462001डिप्टी सीएम ने सागर में तिरंगा फहराया; किसान कल्याण वर्ष का आह्वान
DDDeepak Dwivedi
Jan 26, 2026 07:33:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
सागर में डिप्टी सीएम ने फहराया तिरंगा प्रभारी मंत्री बोले- किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा 2026
देश: सागर में सोमवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। डिप्टी सीएम शुक्ल ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली, राष्ट्रगान के बाद परेड का निरीक्षण किया। आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मध्यप्रदेश गान हुआ। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष के रूम में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, समारोह के दौरान हर्ष फायर किए गए। साथ ही जिला पुलिस बल, सशत्र बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। जिसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। देशभक्ति गीतों की धुन पर नृत्यों ने कार्यक्रम का समां बांधा, आखिर में विभागों द्वारा तैयार की गईं अलग-अलग योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास शाहवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित हुए 83 वर्षीय भगवानदास रैकवार को मंच पर सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम शुक्ल ने पद्मश्री रैकवार से मुलाकात की और शॉल श्रीफल से उनका सम्मान किया।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी सोमवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संदीप जीआर ने जारी किया है। सोमवार यानी आज जिले की सभी देशी, विदेशी शराब दुकानों से मदिरा विक्रय व मद्य भंडागारों से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कठोर पालन कराने की हिदायत दी गई है।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|