Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में स्व-समूहों के सहयोग से दीपावली मेले की पहली बार शुरुआत

MDMahendra Dubey
Oct 13, 2025 01:18:57
Damoh, Madhya Pradesh
स्वसहायता समूहों के जरिए दमोह में लगा दीपावली मेला.. दमोह में इस बार दीवाली को लेकर जिला प्रशासन ने एक नवाचार किया है और इस नवाचार के तहत पहली बार दीपावली मेले का आयोजन किया गया है। 11 अक्टूबर से शुरू हुआ ये मेला 20 तारीख तक चलेगा। दरअसल ये मेला दमोह जिले के विभिन्न स्व सहायता समूहों के सहयोग से आयोजित किया गया है, तहसील मैदान पर आयोजित इस मेले में दीपावली से संबंधित तमाम वस्तुएं रखी गई जिसे सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने तैयार किया है, इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों को भी शामिल किया गया है तो रोजाना सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं। आयोजन के पीछे वजह समूहों की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को लोगों तो पहुंचाना तो है ही साथ हो स्वदेशी अपनाने की एक बड़ी मुहिम भी है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 13, 2025 04:15:57
Firozabad, Uttar Pradesh:"फिरोजाबाद - जिले के रसूलपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। फिरोजाबाद - जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नीम खेरिया के समीप पल्सर सवार बदमाशों ने सेल्समैन को लूटा। फिरोजाबाद - जिले में माफिया फिर सक्रिय, 335 क्विंटल राशन के चावल से लदा ट्रक जब्त। फिरोजाबाद - जिले में आई 55 हजार बैग डीएपी की रैक, आलू से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर। फिरोजाबाद - डीएम ने ग्राम पंचायत मोढा की राशन की दुकान को किया निरस्त। फिरोजाबाद - जिले के बेटी ने 16 हजार फिट ऊंचे ग्लेशियर पर फहराया तिरंगा। फिरोजाबाद-- जिले के सुभाष तिराहे पर अक्सर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग स्थान और ऑटो के लिए रूट किए निर्धारित। फिरोजाबाद- जिले में पर्यटन विभाग और विकास प्राधिकरण द्वारा लगवाई गई करोड़ो की तिरंगा लाइट खराब। फिरोजाबाद - जिले के शिकोहाबाद थाना पुलिस में लाखों रुपए की कीमत का विस्फोटक माल किया बरामद।"
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 13, 2025 04:15:47
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में सुबह तड़के प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, नामली थाना क्षेत्र के बड़ोदा फंटे के पास सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई ढाबों को ज़मींदोज़ कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई ढाबों पर अवैध गतिविधियों की शिकायत के बाद की गई है। हालांकि सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी सुबह यह कार्रवाई क्यों करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, 8 लेन सड़क से लगे इन ढाबों को लेकर 8 लेन कंपनी और ढाबा संचालकों के बीच विवाद चल रहा था। फिलहाल प्रशासन की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है, अब देखना होगा कि ढाबा संचालक इस कार्रवाई को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।। रतलाम
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 13, 2025 04:15:28
Noida, Uttar Pradesh:बांसवाड़ा छुट्टी के दिन सरकारी कार्यालय मे शराब पार्टी रविवार को शहर के दाहोद मार्ग पर स्थित PHED ऑफिस मे हुई पार्टी पार्टी मे विभाग का अकाउंटेंट भी शामिल विभाग के एसई जे के चारण ने कार्यलय मे मारा छापा जहा विभाग के अकाउंटेंट के साथ तीन अन्य पी रहे थे शराब PHED के लेखा शाखा मे पी रहे थे शराब अधिकारी क़ो देख अकाउंटें गौतम कुमार सोनी और दो अन्य भागे अधिकारी ने एक व्यक्ति क़ो पकड़ा और पुलिस क़ो सूचना दी पुलिस ने युवक क़ो पकड़ा और शराब की बियर की बोतल बरामद की अकाउंटेंट और अन्य के खिलाफ अधिकारी ने राजतालाब थाने मे दी रिपोर्ट पुलिस कर रही मामले की जांच पहली बार किसी अधिकारी ने मारा अपने की कार्यलय मे छापा जिससे इस शराब पार्टी का हुआ खुलासा पुलिस कर रही इस पुरे मामले की जांच
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 04:15:13
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: मनियां थाना पुलिस और डीएसटी धौलपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और जुए के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान अवैध पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गईं और दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को भी पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 9050 रुपए नकद और जुआ खेलने के उपकरण बरामद हुए। यह कार्रवाई डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह एएसआई की सूचना पर की गई। अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत, पुलिस ने थाना मनियां के सामने एनएच-44 पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका। इनमें अवैध रूप से खनन किए गए पत्थर (मुड्डी) भरे हुए थे। वही जुए के खिलाफ कार्रवाई मिश्रियापुरा मोड़ पर दीन दरोगा का पुरा गांव में की गई। मनियां थाना और डीएसटी की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा। इनके पास से 9050 रुपए नकद और जुआ उपकरण जब्त किए गए
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 13, 2025 04:05:14
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में पटाखा व्यापारियों की चेतावनी आज जारी नहीं हुए लायसेंस तो नहीं बेचेंगे पटाखे.. एंकर/ दीवाली में पटाखों को लेकर आ रही अलग अलग खबरों के बीच एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां पटाखा व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आज यानी 13 अक्टूबर को उनके लायसेंस जारी नहीं हुए तो इस साल वो पटाखा नहीं बेचेंगे और इस चेतावनी की बाद त्यौहार में लोगों खास तौर पर बच्चों की चिंता बढ़ जायेगी। दरअसल दमोह में पिछले एक हफ्ते से लगातार पटाखों के अवैध भंडारण करने वाली जगहों गोदामों में छापे मारकर पुलिस कार्यवाही कर रही है और बड़ी तादात में पटाखे जब्त हो रहे हैं। और माना जा रहा है कि जिले भर में पटाखों का बड़ा अवैध स्टॉक है। लेकिन इस स्टॉक से अलग फुटकर पटाखा बेचने वाले व्यापारी अभी तक लायसेंस के लिए भटक रहे है। हर साल प्रशासन इन व्यापारियों के लिए लायसेंस जारी करता है और उनके लायसेंस की अवधि 18 से 20 दिन रहती है लेकिन इस बार अभी तक लायसेंस जारी नहीं हुए है। पटाखा व्यापारी लगातार अफसरों के चक्कर काट रहे हैं और प्रशासन का कहना है कि उन्हें 18 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक की अवधि के लायसेंस दिए जाएंगे लेकिन इस निर्णय से व्यापारी संतुष्ट नहीं है। पटाखा व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मिलकर एक पत्र उन्हें दिया है और मांग की है कि उन्हें 13 तारीख से देव उठनी एकादशी तक की अवधि का लायसंस दिया जाए और यदि आज लायसेंस जारी नहीं किए जाते तो वो इस बार पटाखा नहीं बेचेंगे। इस मामले में कलेक्टर की माने तो जिले में पटाखा विनिष्टीकरण की कार्यवाही किन्ही वजहों से नहीं हो पाई थी जिस वजह से देरी हुई है वहीं फुटकर विक्रेताओं के लिए जो गाइड लाइन बनाई गई है उसी के हिसाब से लायसेंस दिए जाएंगे।
1
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 13, 2025 04:04:43
Noida, Uttar Pradesh:* मध्यप्रदेश के गौरव प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव * मन को आनंदित और हृदय को स्पंदित करती उनकी आवाज ने अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। गीत-संगीत के प्रति उनका समर्पण नवीन प्रतिभाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हिंदी फिल्म जगत की अमिट पहचान रहे मध्य प्रदेश के रत्न, गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं。 मन को आनंदित और हृदय को स्पंदित करती उनकी आवाज ने अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। गीत-संगीत के प्रति उनका समर्पण नवीन प्रतिभाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
2
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 13, 2025 04:04:35
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: दोस्तों ने ही की युवक की हत्या, बोरे में भरकर शव बसुही नदी में फेंक दिए गए. रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम (20 वर्ष) पुत्र भगेलु गौतम अपने तीन दोस्तों के साथ मेला देखने निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों ने मेला में विशाल के अचानक गायब होने की जानकारी दी. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया. तीनों ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने विशाल की चाकू से हत्या कर शव को बोरे में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंक दिया. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायल बांयी कानपुरटी क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी चाकू से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता भगेलु मुंबई में मजदूरी करते हैं और घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या की धारा जोड़ी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है. घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई बताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 13, 2025 04:04:24
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के रसूलपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार。 फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नीम खेरिया के समीप पल्सर सवार बदमाशों ने सेल्समन को लूटा。 फिरोजाबाद -- जिले में माफिया फिर सक्रिय, 335 क्विंटल राशन के चावल से लदा ट्रक जब्त。 फिरोजाबाद -- जिले में आई 55 हजार बैग डीएपी की रैक, आलू से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर。 फिरोजाबाद -- डीएम ने ग्राम पंचायत मोढा की राशन की दुकान को किया निरस्त。 फिरोजाबाद -- जिले के बेटी ने 16 हजार फिट ऊंचे ग्लेशियर पर फहराया तिरंगा。 फिरोजाबाद-- जिले के सुभाष तिराहे पर अक्सर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग स्थान और ऑटो के लिए रूट किए निर्धारित。 फिरोजाबाद- जिले में पर्यटन विभाग और विकास प्राधिकरण द्वारा लगवाई गई करोड़ो की तिरंगा लाइट खराब。 फिरोजाबाद - जिले के शिकोहाबाद थाना पुलिस में लाखों रुपए की कीमत का विस्फोटक माल किया बरामद。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 13, 2025 04:04:15
Kota, Rajasthan:घाड पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 24 घंटे में हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल घाड थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहड़ी में जमीनी विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है। घाड थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम बेलहड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने अपने ही भतीजे सुरेश गुर्जर पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को राजकीय चिकित्सालय दूनी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलहड़ी निवासी रामेश्वर गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर, सोनू गुर्जर और लक्ष्मी देवी को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घाड थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 13, 2025 04:03:58
Jalore, Rajasthan:जालोर में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत राजीव गांधी भवन में जिलाध्यक्ष चयन को लेकर वन-टू-वन चर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान पर्यवेक्षक परेश धनानी, गोविंदराम मेघवाल, सुमन यादव और नरेश चौधरी की मौजूदगी में जिलेभर से आए 15 से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से अलग-अलग संवाद कर सुझाव लिए, जिन्हें एआईसीसी को भेजा जाएगा। इस बीच होटल विजय पैराड Paradise में वैभव गहलोत की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तब हंगामा मच गया जब पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश सचिव उमसिंह चांदराई ने नाराज होकर उसका कॉलर पकड़ लिया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर व अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली और चांदराई को बाहर कर माफी मांगी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और जनता की समस्याओं पर एकजुटता से काम करने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 04:03:19
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर सदर पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 22 किलोग्राम पटाखे और बारूद जब्त किया गया सदर थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर की गई। थानाधिकारी महेश मीना (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में टीम ने यह अभियान चलाया पुलिस ने ग्राम छावनी से आशिक खान (31) पुत्र हसन खां को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 किलोग्राम बारूद और पटाखे बरामद किए गए। आशिक खान पुरानी छावनी, थाना सदर धौलपुर का निवासी है。 इसी क्रम में, पचगांव नहर के पास से रवि खान (28) पुत्र अशगर खान को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 12 किलोग्राम पटाखे और बारूद जब्त किया गया। रवि खान पचगांव, थाना सदर धौलपुर का निवासी है दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 13, 2025 04:02:56
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज ठगी के केस के मामले में लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद संभल पहुंचे जावेद हबीब के वकील । ठगी के आरोपी हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने राय सत्ती थाने पहुंचकर पुलिस से मुलाकात की । जावेद हबीब के हार्ट पेशेंट होने और पिता के निधन का हवाला देकर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए मांगी मोहलत । जावेद हबीब और उनके बेटे पर धोखाधड़ी के आरोप मे पिछले 18 दिन में 32 केस दर्ज किए जा चुके है । हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उनके बेटे पर कॉइन स्कीम में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से करोड़ो की ठगी के आरोप है । राय सत्ती थाने का मामला । कृष्ण विश्नोई एस पी संभल बाइट मोहम्मद अयान ,पीड़ित बाइट सरफराज हुसैन पीड़ित दानिश ,पीड़ित
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 13, 2025 04:02:38
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में मोंठ थाना क्षेत्र के एनएच-27 की मोड़ पर हुआ हादसे ने मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा कर दो बार पलटी खाई और बाइक सवार दोनों युवक पांच फीट ऊपर उछलकर लगभग 20 फीट दूर जाकर गिरे। इस दौरान बाइक से लेकर कार, बस, ट्रक सब गुजरे मगर किसी ने उनकी मदद नहीं कि सब लोग घायलों को तड़फता देखते हुए चले गए। काफी देर तक दोनों युवक तड़फते पड़े रहे। लेकिन एक युवक ने बाइक रोकी और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की लाइव तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि समथर कस्बे के निवासी अमित सोनी और महेंद्र सोनी बाइक से मोंठ की ओर आ रहे थे। रास्ते में एनएच 27 पर मोठ तिराहे के पास बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बाइक सवार दोनों युवक उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। काफी देर बाद राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मोंठ भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत नाजुक होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top