Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001
छतरपुर के हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस ने 24 जुआड़ियों को गिरफ्तार, 15 लाख बरामद
HGHarish Gupta
Oct 23, 2025 00:45:32
Chhatarpur, Madhya Pradesh
छतरपुर - हाईप्रोफाइल जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा शहर के नामचीन लोग खेल रहे थे जुआ चर्चित सटोरिया राहुल शुक्ला एन्ड कंपनी चला रहा था जुआ का अड्डा जुआरियों में डॉक्टर के भाई व्यापारियों सहित चर्चित जुआरी और सटोरी और सरकारी कमर्चारी पकड़े पुलिस द्वारा 24 जुआरियों को फड़ से किया गया है गिरफ्तार,कारवाई के दौरान पकडे गये एक जुआंरी की हालत बिगडी ,अस्पताल भेजा गया ,जुआ के फड़ से करीब 15 लाख रुपये भी पुलिस ने किए बरामद शहर के देरी रोड पर संचालित था हाईप्रोफाइल जुआ का फड़ सभी जुआरियों को 7 गाड़ियों में भरकर थाना लाई पुलिस सिविल लाइन थाना पुलिस की कार्यवाही
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Oct 23, 2025 07:34:50
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 23, 2025 07:33:59
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी शहर के मुख्य रास्तों पर जाम की समस्या आम हो गई है, पैदल चलने वाले लोग, आवागमन करने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें कई बार आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस को जाम में फंसते देखा गया है, जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों साइडों के फुटपाथों पर दुकानदारों का अतिक्रमण और दूरदराज गांवों से जरूरत का सामान खरीदने आए ग्रामीणों द्वारा वाहनों को खड़ा करना भी है, जाम की स्थिती से निपटने के लिए ना तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और ना ही फुटपाथों को खाली करने की प्रशासन द्वारा कोई कवायद की जाती है, जाम की समस्या जहां अन्य दिनों तो रहती ही है, वही दीपावली के त्यौहार पर यह समस्या और विकराल हो गई, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा गई है, भारद्वाज मार्केट में रोजाना की भांति जाम में जहां अन्य वाहन फंसे हुए थे वहीं हॉस्पिटल से जिला मुख्यालय के लिए इमरजेंसी हालत में मरीज ले जाती एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही, लगातार जाम की समस्या को उठाने के बावजूद भी प्रशासन अतिक्रमण और जाम की स्थिती को लेकर सुषुप्तावस्था में है,
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 23, 2025 07:33:46
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। नाराज ग्रामीणों ने साफ कहा है- “रोड नहीं तो वोट नहीं”। आइए देखते हैं हमारी ये खास रिपोर्ट। VO 1 – लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार नाराजगी ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।पिपरिया प्रखंड के बसौना, डीह पिपरिया और कन्हरपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया है。 बाइट- सुगिया देवी, ग्रामीण。 बाइट- शीला देवी, ग्रामीण。 VO 2 – ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण का वादा वर्षों से अधूरा है। हर चुनाव में आश्वासन तो मिलता है, लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलती। बारिश के दिनों में सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं और गांव तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा इस बार “हमलोग अब वोट नहीं देंगे जब तक सड़क नहीं बनेगा। हर बार नेता आते हैं, वादा करते हैं, फिर भूल जाते हैं。” बाइट- रामपुकार यादव, ग्रामीण。 बाइट- काजल कुमारी, ग्रामीण。 VO 3 – बीएलओ ने बताया कि तीनों गांवों के बूथ संख्या 1, 2 और 5 के करीब 2253 मतदाता अब तक मतदाता पर्ची लेने तक नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने गांव में “रोड बनेगा तभी वोट देंगे” जैसे बैनर और पोस्टर लगा रखे हैं。 बाइट- अरूण दास, बीएलओ。 VO 4 –गौरतलब है कि यह इलाका केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में आता है। यहां से इस बार जेडीयू उम्मीदवार रामानंद मंडल मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि इन पंचायतों में यादव, धानुक और भूमिहार समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं, जो पारंपरिक रूप से राजद और जेडीयू के वोटर माने जाते हैं。 बाइट- गुड्डू कुमार, ग्रामीण。 अब देखना ये होगा कि क्या नेताओं के वादे फिर एक बार चुनावी मंच तक सीमित रह जाएंगे, या फिर इस बार ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना - पक्की सड़क का सपना आखिरकार पूरा होगा। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 23, 2025 07:33:14
Dungarpur, Rajasthan:फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, दिवाली पर घर आया था डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के वरदा गांव में एक युवक ने अपने ही घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। युवक गुजरात के पढ़ाई करता है और दिवाली पर घर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है。 डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के कांस्टेबल यशपाल सिंह ने बताया कि वरदा निवासी नितिन दर्जी ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह कुवैत में रोजगाररत है। उसके एक लड़का व एक लड़की है। उसका 21 वर्षीय बेटा ध्रुव दर्जी गुजरात में रहकर पढ़ाई करता है। 19 अक्टूबर को दिवाली पर घर आया था। ध्रुव ने 22 अक्टूबर की शाम को अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना नितिन दर्जी को कुवैत में दी। जिस पर मृतक ध्रुव के पिता नितिन आज सुबह कुवैत से वरदा पहुंचे। जहां पुलिस ने सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर त्यौहार पर इकलौते बेटे की मौत के बाद घर परिवार में मातम का माहौल है।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Oct 23, 2025 07:32:03
Jind, Haryana:भाई दूज का पावन पर्व अपार श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। भाइयों को तिलक लगा बहनों ने लंबी उम्र एवं उनकी सुख-समृद्धि की कामना। यह त्यौहार समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ आपसी सद्वभाव भी बढ़ाता है। भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। एंकर जिलेभर में भाई दूज का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक करके लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन बहन के द्वारा भाई की लंबी आयु की कामना की जाती है। आज सुबह से ही जिला जींद में बहनों ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने भाईयों को तिलक लगा कर उनकी सुख-समृधि एवं लंबी आयु की कामना की। वीओ— धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुला कर सत्कार करके भोजन कराया था। इसलिए इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। तब यमराज ने प्रसन्न होकर उसे यह वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम ka पूजन करेगा, मृत्यु के पश्चात उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उसकी दीर्घायु तथा अपने सुहाग की रक्षा के लिए हाथ जोड़ कर यमराज से प्रार्थना करती हैं। इस दिन यमराज को तृप्त और प्रसन्न करने से पूजन करने वालों को मनोवांछित फल मिलता है। धन-धान्य, यश एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है। यह त्यौहार समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। वीओ— आज जिला जींद मुख्यालय पर अनेक बहनें एवं भाइयों ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए मीडियासे विस्तार से बताया कि भाई-दूज के इस पावन पर्व का क्या ऐतिहासिक महत्व है और किस प्रकार यह समाज में आपसी सद्वभाव को बढ़ाता है। बाइटः नागरिक जींद ग Gulshan Chawla जींद
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 23, 2025 07:31:04
Pratapgarh, Rajasthan:शहर और आसपास के क्षेत्रों में अन्नकूट एवं छप्पन भोग महोत्सव की धूम दीपावली पर्व के समापन के साथ ही प्रतापगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में अन्नकूट एवं छप्पन भोग महोत्सव की धूम रही। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह मंदिरों को आकर्षक विद्युत सजावट और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया। गणेश मंदिर में अन्नकूट और छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ रही। भगवान गणेश को विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल, मिठाइयां और विशेष प्रसाद अर्पित किया गया। मंदिर की दीवारों और द्वार पर रंगीन रोशनी की साज-सज्जा मनमोहक दिखाई दी। श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन के लिए पहुंचे और देर रात तक मंदिरों में भक्ति संगीत, आरती और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा। शहर के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार भव्य आयोजन हुए। अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। दीपावली के बाद मनाया जाने वाला यह पर्व न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और उत्सव की भावना को भी प्रबल करता है। मंदिरों की रोशनी और भक्तों की आस्था से प्रतापगढ़ शहर देर रात तक भक्ति और उल्लास के रंग में डूबा रहा।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Oct 23, 2025 07:30:21
Jaipur, Rajasthan:ब्रेकिंग न्यूज़ झालावाड़, राजस्थान एक पाव दूध के लिए तोड़ी कुत्ते की कमर — आरोपी गिरफ्तार राजस्थान के झालावाड़ शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने महज एक पाव दूध के लिए एक बेजुबान कुत्ते को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी कमर टूट गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही त्वरित कार्रवाई की। आरोपी युवक मनीष सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में आरोपी लाठी से कुत्ते पर कई वार करता दिख रहा है। जिससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवादी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार शाम को संजय कॉलोनी में यश किराना स्टोर के पास युवक कुत्ते को पीट रहा था। पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि घायल कुत्ते को तत्काल पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 23, 2025 07:22:49
4
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 23, 2025 07:22:09
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) टीम पर गंभीर आरोप लगा है. चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने कारोबारी के कार से दो लाख रुपये चोरी कर लिए. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने एक पुलिसकर्मी प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है.. वहीं धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित और वीरेंद्र भार्गव के खिलाफ जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी.. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम कुम्हारी के रास्ते दुर्ग तक पहुंची.. उसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर इलाके में पहुंच गई.. दुर्ग निवासी शो-रूम कारोबारी मयंक गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे विद्युत नगर, दुर्ग में रहते हैं और धमतरी में बुलेट शोरूम संचालित करते हैं. 18 अक्टूबर की रात वे धमतरी से अपने घर लौटे ही थे कि पीछे से रायपुर क्राइम ब्रांच की गाड़ी उनके घर पहुंची. टीम ने बिना किसी जानकारी या नोटिस के उनकी कार की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने उनकी कार में रखे दो लाख रुपये निकाल लिए. जांच के बाद जब रकम गायब पाई गई तो उन्होंने दुकान और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.. फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चेकिंग के दौरान टीम के कुछ सदस्य कार में कुछ निकालते नजर आ रहे हैं.. पीड़ित कारोबारी ने  घटना की शिकायत दुर्ग एसएसपी से की.. दुर्ग पुलिस ने मामले का प्रतिवेदन रायपुर एसएसपी को भेजा, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया..
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 23, 2025 07:21:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव में वादळी वाऱ्यासह मुसळधार पावसामुळे शिवतीर्थ मैदानावरील दुकाने थाटलेल्या फटाका विक्रेत्यांचे मोठे नुकसान झाले आहे. काल सायंकाळी तब्बल एक तास जळगाव शहरात वादळी वाऱ्यासह मुसळधार पाऊस झाला. शिवतीर्थ मैदानावर दिवाळीनिमित्त फटाक्यांच्या विक्रीची दुकाने थाटण्यात आली आहेत. वादळी वाऱ्यामुळे 40 दुकानांचे फटाक्याच्या दुकानाचे पत्रे उडून गेले तसेच मुसळधार पावसामुळे फटाक्यांचा माल देखील भिजून नुकसान झाले आहे. अनेक दुकानदारांची पत्रे उडून गेले दुकानात पाणी शिरल्याने फटाके ओले होऊन मोठे नुकसान झाले आहे. याच मैदानावर असलेल्या तिबेटियन लोकांच्या स्वेटर आणि गरम कपड्यांच्या विक्रीच्या दुकानाचे देखील पत्रे उडाल्याने नुकसान झाले आहे. सुदैवाने कुठलेही दुकानावरील उडालेले पत्रे कुठल्या विक्रेत्याच्या अंगावर पडले नाहीत, अन्यथा मोठी दुर्घटना घडली असती. फटाक्यांचे मोठे नुकसान झाल्याने भरपाई मिळण्याची मागणी फटाके विक्रेत्यांनी केली आहे, नुकसानीचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top