Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822112

रेलवे अंडरपास में भरा पानी, जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग!”

Aug 03, 2025 08:19:25
Bansani, Jharkhand
ये वीडियो है नगर उंटारी की, जहां रेलवे अंडरपास जलमग्न हो चुका है। बारिश के बाद यहां पानी इतना भर गया है कि लोगों के लिए इस रास्ते से गुजरना नामुमकिन हो गया है। हालत यह है कि जिन लोगों को रोज़ाना इस रास्ते से गुजरना पड़ता है, वे अब मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं।”
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Aug 30, 2025 13:16:44
Pulwama, :
( FEED ATTACHED TO THIS SCRIPT IN APP ) पुलवामा का आतंकवाद के गढ़ से क्रिकेट के गढ़ में तब्दील होना "नए कश्मीर" के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। "ग्रेनेड से क्रिकेट बॉल, बंदूक से क्रिकेट बैट" इस बदलाव को दर्शाता है। पुलवामा लंबे समय से कश्मीर में अशांति का केंद्र रहा है और इसे आतंकवाद का गढ़ माना जाता रहा है। 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस ज़िले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया, जहाँ 22 वर्षीय स्थानीय युवक आदिल अहमद डार ने एक आत्मघाती बम विस्फोट किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा रचे गए इस हमले ने पुलवामा के युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति संवेदनशीलता को रेखांकित किया था। इससे पहले के वर्षों में भी, पुलवामा पथराव, चुनाव बहिष्कार और अलगाववादी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता था। पुलवामा के इस बदलाव में एक महत्वपूर्ण कारक खेलों, विशेषकर क्रिकेट का उदय है, जो युवाओं की ऊर्जा को दिशा देने और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के एक साधन के रूप में उभरा है। अगस्त में शुरू किया गया रॉयल प्रीमियर लीग पुलवामा इस संबंध में एक ऐतिहासिक पहल है। पुलवामा ज़िला स्टेडियम में आयोजित कश्मीर के इस पहले दिन-रात्रि टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट ने पूरे इलाके को उत्साह और उम्मीद का केंद्र बना दिया है। इस टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों के खिलाड़ियों सहित 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो समावेशिता और क्षेत्रीय एकता का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में एक लाख से ज़्यादा दर्शक मौजूद थे, जो हिंसा के कारण रात में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने के ज़िले के इतिहास के बिल्कुल उलट है। युवा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रशासन, खासकर जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के आभारी दिखे, जिन्होंने उन्हें उनके द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में हर संभव सहयोग देने का वादा किया। अप-साउंड जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुज़हत गुल ने कहा, "आप जो भी खेल पहल करेंगे, चाहे वह स्टेडियम हो, गेंद हो या बल्ला, वह जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। बस एक वादा चाहिए कि यह सब अनुशासनात्मक तरीके से किया जाएगा।" क्रिकेट प्रीमियर लीग की पहल को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के स्थानीय विधायक वहीद उर रहमान पारा और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल का समर्थन प्राप्त है। यह आयोजन पेशेवर रूप से फ्लडलाइट्स, लाइव कमेंट्री और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ के लिए 15 लाख रुपये की भारी पुरस्कार राशि के साथ आयोजित किया गया है। बाइट फीड में तीसरी है लोकल एमएलए वहीद पारा ने कहा, "यह कश्मीर के युवाओं के लिए, खासकर पुलवामा के लिए, एक नई पारी की शुरुआत है और हमें उम्मीद है कि यह कश्मीर के सभी हिस्सों तक पहुँचेगी।" इस टूर्नामेंट ने पुलवामा के रात के दृश्य को बदल दिया है, गोलियों और गश्त की आवाज़ों की जगह नारों और तालियों ने ले ली है। क्षेत्र के युवाओं का भी मानना ​​है कि पुलवामा निस्संदेह हर तरह से बदल रहा है; नकारात्मक तत्व गायब हो रहे हैं। रॉयल प्रीमियर लीग जैसे आयोजनों के माध्यम से क्रिकेट की लोकप्रियता युवाओं को हिंसा के विनाशकारी रास्तों से दूर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाइट एक स्थानीय क्रिकेटर सलीम मलिक ने कहा, "मैं खेल परिषद और जिला पुलिस पुलवामा का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने लीग के आयोजन में हमारा भरपूर सहयोग किया। मैं आभारी हूँ कि लंबे इंतज़ार के बाद पुलवामा को ऐसा मैदान उपलब्ध कराया गया है। हमारे पास बहुत कम समय था, लेकिन यह संभव हो पाया।" पुलवामा के युवाओं की मानसिकता में बदलाव क्रिकेट से आगे बढ़कर अन्य खेलों और नागरिक गतिविधियों तक भी फैला हुआ है। हाल ही में डल झील पर आयोजित खेलो इंडिया में पुलवामा जैसे ज़िलों के 150 से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। पहली बार, ज़िले में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पुलवामा और आसपास के ज़िलों से उत्साही भीड़ इस ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट का जश्न मनाने के लिए एक साथ आई, जो इस क्षेत्र में बदलाव के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाता है। पीटीसी खालिद हुसैन जी मीडिया कश्मीर
4
comment0
Report
MCManish Chaudary
Aug 30, 2025 13:16:30
Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला से लगभग 10 से 12 किलोमीटर ऊपर एला गाड़ नाम की जगह में एनएचसी का जहां पर पावर हाउस था वहां पर बाहरी लैंड स्लाइड की एक घटना हुई है जिसमें पहाड़ी से मालवा रोड पर आ गया और काफी भारी लैंड स्लाइड हुआ है लेकिन वहां पर कोई भी जनहानि या मालहानी नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है वहां पर मालवा आने से रोड ब्लॉक हो चुकी है जिला प्रशासन और आपदा विभाग को लोगों ने सूचित कर दिया है विभाग के द्वारा रोड को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लैंडस्लाइड से कोई भी जनहानि या माल हानि नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है यह वही जगह है जहां से गूंजी आदि कैलाश ओम पर्वत के यात्री गुजरते हैं यही से होकर वह लोग ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन करते हैं
3
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 30, 2025 13:16:21
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - निर्माणाधीन मकान में हादसा: जहरीली गैस ने छीनी तीन मजदूरों की सांसें, एक अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा एंकर - कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कन्हैया नगर स्थित मीना बगिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामनारायण के निर्माणाधीन मकान में सीवर सेप्टिक टैंक की सटरिंग हटाने के लिए ठेकेदार अमन सबसे पहले टैंक में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए उसके साथी इसरार, मोबिन और सर्वेश भी टैंक में उतर गए, लेकिन तीनों बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकालकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमन, मोबिन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव से मौत की पुष्टि हुई है, आगे की जांच की जा रही है। अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग कह रहे हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने से यह त्रासदी हुई, जिसकी जांच और जिम्मेदारी तय करना अब प्रशासन की बड़ी चुनौती बन गई है। बाईट - परिजन बाईट - अरविंद मिश्रा ( पुलिस अधीक्षक )
2
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 30, 2025 13:16:11
Chhattisgarh:
बलौदाबाजार बिग ब्रेकिंग सेमरिया हाथी पाठ के बिच पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर पूरी पेट्रोल टैंकर आग लगकर हुआ खाख एक व्यक्ति की घायल होने की खबर खरतोरा लवन मुख्य मार्ग किया गया बंद, मौके पर पलारी पुलिस मुस्तैद तहसीलदार, एसडीएम मौके पर मौजूद लोगो की भीड़ का जमावड़ा
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 30, 2025 13:16:05
Jalore, Rajasthan:
#Jalore#Bagoda: जालौर जिले के बागोड़ा उपखंड भालनी में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण , राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य के के बिश्नोई ने फीता काटकर ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया ,वही भालनी में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया,इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित भी रहे मौजूद
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 30, 2025 13:15:52
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी शहर की सड़कों पर अब नाबालिग चालक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। बिना लाइसेंस और नियमों की जानकारी के नाबालिग बच्चे बेखौफ होकर ई-रिक्शा दौड़ाते नज़र आ रहे हैं। नतीजा शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति, और आम जनता को रोजाना भारी परेशानी। ट्रैफिक पुलिस की कोशिशें अब तक नाकाफी साबित हो रही हैं, और नाबालिग ड्राइवरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। VO 01 - ई-रिक्शा ने कटनी शहरवासियों के लिए परिवहन को आसान जरूर बनाया, लेकिन नाबालिगों का इस पर कब्जा अब यातायात व्यवस्था के लिए खतरा साबित हो रहा है। सड़क सुरक्षा पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और नागरिक भी इस लापरवाही से नाराज हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाना गंभीर खतरा है। इससे न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है बल्कि ट्रैफिक सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कदम उठा रहे हैं और जल्द ही सुधार दिखेगा।..नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस चुनौती पर लगाम कस पाता है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Aug 30, 2025 13:15:40
Neemuch, Madhya Pradesh:
- विधायक सकलेचा ने प्रशासन को लिया आड़े हाथों - प्रशासन ने पटवारी को सस्पेंड कर की इतिश्री एंकर: लगातार बारिश के कारण नीमच जिले से लगी राजस्थान की सीमा पर जाट गांव के अधिकांश खेत और सड़कें जलमग्न हो गए। हालात यह बने की देर रात तक स्कूलों के बच्चे और ग्रामीण जलभराव के कारण फंसे रहे। दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से लगातार संपर्क करने के बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली। नीमच जिले में कोई 37 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार बारिश के चलते गांव जाट से घाटी जाने वाला रास्ता पुलिया डूब जाने के कारण बन्द हो गया। ऐसे में बाहर से आने वाले और स्कूलों से आने वाले बच्चे घर पहुंचने के पहले ही फंस गए। गांव से बाहर जाने का भी कोई रास्ता सुरक्षित नहीं बचा। चारों तरफ़ के खेत भी जलमग्न हो गए। बारिश में फंसे लोगों की मदद के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सूचना देकर मदद मांगी लेकिन ग्रामीणों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। बताया गया है कि देर रात जब पानी का आवेग कम हुआ तो ग्रामीणों ने चेन बनाकर फंसे लोगों को निकाला और सुरक्षित घरों तक पहुंचाया। खेतों में पानी भरने के कारण फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गई है। यह तो गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। जावद विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जब यह जानकारी मिली तो शनिवार को वे हालात का जायजा लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने चौपाल पर उन्हें आपबीती बताई तो विधायक ने तत्काल एसडीएम प्रीति संघवी को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। सकलेचा ने कहा कि सोमवार को वे भोपाल जाएंगे, जहां नीमच जिला प्रशासन की लापरवाही की शिकायत भी करेंगे। इस घटनाक्रम के बीच प्रशासन ने गांव के हल्का पटवारी को निलंबित कर इतिश्री कर ली। Visuals- नीमच जिले के जाट गांव के आसपास के जलमग्न खेत और रास्ते। हालात का जायजा लेते विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, गांव की चौपाल पर एसडीएम को फोन लगाकर फटकार लगाते ओमप्रकाश सकलेचा।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Aug 30, 2025 13:15:31
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया दतिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ 100 से अधिक की संख्या में CHO ( ) दतिया जिले में 100 से अधिक CHO (community health officer) का दो माह से वेतन न मिलने पर उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सालय कार्यालय का घेराव किया। इस मामले में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नाराजगी जताते हुए ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा हम सही और पूर्ण कार्य कर रहे हैं फिर भी हमारी सैलरी को जानबूझकर रोका गया है उन्होंने दतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके वर्मा पर मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है साथी उन्होंने कहा जब आंदोलनकारी द्वारा उनसे बात की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में न सिर्फ अब शब्द बोले बल्कि कहा जिस अधिकारी के पास जाना हो चले जाओ लेकिन सैलरी नहीं निकलेगी। जिले भर से आए CHO की अध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा सभी पर फर्जी ID को बनाने का भी दबाव बनाया जाता है। जबकि हमारा जो मूल काम ना कराके हमसे टारगेट पूरा करने को लेकर फर्जी आइडिया बनवाई जा रही है. बाइट -नेहा श्रीवास्तव CHO संघ की अध्यक्ष
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 30, 2025 13:15:23
Jalore, Rajasthan:
आहोर-जालोर आहोर : आहोर उपखण्ड कार्यालय से आज स्मार्ट मीटर योजना की औपचारिक शुरुआत की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सही बिलिंग मिलेगी। साथ ही मीटर रीडिंग की झंझट खत्म होगी और मोबाइल ऐप के जरिए हर उपभोक्ता अपने बिजली खपत का रिकॉर्ड देख सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा और विभागीय कार्यप्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी। वहीं स्थानीय उपभोक्ताओं ने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था से उन्हें सुविधा तो मिलेगी, लेकिन मीटर सही तरीके से काम करें यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी होगी। byte___01 डिस्कॉम अधिकारी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 30, 2025 13:03:23
Jalore, Rajasthan:
सायला में श्रीगणपति महामहोत्सव की धूम, बृज मंडल के कलाकार दे रहे है प्रस्तुतियां सायला कस्बे के पुराना बस स्टेंड पर श्रीगणपति रिध्दि सिद्धि मन्दिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के निमित दसदिवसीय गणपति महामहोत्सव की धूम मची हुई है। महोत्सव में प्रतिदिन ब्रज मंडल के कलाकार विभिन्न देवी देवताओं के स्वांग धारण कर दे रहे है नृत्य की प्रस्तुति,संध्या आरती में उमड़ रहा है श्रद्धा का सैलाब,अनंत चतुर्दशी पर होगा प्रतिमा का विसर्जन।
4
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 30, 2025 13:03:13
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-मोहनगढ़ रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची जैसलमेर के मोहनगढ़, पूर्व MP स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी को दी श्रद्धांजलि जैसलमेर। जैसलमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पहुंचीं। यहां उन्होंने पूर्व सांसद स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “कर्नल सोनाराम चौधरी का पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में एक बहुत बड़ा नाम रहा है। वे किसान नेता के रूप में जाने जाते थे। चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, उन्होंने हमेशा किसानों के प्रथम मुद्दे उठाकर उनकी आवाज़ को बुलंद किया l कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कर्नल सोनाराम चौधरी के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जीवन जनसेवा के प्रति समर्पित रहा। कर्नल सोनाराम, जो चार बार सांसद तथा एक बार विधायक रहे, का हाल ही में दिल्ली में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में किया गया। प्रदेशभर से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। बाइट - दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
3
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 30, 2025 13:03:04
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे रामदेवरा..... Z सुरक्षा लवाजमे के साथ बाबा की समाधि के किए दर्शन.... रामदेवरा, जैसलमेर अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा एकदिवसीय यात्रा पर शनिवार की दोपहर रामदेवरा पहुंचे सीधे बाबा रामदेव समाधि स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर बाबा के समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट का विशेष रूप से प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की.... समाधि समिति के पुजारी अरुण छंगानी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई...... करीब 5 मिनट तक बाबा रामदेव समाधि स्थल पर रुके रहे वह बाबा से विशेष रूप से अरदास की इन दिनों बाबा रामदेव का भादवा मेला अपने पूरे परवान पर चल रहा है ऐसे में कतार में खड़े लोगों की तरफ गए वह उनसे मुलाकात की वह उनसे हाल-चाल पूछा.... बाबा की समाधि के दर्शन सुगमता पूर्वक हो रहे हैं किसी प्रकार की कोई असुविधा व परेशानी नहीं हो रही है इसकी जानकारी ली बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति के गादी पति राव भोम सिंह तंवर व अन्य पदाधिकारीयों की तरफ से साफा माला व साल पहनाकर विशेष रूप से उनका अभिवादन किया गया.... इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश की सुरक्षा मजबूत हाथों में है ऐसे में कहीं भी किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है... सीमा पर जो हमारे सैनिक 24 घंटे आंधी तूफान बरसात सर्दी में ड्यूटी दे रहे हैं वह मुस्तेदी से अपने दायित्व व कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं एसी के बंद कमरों में रहकर किसी पर आरोप प्रत्यारोप किसी पर लगाते हैं यह उचित नहीं है.... हमारी सीमा सुरक्षित रहे हमारे जवान सुरक्षित रहें हमारा देश सुरक्षित रहें यही दुआएं हैंl बाइट-मनिंदर जीत सिंह बिट्टा Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
4
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 30, 2025 13:02:32
Noida, Uttar Pradesh:
बाइट-कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज प्रभारी काशी विद्वत्परिषद् पश्चिमी भारत
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 30, 2025 13:02:17
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर SOG की बडी कार्रवाई डमी अभ्यर्थी प्रकरण में दो आरापियों को दबोचा SOG ने जोधपुर भोपालगढ से पति–पत्नी को किया गिरफ्तार SOG ने आरोपी डालूराम मीणा और पत्नी मौसम मीणा को किया गिरफ्तार तृतीय श्रेणी अध्यापिका है मौसम मीणा आरोपी डालूराम ने अपनी पत्नी को बैठाया था डमी अभ्यर्थी के रूप में अपनी भाभी रेखा मीणा ke स्थान पर बैठाया था अपनी पत्नी को व्याख्यात भर्ती परीक्षा 2022 का है पूरा प्रकरण साथ ही डालूराम मीणा ने दी थी SI भर्ती परीक्षा 2021 इस परीक्षा में भी आरोपी डालूराम ने अपने स्थान पर बैठाया था डमी अभ्यर्थी डमी अभ्यर्थी की मदद से डालूराम हो गया था चयनित अब की जा रही आरोपियों से पूछताछ
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top