Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

सेठानी घाट पर सैकड़ो महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज के पूजन के बाद शिव और पार्वती की मूर्ति को किया गया

Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 27, 2025 02:06:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर हरतालिका तीज के व्रत के बाद महिलाओं द्वारा शंकर पार्वती की मूर्तियों को सर पर रखकर मां नर्मदा के सेठानी घाट पर आज बुधवार को सुबह 6:30 बजे सैकड़ो महिलाओं द्वारा विसर्जन किया गया हम आपको बता दें कि हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को महिलाओं द्वारा रखा गया यह व्रत पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए एक अत्यंत कठिन और महत्वपूर्ण निर्जला व्रत है इस दिन महि
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 27, 2025 05:49:32
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। ब्रेक बाघ के हमले में किसान की मौत का मामला। मृतक किसान के पिता ने सीएम योगी से की मुलाकात। महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने पिता को सीएम योगी से मिलवाया। महोली कोतवाली इलाके के नरनी गांव में शुक्रवार को बाघ के हमले में हुई थी किसान सौरभ की मौत।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 27, 2025 05:49:26
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह दो दशक पुराने शिव मंदिर की मूर्तियां को अराजक तत्व ने किया खंडित बहोरिकपुर पुलिया के पास स्थित शिव मंदिर की मूर्तियों को किया गया खंडित मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद अजय वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया क्षेत्राधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि दोषी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर की मूर्तियों की पुनर्स्थापना भी कराई जा रहा है दोषी की गिरफ्तारी के बाद उसे पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर का मामला वाइट :-- अजय वर्मा, सीओ मोहम्दाबाद
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 27, 2025 05:49:15
DMC, Chandigarh:
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस में सदन में कानून व्यवस्था का मुद्दा जोर जोर से उठाया। सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए‌। सरकार ने कांग्रेस की सारी बात सुनी। लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उनके आरोपों का जवाब देना शुरू किया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और वह सदन से निकल गए। कांग्रेस के लोग आरोप तो लगाते हैं। लेकिन जवाब नहीं सुनना चाहते । यह सिर्फ हंगामा करना जानते हैं। और लोग उनकी इस प्रवृत्ति को पहचानते हैं। लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ हंगामा कर सकती है और कुछ नहीं। सुभाष बराला ने कहा कि जब किसी आरोप का जवाब दिया जाता है तो तुलनात्मक अध्ययन भी जरूरी होता है। यह बताया जाना जरूरी होता है कि पहले क्या होता था और अब क्या होता है। लेकिन कांग्रेस इस तुलना को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। बीपीएल कार्ड कटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदन में यह मुद्दा गलत तरीके से उठाया है। सरकार उन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहती है जो पिछड़े हैं गरीब है। लेकिन जिन लोगों ने गलत आंकड़े देकर यह लाभ लेने की कोशिश की । उनके बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। जिन गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बन पाए थे । उनके कार्ड की सरकार बनवा रही है। सरकार का मकसद है कि गरीबों के लिए सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं वह हर गरीब तक पहुंचे कोई भी से वंचित न रहे। । इसके अलावा उन्होंने फसल खराबे और मुआवजा के मुद्दे पर कहा कि सरकार हर किसान तक मुआवजा पहुंचा रही है। जिस किसान की फसल खराब होती है उसे सही मुआवजा दिया जाता है। कांग्रेस के राज में किसानों को 2-2 रुपए के चेक आते थे। यह बात भी किसान नहीं भूले हैं। अब किसानों को उनकी फसल का सही मुआवजा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार अब तक किसानों को 15 हजार करोड़ से ज्यादा मुआवजा राशि दे चुकी हैं। 121- सुभाष बराला, राज्य सभा, सांसद
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 27, 2025 05:49:10
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र की परवन नदी की पुलिया पर तेज बहाव में थार जीप उतार कर रील बनाने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीते दिनों झालावाड़ निवासी इस्माइल चौधरी अपने दोस्तों के साथ सारोला क्षेत्र की परवन नदी पुलिया पर पहुंचा था। उस दौरान पुलिया पर काफी तेज बहाव था। इसके बावजूद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के चक्कर में युवक इस्माइल चौधरी ने अपनी थार जीप को साथियों सहित नदी की पुलिया के तेज बहाव में उतारा और उसकी रील बनकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली। पुलिस ने रील देखने के बाद खुद की व अन्य साथियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अब इस्माइल चौधरी भी पुलिस के सामने की गई अपनी गलती पर माफी मांगता नजर आया। उधर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है, कि बरसात के कारण जिले में नदियां उफान पर है। ऐसे में तेज गति से बहते पानी के बीच पुलियाओं को पार करने का जोखिम नहीं उठाएं। क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते ही चंगेरी पुलिया पर रविवार को चार लोग कार सहित कालीसिंध नदी में बह गए थे और जरा सी लापरवाही का खामियांजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ा था। इसलिए बारिश के दौरान सतर्कता बरते। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 05:49:02
Karauli, Rajasthan:
डीएसटी और लांगरा थाना पुलिस ने 17 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत करौली जिला स्पेशल टीम और लांगरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 17.23 ग्राम अवैध स्मैक और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व नाकाबंदी के दौरान श्यामपुर मोड़, करौली-मंडरायल रोड पर तैनात थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वाहन वापस मोड़ने लगा। संदिग्ध हरकत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश वैष्णव (23) निवासी चिकना फर्श, खार रोड, थाना कोतवाली करौली बताया। पुलिस की तलाशी में उसकी पाजामा की जेब से पारदर्शी थैली में हल्के भूरे रंग का पाउडर मिला, जिसे जांच में अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह मासलपुर क्षेत्र के स्मैक तस्करों से माल खरीदकर करौली शहर और आसपास के इलाकों कैलादेवी, सपोटरा और मासलपुर में सप्लाई करता था। वह माचिस की डिब्बियों में स्मैक भरकर पुड़िया बनाता और गुप्त रूप से सप्लाई करता था। आरोपी बी.ए. की पढ़ाई के साथ-साथ चोरी-छिपे नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से स्मैक के अलावा तस्करी में उपयोग की जा रही होंडा लिवो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी से अब नेटवर्क और अन्य सप्लायरों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में लांगरा थाना प्रभारी वासुदेव प्रसाद सहित जिला स्पेशल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 27, 2025 05:48:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया रेलमगरा क्षेत्र में एनीकट और फीडर का निरीक्षण,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने रेलमगरा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एनीकटों और फीडरों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और जलापूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 05:48:48
Karauli, Rajasthan:
मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सालय में उमड़ी मरीजो की भीड़, मंडरायल । मौसमी बीमारियों के चलते मंडरायल चिकित्सालय ओपीडी में मरीजों की भरमार है। ओपीडी में रोजाना 700 से 800 मरीज पहुच रहे है । इसके चलते जनरल वार्ड मरीजो से भर गया है और मरीजों को बेड उपलब्ध नही हो पा रहा है । वही रसीद केन्द्र और दवा वितरण केन्द्र पर भी मरीजों की लम्बी कतार नजर आ रही है ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 05:48:39
Karauli, Rajasthan:
गोठड़ा गांव स्थित भूमेंद्र सागर बांध हुआ लबालब, सपोटरा। गोठरा गांव स्थित भूमेन्द्र सागर बांध करीब दो दशक बाद भारी बारिश से लबालब हो गया है। पानी की आवक बढ़ने के चलते ग्रामीणों में अफवाह फैल गई कि बांध टूट गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सपोटरा पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल चौधरी, तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल, विकास अधिकारी बृजलाल बैरवा, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता अजय सिंह और थानाधिकारी धारासिंह मीणा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम पर ग्रामीणों द्वारा बांध टूटने की सूचना दी गई थी, लेकिन जांच में यह अफवाह निकली। बांध की पाल के एक सिरे से मिट्टी का हल्का रिसाव हुआ था, जिसे तुरंत दुरुस्त करा दिया गया।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 05:48:24
Karauli, Rajasthan:
रियासतकालीन गणेश मंदिर रामठरा पर एकदिवसीय मेला, सपोटरा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रियासतकालीन गणेश मंदिर रामठरा पर फूल बंगला एवं छप्पन भोग झांकी का आयोजन हो रहा है । विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शनों के लिए सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । दूर दराज और आसपास के इलाके से आने वाले श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन और विशेष पूजा अर्चना कर रहे है । मेले में हरि कीर्तन दंगल में गायन पार्टियां पौराणिक रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुति भी देगी । उपखंड मुख्यालय सपोटरा से 3 किलोमीटर की दूरी पर रियासत कालीन गणेश मंदिर रामठरा का मंदिर है ।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 27, 2025 05:48:14
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE 2708ZBJ_BAGA_ATTACK_R ANCHOR- बड़ी ख़बर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से आ रही है जहां वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के समीप VTR जंगल से भटके तेंदुए के हमले में एक 35 वर्षीय किसान प्रकाश बीन बुरी तरह जख्मी हो गया है। लिहाजा जख़्मी शख़्स का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया औऱ मचान पर सो रहें मदनपुर वन क्षेत्र के वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन निवासी प्रकाश बीन पर हमला कर दिया हालांकि युवक नें साहस दिखाते हुए डंडे से उसे भगाने कि कोशिश की इस दौरान चीख पुकार औऱ हल्ला पर तेंदुआ उसे छोड़कर वापस जंगल की ओर भाग गया । बताया जा रहा है की घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पगमार्क के आधार पर छानबीन में जुटी है। इस मामले में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कुमार ने बताया कि जंगली जानवर के हमले में किसान ज्यादा जख्मी नहीं हुआ है। उसके बाएं पैर में हल्के जख्म के निशान हैं। इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जख्मी युवक प्रकाश बीन ने बताया कि वह घर के बाहर मचान पर सोया हुआ था। तभी सुबह करीब तीन बजे भोर में तेंदुए ने हमला किया जिसमें बाए पैर को पकड़ लिया। हल्ला करने पर तेंदुआ भाग गया। वहीं घटना कि सूचना पर मदनपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पगमार्क के जरिये तेंदुआ कि तलाश में जुटी है आशंका जताई जा रही है कि भोजन कि तलाश में कोई शिकार नहीं मिलने पर तेंदुआ जंगल से भटककर बाहर रिहायशी क्षेत्र में आ गया होगा जिसके अब वापस जंगल कि ओर लौटने कि संभावना है । बता दें कि VTR से सटे वनवर्ती क्षेत्र के लोगों से वन विभाग हमेशा सतर्क रहने कि अपील करता है क्योंकि जीव जंतुओं का अक़्सर रिहायशी इलाकों में चहलकदमी देखीं जाती है इसी दौरान कभी कभार दुर्भाग्य वश कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है लिहाजा जंगल क्षेत्र के लोगों को ख़ास तौर पर चौकन्ना रहने के साथ रात को घर से बाहर नहीं सोने कि ज़रूरत है जबकि घर के आस पास जंगल से सटे खेतों कि ओर समूह बनाकर लाठी डंडे के साथ हीं जाना चाहिए । जाँच के बाद हीं वन विभाग कि ओर से घायल किसान का डिटेल्स औऱ मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे मुआवजा देने कि कवायद शुरू कि जायेगी । बाइट - प्रकाश बीन, जख़्मी किसान बाइट - डॉ. विनय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, आनुमंडल अस्पताल बगहा
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Aug 27, 2025 05:48:07
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा नगर से सटे गोलना-करड़िया और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का कारण बने गुलदार को वन विभाग ने आखिरकार पकड़ लिया। कई दिनों से यह गुलदार ग्रामीणों के पालतू जानवरों को शिकार बना रहा था और क्षेत्र में लगातार घूमने के कारण लोग दहशत में थे। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए विशेष पिंजरा लगाया था, जिसमें बीती रात करीब दो बजे यह खूंखार गुलदार कैद हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में दो गुलदारों की दहाड़ सुनाई दी थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दूसरा गुलदार अब भी क्षेत्र में मौजूद है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा दोबारा लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। लोगों का मानना है कि साथी के पकड़े जाने के बाद दूसरा गुलदार और ज्यादा आक्रामक हो सकता है। बाइट: रमेश जोशी, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 27, 2025 05:47:46
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम हत्याकांड में पुलिस हत्या के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है।कॉलोनाइजर की हत्या में शामिल शूटरों को हथियार सप्लाई करने वाला पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।बीती रात सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर के पास बदमाशों के आने की सूचना पर वाराणसी कमिश्नरेट।की SOG-1, SOG-2 और सारनाथ थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी।पुलिस के रोके जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर किया,जवाबी फायरिंग में हथियार सप्लाई करने वाला मुकीम नामक बदमाश को लगी गोली।मुकीम को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आप को बता दे कि,पिछले गुरुवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंतनगर में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।पुलिस के लिए चुनौती बनी हत्याकांड के खुलासे में शामिल टीम को पता चला कि,बीती रात हत्याकांड में शामिल कुछ लोग फरीदपुर में हथियार सप्लायर से मिलने आए है,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हथियार सप्लायर गोली लगने से घायल हो गया है,जबकि हत्याकांड में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइट-प्रमोद कुमार डीसीपी वरुणा जोन
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 27, 2025 05:47:21
Prayagraj, Uttar Pradesh:
गंगा की जलधारा में 36 सालों से जल रही है अखंड ज्योति, बाढ़ के बीच धर्म ध्वजा के साथ निरंतर 36 साल से जल रही है अखंड ज्योति, राम मंदिर और हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ जलाई गई थी अखंड ज्योति, देवरहा बाबा ने अपने शिष्य से गंगा की जलधारा में जलवाई थी अखंड ज्योति, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हुआ, अब भारत के हिंदू राष्ट्र के संकल्प के लिए निरंतर जल रही है अखंड ज्योति। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में इस समय गंगा और यमुना का जल उफान पर है। दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। बाढ़ की वजह से संगम के आसपास के सभी मठ और मंदिरों की पहली मंजिल में जल भराव की स्थिति बन गई है। विश्व प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में भी मां गंगा का जल प्रवेश कर चुका है, जिसके चलते हनुमान मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन गंगा की जलधारा के बीच में एक आश्रम ऐसा भी है, जिसमें एक अखंड ज्योति 1989 से लगातार जल रही है। यह अखंड ज्योति अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और भारत के हिन्दू राष्ट्र घोषित होने के संकल्पों के साथ जलाई गई थी, हालांकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का संकल्प तो पूरा गया है, लेकिन भारत के हिंदू राष्ट्र का संकल्प अधूरा होने के चलते यह ज्योति पिछले 36 साल से निरंतर 24 घंटे जल रही है। महाकुंभ और माघ मेले के दौरान इस अखंड ज्योति के चलते आश्रम में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। वहीं पिछले एक महीने से यह आश्रम गंगा की जलधारा से चौतरफा घिरा हुआ है। और इन सबके बीच करीब 50 फीट ऊपर पोल के ऊपरी हिस्से में अखंड ज्योति धर्म ध्वजा के साथ जल रही है। आश्रम की देखरेख करने वाले देवरहा बाबा के शिष्य नवल किशोर दास भी गर्मी हो या बारिश, तूफान हो या फिर बाढ़ का सैलाब, वह निरंतर इसी जगह पर मचान बनाकर इस अखंड ज्योति को जलाए हुए हैं। हर दिन सुबह और शाम में अखंड ज्योति में देशी घी डाला जाता है। वह खुद 50 फिट ऊपर पोल पर बने ज्योति में देशी घी डालते हैं। प्रयागराज में हर वर्ष जनवरी के महीने में माघ मेला और 6 वर्ष पर कुंभ 12 वर्ष पर महाकुंभ का मेला लगता है। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले मेले में पूरा तंबुओं का शहर बसता है। मेले के दौरान साधु संतों के लगने वाले पंडाल मेले में आकर्षण का केंद्र होते हैं। इन्हीं बाबाओं के बीच में प्रयागराज झूंसी पुल के पास देवरहा बाबा के शिष्य नवल किशोर दास उर्फ मचान वाले बाबा का आश्रम भी है। देवरहा बाबा का आशीर्वाद लेकर उन्होंने यह अमर ज्योति मां गंगा की गोद में 1989 में जलाई थी। बाढ़ के पानी के चलते मौजूदा समय में उनके पास पहुंचा नहीं जा सकता है। लेकिन देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के साथ विश्व में शांति और मानव कल्याण उनका संकल्प है, इसी उद्देश्य को लेकर वह इस अखंड ज्योति को जलाए हुए हैं। वॉक थ्रू... अखंड ज्योति दिखाते हुए
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 27, 2025 05:47:09
Sambhal, Uttar Pradesh:
स्लग ID- संभल मन्दिर इनपुट उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन शिव मंदिर में लगी साई बाबा की मूर्ति को हटा दिया गया...मूर्ति को विसर्जन कर दिया गया है संभल के मोहल्ला ठेर में प्राचीन शिव मंदिर में जहां साई बाबा की मूर्ति लगी थी...अब उसी जगह गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश भगवान को 10 दिनों के लिए विराजमान किया जाएगा.. और 10 दिन बाद गणेश भगवान जी की मूर्ति का धूमधाम से विसर्जन भी किया जाएगा... मंदिर के पुजारी अवनीश शास्त्री ने बताया की ये शिव मंदिर प्राचीन है..हमारे सनातन में साई बाबा का कोई जिक्र नहीं है..यहां कोई भी साई बाबा की पूजा नहीं करता है..इस वजह से हटाई गई.. जिस परिवार ने साई बाबा की मूर्ति लगाई है...उनसे भी बात की है...उनका कहना है की मोहल्ले ने सभी सहमति के साथ फैसला लिया गया है राजू अग्रवाल...(( जिन्होंने साई बाबा की मूर्ति को लगाई थी ))
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Aug 27, 2025 05:47:03
Mumbai, Maharashtra:
मंगलवार को मुंबई के ताड़देव स्थित विल-इंगडन व्यू हाउसिंग सोसाइटी की 17वीं फ्लोर से लेकर 34वीं मंजिल के बीच रहने वाले लोगों की आखिरी उम्मीद भी बिखर गयीl बॉम्बे हाईकोर्ट (एचसी) ने 7 अगस्त के अपने निर्देश को दोहराते हुए कहा कि , 27 अगस्त की समयसीमा बढ़ाने की सोसाइटी की अंतरिम याचिका खारिज कर दी गयी है। इमारत की ऊपरी 18 मंजिलें 2010 में बिना किसी OC (Occupation Certificate) या Fire Department से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के बनाई गई थीं। इस बिल्डिंग में कुल मंजिलें 34 है, जिसमे से मंजिल 1-16. के पास OC है लेकिन Fire NOC नहीं है जबकि मंजिल 17-34 के पास न तो OC है और न ही अग्नि NOCl अब 17वीं से 34वीं मंजिल पर स्थित 32 फ्लैटों को 27 अगस्त को खाली कराया जाएगा। जिन निवासियों ने 2010 में 1 करोड़ से ज़्यादा की कीमत वाले फ्लैट खरीदे थे, अब उन्हें अपनी संपत्ति खोने का खतरा है, जिसकी कीमत वर्तमान में लगभग 5 करोड़ रुपये है। हर मंज़िल पर दो फ्लैट हैं, जिनका क्षेत्रफल 850 वर्ग फुट है। अपने घरों को बचाने की आखिरी कोशिश में, हताश निवासियों ने सोमवार को भायखला के Fire Department के बाहर आठ घंटे से ज़्यादा समय तक धरना दिया और Fire NOC की मांग की। हालाँकि उन्हें जो पत्र मिला वह औपचारिक अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं था, फिर भी अदालत में पेश करने के लिए यह एक ज़रूरी दस्तावेज़ बन गया। हालाँकि, उनके प्रयासों के बावजूद, अदालत मंगलवार को भी अड़ी रही। आखिरी झटका तब लगा जब बीएमसी के वकील ने इसका विरोध किया। Building में रहने वाले निवासियों की अंतरिम याचिका को अदालत ने अस्वीकार कर दिया, जिसने उन्हें पहले ही खाली करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। वे पहले के आदेश से संतुष्ट नहीं थे और सुप्रीम कोर्ट गए, जिसने उनकी विशेष अनुमति याचिका पर विचार नहीं किया गया और 1 अगस्त को उन्हें अधिक समय मांगने के लिए वापस हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने फिर उन्हें मानवीय आधार पर तीन सप्ताह का समय दिया। यह आदेश बुधवार को समाप्त हो रहा है। हाई कोर्ट में एक और अंतरिम आवेदन दायर किया गया जिसमें और समय मांगा गयाl अब बीएमसी बोल रही है कि हम परिसर को सील कर देंगे और उनके घरों पर ताले लगा देंगे।27 अगस्त अनुपालन की अंतिम तिथि है। उन्हें बुधवार तक अपने घरों में ताला लगाकर हमें सूचित करना होगा। हम दौरा करेंगे।हमें गुरुवार को परिसर की जाँच करनी है और अदालत को रिपोर्ट देनी है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल करेंगे और उनके घरों को सील कर देंगे।" विलिंगडन व्यू सीएचएस मामले की समयरेखा 1. 1990: टारडिओ में विलिंगडन व्यू हाई-राइज़ का निर्माण शुरू हुआ। 2. 2008: निवासियों ने फ्लैटों में रहना शुरू किया। निचली 16 मंजिलों के पास आंशिक अधिभोग प्रमाणपत्र (OC) था। ऊपरी 18 मंजिलें (17-34 मंजिलें) बिना OC या अग्नि अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) के बनीं। 3. 2022: इस बिल्डिंग के निवासी सुनील झावेरी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, उन्होंने कोर्ट में अवैध निर्माण, OC certificate ना होने और सुविधाओं की कमी का हवाला दिया थाl 4. जनवरी 2025: बीएमसी ने Fire NOC और Part OC की कमी के कारण 17-34 मंजिलों पर स्थित फ्लैटों के निवासियों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया। 5. 15 जुलाई, 2025: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 17-34 मंजिलों पर रहने वाले निवासियों को बेदखल करने का आदेश दिया। 6. 1 अगस्त, 2025: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा, "आखिरकार, कानून का शासन कायम रहना चाहिए। हालांकि, इसने निवासियों को हाईकोर्ट से खाली करने के लिए समय मांगने की अनुमति दी।" 7. 6 अगस्त, 2025: उच्च न्यायालय ने "विशुद्ध रूप से मानवीय आधार पर" तीन सप्ताह का विस्तार दिया तथा आगे कोई नरमी नहीं बरतने की चेतावनी दी। 8. 8 अगस्त, 2025: निवासियों ने बीएमसी को वचन दिया कि वे 27 अगस्त तक अपने फ्लैट खाली कर देंगे। 9. 21 अगस्त, 2025: हाईकोर्ट ने 27 अगस्त की बेदखली की समय सीमा दोहराई, निवासियों को खाली करने के लिए वचन देने को कहा गया। 10. 25 अगस्त, 2025: भायखला स्थित फायर ब्रिगेड मुख्यालय पर निवासियों के मौन विरोध प्रदर्शन के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने अग्नि अनुपालन पत्र जारी किया। यह कोई औपचारिक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं है, बल्कि ओ.सी. प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। निवासियों ने बेदखली के खिलाफ उच्च न्यायालय में अंतरिम आवेदन दायर किया। 11. 26 अगस्त, 2025: हाईकोर्ट ने अंतरिम याचिका खारिज की, निवासियों को बीएमसी को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार 27 अगस्त तक फ्लैट खाली करने का आदेश दिया। 12. 27 अगस्त, 2025: 17-34 मंजिलों के निवासियों के लिए फ्लैट खाली करने की अंतिम समय सीमा, अन्यथा 28 अगस्त को बीएमसी द्वारा जबरन बेदखली और फ्लैटों की सीलिंग का सामना करना पड़ेगा l
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top