Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815301

छठ व्रत की विधिवत शुरुआत, सूर्यदेव की प्रतिमा चार दिन तक पूजन के साथ

MSMrinal Sinha
Oct 23, 2025 04:01:17
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand
एभीबी : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की विधिवत शुरुआत गेहूं धोने एवं चावल चुनने की परंपरा से की गई. महिलाओं ने पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ व्रत की तैयारियाँ आरंभ कीं. इस अवसर पर घर-आंगन में पवित्रता और भक्ति का वातावरण बना रहा. छठी माई की जयघोष से पूरा परिवेश गूंज उठा. यह व्रत सूर्य देव और छठी माई को समर्पित है, जो परिवार के सुख-समृद्धि और संतानों की दीर्घायु के लिए किया जाता है. इस वर्ष शालिनी बैसखियार के द्वारा मेट्रोस गली स्थित उनके आवासीय परिसर में सूर्यदेव की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है जिनकी पूजा अर्चना चार दिन तक की जाएगी और पारन के दिन शाम को विसर्जन किया जायेगा.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Oct 23, 2025 07:13:12
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव, शिक्षक चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी और संघ के साथ मिलकर चलाये जाने वाले कई कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गयी है. सभी स्तरों पर तालमेल बेहतर हो और सामाजिक और शैक्षिक मोर्चे पर संयुक्त प्रयास पर संघ ने होम वर्क शुरू कर दिया है. यूपी में संघ ने अपनी सक्रियता भाजपा के संग बढ़ा देने का प्लान तैयार कर लिया है. भाजपा को संघ की इस सक्रियता से कई फायदे मिल सकते हैं. पहला, जमीनी स्तर पर प्रचारकों के जरिए गांव-कस्बों में पैठ बढ़ेगी. दूसरा, हिंदू सम्मेलन और सामाजिक अभियानों से जातिगत खाई पाटने की कोशिश होगी, जिससे ओबीसी और दलित वोटों पर असर पड़ेगा. तीसरा, शिक्षण संस्थाओं में प्रभाव बढ़ाने से युवा मतदाता भाजपा के करीब आएंगे. चौथा, सेवा पखवाड़े जैसी पहलों के जरिए समाज सेवा की छवि बनाकर नए लोगों को जोड़ा जा सकेगा. यूपी में संघ के इन अभियान की वजह से भाजपा की स्थिति जमीनी स्तर पर मजबूत होगी. विपक्ष ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी PD A का नैरेटिव खड़ा कर भाजपा के जातिगत समीकरणों को चुनौती दी है. वर्ष 2019 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 62 लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में यह संख्या घटकर 33 रह गई. संघ ने संगठनात्मक फेरबदल के जरिए प्रचारकों को ऐसी जगह तैनात किया है जहां वे जातिगत और सामाजिक समीकरणों को बेहतर तरीके से समझकर काम कर सकें ताकि भाजपा के लिए मजबूती हो सके. संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ संघ ने बड़े स्तर पर हिंदू सम्मेलनों की योजना भी बनाई है. इनमें जातिगत मतभेद, सामाजिक असमानता और आंतरिक भ्रांतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा. सामाजिक इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर जातिगत भेदभाव और निचली जातियों का सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन पर माहौल बनाया जाएगा ताकि भाजपा को सीधे तौर पर फायदा मिले क्योंकि विपक्ष का PD A नैरेटिव कमजोर पड़ जाएगा. आज के युवा रोजगार, शिक्षा और अवसर जैसे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देता है. वैचारिक मुद्दों का असर सीमित होता है. इसलिए संघ और भाजपा इन बुनियादी सवालों पर गाँवों में युवा चौपाल करके इस पर जवाब देंगे. वैचारिक संगठनों को उनसे जुड़े क्षेत्र के लोगों के बीच मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां बताने, सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रवाद को मिले महत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू होने जैसी उपलब्धियां भाजपा और संघ मिलकर बताएगा. संघ की तरफ से चलाये जाने वाले महासम्पर्क अभियान में 80 हजार कार्यकर्ता 20 हजार टोली द्वारा एक महीने तक अनवरत गृह सम्पर्क के माध्यम से समाज में संघ के विचार, कार्य और उद्देश्य को व्यक्तिगत संवाद द्वारा पहुंचायेंगे. इस अभियान से भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी. उत्तर प्रदेश में संघ के स्वयंसेवक ढाई करोड़ से अधिक घरों में सम्पर्क करेंगे. सम्पर्क के दौरान प्रत्येक घर में भाजपा सरकार की नीतियों पर संवाद होगा. यूपी के जिलों में तैनात सरकार के मंत्री जो प्रभारी की भूमिका में हैं वह जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक करेंगे. मंत्री कोर कमेटी की बैठक में आरएसएस के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे. जिलों में मंत्री कोर कमेटी की बैठक करेंगे इसमें बीजेपी संगठन के अलावा आरएसएस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिले के वरिष्ठ अफसरों को बिठाया जाएगा जो समस्याओं का निस्तारण कर सुशासन के मंत्र को साकार करने में सहयोग करेंगे. इसके अलावा किसान चौपाल के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता संघ के शाखा प्रमुख के साथ किसानों के बीच जाकर संवाद करेंगे. संघ भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष के तमाम मुद्दों पर भी जनता के बीच जाकर उनको ये बताएगा कि विपक्ष के द्वारा फैलाया गया झूठ के एजेंडे में ये शामिल है. हर दो महीने पर संघ और संगठन की एक बैठक होगी जिसमें अभियानों को लेकर क्या कुछ फीडबैक आया है उसे पर चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश भाजपा और संघ दोनों के लिए सबसे अहम राज्य है. यह न केवल लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देता है बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी यहीं से तय होती है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों में आई गिरावट के बाद संघ और भाजपा दोनों को एहसास हुआ है कि बिना जमीनी सक्रियता और जातिगत संतुलन के चुनावी सफलता पाना कठिन होगा. पंचाय select चुनाव, शिक्षक चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक संघ की भूमिका निर्णायक होगी और ऐसे में देखना होगा कि भाजपा को संघ का यह समर्थन क्या वरदान साबित हो सकता है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 23, 2025 07:12:46
Begusarai, Bihar:एंकर 24 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। वही देश के प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। वही मोदी जी के आगमन को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एनडीए के पक्ष में चुनावी प्रचार एवं जनसभा को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों में इस बार तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। वही दो-दो सीटों पर जदयू एवं लोजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां एनडीए कार्यकर्ता में काफी खुशी की लहर है तो वहीं एनडीए के कार्यकर्ता एवं नेता सातों सीट पर विजय का दावा भी कर रहे हैं। उलाव हवाई अड्डा कार्यक्रम स्थल से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 23, 2025 07:11:53
Kishanganj, Bihar:किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के कजलामनी मोहल्ले में एक बंद घर में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के नगद और जेवरात पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना उस वक्त की है जब गृहस्वामी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के असुरा गांव गए हुये थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटे गृहस्वामी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का फाटक तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर के अंदर लॉकर तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी लाखों रुपये गायब कर लिया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. गृहस्वामी ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार दीपावली के लिए अपना गांव गए हुये थे. आस पास के लोगों का सूचना मिलने के बाद घर लौटने पर देखा कि फाटक टूटा हुआ है. चोरों ने लॉकर तोड़कर सोने के जेवरात और नगदी चुरा ली. गृहस्वामी के मुताबिक लगभग 15 लाख रुपये का नगद और जेवर चोरी हुई है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 23, 2025 07:11:35
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - भाई दूज। खूँटी में भाई दूज धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान खूंटी के मुरहू प्रखंड में महिलाएं अपने भाइयों के लिए गोधन कूटी करती हैं। महिलाएं एक जगह इकट्ठे होकर भाई दूज के अवसर पर पूजा पाठ की कथा कहानी सुनकर अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए ईश्वर से कामना करती हैं और भाइयों को प्रसाद देती हैं। उपासना की मंजू देवी ने कहा कि आज भाई दूज है, भाई की लंबी आयु के लिए यह पर्व किया जाता है। इसमें बहन यमुना की कहानी है; कथा सुनकर गोधन कूटा जाता है और फिर पूजा अर्चना के बाद भाइयों को प्रसाद दिया जाता है। इधर, खूंटी में बंगाली परिवार के द्वारा भाई फोटा पर्व मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर फोटा यानी तिलक लगाई और यमराज को गाली देते हुए श्रापित की। वही भाइयों ने भी इस भाई फोटा पर्व में बहनों को उपहार भेंट दिये। इसके लिए सुबह से ही तैयारी की गई— दुबला, अच्छत, तिलक, मिठाई पकवान की तैयारी की; फिर गोधन कूटी और फिर भाइयों को आरती दिखाकर उन्हें तिलक लगाते हुए मिष्ठान भोजन कराया।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 07:10:53
Patna, Bihar:गया- 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे को नहीं मिला टिकट. भागीरथ बोले- राहुल ने मुझे वादा किया था. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पियूष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की परिपाठी रही है दलित और महादलितों का अपमान करना. दसरथ मांझी के घर जाकर राहुल गांधी ने क्या वादा करने का काम किया था. उनके बेटे के चुनाव लड़ने का और जब टिकट देने की बारी आई तो उन्हें टिकट से वंचित करने का काम किया. फिर से एक बार कांग्रेस की युवराज ने दलित और महादलित के बेटे को अपमानित करने का काम किया है. यह केवल दलितों के घर फोटो खिंचवाने और झूठे वादे करने जाते हैं. दलित के कभी यह हीतैसी नहीं हो सकते है. बाबा साहब को इन्होंने भारत रत्न तक देने का काम नहीं किया. भाजपा समर्थित सरकार केंद्र में आए तो उनके मरने के 40 वर्ष बाद भारत रत्न देने का काम हुआ. कांग्रेस का चाल और चरित्र है यह. आज दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को टिकट से वंचित पर कांग्रेस ने फिर अपने असली चाल और चरित्र को उजागर करने का काम किया है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि दशरथ मांझी जीन्हे नीतीश कुमार ने माउंटेन मैन कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी विहार आते हैं उनके सुपुत्र भागीरथ मांझी के यहां जाकर फोटो खिंचवाते हैं राजनीति करते हैं और कहते हैं कि हम आपके आगामी चुनाव में टिकट देंगे लेकिन जब भागीरथ मांझी दिल्ली जाते हैं उनसे टिकट मांगने तो गेट नहीं खोलते हैं मिलते भी नहीं है यह राहुल गांधी जी का दोहरा चरित्र है. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है दो दशक से जो चली आ रही जन विरोधी नीतीश बीजेपी सरकार उस सरकार से बिहार की जनता को मुक्ति दिलाना. बिहार के जनता भी सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी हुई है उसी दृष्टिकोण से महागठबंधन ने एक एक सीट पर चिंतन मंथन कर कर उम्मीदवार देने का काम किया है. गठबंधन की राजनीति में सभी पार्टियों की बहुत सारी मजबूरियां है छह करके भी अपने क्षेत्र उम्मीदवार को नहीं मैदान उतर पाए हैं. उनका एक ही लक्ष्य है कि बिहार में जन्ममुखी सरकार बनाना. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता, आरजेडी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडे ने कहा कि गठबंधन का दौर है गठबंधन में राजनीतिक दल अपने सीटों की दावेदारी करते हैं उनके समर्थक उनके नेता अपने डिमांड रखते हैं. लेकिन यह राजद के खाते में सीट गई है वैसे मैं उनके डिमांड को पूरा हम लोग नहीं कर सकते हैं. और रही बात जहां तक माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी के पुत्र की उनके लिए राहुल गांधी जी ने बहुत कुछ किया है उनके सम्मान में कई विधायकों से ज्यादा सम्मान दिया और उन्हें लगातार अपने मंचों पर साथ रखें और कहीं ना कहीं यह एक विधायक होने से ज्यादा रुतबा होता है. देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ आप बैठते हैं और मीटिंग करते हैं यह अपने आप में गर्व की बात है. बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 23, 2025 07:10:15
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-II (NR-II) टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में करीब 10 महीने से फरार चल रहे विक्की (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी था। 8 दिसंबर 2024 को विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूपेंद्र उर्फ राज पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में एफआईआर नंबर 787/24 थाना जहांगीरपुरी में दर्ज की गई थी। वारदात के बाद से आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा。 इंस्पेक्टर नीरज शर्मा की टीम, एसीपी नरेंद्र सिंह बेनीवाल के निर्देशन में, लगातार तकनीकी और जमीनी निगरानी कर रही थी। 22 अक्टूबर 2025 को हेड कॉन्स्टेबल प्रीत पाल को सूचना मिली कि आरोपी स्वरूप नगर इलाके में आएगा। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे मौके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय विक्की स्कूल वैन चलाता था और परिवार से अलग रह रहा था। उसे धारा 35(1)(C) BNSS के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अपराध शाखा का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सजगता और तत्परता का उदाहरण है, जो अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 23, 2025 07:09:43
1
comment0
Report
HSHarmeet Singh Maan
Oct 23, 2025 07:09:04
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 07:08:10
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को विरोध करते हुए डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रामनिवास बरवाडिया के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि योगी सुधांशु शास्त्री नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डॉ. अंबेडकर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट को आगे अलवर निवासी डॉ. दीपक गुप्ता ने अपनी आईडी से शेयर किया, जिससे समाज में रोष फैल गया। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि इस पोस्ट को लेकर पूरे दलित समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। भीम आर्मी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव नवल सिंह, जिलाध्यक्ष रामनिवास बरवाडिया, जिला उपाध्यक्ष रवि वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष कवल सिंह, पवन कुमार और रविंदर वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
DKDebojyoti Kahali
Oct 23, 2025 07:07:25
Cooch Behar, West Bengal:कोचबिहार: দিনহাটা ভেটাগুড়ির রুয়েরকুঠিতে বিজেপি নেতা তথা প্রাক্তন প্রধান রতন বর্মনের বাড়ি ভাঙচুরের অভিযোগ তৃণমূল কংগ্রেস এর বিরুদ্ধে। বুধবার বিকেল নাগাদ এই ভাঙচুর চালানো হয় বলে অভিযোগ। রতন বর্মন অভিযোগ করে বলেন তৃণমূল কংগ্রেসের বাইক বাহিনী এই ভাঙচুর চালায় বলে অভিযোগ করেন তিনি। তিনি আরও জানান কম বয়সী ছেলেরা মদ মাংস খেয়ে এই ভাঙচুর চালায়। যদিও এই ভাঙচুর প্রসঙ্গে তৃণমূলের দিনহাটা ওয়ান বি কমিটির ব্লক সভাপতির অনন্ত বর্মন বলেন সংবাদমাধ্যমে এই ভাঙচুরের কথা শুনলাম। আসলে বিজেপির পায়ের তলার মাটি সরে গিয়েছে তাই তারা নিজেদের মধ্যেই ভাঙচুর চালিয়ে তৃণমূল কংগ্রেসের গায়ে দোষ চাপাতে চাইছে। আর এই বিধানসভা নির্বাচনের আগেই আবারও শিরোনামে দিনহাটার ভেটাগুড়ি।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top