Back
East Singhbhum831001blurImage

Jamshedpur - झारखंड सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर कार्रवाई में विफल: बाबूलाल मरांडी

PINEWZ
May 22, 2025 16:24:03
Jamshedpur, Jharkhand

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहलगाम हमले के बाद राज्य को पत्र भेजकर बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य अवैध प्रवासियों की पहचान कर बाहर करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार इन अवैध प्रवासियों को संरक्षण दे रही है और राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश हो रही है। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया क्षेत्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी होने की घटनाओं को देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया और कहा कि यह सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। मरांडी ने दावा किया कि कुछ गांवों में मुस्लिम आबादी न होने के बावजूद मुस्लिम नामों पर योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र के साथ सुरक्षा मामलों में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|