Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

स्वदेशी नारे के पीछे विदेशी दखल: कांग्रेस ने मोदी-शाह पर तीखा हमला

KJKamran Jalili
Oct 12, 2025 03:18:49
Ranchi, Jharkhand
“Bvlgari का चश्मा, Armani का सूट, Maybach की सवारी — मोदी-शाह का स्वदेशी प्रेम सिर्फ मंच पर, ज़मीनी हकीकत में विदेशी नशा” : कांग्रेस “अमेरिका ने हमारे उत्पादों पर 50% टैक्स लगाया, फिर भी मोदी चुप — अब भारत को चाहिए अमेरिकी सामान का बहिष्कार” : आलोक कुमार दुबे “बाबूलाल मरांडी स्वदेशी की बात करते हैं, मगर भाजपा नेताओं के हाथ में विदेशी पेन और पैरों में विदेशी जूते” : कांग्रेस महासचिव “भाजपा की स्वदेशी नीति छलावा है — ‘मेक इन इंडिया’ बोलते हैं, पर पहनते और चलते हैं ‘मेड इन फॉरेन’ में” : आलोक कुमार दूबे सिर्फ झारखंड में लगभग 1000 करोड़ रुपए विदेशी सामानों का कारोबार होता है: आलोक कुमार दूबे, महासचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी मगर आईना साफ़ करता रहा,” कुछ यही स्थिति आज देश के प्रधानमंत्री की है। अमेरिका ने भारत के निर्यातित उत्पादों पर 50% टैक्स लगाया है, इसके बावजूद केंद्र सरकार खामोश है। मोदी सरकार को चाहिए कि वह अमेरिकी उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान करे, ताकि दुनिया को भारत की ताक़त का एहसास हो सके। दुबे ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाला भारत विश्व का सबसे बड़ा बाज़ार है, और यदि यहाँ के उपभोक्ता अमेरिकी वस्तुओं का बहिष्कार कर दें तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ भाषणों और “आत्मनिर्भर भारत” के नारे से कुछ नहीं होगा, भाजपा नेताओं को खुद स्वदेशी अपनाकर देश के सामने आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस विदेशी ब्रांड के Bvlgari के चश्मे, Movado की घड़ी, Kenneth Cole के जूतें, Armani के सूट, Mont Blanc के पेन, iPhone के फ़ोन, Boeing के जहाज़ और Maybach की गाड़ी का उपयोग करते हैं, वे सब स्वदेशी भावना का मज़ाक उड़ाते हैं। “जो स्वयं विदेशी ब्रांडों में लिप्त हों, वे देश को स्वदेशी का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं?” — दुबे ने सवाल उठाया。 कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार की नीतियाँ भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मज़बूत करने के बजाय विदेशी बाज़ारों पर और अधिक निर्भर बना रही हैं। 2021 से 2025 के बीच प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं पर ₹362 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है, जिनमें सिर्फ़ आवास और सुरक्षा व्यवस्था पर ₹104 करोड़ से अधिक खर्च हुआ है। मई 2022 से दिसंबर 2024 तक हुई 38 विदेशी यात्राओं पर लगभग ₹258 करोड़ का व्यय हुआ — यह पैसा भारत के गरीब किसानों, मज़दूरों और बेरोज़गार युवाओं के कल्याण में लगाया जा सकता था。 आलोक दूबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों में मेक-इन-इंडिया का नारा देते हैं, जबकि देश हर वर्ष लगभग ₹6 लाख करोड़ रुपये विदेशी शिपिंग कंपनियों को भुगतान करता है, ताकि माल की ढुलाई विदेशी जहाजों से की जा सके। यह राशि भारत के रक्षा बजट के लगभग बराबर है। “अगर वास्तव में आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो इस भारी विदेशी निर्भरता को समाप्त करना होगा,” उन्होंने कहा。 दुबे ने यह भी कहा कि भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक पहुँच चुका है, जो यह दर्शाता है कि ‘मेड इन इंडिया’ के नारे के बावजूद भारतीय बाज़ारों में चीन के सामान की भरमार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मंचों से स्वदेशी की बातें करते हैं लेकिन व्यवहार में ‘मेड इन इंडिया’ की जगह ‘मेड इन फॉरेन’ को तरजीह देते हैं। दिवाली के समय भगवान की मूर्तियाँ और लाइटों की मालाएँ चीन से आती हैं — इन्हें रोकने की बात करने की बजाय भाजपा नेता विदेशी ब्रांडों में रम गए हैं। आलोक कुमार दूबे ने कहा कि बाबूलाल जी को अब दिखावे की राजनीति छोड़कर सच्चे अर्थों में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और भारतीय उत्पादों को अपनाने की दिशा में काम करना चाहिए। नहीं तो जनता समझ चुकी है कि भाजपा की “स्वदेशी नीति” केवल पाखंड और प्रचार भर है。 बाइट...आलोक दुबे, कांग्रेस महासचिव
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRandhir Singh
Oct 12, 2025 05:51:03
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव की बिगुल बजते ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं में चहलकदमी तेज हो गयी है। और विभिन्न स्तर के नेता अपने अपने विंग को मजबूत और एक्टिव करने में जुट गयी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता रमेश हांसदा घाटशिला के मुसाबनी में विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुट गए हैं और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही नए पुराने साथियों से मिलकर चुनाव को लेकर चर्चा किये। घाटशिला सीट से भाजपा की अपनी उम्मीदवारी पर रमेश हangsदा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उम्मीदवार के संभावित लिस्ट में मेरा भी नाम है,अगर किस्मत में लिखा होगा तो टिकट जरूर मिलेगा और जीत कर दिखाएंगे।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 12, 2025 05:50:48
Noida, Uttar Pradesh:भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में नेताओं के कारपेट बोम्बिंग की तैयारी अलग-अलग जगह पर नॉमिनेशनों के दौरान यह नेता रहेंगे बिहार में मौजूद बिहार प्रवास तिथि क्र. नाम 1 श्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर 2 श्री भजन लाल शर्मा 15 अक्टूबर 3 श्री मोहन यादव 17 अक्टूबर 4 श्री भूपेन्द्र पटेल 17 अक्टूबर 5 श्री नायब सिंह सैनी 18 अक्टूबर 6 श्रीमती रेखा गुप्ता 15 अक्टूबर 7 श्री प्रमोद सावंत 16 अक्टूबर 8 श्री विष्णु देव साय 16 अक्टूबर 9 श्री पुष्कर सिंह धामी 17 अक्टूबर 10 श्री माणिक शाख 16 अक्टूबर 11 श्री मोहन माझी 16 अक्टूबर 12 श्री अश्वनी वैष्णव 17 अक्टूबर 13 श्री शिवराज सिंह चौहान 17 अक्टूबर 14 श्री प्रहलाद जोशी 16 अक्टूबर 15 श्री मनसुख मांडविया 16 अक्टूबर 16 डॉ. बीरेंद्र कुमार 16 अक्टूबर 17 श्री सर्बानंद सोनोवाल 17 अक्टूबर 18 श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 16 अक्टूबर 19 श्रीमती अन्नपूर्णा देवी 17 अक्टूबर 20 श्री अर्जुन राम मेघवाल 16 अक्टूबर 21 श्री अनुराग ठाकुर 16 अक्टूबर 22 श्री पवन कल्याण 16 अक्टूबर 23 श्री ब्रजेश पाठक 15 अक्टूबर 24 श्री केशव प्रसाद मौर्य 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 25 श्री राजेंद्र शुक्ला 16 अक्टूबर 26 श्री रवि किशन 17 अक्टूबर 27 श्रीमती दिया कुमारी 15 अक्टूबर से 28 श्री मनोज तिवारी 17 अक्टूबर तक 16 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर 23 श्री ब्रजेश पाठक 15 अक्टूबर 24 श्री केशव प्रसाद मौर्य 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 25 श्री राजेंद्र शुक्ला 16 अक्टूबर 26 श्री रवि किशन 17 अक्टूबर 27 श्रीमती दिया कुमारी 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 28 श्री मनोज तिवाली 16 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर 29 सु श्री बांसुरी स्वराज 16 अक्टूबर
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 12, 2025 05:50:40
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर का बहुप्रतिक्षित मधौल -काँटी बाईपास आज से पूरी तरह चालू हो गया है, इसके शुरु होने से शहर में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. अब पटना से मोतिहारी, दरभंगा, सीतामढ़ी जाने वालों को मुजफ्फरपुर शहर के जाम में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन को मुजफ्फरपुर-मोतीहारी फोरलेन से जोड़ने वाली इस बाईपास का निर्माण करीब 12 साल पहले 2013 में शुरु हुआ था, अब जाकर ये अंतिम रूप से बना है, जिसे अब प्रशासनिक स्वीकृति के बाद पूरी तरह से चालू कर दिया गया है. करीब 17 किलोमीटर लम्बे इस फोरलेन बाईपास में कुल 66 अंडरपास है, वहीं 4 छोटे पुल, और एक ROB भी बनया गया है. इस बाईपास का निरीक्षण खुद सीएम नीतीश कई बार कर चुके है. 11 अक्टूबर से ये बाईपास अब पूरी तरह से चालू कर दिया गया है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 12, 2025 05:50:06
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 12, 2025 05:49:56
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में देर रात ओवर टेक करते समय प्रयागराज के नायब तहसीलदार की स्कार्पियो गाड़ी पलट गई। दुर्घटना में नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर घायल हो गए। नायब तहसीलदार को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना ऊंचाहार थाना इलाके के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर पट्टी रहस कैथवल बाईपास की है। यहाँ प्रयागराज में बारा तहसील के नायब तहसीलदार राकेश चंद्र यादव निजी स्कार्पियो से लखनऊ जा रहे थे। यहाँ पट्टी रहस कैथवल के पास ओवरटेक करते समय अचानक स्कार्पियो पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार को सीएचसी भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनको प्रयागराज में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
4
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 12, 2025 05:49:35
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सशस्त्र जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च नसीराबाद में दीपावली महापर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह के नेतृत्व में सिटी पुलिस थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं कार्मिकों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों सहित शहीद स्मारक से होते हुए हनुमान चौक, सदर बाजार, पांचबत्ती चौराहा, रामलीला चौक, गांधी चौक तक फ्लैग मार्च निकाला। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सौहार्द वातावरण बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। दीपावली का यह पर्व शांतिपूर्वक उल्लास पूर्वक मनाने का आह्वान किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्ग में सिटी पुलिस थाना एवं यातायात पुलिसकर्मी शामिल थे।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 12, 2025 05:48:34
Kota, Rajasthan:शहर के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया की कोटा स्टोन फैक्ट्री में 5 फीट से अधिक लंबा ब्लैक कोबरा सांप घुस जाने से यहां कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. बाद में स्नेक कैचर ने इसका रेस्क्यू किया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया की कृष्णा कोटा स्टोन फैक्ट्री में पानी की टंकी के भीतर पांच फीट से अधिक लंबा कोबरा सांप घुसने से यहां पर कार्य कर रहे मजदूर दहशत में आ गए और घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँच कर इस ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर लाडपुरा रेंजर को सूचना देकर जंगल मे रिलीज किया. कोटा शहर में ब्लैक कोबरा के घरों दुकानों में घुसने की अनेक घटना हो रही है.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 12, 2025 05:48:10
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर-कानपुर के कल्याणपुर ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी के निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोगों के बीच झूठ फैला रहे हैं। जनता अब उनकी झूठ और फरेब में आने वाली नहीं है। उन्होंने अखिलेश के फेसबुक पेज बंद होने के सवाल पर इसी तरह के झूठ को वजह बताया। कहा कि समाजवादी निगेटिव एजेंडा चला रही है। मायावती की रैली सपा और कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी पर पर बोले कि ये विपक्ष का निगेटिव एजेंडा है मायावती प्रदेश की बड़ी नेता है चार बार की मुख्यमंत्री है उन्होंने रैली में केवल यूपी में सपा और कांग्रेस की सरकार के समय दलित के अपमान , महापुरुषों के अपमान और महापुरुषों के नाम पर खोली गई संस्थाओं और जिलों के नाम बदले गए वहां पर लगी शिलापटो को अपमानित कर हटाए जाने के विषय रखे । समाजवादी पार्टी की सरकारो के समय किस तरीके से दलितों का उत्पीड़न होता था किस प्रकार से दलितों के साथ भेदभाव होता था इन सारे विषयों को मायावती ने सार्वजनिक मंच से रखा । मायावती ने जो सवाल उठाए है उन बातों का अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए , समाजवादी पार्टी एक निगेटिव एजेंडे पर काम कर रही है प्रदेश की जनता इस निगेटिव एजेंडे को जानती है । बिहार चुनाव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव में सीटों के तनातनी पर भाजपा प्रदेश बोले NDA एकजुट है हम एक दल है नहीं चार पांच पार्टियों को मिलाकर बने है आपस में बातचीत करके पूरी ताकत के साथ केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बने फार्मूले पर हम टिकट का बंटवारा कर लेंगे और जो भी NDA का हिस्सा है हमारे पुराने साथी है लंबे समय से हमारे साथ है सबको साथ लेकर चलेंगे । पिछले 20 साल के और नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास , विकसित बिहार और बदलते बिहार का पूरा लेखजोखा का रिपोर्ट कार्ड लेकर हम पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाएंगे । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सोशल मीडिया अकाउंट बंद सांसद अबू आज़मी ने भाजपा पर आरोप लगाया था इस पर भूपेंद्र चौधरी बोले कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है । ये राजनैतिक हथकंडे है सपा सस्ती लोकप्रियता का तरीका है
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 12, 2025 05:47:50
Baghpat, Uttar Pradesh:खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गाँव के आदर्श इंटर कालेज के कक्षा नो के छात्र की आई लव यू मोहम्मद ना बोलने पर कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बड़ा गाँव के आदर्श गर्ल्स इंटर कालेज में क्षेत्र के खासपुर गाँव निवासी विशाल पुत्र राजकुमार कक्षा नो का छात्र है। शनिवार को वह स्कूल में परीक्षा देकर वापिस घर जा रहा था। रास्ते में उसे चार पांच युवक मिले जिन्होंने उससे आई लव यू मोहम्मद बोलने के लिए बोला। लेकिन उसने ऐसा बोलने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर उक्त युवकों ने चाकू दिखाकर बोला कि आई लव यू मोहम्मद बोल नहीं तो जान से मार देगे। जिसके बाद एक युवक ने पंच निकालकर उसके मुंह पर मारा। जिसके बाद बाकी युवकों ने भी उस पर हमला बोल दिया। उसके शोर मचाने पर आस पास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पहुंचकर उसने आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top