Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

बाग मुगालिया में अज्ञात युवक-युवती ने रावण दहन कर फरार, इलाके में सनसनी

DDDeepak Dwivedi
Oct 02, 2025 03:35:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल अज्ञात युवकों-युवती ने किया रावण का दहन बाग मुगालिया इलाके में रावण फूंक कर फरार हुए समिति ने डायल 112 को दी सूचना सुबह 6 बजे ग्राउंड में खड़े रावण में आग लगाकर फरार हुए युवक शाम को होना था रावण का दहन कार सवार युवक युवती ने लगाई आग : चश्मदीद नशे में थे युवक युवती : चश्मदीद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 02, 2025 05:36:01
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद - टूंडला में फर्जी टीटीई को जीआरपी पुलिस ने आनंद विहार ट्रेन से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया फर्जी टीटीई ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था। फिरोजाबाद -- रामलीला मंचन के दौरान काठ बाजार में चिंगारी से भगदड़, हादसा टला। फिरोजाबाद -- जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर में कच्चे मकान की छत गिरी, बाल - बाल बचा परिवार। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी ने 7.31 करोड़ रुपए के लालच में 59.20 लाख गंवाए। फिरोजाबाद -- नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ननिहाल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, गांव नगला धीर का मामला। फिरोजाबाद -- शिकोहाबाद में शिक्षकों ने गुब्बारे उड़ा कर पुरानी पेंशन बहाली करो कि उठाई मांग। फिरोजाबाद-- मौसम मंजूर बदलाव से बढ़ा संक्रमण, ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़। फिरोजाबाद- डाकघर में रजिस्ट्री सेवा बंद , आधार संशोधन भी हुआ महंगा। फिरोजाबाद - माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित कार्यशाला में 50 शिल्पकारों को वितरित किए पहचान पत्र।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 02, 2025 05:35:53
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा के महावन तहसील पंकज लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मथुरा में लगातार हो रहा रिश्वतखोरी का खेल लगातार कार्रवाई होने से भी नहीं थम रहा रिश्वतखोरी का कारनामा नाप के लिए लिया गया, तस्वीरों में देख पा रहे हैं जमीन की नाप के नाम पर तहसील कार्यालय पर पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। लेखपाल पंकज का सरकारी काम के लिए पैसे लेते हुए वीडियो हुआ वायरल लेखपाल ऑफिस के अंदर रिश्वत लेते कमरे में कैद हो गया महावन तहसील में तैनात लेखपाल पंकज का रिश्वत लेते वीडियो वायरल घूसखोर लेखपाल पंकज का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कार्यालय में बैठकर घूस का पैसा लेते दिखे लेखपाल पंकज लेखपाल पंकज ने अपने सहयोगी महेंद्र सिंह पेशकर के साथ ले रहा है रिश्वत। मथुरा के महावन तहसील कार्यालय का मामला
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 02, 2025 05:35:39
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--आरएसएस का पथ संचलनमथुरा--राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन: गोवर्धन में 'शताब्दी महोत्सव' की धूम,पंच परिवर्तन पर दिया जोर गोवर्धन (मथुरा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर, जिला कोसी के नेतृत्व में गोवर्धन केशव बस्ती के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। करीब 300 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए यह पथ संचलन निकाला, जिसका स्थानीय निवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह ऐतिहासिक पथ संचलन गोवर्धन में बरसाना रोड स्थित चंद्रा गार्डन से आरंभ हुआ। स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की। संचलन बड़ा बाजार, चकलेश्वर महादेव, दसविसा, सोंख अड्डा, और प्रमुख धार्मिक स्थल दानघाटी मंदिर से होते हुए मुरारी कुंज स्कूल पर समाप्त हुआ। संघ के इस अनुशासनबद्ध पथ संचलन का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्र सेवा के प्रति उनके समर्पण को सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ और मार्गदर्शन संत सियाराम बाबा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत सियाराम बाबा द्वारा की गई। संचलन से पूर्व, शस्त्र पूजन और भारत माता के पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ। संत सियाराम बाबा ने इस मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। समापन पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में जिला प्रचारक कोसीकलां के कुश जी भाई साहब ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, चरित्र निर्माण, और समाज सेवा में संघ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।साथ ही पंच परिवर्तन पर जोर दिया इस भव्य आयोजन में नगर संचालक बबलू जी, खण्ड कार्यवाह भानू जी, खण्ड प्रचारक अमित जी, नगर कार्यवाह राकेश जी, जिला बौद्धिक प्रमुख बहादुर जी, जिला शारीरिक प्रमुख रामेश्वर जी, और प्रचार प्रमुख कान्हा जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संघ के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष को सामाजिक समरसता और राष्ट्र के उत्थान के वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया। बाइट--जिला प्रचारक--कुश जी
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 02, 2025 05:35:24
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर हिन्दू धर्मगुरुओ की हत्या की साजिश पर बड़ा खुलासा मशवरा ग्रुप के जरिये रची जा रही थी हत्या की साजिश मुजाहिदिन आर्मी के सरगना ने व्हाट्सअप पर मशवरा ग्रुप बनाया जिलों के युवाओं को जोड़कर फंडिंग व हथियारों का कर रहा था इंतजाम मोहेमмад रजा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को मिले पुख्ता प्रमाण ग्रुप के सदस्यों की तलाश तेज मोहेम्द रजा के कई व्हाट्सअप ग्रुप बनाये - सूत्र कट्टपंथी विचारधारा के युवाओं को चिन्हित कर तैयार किया कोर ग्रुप ग्रुप मेँ मुसलमानो के जुल्म व ज्यादती वाले पोस्ट करता था भड़काऊ भाषण देने वाले हिन्दू धर्म गुरुओ के भी डालता था पोस्ट एटीएस लगातार हर कड़ी पर कर रही पूछताछ
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 02, 2025 05:35:15
:Bandipora Youth Cracks UPSC Indian Statistical Service Exam\n\nAnayat Bashir Sheikh, a resident of Bandipora, has qualified the highly competitive Indian Statistical Service (ISS) exam, conducted annually by the UPSC for recruitment of specialists in statistics and applied economics. The exam, considered among the most rigorous in the country, demands strong mathematical and analytical skills.\n\nSheikh’s accomplishment has been widely celebrated in Bandipora, with neighbors, friends and community members hailing it as a milestone for Kashmiri youth aspiring to compete at the national level.\n\n“It is a matter of great pride for our area. Anayat has shown that with dedication and discipline, our young generation can shine on the biggest platforms,” Abdul Majeed said.\n\nFamily members described his achievement as the result of years of focus and determination. “He was always committed to academics and wanted to achieve something remarkable through the civil services. Today, his dream has come true,” said one of Sheikh’s relatives.\n\nSheikh, who pursued higher education in statistics before attempting the ISS exam, said his journey was not without challenges. “The examination requires relentless preparation, clarity in concepts, and confidence. It has been a tough road, but I am grateful for the support of my teachers, family, and friends,” he told the media.\n\nSheikh credits his success to his wife and daughter and said that from the last two years during his preparation he even did not give them time properly.\n\n"I even asked my wife to sit at her parents' home till my exams will be completed, but she stays and supports me and it is because of her I achieved my dream.\n"
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 02, 2025 05:34:18
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कैंटीन को अब पूरी तरीके से नया रूप दे दिया गया है और अब इससे पुलिस कैफे के रूप में नए तरीके से डेवलप किया गया है। देर रात इस पुलिस कैफे का आज उद्घाटन शारदीय नवरात्रि के नवमी को नारी शक्तियों को समर्पित करते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, गोंडा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर तन्वी जायसवाल, भला सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भाविका द्वारा छोटी सी नन्ही बच्ची विनाया के हाथों इसका फीता काट करके उद्घाटन किया गया है। इस सारे निर्माण का खर्चा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाया गया है जिसके द्वारा इसका निर्माण कराया गया है। गोंडा पुलिस लाइन की कैंटीन अब पूरी तरीके से हाईटेक हो गई है यहां पर पुलिसकर्मियों के सेहत को देखते हुए सारे तरीके के आइटम्स यहां पर पुलिसकर्मियों को कम रेट में उनके बजट में मिलेंगे। यहां पर मशहूर अभिनेता अजय देवगन के कई डायलॉग भी यहां पर लिखे हुए हैं जो उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में रहते हुए अलग-अलग तरीके से पुलिस को लेकर के बोले हैं। उन्हें में से एक डायलॉग है "हमारी चाय बहुत कड़वी होती है" दूसरा डायलॉग है "समाज को पुलिस वैसे ही मिलती है जैसे कि समाज खुद होता है" डायलॉग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को अलग तरीके की प्रेरणा भी मिलेगी। साथ ही साथ पुलिस कैफे के दीवार पर पुलिस के अलग-अलग एक्टिविटीज को भी दर्शाया गया है। साथ ही गोंडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी की शादी भी कराई गई थी उसको भी दर्शाया गया है और एक समाज को मैसेज देने का प्रयास किया गया है किस तरीके से हम समाज की मदद कर सकते हैं। वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इसका उद्घाटन आज नारी शक्तियों द्वारा ही शारदीय नवरात्रि के नवमी को लेकर की किया गया है। इसका निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोई निश्चित नहीं होती है और जब वह ड्यूटी करके आए। तो उनको एक अच्छा सेहतमंद भोजन मिल सके एक नाश्ता मिल सके इसीलिए इसी सोच के साथ इसका निर्माण करवाया गया है। क्योंकि पुलिसकर्मियों की भाग दौड़ बहुत ज्यादा रहती है हमारे काफी यहां पर रिक्रूट आरक्षित कुछ ना कुछ सीखने के लिए आए हैं। उनके लिए भी यह पुलिस कैफे काफी फायदेमंद साबित होगा। यह पुलिस कैंटीन था और पहले बहुत ही जर्जर अवस्था में थी पुलिस कर्मियों के परिवार और उनकी सेहत को देखते हुए इसको नया रूप में डेवलप किया गया है।पुलिस कैफे लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
KSKamaldeep Singh
Oct 02, 2025 05:33:49
Chandigarh, Chandigarh:ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਸੈਕਟਰ 30 ਵਿੱਚ ਰਾਵਣ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾDDS ਗਈ。 ਬੀਤੀ ਦੇਰ ਰਾਤ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਸੈਕਟਰ 30 ਦੇ ਦੁਸਹਿਰਾ ਗਰਾਊਂਡ ਵਿੱਚ ਸ਼ਰਾਰਤੀ ਅਨਸਰਾਂ ਨੇ ਰਾਵਣ ਦੇ ਪੁਤਲੇ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾ ਦਿੱਤੀ। ਅਚਾਨਕ ਲੱਗੀ ਅੱਗ ਨਾਲ ਦਹਿਸ਼ਤ ਫੈਲ ਗਈ। ਫਾਇਰ ਬ੍ਰਿਗੇਡ ਦੀਆਂ ਗੱਡੀਆਂ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਅਤੇ ਅੱਗ 'ਤੇ ਕਾਬੂ ਪਾਇਆ, ਪਰ ਉਦੋਂ ਤੱਕ ਪੁਤਲਾ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਸੜ ਕੇ ਸੁਆਹ ਹੋ ਗਿਆ ਸੀ। ਪ੍ਰਬੰਧਕਾਂ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਸੂਚਿਤ ਕੀਤਾ। ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਜਾਂਚ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ。 ਇਸ ਦੌਰਾਨ, ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਦੂਸਹਿਰਾ ਤਿਉਹਾਰ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਜ਼ੋਰਾਂ 'ਤੇ ਹਨ। ਇਸ ਵਾਰ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ 10 ਥਾਵਾਂ 'ਤੇ ਰਾਵਣ, ਮੇਘਨਾਦ ਅਤੇ ਕੁੰਭਕਰਨ ਦੇ ਪੁਤਲੇ ਸਾੜੇ ਜਾਣਗੇ। ਰਾਮਲੀਲਾ ਕਮੇਟੀਆਂ ਨੇ ਇਸ ਵਾਰ ਸੁਰੱਖਿਆ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦਿੱਤਾ है, ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਪੁਲਿਸ 'ਤੇ, ਸਗੋਂ ਨਿੱਜੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਏਜੰਸੀਆਂ 'ਤੇ ਵੀ ਭਰੋਸਾ ਕੀਤਾ ਹੈ。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 02, 2025 05:33:36
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां करंट के चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है। बताया जा रहा है कि बिजली के करंट लगने से मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी एक ई-रिक्शा पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। उसी दौरान 15 वर्षीय आर्यन कुमार रिक्शे से सट गया और करंट की चपेट में आ गया। बेटे को बचाने के लिए मां पावित्री देवी भी दौड़ परी। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इस दौरान करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डरहा गांव निवासी नंदलाल राय की पत्नी 37 वर्षीय पावित्री देवी और उनके पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा के ऊपर गिरे बिजली तार से यह हादसा हुआ। इस घटना ने दुर्गापूजा के उत्साह पर भी गहरा असर डाला है। घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, मुखिया योगेंद्र राय समेत कई गणमान्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार से अविलंब उचित मुआवजे की मांग की गई है। वहीं, बखरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल पर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है。
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 02, 2025 05:33:18
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जिल्हा परिषद गट आणि पंचायत समिती गणांच्या आरक्षणासाठी येत्या १३ ऑक्टोबर रोजी सोडत काढण्यात येणार आहे. राज्य निवडणूक आयोगाने आरक्षण सोडतीचे वेळापत्रक जाहीर केले. जिल्हा परिषदेसाठी ६३ गट, तर पंचायत समितीसाठी १२६ गण निश्चित करण्यात आले आहेत. ओबीसीसाठी १७, अनुसूचित जातीसाठी १०, अनुसूचित जमातीसाठी ३ गट आरक्षित असतील. ३५ गट खुल्या प्रवर्गासाठी असतील. एकूण ३२ जागांवर महिला आरक्षण असेल. २०११ च्या जनगणनेनुसार जिल्ह्याची लोकसंख्या २२ लाख १० हजार १६५ होती. त्यावरून २०१७ मध्ये गट व गण रचना करण्यात आली होती. त्या वेळी सरासरी ४० हजार लोकसंख्येचा एक गट, तर २० हजार लोकसंख्येचा एक गण होता. १४ ते १८ गावांचा एक गट होता. गेल्या १४ वर्षांत लोकसंख्येत वाढ झाल्यामुळे नव्याने गट व गण रचना करण्यात आली आहे, असे प्रसासनाकडून सांगण्यात आले.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 05:33:00
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, चार की हालत नाजुक। कैमूर जिले से बड़ी खबर, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास एनएच 19 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले से उत्तर प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही एनएचएआई की टीम और दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहन से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी अबूदीन अंसारी के पुत्र 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी जफर अली अंसारी के पुत्र 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में हुई है। वहीं घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल बताए जाते हैं। अन्य घायलों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर जानकारी दी कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग की है। वहीं दुर्गावती थाना के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी, तभी छज्जूपुर पोखरा के पास कंटेनर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। बाइट - विजेंद्र कुमार – एसआई दुर्गावती थाना बाइट - मंसूर आलम अंसारी – रिश्तेदार मृतक
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 02, 2025 05:32:45
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में एक विवाहित महिला ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक का नाम अल्ताफ उर्फ गुड्डू है, जो कपड़े की दुकान चलाता है। इस युवक ने अपने साथी राजा के साथ मिलकर महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।अश्लील वीडियो बनाकर महिला को धमकाया गया और उसके बाद उसे दिल्ली की मस्जिद में जबरन निकाह के लिए भी मजबूर किया गया। महिला का दावा है कि कई महीनों तक वह आरोपियों के चंगुल में फंसी रही और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण सहती रही। लेकिन किसी तरह वह बाहर निकली और हिम्मत जुटाकर शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी लगातार उसे धमकाते रहे कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यही वजह रही कि वह लंबे समय तक चुप रही। लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए, तब उसने पुलिस और समाज से मदद की गुहार लगाई। इस पूरे मामले में अब पीड़िता को हिंदू संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। प्रियंका आर्या और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल पीड़ित महिला से मिलने पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संगठनों का कहना है कि इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।फिलहाल, बागपत पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस तरह के संगीन आरोप कई सवाल खड़े करते है।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 02, 2025 05:32:19
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 05:32:11
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर एसपी समेत पुलिस कर्मियों ने किया विशेष कन्यापूजन, दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पहली बार सदर कोतवाली में 21 कन्याओं का विधिविधान से किया पूजन नवरात्र का अंतिम दिन, देर रात से शुरू होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गाजीपुर में करीब 460 स्थानों पर स्थापित हुईं है दुर्गा प्रतिमाएं अस्थायी दुर्गा प्रतिमाओं सहित कुल एक हजार मूर्तियों का होगा विसर्जन विसर्जन के लिए जिले में बनाए गए 20 स्थल, रजागंज सबसे प्रमुख विसर्जन स्थल आज रात 60 मूर्तियों का होगा विसर्जन, अगले दो दिन 200-200 प्रतिमाओं का होगा विसर्जन सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, पुलिस बल की रहेगी तैनाती रजागंज स्थल पर विशेष ड्यूटी और फ्लड यूनिट को किया गया है तैनात एनजीटी गाइडलाइन के तहत गंगा नदी में विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित सभी विसर्जन स्थलों पर बनाए गए कृत्रिम कुंड डीजे की ऊंचाई सीमित रखने और अश्लील गीतों पर सख्त रोक उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसपी गाजीपुर एसपी ने खुद किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन पहली बार गाजीपुर की सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने विशेष कन्यापूजन का आयोजन किया। आयोजन में 21 कन्याओं का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान एसपी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का आज अंतिम दिन है और देर रात से जिले में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा। गाजीपुर में इस बार लगभग 460 जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जबकि घरों में रखी अस्थायी प्रतिमाओं को मिलाकर यह संख्या करीब एक हजार तक पहुंच जाती है। विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने 20 स्थल तय किए हैं, जिनमें रजागंज स्थल को सबसे प्रमुख माना गया है। एसपी ने बताया कि आज रात करीब 60 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, जबकि अगले दो दिनों में रोजाना 200-200 प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी स्थलों पर फोर्स की तैनाती की गई है। रजागंज में विशेष ड्यूटी लगाई गई है और फ्लड यूनिट भी तैनात रहेगी, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक गंगा नदी में विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसीलिए सभी विसर्जन स्थलों पर कृत्रिम कुंड बनाए गए हैं और वहीं प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। बाइट – डॉ ईरज राजा- एसपी गाजीपुर
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top