Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
भोपाल के कोलार रोड गांवों में आबकारी दबिश: 470 किलो महुआ बरामद
DDDeepak Dwivedi
Oct 26, 2025 03:30:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल कोलार रोड के गांवों पर आबकारी की दबिश 470 किलो महुआ लहान किया बरामद 20 लीटर हाथ भट्टी शराब भी की जप्त अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVIJAY KUMAR2
Oct 26, 2025 06:38:40
New Delhi, Delhi:AQI बढ़ने से लोगों के आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत और बॉडी में परेशानी हो रही है. AQI बढ़ने की वजह से लोगों को आंखों में दिक्कत, सांस लेने में परेशानी और बॉडी में प्रॉब्लम हो रही है. जो लोग ऑलरेडी बीमार हैं दवाइयों पर जी रहे हैं उनके लिए तो काफी ज्यादा AQI बढ़ाने की वजह परेशानी बढ़ गई है. या तो खुद को सेफ रख रहे हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं ताकि बढ़ती AQI की वजह से उनको नुकसान ना हो. AQI बढ़ाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राउंड जीरो पर ज़ी न्यूज़ की टीम ने लोगों से बात करने की कोशिश करी; लोगों ने बताया AQI जरूरी नहीं है कि पटाखों से बड़े यह पर पतली से बड़े और इसके ओर भी कई कारण होते हैं जैसे घरों में जब काम करते हैं उसका धुआं निकलता है और भी जो किसी चीज से प्रदूषण निकलता है जिसकी वजह से AQI का लेवल बढ़ता है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 06:38:08
Patna, Bihar:आरजेडी का बयान सरकार बनने के बाद वक्फ बिल को फाड़ दिया जाएगा इसको लेकर के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह अभी से लोगों को भ्रमित कर रहा है. वक्फ बोर्ड का बिल विधानसभा में पास होता है क्या. वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है और संसद में एक भारी बहुमत से पास हुआ है. अगर इसके ऊपर वह झूठ बोल रहा है तो समझिए वह लोग कितना झूठ बोलेंगे. अपनी जो भी क्षमता है बिहार विधानसभा के द्वारा उसकी बात करिए. आप जब सरकार में थे तो अपराधियों राज था. आज भी आप कहते हैं कि शहाबुद्दीन की जाए. शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का कितना बड़ा दुश्मन है या बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. तेजस्वी यादव का चुनावी घोषणा सरकार बनने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख का बीमा देंगे इसको लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास 56 इंच का जीव है और NDA के पास 56 इंच का सीना है. अब अपने 56 इंच के जीब से जितना बोलना है बोलते रहें. आपकी पहचान जंगल राज कि है आपकी पहचान नौकरी के बदले जमीन लेने की है आपकी पहचान बिहार के लूटने की है. क्या बात स्वयं उनके भाई तेज प्रताप यादव भी बता रहे. आप अपने भाई को संभाल नहीं सके आप बिहार की बात करते हैं कोई बात नहीं चुनाव में सब कोई अपना-अपना बात करता है और उनको छूट होती है करें लेकिन अब बिहार को बड़े-बड़े फूल बड़ी-बड़ी हाईवे आईआईएम एयरपोर्ट 125 यूनिट बिजली फ्री 75 लाख लोगों के स्वरोजगार योजना महिला लोगों के 60 लाख लोगों से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास इसे आगे के सोचना है और जो भी करेगा NDA करेगा. पीएम मोदी का बयान अब लालटेन की जरूरत नहीं इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि घर घर एलईडी आ गई तो लोगों को एलइडी चाहिए बिजली चाहिए और बिजली रहने लगा LED चमचम रहा है. सड़क के किनारे पर्यावरण के बचावे खातिर पेड़ लग रहा है पानी आ रहा खेत को पानी जा रहा है. अगले 5 साल में एनडीए के साथ बिहार का उड़ान होगा और यहां का हर महिला किसान खूब इंजॉय करेगा और गर्व करेगा. एनडीए कितना सिटे जीतेंगी इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि जितना हम लोग घूम रहे हैं मुझे लगता है कि 175 सिटे इस बार NDA जीतेगी.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 26, 2025 06:37:41
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Oct 26, 2025 06:37:30
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 26, 2025 06:37:22
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 26, 2025 06:37:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:पुलिस ने गांव 26 एपीडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर जागिड़ ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गठित टीम ने एक गांव 26 एपीडी में एक घर में पुलिस ने दबिश देकर घर से 50 पेटी अवैध शराब (2400) पव्वे बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी हरगोविंद सिंह (30) पुत्र महेन्द्र सिंह जाति मजबी सिख निवासी चक 26 एपीडी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को भी नामजद कर लिया है जिसकी तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। आरोपी हरगोविंद सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की एसआई रामेश्वर लाल को सौंपी गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में बांडा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई कालूराम मीणा, कांस्टेबल सतनाम सिंह, अखिल और श्रवण की विशेष भूमिका रही है। इसके अलावा इस कार्रवाई में एसआई गोविंद राम, हेड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल हंसराज, ठाकराराम, महिला कांस्टेबल निर्मला और महेंद्र कुमार का भी योगदान रहा है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 06:37:00
Patna, Bihar:लोकेशन पटना नेतापतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका 56 इंच का जुबान है इसको लेकर के तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं जो कहा वह किया जो कह रहे है वह करेंगे. कौन क्या इस पर टीपा टिप्पणी करें इस पर कुछ नहीं कहना. 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ 15 लाख का क्या हुआ नोटबंदी का क्या हुआ. शायद वह अपनी बात हम लोगों पर डालना चाहते हैं लेकिन हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोग अगले 5 साल क्या करेंगे यह जनता को बता रहे हैं. लेकिन एनडीए केवल तेजस्वी और लालू जी को गाली गलौज देने का काम कर रही है. हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं और इस बार बिहार बदलाव के लिए बेशब्र है. 20 साल से लोग परेशान हो चुके हैं और इस पर बदलाव के मूड में है. तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है और ना ही तेजस्वी ने किसी का नुकसान किया है. NDA में सीएम का चेहरा कौन होगा पहले यह बताएं बाइट : तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 26, 2025 06:36:40
Ujjain, Madhya Pradesh:ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन अद्भुत और आकर्षक रहा। आज प्रातःकालीन भस्म आरती में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारियों ने भगवान के मस्तक पर ॐ रूपी तिलक लगाया, जिसने दर्शनों को दिव्य आभा प्रदान की। भक्तों ने बताया कि आज का श्रृंगार देखते ही मन भाव-विभोर हो गया। बाबा का मुकुट, भस्म और चंदन से सजा स्वरूप अद्वितीय नजर आ रहा था। आरती के दौरान ‘जय महाकाल’ के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार दीपावली के बाद यह विशेष श्रृंगार महाकाल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया है。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 06:35:55
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 06:35:46
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम थर बरागांव में निवास करने वाले अवतार सिंह बघेल की पुश्तैनी जमीन तिगरा थाना क्षेत्र के नयागांव मेहदपुर में है। अवतार सिंह का आरोप है कि उनके चचेरे भाई मुकेश ने साढ़े पांच लाख रुपए उधार लिए थे और कहा था कि खेत बेचने के बाद पैसे वापस कर दूंगा, लेकिन चचेरे भाई का देहांत होने के बाद मुकेश ने खेत बेच दिया और पैसे नहीं दिए। आज जिस फौजी को खेत बेचा था उसने बुलाया था; मैं वहाँ पहुँचा तो पहले बातचीत हुई और फिर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई मुकेश बघेल और दो साथी देवेंद्र और पुरुषोत्तम बघेल ने कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया; गोली अवतार सिंह की पीठ के ऊपर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल अवस्था में उसे ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने घायल अवतार सिंह बघेल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 06:35:31
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top