Back
दमोह मंत्री पर यूट्यूबर के आरोप, पुलिस कार्रवाई और फेसबुक लाइव चर्चा
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 05:21:25
Damoh, Madhya Pradesh
यूट्यूबर बना प्रदेश के संस्कृति मंत्री के लिए सर दर्द, मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप तो दर्ज हुआ मुकदमा, मंत्री ने कहा गलत करोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी.. एंकर/ एमपी के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के लिए एक यूट्यूबर सर दर्द बन गया है और आलम ये है कि अब मंत्री को फेसबुक लाइव आना पड़ रहा है और मंत्री के तीखे तेवर है जो खुलेआम कह रहे है कि गलत लिखोगे गलत करोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में। पुलिस वालों से घिरे अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराने आए इस शख्स को देखिए और सुनिए भी जो कह रहा है कि मंत्री जी ठीक नहीं किया ये गलत है जिसे सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाएं और वो गौर से सुनने लगे, शख्स का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे माफिया की तरह उठाया डराया धमकाया और अब उस पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस शख्स का नाम है राघवेंद्र राठौर, राघवेंद्र एक यूट्यूबर है और खुद को पत्रकार भी कहता है , इसके साथ ही दमोह जिले में सक्रिय एक धार्मिक समाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़ा है। ये संगठन इलाके एक नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है और काफी सुर्खियों में भी है। अक्सर इस यूट्यूबर के विडियोज शराब मुक्ति आंदोलन और शराब बंदी पर केंद्रित होते हैं, व्यूवर्स और वॉच टाइम बढ़ाने के लिए मसालेदार बातें इसके विडियोज में होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस यूट्यूबर ने बनाया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के एक सदस्य ने बेहद तीखे अंदाज ने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रदेश का पशुपालन मंत्री लखन पटेल पर आरोप लगाए कि जिले में ये दोनों मंत्री शराब माफिया से मिले हैं और इनके द्वारा ही जिले में अवैध शराब बिक रही है। इस वीडियो ने इलाके में खलबली मचा दी और दोनों मंत्रियों के खिलाफ लोगों में चर्चा होने लगी। मामला यहीं नहीं थमा बल्कि इस वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया और माना कि इस वीडियो से जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो तथ्य हीन है और पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को नोटिस देकर उसे थाने में तलब किया लेकिन राघवेंद्र थाने नहीं गया। फिर अचानक 31 अक्तूबर की रात जिले की जबेरा पुलिस उसे लेकर दमोह के जिला अस्पताल पहुंचीं और बताया गया कि पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराने लाई है। जिला अस्पताल में इस यूट्यूबर ने फिर पुलिस और मंत्री धर्मेंद्र लोधी पर गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस उसे माफिया की तरह पकड़ कर घुमाती रही डराती धमकाती रही और दबाव बनाया गया कि वो मंत्री के खिलाफ न बोले और न ही यू ट्यूब पर ऐसे वीडियो चलाए, इस यूं ट्यूबर کی जुबानी ही सुनिए कि उसके साथ क्या हुआ। फिर बाइट/ राघवेंद्र राठौर ( यूट्यूबर दमोह) के द्वारा फिर लगाए गए आरोपों के बाद दमोह पुलिस ने सफाई दी और बताया कि उसके द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए हैं जिस पर जबेरा थाने में मामला दर्ज किया गया और वर्तमान में जो आरोप वो लगा रहा है वो निराधार है। पुलिस ने नियमों के तहत कार्यवाही की है। बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह) एक यूट्यूबर के साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अब तक लोग मामले को सामान्य मान रहे थे لكن 2 अक्टूबर को संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को सफाई दी और यूट्यूबर पर हुई कार्यवाही को लेकर कहा कि पुलिस ने जो किया वो सही किया, मंत्री लोधी ने साफ कहा कि इस यूट्यूबर ने उनकी और उनके साथ साथ पशुपालन मंत्री लखन पटेल और दमोह के सांसद राहुल लोधी की छवि को धूमिल करने का काम किया है। मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि जो छवि बिगाड़ने बिना तथ्यों के लिखने या दिखाने का काम करेगा उसे पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। मंत्री ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि इसके लिए उन्होंने एसपी को भी निर्देशित किया है। लोधी के मुताबिक वो शराब के खिलाफ है और नशे के खिलाफ जिस संगठन से यूट्यूबर राघवेंद्र जुड़ा है उस संगठन के लोग बुलाएंगे तो वो भी उसमें शामिल होंगे। अब जरा देखिए मंत्री के फेसबुक लाइव में दिए बयान का ये अंश. बाइट/ धर्मेंद्र सिंह लोधी ( संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी) बहरहाल मंत्री पर लगे आरोप और फिर पुलिसिया कार्यवाही पर यूट्यूबर ने उठाए सवाल के बाद मंत्री का उसी अंदाज में फेसबुक लाइव आकर दिया जवाब फिर चर्चाओं में है। कई सवाल भी खड़े होते हैं कि क्या मंत्री पर लगे आरोप सही है? आखिर क्यों इस तरह के आरोप सार्वजनिक तौर पर लग रहे हैं? क्या वाकई मंत्रियों के इलाको यानी विधानसभा क्षेत्रों में शराब माफिया सक्रिय है और खुलेआम शराब बिक रही है? क्या वीडियो वायरल होने पर यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही साधारण कार्यवाही थी या फिर पुलिस ने वाकई जैसा राघवेंद्र का आरोप है कि मंत्री के दबाव में कार्यवाही हुई? और जिस तरह से मंत्री कह रहे है पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी तो वाकई पुलिस ने इस यूट्यूबर को उठाया और पीटा है? मंत्री जिस तरह से कह रहे हैं कि उन्होंने एसपी को निर्देश दिए है कि इस तरह की कार्यवाही करिए तो क्या आने वाले दिनों में मंत्रियों नेताओं के खिलाफ बोलने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही होगी? सवाल ये भी की आखिर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कैसे रुकेगा? आखिर यूट्यूबर्स पत्रकार बनकर कब तक ऐसे बयान समाज के सामने रखते रहेंगे? क्या सरकारें अंकुश लगा पायेगी? और इस मामले में जबकि प्रदेश के दो दो मंत्री आरोपों के कटघरे एक खड़े है ऐसे में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री कोई एक्शन लेंगे?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHemang Barua
FollowNov 03, 2025 12:38:04Noida, Uttar Pradesh:भाजपा ने ढूंढा आपदा में अवसर | प्रदूषण कम करने के बहाने पार्किंग शुल्क दुगना | ठेकेदारों को मालामाल करने का बड़ा घोटाला | प्रेसवार्ता
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowNov 03, 2025 12:37:430
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowNov 03, 2025 12:37:150
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowNov 03, 2025 12:37:020
Report
RSRahul shukla
FollowNov 03, 2025 12:36:460
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowNov 03, 2025 12:36:32Gonda, Uttar Pradesh:अगली खबर गोंडा से है...यहां पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की
मारपीट वाला ये वीडियो 1 महीना पुराला है जिसे दबंगों ने अब अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 03, 2025 12:36:190
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowNov 03, 2025 12:36:090
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowNov 03, 2025 12:35:450
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowNov 03, 2025 12:35:350
Report
NPNavratan Prajapat
FollowNov 03, 2025 12:35:260
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 03, 2025 12:35:120
Report
SKSumit Kumar
FollowNov 03, 2025 12:34:590
Report
ASAkash Sharma
FollowNov 03, 2025 12:34:460
Report
SKSHIV KUMAR
FollowNov 03, 2025 12:34:220
Report