखा रहता है लेकिन 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर नहीं लिखा होता है जब उस की शुद्धता की जांच की जाती है तो 18 कैरेट की जगह पर 10 से 12 कैरेट सोना निकलता है, अगर आभूषण पर एचयूआईडी नंबर नहीं लिखाभित है तो उस की शुद्धता की गारंटी नहीं रहती, कई बार तो नकली सोने का आभूषण निकलता है, जब सोने की शुद्धता की जांच के लिया आभूषण आते हैं तो पहले उसको एक्सरे मशीन से जांच की जाती है उस में कितना सोना, चांदी, कॉपर या अन्य धातु मिली है, इस मशीन से सोने की शुद्धता की जांच कर पता कर लिया जाता है कि कितना कैरेट का सोना है, उस के बाद उस पर एचयूआईडी नंबर डाला जाता है जिसमें सोने के आभूषण की पूरी जानकारी होती है, आभूषण की शुद्धता की जांच के लिए BIS CARE एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस में आभूषण पर लिखे 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर को डाल कर सोने की शुद्धता की जांच आप खुद कर सकते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर ज्वेलर्स की दुकान अन रजिस्टर्ड हैं जहां पर केवल 18, 22 कैरेट लिख कर बिना 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर के आभूषण बेच दिया जाता है जिसकी शुद्धता की जांच नहीं हो पाती और ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है, स्वर्ण व्यवसाई और कैलाश ज्वैलर्स के मालिक शंभूनाथ ने बताया कि सोना जहां से भी खरीदे वह दुकान रजिस्टर्ड होनी चाहिए, जो भी आभूषण खरीदें उस पर जहां पर कैरेट लिखा रहता है वहां पर 6 अंक का एचयूआईडी नंबर जरूर देखें और एप के माध्यम से अपने सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच कर लें, अगर 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर आभूषण पर नहीं लिखा है तो उस आभूषण की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रहती जितना कैरेट उस पर लिखा है उस से कम कैरेट का हो सकता है, आभूषण नकली भी हो सकता है
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 07:19:39
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top