Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ramgarh829122

रजरप्पा मंदिर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए CCL एवं प्रशासन मिलकर पहल

JAJhulan Agrawal
Oct 03, 2025 05:46:55
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
रामगढ़ स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में स्वच्छ रजरप्पा पर्यटन क्षेत्र परियोजना का विधिवत लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित करने का अवसर मिला। यह महत्वाकांक्षी पहल सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रामगढ़ जिला प्रशासन एवं सेवा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संभव हुई है। आने वाले दो वर्षों तक CCL के CSR फंड से इस पूरे क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता एवं व्यवस्थापन सुनिश्चित किया जाएगा। रजरप्पा मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। इसकी पवित्रता और आकर्षण को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस पहल से रजरप्पा को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक पहचान मिलेगी तथा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा। मैं CCL, जिला प्रशासन, सेवा फाउंडेशन और सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस पवित्र कार्य का संकल्प लिया। आइए, हम सब मिलकर रजरप्पा को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाए रखने का संकल्प लें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Oct 03, 2025 07:40:37
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 03, 2025 07:39:56
Delhi, Delhi:दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 - संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की, सुनियो योजना, जो शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है इस पहल से 1.29 लाख से अधिक करदाता पहले ही लाभानित हो चुके हैं और 30 सितंबर, 2025 तक 519 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर जमा कर चुके हैं - महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह चालू वर्ष (सुनियो योजना सहित) के लिए 30 सितंबर, 2025 तक कुल संपति कर संग्रह 11.79 लाख करदाताओं से 2270 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 9.9 लाख करदाताओं से लगभग 1736 करोड़ रुपये का संपति कर संग्रह हुआ था दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26- संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की है। सुनियो योजना के तहत, करदाता वित्तीय वर्ष 2020-21 से पहले ब्याज और जुर्माने सहित संपत्ति कर की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते वे चालू वर्ष (2025-26) और पिछले पाँच वित्तीय वर्षों (अर्थात, वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25) के लिए बिना किसी ब्याज और जुर्माने के संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान करें。 यह सुनियो योजना शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए खुली थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसमें विस्तारित अवधि के दौरान योजना के तहत गणना की गई कर की मूल राशि पर 2% विलंब शुल्क का प्रावधान है। मेयर ने कहा, "हम सभी संपत्ति मालिकों/कब्जाधारियों से अपील करते हैं कि वे विस्तारित अवधि के दौरान सुनियो (SUNIYO ) के तहत इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और बिना किसी दंड या ब्याज के अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें।"
3
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 03, 2025 07:38:58
Dungarpur, Rajasthan:श्री जगदीश मंदिर राजाजी की छतरी के पादुका प्रतिष्ठा समारोह ओर चादर भंडारा उत्सव पर विवाद, रामबोला मठ के महंत शिवशंकर दास महाराज ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम से उनका कोई लेना देना नहीं है और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। रामबोला मठ के महंत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि श्री जगदीश मंदिर राजाजी की छतरी को लेकर राज परिवार के ट्रस्ट और मंदिर के पुजारी रहे राधाकृष्ण दास महाराज के बीच विवाद चल रहा है। वहीं अब राधाकृष्ण दास के निधन के बाद उनके शिष्य लवकुश शरण की ओर से 7 और 8 अक्टूबर को स्मृति महोत्सव, पादुका प्रतिष्ठा समारोह और चादर भंडारा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी उनसे सोशल मीडिया पर आए एक निमंत्रण पत्र से मिली। उस निमंत्रण पत्र में उनका नाम भी लिखा हुआ था, जबकि आयोजन को लेकर उनसे न तो स्वीकृति ली गई है और न ही उनसे पूछा गया है। ऐसे में आयोजन में उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम से उनका कोई लेना देना नहीं है। महंत ने कहा कि उनके गुरु भाई और शामलाजी गुजरात पीठ के महामंडलेश्वर हरिकिशोर दास महाराज का नाम भी इस पत्रिका में लिखा गया है, जबकि उनसे भी कोई रजामंदी नहीं ली गई है। पत्रिका ने उनके नाम लिखकर गलत तरीके से फायदा उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सनातन धर्म समिति और रामबोला मठ के अनुयायियों से कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने की अपील की है。
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 03, 2025 07:38:21
Purnia, Bihar:वंदे भारत ट्रेन से टकराने के कारण पूर्णिया के कस्बे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती है. घटना तब हुई जब कुछ युवक दुर्गा मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे. तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आकर तीन लोग मौके पर ही मर गए, जबकि एक डॉक्टर के मुताबिक इलाज के दौरान जीएमसीएच में मौत हो गई. स्थानीय चौकीदार हबीबउद्दीन ने बताया कि तीन शव पोस्टमार्म के लिए भेजे गए हैं, और दो घायलों में एक की मौत हो चुकी है. डॉक्टर सिद्धार्थ सोनू ने कहा कि चार लोगों की मौत की पुष्टि है और स्थिति चिंताजनक है; अगर सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजेंगे. बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि मृतक उनके विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे और सब बनमनखी थानाक्षेत्र के ठाकुर पट्टी और चांदपुर भागहां के थे, जो पूर्णिया में मखाना फोड़ी का काम करते थे.
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 03, 2025 07:37:33
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 03, 2025 07:37:12
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 03, 2025 07:36:54
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 03, 2025 07:36:43
Patna, Bihar:लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकलने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। तेज प्रताप यादव आए दिन राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। तेज प्रताप ने जनता शक्ति पार्टी की स्थापना की है और दावा किया है कि वो अब कभी राजद में शामिल नहीं होंगे। तेज प्रताप लगातार राज्य के सभी जिलों में घूम रहे हैं और चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इस दौरान वो तेजस्वी यादव पर हमलावर भी रहते हैं इसी बीच तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी को अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए। दरअसल, पटना में महुआ रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अब उस पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन छोटे भाई को समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण, और अपने बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए। तेज प्रताप ने दशहरा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और संदेश दिया कि रावण कोई वास्तविक व्यक्ति नहीं होता, बल्कि वह दिमाग में बसी नकारात्मक सोच का प्रतीक है। उनका कहना था कि जब लोग अपनी सोच बदल देंगे, तब रावण अपने आप खत्म हो जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में RSS का कोई योगदान नहीं रहा। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हम गांधी के विचारों को मानने वाले लोग हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनकी विदेश यात्राओं से जनता का भला होगा तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। वहीं, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और वे सभी धर्मों को मानते हैं। तेज प्रताप ने यह भी कहा हमें भी गिरफ्तार कर लें।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 03, 2025 07:36:09
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के महेशपुर बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के सामने बने एक स्टॉल में कॉमन करैत सांप निकलने से हड़कंप मच गया...गनीमत रही कि लोगों की नजर समय रहते सांप पर पड़ गई...जिसके बाद सर्प मित्र ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया...यह कॉमन करैत सांप है, जिसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है...यह स्टॉल पूजा कमेटी द्वारा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाया गया था, जहाँ समिति के सदस्य और प्रशासन के लोग बैठते थे...घटना के समय स्टॉल में कई सदस्य मौजूद थे...तभी एक सदस्य की नजर जमीन पर रेंगते जहरीले करैत सांप पर पड़ी...सांप को देखते ही सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई...पूजा कमेटी के सदस्यों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी...जानकारी मिलते ही सर्प मित्र अशरफुल शेख मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया...बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया...सर्प मित्र अशरफुल शेख ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं...संभावतः इसी वजह से यह सांप भी अपने बिल से बाहर आ गया था...उन्होंने बताया कि यह कॉमन करैत सांप है, जिसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है...इसका डंक लगने पर अक्सर लोगों को पता नहीं चलता और 30 से 45 मिनट के भीतर इसका जहर असर कर जाता है...समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है...उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किए गए सांप की उम्र लगभग 5 वर्ष है और यह अक्सर बरसात के समय खेत और घरों में दिखाई देते हैं...यह सौभाग्य रहा कि सांप ने किसी को काटा नहीं और एक बड़ा हादसा टल गया...
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 03, 2025 07:35:54
Panna, Madhya Pradesh:नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में बाघ देखने रोमांचित हुए सैलानी, पन्ना में राह चलते हो रहे बाघ के दर्शन। पन्ना टाईगर रिजर्व के दरवाजे 1 अक्टूबर को खुलते ही पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। पहले दिन सफारी के दौरान हिनौता गेट के अंदर निराशा हाथ लगी, पर लौटते समय पर्यटकों की मायूसी खुशी में बदल गई। पन्ना टाइगर रिजर्व का चर्चित बाघ 'कन्हैया' उन्हें नॉन-टूरिज्म क्षेत्र मनौर-हिनौता रोड पर कैमासन-दरेरा के बीच सड़क किनारे स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखा। इस रोमांचित नज़ारे को देख पर्यटक झूम उठे और एक पर्यटक ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 03, 2025 07:35:43
Chhindwara, Madhya Pradesh:एमपी में मासूमो की मौत का सिलसिला जारी,किडनी फेलियर में नौवें बच्चों की मौत - नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला... - परासिया एसडीएम शुभम कुमार यादव के अनुसार अब तक नौ बच्चों की हो चुकी है मौत...सभी की किडनी इन्फेक्शन से हुई मौत... - परासिया ब्लॉक के उमरेठ तहसील अंतर्गत ग्राम खजरी अंतु चाकाढाना में एक बच्चे की मौत ...नागपुर में तोड़ा दम... - बच्ची की उम्र 1 साल 2 महीने थी...सभी मृतक बच्चों को दिया गया सिरप - इससे किडनी-दिमाग पर बुरा असर, इन सॉल्वेंट का इस्तेमाल गैरकानूनी... - एक्सपर्ट ने आशंका जाहिर की खांसी की सिरप में बनाने में इस्तेमाल होने की आशंका है कि केमिकल एथिलीन ग्लाइकॉल और डाइएथिलीन ग्लाइकॉल हुआ होगा.. बाइट - डॉक्टर पवन नंदूरकर पीडियाट्रिक छिंदवाड़ा बाइट - शुभम कुमार यादव एसडीएम परासिया
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top